हज़ारीबाग: द्वादश ज्योतिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन का आयोजन किया गया


Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हजारीबाग पुराना बस स्टैंड नियर सम्राट होटल के द्वारा बेहरी पंचायत भवन में द्वादश ज्योतिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन समाजसेवी व कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह के द्वारा किया गया.

 इस दौरान शोभा यात्र निकाल कर पुरे गांव भ्रमण किया गया यह  दर्शन सात दिवसीय रखा गया है दिनांक 25.12.2022 से 31.12.2022 तक रहेगा भारत के विभिन्न स्थानों पर स्थापित विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने में अथा धन शक्ति और समय खर्च होता है इस आध्यात्मिक दर्शन मेले में एक ही स्थान पर द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिरों का दर्शन मात्र से जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्ति पाया जा सकता है। इसके साथ राजयोग, मेडिटेशन प्रशिक्षण, भी भी कराया जा रहा है तथा ग्राम विकास महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति, तथा वेसन मुक्ती चित्र प्रदर्शनी, जैविक खेती के लाभ पर भी विशेष कार्यक्रम रखा गया है। मेले में विशेष आकर्षण अमरनाथ की गुफा है साथ-साथ प्रतिदिन 8:00 बजे और संध्या 5:00 बजे महा आरती का कार्यक्रम रखा गया है।

 इस कार्यक्रम मैं बैहरी पंचायत के मुखिया पप्पू यादव विक्की विक्की कुमार धान रंजीत यादव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

सखी मंडलों की बहनों के सम्मान में हजारिबाग विधायक ने शुरू की एक अनोखी पहल


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल सरकारी और गैर सरकारी स्तर से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र की जनता को तो लाभ पहुंचाते ही हैं निजी स्तर पर भी कमोवेश हरेक साल एक वे कई अनोखी योजना की शुरुआत भी करते आ रहें हैं। 

पूर्व में विधायक मनीष जायसवाल अपने विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए नमो खेल श्रृंखला, बहन/बेटियों के शादी से उनके उनके बीच लहंगा वितरण, कई पर्व/त्यौहारों के उपलक्ष्य में क्षेत्र की माता बहनों के बीच साड़ी वितरण, शोकाकुल ज़रूरतमंद परिवारों के बीच नमो श्राद्ध राशन किट, कोरोना काल के दौरान विशेष सेवा अभियान, कपड़े का थैला वितरण, हाल ही में 25 जोड़े निर्धन बेटियों का सामूहिक विवाह के उपरांत अब क्षेत्र में कार्यरत सखी मंडलों की बहनों के बीच आकर्षक कालीन वितरण अभियान की शुरूआत की गई।

उन्होंने रविवार को कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम पंचायत ढौठवा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, ढौठवा के प्रांगण से कर दिया। यहां ढौठवा पंचायत के कुल 07 गांव जिसमें ढौठवा, कोनहर, मारीगढ़ा, मनार, गुरी, आमझर और बचरा के कुल 77 सखी मंडलों की हजारों दीदियों संग सीधा संवाद किया और अपनी और से सभी सखी मंडलों/ महिला समूहों के बीच आकर्षक कालीन का वितरण किया। 

विधायक मनीष जायसवाल भेंट किए गए कालीन को उन्होंने बेहद ही आकर्षक डिजाइन में अपने नाम और बीजेपी के लोगों के साथ बनवाया है। जिसमें एक साथ ग्रुप की दर्जनों बहनों के बैठने के उपयुक्त है ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की क्षेत्र के विकास और जनसेवा के साथ समाज की आधी आबादी के सम्मान और उत्थान के लिए सतत प्रयत्नशील है और भविष्य में भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है जो चलती रहेगी लेकिन विकास के साथ समाज के जरूरतमंद वर्गों की चिंता करना भी हमारा दायित्व है और इसी दायित्व निर्वहन के तहत क्षेत्र की महिला सखी मंडलों की दीदियों के बीच सीधा संवाद कर उनकी समस्या से रूबरू होने और उसके समाधान की दिशा में प्रयास करने के साथ ही उनतक एक भाई की ओर से अपनी बहनों को आकर्षक कालीन भेंट करने की शुरूआत की है।

 विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि आधी आबादी की मजबूती के बिना समाज और देश का विकास कदापि संभव नहीं है। ऐसे में उन्होंने आदि आबादी के मजबूती की दिशा में पहल करते हुए क्षेत्र के तमाम सखी मंडलों के सर्वांगीण सहयोग का निर्णय लिया है। उन्होंने सखी मंडलों की दीदियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आप आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ें, बैंक लोन सहित अन्य प्रकार के सहयोग में एक भाई के रूप में मनीष जायसवाल आपके साथ है। कई बहनों के मांगों पर अमल करते उन्होंने यह घोषणा भी किया कि कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में कुल चार संकुल जेएसएलपीएस के स्थापित है जिन सभी कर संकुलों में अपने विधायक निधि की राशि से संकुल भवन का निर्माण कराने की स्वीकृति जल्द प्रदान करूंगा ।

जनोपयोगी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है नुक्कड़ नाट्य दल


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग : सरकार की जनोपयोगी व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अब अपने पड़ाव की ओर है।  

यह अभियान हजारीबाग जिले में 24 नवंबर से 27 दिसंबर तक विभिन्न पंचायतों तथा नगर निगम क्षेत्र में शिविर लगा कर योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिया जा रहा है। 

जिले के उपायुक्त नैंसी सहाय के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में इन शिविरों का आयोजन कर लोगों को जन उपयोगी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। 

विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जा रहे इन शिविरों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुट रही है। इस अभियान को जन जनार्दन का अपार समर्थन मिल रहा है। प्राप्त आकड़ों के अनुसार इन शिविरों में योजनाओं का लाभ लेने के लिए अभी तक लगभग 2 लाख लोगों ने विभिन्न काउंटरों पर अपने आवेदन समर्पित कर दिए हैं, जिन पर प्रक्रिया के तहत कार्य किया जा रहा है। वहीं अब तक 70 हजार से अधिक आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है।

सरकार की सद्बुद्धि एवं सोई हुई मानवीय संवेदना को जागृत करने के लिए जमशेदपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सामूहिक यज्ञ हवन,


Image 2Image 3Image 4Image 5

झारखंड की हेमंत सरकार की सद्बुद्धि एवं सोई हुई मानवीय संवेदना को जागृत करने के उद्देश्य से जमशेदपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सामूहिक यज्ञ हवन, जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा- बचे एक साल में जनहित के कार्य कर लें हेमंत सरकार, 2024 में जनता करेगी जोरदार विदाई।

जमशेदपुर। झारखंड की हेमंत सरकार के खिलाफ सूबे की मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। एक ओर जहां जमशेदपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चुनावी वादों को लेकर लगातर हमलावर हैं। तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की संवेदनहीनता पर सद्बुद्धि के लिए रविवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में सामूहिक यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। 

जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में आयोजित यज्ञ हवन कार्यक्रम में पार्टी के वरीय नेताओं के संग बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण शामिल हुए। पांच सदस्यीय यज्ञाचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से हवन और यज्ञ सम्पन्न हुआ। इस दौरान हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली दिशाहीन सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए समस्त देवी-देवताओं से प्रार्थना की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की बुद्धि-शुद्धि के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया है। 

वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि बड़े बड़े चुनावी वादों के सहारे सत्ता हासिल करने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शासनकाल में झारखंड के लाखों युवा, महिला, किसान, बुजुर्ग, आदिवासी, दलित, पारा शिक्षक, पंचायत स्वयंसेवक, व्यापारी, सहायक पुलिकर्मी, मेडिकल स्टाफ सभी आंदोलनरत हैं। और जब राज्य की जनता सड़क पर उतरकर उनके वादों के अनुरूप अपना हक और अधिकार मांगती है तो निरकुंश हेमंत सरकार दमनकारी नीति के तहत उनपर लाठियां बरसाकर और झूठे मुकदमे के बल पर उनकी जनभावनाओं को कुचलने का प्रयास करती है। गुंजन यादव ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन सत्ता के नशे में अपने विरोध में उठी हर आवाज को कुचलने का कार्य कर रहे हैं। 

