नल मिस्त्री ने प्रधान पर पैसा न दिये जाने का लगाया आरोप
शिवकुमार जायसवाल
सीतापुर- नल मिस्त्री ने प्रधान पर मरम्मत तथा रिबोर का पैसा न दिए जाने का आरोप लगाते हुए विभागीय अधिकारियों व पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।
कस्बा सकरन निवासी नल मिस्त्री विकास पुत्र रामचन्द्र नाग ने बीडीओ समेत पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसने सकरन ग्राम प्रधान सन्तोषी देवी यादव व सचिव अर्पित गुप्ता के कहने पर वर्ष 2021 में ग्राम पंचायत के हैंड पम्पों की मरम्मत तथा रिबोर का काम किया था। जिसका सामान व मजदूरी का करीब अस्सी हजार रूपये हुआ था। आरोप है कि सचिव व प्रधान द्वारा उक्त सारा पैसा बैंक से निकाल लिया गया लेकिन मिस्त्री का भुगतान अभी तक नही किया गया। विकास ने मामले में विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अपना भुगतान कराये जाने की मांग की है।
एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
Dec 23 2023, 19:35