डिजिटल क्रॉप सर्वे का दिया गया प्रशिक्षण

गोण्डा । जनपद में डिजिटल क्रॉप सर्वे के अंतर्गत जिओ रेफरेंसिंग किए गए शत प्रतिशत गाटों में क्रॉप सर्वे करवाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार गोंडा में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौली, मुख्य राजस्व अधिकारी, उप कृषि निदेशक, परियोजना निदेशक- डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार, समस्त विकासखंडों के खंड विकास अधिकारियों, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी तथा ई डिस्टिक मैनेजर एवं समस्त तहसीलों के प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 15 फरवरी, 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश देते हुए विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करने के समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को भी मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाते हुए फसल सर्वेक्षण कार्य की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। डिजिटल क्रॉप सर्वे के दौरान प्रत्येक सर्वेयर को प्रतिदिन 50 गाटा का सर्वेक्षण करना है।

इस हेतु पूर्व में 21 व 22 दिसंबर, 2023 को समस्त सर्वेयर को तहसील स्तर पर प्रशिक्षित किया जा चुका है।

*व्यापार संगठन के पदाधिकारियों संग गोष्ठी*

गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा के समस्त व्यापार मण्डल से सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनसे सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध मे वार्ता की गई ।

गोष्ठी के दौरान उपस्थित सम्मानित व्यापारी बन्धुओं से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम लिया गया व समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और उनकी सुरक्षा से संबंधित समस्त पहलुओं की समीक्षा कर निराकरण करने एवं सम्पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करने हेतु व्यापारी बन्धुओं को आश्वस्त किया गया ।

साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रकाश की व्यवस्था रखने, आपसी सहयोग से मार्केट में सुरक्षा गार्ड/चौकीदार रखने, व्यापारिक कार्यों के दौरान कैश के परिवहन करने से पूर्व पुलिस को सूचित करने आदि के संबंध में अवगत कराया गया ।

यातायात के सुचारू रूप से संचालन एवं जाम की समस्या के निराकरण हेतु समस्त व्यापारियों से सड़क पर अतिक्रमण न करके अपने-अपने प्रतिष्ठान के अंदर ही व्यापार करने हेतु आग्रह किया गया ।

इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी जगदीश रायतानी प्रदेश संगठन मंत्री, भूपेन्द्र प्रकाश आर्या जिला अध्यक्ष मुकेश धनकानी जिलायुवा कोषाध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह नगर अध्यक्ष, शिव कुमार सोनी जिला महामंत्री, अतीक अहमद मिनाई नगर प्रभारी गोण्डा,

प्रिंस चौरसिया नगर महामंत्री, रमेश जायसवाल युवा महामंत्री, हामिद अली राईनी जिला प्रभारी, महेन्द्र जैन इटियाथोक अध्यक्ष, सुशील तिवारी व्यापार सदस्य, उधोग मंच के पदाधिकारी दीपक अग्रवाल अध्यक्ष व अंकुर गर्ग सदस्य, सुजीत कुमार, मुकेश शुक्ला बहराईच रोड गोण्डा प्रभारी, राजमणि त्रिपाठी सदस्य, राजेश कुमार जायसवाल सदस्य आदि व्यापारी बंधु मौजूद रहे ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उपस्थित व्यापारी बंधुओं का आभार प्रकट किया गया।

*बाइक चालक को अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के साइड मार देने से बाइक चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया*

मनकापुर(गोंडा)। बाइक चालक को अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के साइड मार देने से बाइक चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया।घायल युवक का इलाज दिल्ली में हो रहा है।घायल युवक के चाचा के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मनकापुर क्षेत्र के ग्राम के अमवा गांव के रहने वाले उमेश कुमार पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि बीते रविवार के देर शांयकाल भतीजा धनीराम मसकनवा से अपने घर वापस आ रहा था कि उसी दौरान अमवा अशरफाबाद जंगल में मसकनवा से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन के चालक द्वारा बाइक चालक को साइड़ मार देने से सड़क पर गिर कर भतीजा गम्भीर रुप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पास के लोग ने मोबाइलप़र दिया।सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंच कर घायल आवस्था में सीएचसी लाया जहां गभ्मीर रुप घायल का प्राथमिक इलाज करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल के डाक्टर ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।ट्रामा सेंटर डाक्टर ने आरएमएल अस्पताल देहली रेफर कर दिया।जहां पर इलाज चल रहा है।पुलिस ने मिले तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकादमा दर्ज किया है।