भाजपा ने उनके सद्बुद्धि और तानाशाह सरकार की सोई हुई मानवीय संवेदनाओं को जागृत करने के लिए सामूहिक यज्ञ हवन किया है। जिससे कि वे अपने कार्यकाल के शेष एक साल में जनहित से जुड़े कार्यों पर ध्यान दें। गुंजन यादव ने कहा कि 4 साल से मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की याददाश्त थोड़ी कमजोर हो गयी है। अब उनके वादों के अनरूप जनता आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में जोरदार तरीके से विदाई देगी ताकि वे राजनीति से सन्यास लेने को पूरी तरह से स्वतंत्र हो सके।

जरूरतमंदों के बीच ललिता देवी ने किया कंबल वितरण


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: मांडू के लोकप्रिय विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की धर्मपत्नी मति ललिता देवी बिष्णुगढ प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर कला एवं गोविंदपुर खूर्द के विभिन्न दसकर्म कार्यक्रम में पहुँचा।साथ ही साथ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए।श्रीमती ललिता देवी कहा कि पिछले कुछ समय से कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं।लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरन महसूस कर रहे हैं।ऐसे में जिन लोगों के पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं, उनका ठंड से बुरा हाल हैं।

इसके मद्देनजर ऐसे गरीब लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल का वितरण किया गया।इससे पूर्व भी कई बार कंबलों का वितरण किया जा चुका हैं।उन्होंने कहा की जरूरत को आगे भी ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण किए जाएंगे। मौके में उपस्थित गोविंदपुर मुखिया प्रतिनिधि सोमर महतो भाजुमों युवा प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो हरेंद्र महतो भगीरथ महतो प्रमोद सिंह दामोदर महतो खुबलाल भारती महेन्द्र महतो लखन महतो महेन्द्र कुमार एवं सैकड़ों ग्रामीणों उपस्थित थे !

प्रसिद्ध यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप के जेल से रिहा होने पर हजारीबाग में उनके समर्थकों ने मनाई खुशी


Image 2Image 3Image 4Image 5

 मिठाई खिलाकर एक- दूजे को दिया बधाई

हज़ारीबाग: देश के प्रसिद्ध यूट्यूबर पत्रकार बिहार निवासी मनीष कश्यप शनिवार को 9 महीने बाद पटना के बेऊर जेल से रिहा हुए। मनीष कश्यप के रिहा होने के बाद बिहार समिति संपूर्ण देश में उनके समर्थकों और चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। 

हजारीबाग में भी मनीष कश्यप के समर्थकों में खासा उत्साह दिखा। हजारीबाग के झील स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में मनीष कश्यप के भगवाधारी आकर्षक लुक की आदमकद तस्वीर के साथ हजारीबाग के उनके समर्थक मिठाई बांटकर खुशियां मनाते नज़र आए।

 यहां उनके जेल से रिहाई होने पर खुशियां मनाते हुए नेता, जनता, विद्यार्थी, मजदूर और पत्रकार एक साथ दिखे। सभी ने मनीष कश्यप की रिहाई पर एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मौके पर जेल का ताला टूट गया- मनीष कश्यप छूट गया, सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित कदापि नहीं, मनीष कश्यप मत घबराना - तेरे पीछे सारा जमाना जैसे नारे खूब गूंजे। 

मौके पर भाजपा नेता सह बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा की मनीष कश्यप की लोकप्रियता कुछ सत्ता में मदहोश लोगों को रास नहीं आई और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया लेकिन कानून पर उन्होंने भरोसा जताया और उनपर लगा एनएसए हटाया गया और आज जेल से रिहाई हुई है। यह सत्य की जीत है। सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़ ने बताया की मनीष कश्यप महज एक पत्रकार ही नहीं राष्ट्रीय युवा हैं जो समाजहित और लोकहित में कार्य करते हैं। उनका जेल से बाहर आना बेहद खुशी की बात है।

 हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने कहा की डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पत्रकारिता की दुनिया में एक अलग क्रांति लाने वाले, निर्भीक और निष्पक्षता के साथ सत्य की आवाज उठाने वाले, रियल हीरो मनीष कश्यप का 9 महीने का वनवास खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि मनीष कश्यप ने अपने पत्रकारिता के अनोखे अंदाज और सत्यता के साथ खबरों को पुरस्कार देश दुनिया में जिस प्रकार अपना डंका बजाया है निश्चित रूप से आने वाले समय में वह एक नए स्वरूप में जनता के बीच जनता के दिलों में राज करते हुए अपनी एक नई पारी की शुरुआत करेंगे और समाज के जरूरतमंद वंचित,गरीब, दलित और शोषितों की आवाज़ को प्रबलता प्रदान करते रहेंगे। भाजयुमो नेता राजकरण पांडेय ने कहा की समाज और बिहार को मनीष कश्यप जैसे राष्ट्रवादी युवाओं की जरूरत है। 

उन्होंने कहा की ऐसे युवा को बदलाव के लिए राजनीति में आना चाहिए ।

मौके पर विशेषरूप से भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, रंजन चौधरी, भाजयुमो नेता राजकरण पांडेय, डॉ. देवेंद्र सिंह देव, अतिशय जैन, संजय कुमार, सागर पांडेय, अनुज सिन्हा, रितेश खंडेलवाल, शशांक शेखर, धीरज कुमार, प्रदीप कुमार सिन्हा, सोनू केशरी सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।

हज़ारीबाग: नारायण सेवा संस्थान जोधपुर राजस्थान की हजारीबाग शाखा ने गरीबों के बीच बांटा कंबल दो दिव्यांगो को दिया ट्राइसाइकिल

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: नारायण सेवा संस्थान जोधपुर राजस्थान की हजारीबाग शाखा विगत 2013 से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था के संयोजक डूंगरमल जैन ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा का कार्य संस्थान द्वारा किया जाता है अभी तक संस्थान द्वारा 2 अस्पताल खोले जा चुके हैं साथ ही बेसहारा गरीब गुरबा लोगों को स्वरोजगार करने में मदद करती है ।

संस्थान द्वारा आज कटकमदाग प्रखंड के सिरसी वार्ड नंबर 33 में 50 गरीबों को कंबल तथा दो दिव्यागों को ट्राइसाइकिल दिया है। सभी दान दाताओं से दान लेकर यह संस्थान कंबल और अन्य वस्तुओं का वितरण करती है।कम्बल मिलने पर ग्रामीण बहुत ही खुश दिखाई दिये तथा संस्थान को धन्यवाद दिया जिन्हें ट्राइसाइकिल मिला वे बहुत खुश हुए तथा इन्होंने भी संस्थान की सराहना की ।

 आज के कार्यक्रम में संस्थान संयोजक डूंगरमल जैन सरिता देवी जैन शशि प्रभा बिहारी पासवान ललन पासवान अरूण पति सतल राम कल्याणि देवी इत्यादि अनेक लोग गई मौजूद थे।

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक सम्पन्न सुरक्षा के प्रावधानों को प्रभावी तरीके से अमल में लाने पर हुई चर्चा

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: सड़क हादसों को नियंत्रित करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रावधानों को प्रभावी तरीके से अमल में लाने समेत अन्य संबंधित विषयों को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आज गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की गई।

बैठक में सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन कराने के साथ ही आये दिनों में हो रहे सड़क दुर्घटना के रोकथाम व बचाव हेतु उपायुक्त द्वारा कई आवश्यक बिंदुओं पर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, जिसमें जिले में सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन व सड़क हादसे में कमी लाने, ब्लैक स्पॉट, वल्नरेबल एक्सीडेंटल पॉइंट्स एवं सड़कों के कर्व (टेढ़ी सड़क) स्थलों को चिन्ह्ति करते हुए आवश्यकतानुसार सुधार करने, जिले के सभी मीडिल व हाई स्कूलों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति बच्चों को जागरूक करने, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट एवं स्टंट करने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने, ब्लड डोनेशन कैम्प के अलावा जिले के सभी थानों में पुलिस कर्मियों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण देने एवं कॉलेज व स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों को कार्यशाला के माध्यम से जागरूक करने, हिट एण्ड रन से जुड़े लंबित मामलों का ससमय निराकरण करने, गुड समारिटन का परिचय देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने आदि को लेकर चर्चा की गई।

