स्कूलों में मनाई गई चौधरी चरण सिंह की जयंती,
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन शनिवार को कार्यालयों और विद्यालयों में श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उसके जीवन पर चर्चा करते हुए देश और समाज सेवा के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।
प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन देश और समाज के लिए समर्पित कर दिया उन्होंने किसानों की समस्याओं को हल करने तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने केलिए सदैव संघर्ष किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा, शिक्षक राजीव कुमार, रामावती वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, आशाबहू प्रेमा अभिभावक गुलाली, रामपाल, मैनादेवी, सरला देवी, मीरा देवी आदि मौजूद रहे। इसी तरह के कार्यक्रम जूनियर हाईस्कूल मानपुर, जूनियर हाईस्कूल डिंगुरा पुर, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद तथा जीतामऊ आदि में भी सम्पन्न हुए।
Dec 23 2023, 19:04