औरंगाबाद में हुई पहली रिलायंस डिजिटल स्टोर की शुरुआत

औरंगाबाद : देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स प्लेटफार्म रिलायंस डिजिटल ने शनिवार को औरंगाबाद के जगदेव नगर स्थित जगदेव सिंह कॉम्प्लेक्स में अपने स्टोर का शुभारंभ किया। इस स्टोर का उद्घाटन उपस्थित अतिथि सतीश कुमार सिंह रेड क्रॉस चेयर मैन, रामस्वारिथ सिंह अजीत कुमार सिंह, रिलायंस डिजिटल के बिहार क्लस्टर हेड आदिल परवेज़ एवं स्टोर मनेजर रोमी मुखर्जी के द्वारा फीता काटकर किया गया। 

इस अवसर पर उन्होंने रिलायंस डिजिटल के सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह स्टोर इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खरीदारी के लिए उचित स्थान साबित होगा। वही रिलायंस डिजिटल के बिहार क्लस्टर हेड आदिल परवेज़ ने बताया कि यह औरंगाबाद का पहला स्टोर है। यहाँ टीवी, लैपटॉप, फ्रीज, मोबाइल, स्पीकर्स, स्मार्ट वॉच, हैडफ़ोन, ईयरबड्स से लेकर सभी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं।

 उन्होंने बताया कि ग्राहक मल्टी बैंक कार्ड का उपयोग कर दस प्रतिशत तक का कैशबैक पा सकते हैं। इस फेस्टिवल के दौरान ग्राहकों को सामान की खरीदारी पर विशेष छूट दी जाएगी। 

स्टोर मनेजर रोमी मुखर्जी ने बताया कि कंपनी रिलायंस डिजिटल से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को जीरो प्रतिशत इंट्रेस्ट फाइनेंस के बेहतर ऑप्शंस और ढेर सारे ऑफर्स दे रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक खरीदारी का लाभ उठा सकें। इसके साथ ही कंपनी पूरे भारत में फ्री होम डिलीवरी की भी सुविधा दे रही है। मौके पर रिलायंस डिजिटल से जुड़े सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रधानाध्यापिका को छुट्टी नहीं मिली तो विरोध स्वरूप विद्यालय में ही कटी पूरी रात

 छुट्टी नहीं मिली तो औरंगाबाद के दाउदनगर की एक प्रधानाध्यापिका ने विरोध स्वरूप विद्यालय में ही रात गुजार दी।

वह भी इस कड़कड़ाती ठंड में मात्र एक शॉल के सहारे जबकि उनकी तबीयत भी ठीक नहीं थी

।मामला दाउदनगर के पटवा टोली स्थित राजकियाकृत मध्य विद्यालय संख्या-2 से जुड़ा है जहां की प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी ने विशेषावकास मांगा जो उन्हें नहीं मिला तो उन्होंने गुस्से में घर जाने की बजाय विरोध स्वरूप स्कूल में ही रात बिताने का फैसला लिया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का खौफ ऐसा है कि मारे भय के कोई छुट्टी का आवेदन लेने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाता है वह भी तब जबकि वह विशेषावकस मांग रही थी

।हालांकि इस बात को लेकर प्रधानाध्यापिका काफी चिंतित और सहमी नजर आईं कि कहीं उनका यह विरोध प्रदर्शन उनकी नौकरी पर ही भारी न पड़ जाए।

सांसदों के निलंबन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालकर किया नरेंद्र मोदी का पुतला दहन

सांसदों के निलंबन के खिलाफ में मोदी सरकार के विरुद्ध महागठबंधन का संयुक्त आक्रोश मार्च गांधी मैदान से रमेश चौक तक पैदल मार्च निकाला गया और नरेंद्र मोदी जी का पुतला दहन किया गया।इस आक्रोश मार्च में जदयू,राजद,कांग्रेस,सीपीआई, माले सभी के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस हिटलर साही सरकार के खिलाफ सड़क से संसद तक मोर्चा खोल दिया गया है,आने वाले लोकसभा 2024 के चुनाव में बिहार में खाता नहीं खुलने दिया जाएगा।सिर्फ हिंदू,मुस्लिम करके देश और समाज को बांटने का काम भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है।