इस दौरान उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावे उपायुक्त श्रीमति सहाय ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा के दौरान ब्लैक स्पॉट को चिन्ह्ति करते हुए उन स्थानों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कार्य करने का निदेश दिया, ताकि ब्लैक स्पॉट वाली जगह हादसों में कमी लाई जा सके। एनएचएआई से संबंधित पथों पर ब्लैक स्पॉट एवं वल्नरेबल एक्सीडेंटल पॉइंट्स आदि पर विभिन्न आवश्यक सामग्रियों यथा- स्पीड ब्रेकर, कन्वैक्स मिरर तथा सोलर ब्लिंकर आदि को इंस्टॉल करा दिए जाने की जानकारी परियोजना निदेशक एनएचएआई के द्वारा दी गई।

शहरी क्षेत्र के अलावा स्कूल, कॉलेज के आसपास छोटे व बड़े वाहनों द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपल लोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इन्होंने नो हेलमेट नो पेट्रोल का बैनर हर पेट्रोल पंप में लगाने को कहा।

साथ ही जिले में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ सभी अस्पतालों में इससे संबंधित बैनर-पोस्टर का अधिष्ठापन करने का निदेश दिया गया ताकि सड़क दुर्घटना के गोल्डेन पिरियड के भीतर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करने वाले व्यक्ति को बिना पुछताछ किये पुरस्कृत किया जा सके। जागरूकता के उद्देश्य से जिले में ब्लड डोनेशन कैम्प के आयोजन का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई करने की बात कही, ताकि अन्य लोग भी इससे सबक लेते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।

बैठक में उपायुक्त के आलावा जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय राजीव कुमार, एनएचएआई के प्रतिनिधि एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

नगर निगम हजारीबाग के विभिन्न कोषांगों की बैठक हुई सम्पन्न

गुरुवार को नगर निगम के जन्म-मृत्यु शाखा, नक्शा विभाग एवं सफाई शाखा की बैठक सम्पन्न हुई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

इस मौके पर नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र लाल की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु की कार्यशाला आहूत हुई। जिसमें नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वैसे निजी अस्पताल जहाँ जन्म मृत्यु की घटनाएं होती है, उन्हें जन्म मृत्यु का निबंधन करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इसमें 73 प्रतिभागियों को भाग लेना अनिवार्य था।इसमे से केवल 38 अस्पताल के प्रतिनिधि ही उपस्थित हुए।नगर आयुक्त ने अनुपस्थित रहे अस्पतालों को नोटिस निर्गत करने का आदेश दिया।

सफाई शाखा में नगर आयुक्त ने शहर की सफाई कराने को और बेहतर करने के लिए सफाई जमादार, कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह की अध्यक्षता में नक्शा विभाग की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नगर निगम के पंजीकृत एल टी पी उपस्थित हुए।बैठक में एल टी पी को नई नियमावली के तहत फ़ाइल मूवमेंट की जानकारी दी गई।बिल्डिंग पास करने में जो तकनीकी दिक्कतें एल टी पी को हो रही थी, उसके निराकरण का उपाय बताया गया।एल टी पी की समस्याओं को त्वरित निष्पादन का आस्वासन दिया गया।

ओल्ड एज होम में जरूरतमंद वृद्धो के बीच कंबल वितरण

Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग के बढ़ते ठंड को देखते हुए उपायुक्त नैंसी सहाय के निदेशानुसार गुरुवार को सामाजिक सुरक्षा विभाग से सहायक निदेशक श्रीमती निवेदिता राय तथा समाज कल्याण विभाग पदाधिकारी श्रीमती इंदु प्रभा खालखो के द्वारा संयुक्त रूप से ओल्ड एज होम में 30 जरूरतमंद वृद्धजनों के बीच कंबल वितरण किया गया।