वही प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने कहा कि घायल युवक के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

*हरे पेड़ों को चोरी से काटने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज*

मनकापुर(गोंडा) । वन रक्षक की तहरीर पर टिकरी रेंज में ग्यारह हरे पेड़ों को चोरी से काटने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।वन विभाग ने लकडी बरामद भी करने का दावा किया है ।

क्षेत्र के टिकरी रेज के अशरफाबाद जंगल में तैनात वन रक्षक राम सेवक ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि अशरफाबाद जंगल के सागौन के कीमती पेडो को अज्ञात चोरो द्वारा काट लिया गया।जिसे वन विभाग की टीम ने काटे गये ग्यारह पेडो को बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने वन रक्षक के तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वन अधिनियम व माल बरामदगी तहत मुकादमा दर्ज किया है।वही वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने कहा कि बरामद लकडी को अशरफाबाद चौकी पर रखवा दिया गया है।

*1 से 6 जनवरी तक 'स्वनिधि से समृद्धि' एवं 'मैं भी डिजिटल' योजना से जुड़ेंगे पथ विक्रेता*

गोण्डा। भारत सरकार की ओर से पटरी व फेरी लगाने वाले पथ विक्रेताओं को पी०एम० स्वनिधि योजना एवं स्वनिधि से समृद्धि अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए सूडा की ओर से 1 से 6 जनवरी तक विशेष शिविर का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में जिला मुख्यालय गोण्डा के मोहल्ला मेवातियान में आश्रय गृह के प्रथम तल पर कैंप किया गया है, जो कि आईटीआई चौराहे से आगे फुरकानिया मदरसे के पास स्थित है। सिटी मिशन मैनेजर अंशिका श्रीवास्तव ने बताया कि मैं भी डिजिटल के तहत सभी को डिजिटल सुविधा दी जाएगी। इसके लिए जिले के पटरी व फेरी विक्रेता कैंप में पहुंचेंगे और इसका लाभ प्राप्त करेंगे।

स्वानिधि योजना में शहरी पथ विक्रेताओं को पहली, दूसरी और तीसरी किस्त के रूप में ऋण सहायता भी प्रदान की जाएगी और इस दौरान बैंक के माध्यम से आने वाली अड़चनों का भी मौके पर ही निदान किया जाएगा।

*12 जनवरी तक लिये जायेंगे दावे और आपत्तियां*

गोण्डा । जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में अर्हता तिथि एक जनवरी 2024 के क्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम संशोेधित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दावे और आपत्तियों को प्राप्त करने की पूर्व निर्धारित तिथि 26 दिसम्बर 2023 को बढ़ाकर अब दिनांक 12 जनवरी 2024 तक कर दिया गया है तथा मतदाता सूची के अंतिम प्रकाश हेतु पूर्व में निर्धारित तिथि 05 जनवरी 2024 को बढाते हुए अब 22 जनवरी 2024 निर्धारित की गई ।

पिकअप की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया

मनकापुर(गोंडा)। पिकअप की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों द्वारा सीएचसी लाया गया है।जहां इलाज चल रहा है।घायल के बेटे ने पिकअप चालक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

मनकापुर इलाके के ग्राम भलुहा ज्ञानीपुर रामप्रसाद निवासी इंद्रपाल(50) मंगलवार की शाम को सड़क मार्ग से होते हुए पैदल अपने खेत जा रहा था।इस बीच गांव के पास ही इंटिहवा पुल से मछली बाजार मार्ग पर पीछे से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी।आनन फानन में परिजनों द्वारा घायल को सीएचसी लाया गया।

चिकित्सक आलोक चौधरी ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है।घायल के बेटे अशोक पाल ने पिकअप चालक अमन यादव निवासी ग्राम कलेनिया वैरावां के खिलाफ तहरीर दिया है।कोतवाल राज कुमार सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है मामले में विधिक कार्यवाई की जा रही है।

खनन माफिया ने किया सैकड़ों ट्राली मिट्टी का खनन

नवाबगंज(गोण्डा)।पुलिस और खनन माफियाओं की सांठगांठ का एक नया मामला प्रकाश में आया है। खनन के इस मामले जहां राजस्व विभाग कारवाई और पुलिस द्वारा खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली पकडने की बात कह रहा हैं वहीं पुलिस कुछ और ही बता रही है।

 क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के भुजवन पुरवा मजरे में रामसिंह पुत्र जवाहर के खेत से कुख्यात खनन माफिया धनीराम पासवान ने अवैध रूप से सैकड़ों ट्राली मिट्टी का खनन कर बेच दिया जब इसकी भनक राजस्व विभाग के अधिकारियों को हुई तो मौक पर पंहुचे हल्का आरक्षी ने खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ लिया वहीं हल्का लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि 100 घन फुट की परमीशन पर लगभग 250 फुट मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया गया है जिसकी रिपोर्ट अग्रिम कारवाई हेतु उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

 पुलिस खनन में प्रयुक्त दो ट्रैक्टर-ट्राली पकड कर ले गई है। गांव के लोग भी पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली ले जाने की बात भी स्वीकार रहे हैं। इस मामले के संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि कोई भी ट्रैक्टर-ट्राली नहीं पकडी गई है।

अब सवाल ये है कि यदि पुलिस ने खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी तो क्या कारवाई हुई। गांव के लोगों की मानें तो मौके पर पंहुचे एसएस त्रियुगी नरायन शर्मा और हल्का आरक्षी रविकेश ने खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया था ।

यह सनसनीखेज़ घटनाक्रम कहीं ना कहीं पुलिस और खनन माफियाओं की सांठगांठ की तरफ इशारा कर रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि खनन माफिया इतने रसूखदार हैं कि वह पुलिसया कारवाई को प्रभावित करने का माद्दा रखते हैं या फिर पुलिस द्वारा आर्थिक लाभ के लिए ऐसा किया गया। फिलहाल ये जांच का विषय है।

 इस मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रांतीय पदाधिकारियों का बीआरसी पर हुआ स्वागत

नवाबगंज/बेलसर (गोंडा)। प्राथमिक शिक्षक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के आगमन पर शिक्षकों ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया।नवाबगंज के ब्लाक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को नव निर्वाचित प्रांतीय मंत्री सुशील कुमार प्रथम बार पहुंचे। यहां पर उनका संघ के शिक्षकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। यहां ब्लाक अध्यक्ष सुशील पांडेय, धर्मेंद्र तिवारी, मणि श्रीवास्तव, सऊद रईस, रामचंदर, प्रयाग जायसवाल आदि रहे।

बेलसर ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुधवार को प्रांतीय लेखाकार के रूम में नव निर्वाचित राजेश कुमार शुक्ल के प्रथम आगमन पर शिक्षकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षक नेता हेमंत पांडेय, पुष्कर तिवारी, सत्यवर्त वर्मा, अनिल मिश्र, आर पी सिंह, एस एन पांडेय, सुषमा उपाध्याय, सनोज आदि लोग उपस्थित रहे।

*छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की समय सारणी निर्धारित*

गोण्डा ।जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति व जनजाति एवं सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु अलग-अलग संशोधित समय सारिणी जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि जनपद में स्थित नवीन शिक्षण संस्थान एवं पूर्व में सम्मिलित संस्थान द्वारा 1 जनवरी 2024 तक मास्टर डाटा तैयार करने की समय अवधि निर्धारित की गई है।

इसी प्रकार अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रथम चरण में तिथि 31 दिसंबर 2023 एवं द्वितीय चरण में 1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक तथा सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के साथ छात्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 10 जनवरी 2024 तक नियत की गई है।