महंगाई,बेरोजगारी चरम पर है,इसका सुध लेने वाला कोई नहीं है,सिर्फ वोट लेने के लिए समाज में विभिन्न वर्गों में धर्मों में खाई पैदा किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा जी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता अजिताभ कुमार ऊर्फ रिंकू सिंह,सुरेश पासवान जी पूर्व मंत्री,सुरेश मेहता पूर्व विधायक, कोलेश्वर यादव पूर्व

जिलाध्यक्ष,सुबोध कुमार सिंह प्रदेश महासचिव राजद, उप प्रमुख बादशाह यादव,यूसुफ आजाद अंसारी,जदयु जिलाउपाध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह,सतेंद्र चंद्रवंशी,मुमताज अहमद जुगनू,मुजफ्फर इकबाल कादरी,प्रदीप कुमार सिंह कांग्रेस नेता,मृत्युंजय सिंह,संजय यादव राजद,संजय राणा,ब्रजेश सिंह,सुनील वर्मा,सुरेंद्र सिंह जदयू नेता,राजू सिद्धी यादव,राहुल यादव युवा राजद वगैरह शामिल हुए।

छेड़खानी आरोपी को तीन साल की सजा एवं बारह हजार का लगा जुर्माना,

आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में स्पेशल पोक्सो कोर्ट ने बारूण थाना कांड संख्या -230/22, पोक्सो- जी. आर -35/22 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए एकमात्र काराधीन बंदी

अभियुक्त सोनू कुमार सिन्दुरिया बारूण को तीन साल की सजा सुनाई है स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि अभियुक्त को भादंवि धारा 341 में एक माह की सजा पांच सौ जुर्माना, जुर्माना न देने पर पन्द्रह दिन अतिरिक्त कारावास, धारा 323 में छः माह सजा, पांच सौ जुर्माना , जुर्माना न देने पर पन्द्रह दिन अतिरिक्त कारावास, धारा 354 में तीन वर्ष की सजा और पांच हजार

जुर्माना, जुर्माना न देने पर तीन माह अतिरिक्त कारावास, धारा 504 में तीन माह की सजा, पांच सौ जुर्माना, जुर्माना न देने पर पन्द्रह दिन अतिरिक्त कारावास, धारा 506 मे तीन माह की सजा पांच सौ जुर्माना, जूर्माना न देने पर पन्द्रह दिन अतिरिक्त कारावास, और पोक्सो एक्ट की धारा 08 में तीन साल की सजा और पांच हजार जुर्माना, जूर्माना न देने पर तीन माह अतिरिक्त कारावास

होगी, अभियुक्त 07/06/22 से जेल में बंद हैं और आज सजा सुनाकर जेल भेज दिया गया है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अभियुक्त को उल्लेखित धाराओं में 19/12/23 को दोषी करार दिया गया था प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया था कि प्रतिदिन बारूण ब्लोक पर कम्प्यूटर सीखने जाती थी 06/06/22 को अभियुक्त ने रास्ते में जबरदस्ती हाथ पकड़ कर टेम्पु में गंदे

नियत से खींच लिया विरोध करने पर मारपीट किया,जब में अपने 

घर लौटी तो घर पर भी अभियुक्त आ धमका और गाली गलौज करने लगा,तब परिजन और आसपास के लोगों के साथ मिलकर हमने अभियुक्त को पकड़ कर थाने में सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी, पीड़िता के परिजनों ने घटना के समय से आज तक अभियुक्त को जेल में बंद रहने और आज सज़ा सुनाई जाने के पश्चात फिर जेल भेजे जाने पर संतोष व्यक्त किया और त्वरित न्याय पर संतुष्ट दिखे,

अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार पति,पत्नी एवं उनके बच्ची को रौंदा, इलाज के दौरान पत्नी की मौत

औरंगाबाद – जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर बाजार में अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार पति,पत्नी एवं उनके बच्ची को रौंद दिया। जिससे बाइक पर सवार पत्नी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।इस हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला के पति को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।हालांकि इस हादसे में बाइक पर रही बच्ची बाल बाल बच गई।

मृतक महिला की पहचान रोहतास जिले के नारायणपुर गांव निवासी बिट्टू कुमार की पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई है। हादसे के बाद स्कार्पियो चालक अपने वाहन को लेकर भागने में सफल रहा।

बताया जाता है कि बिट्टू अपने बच्ची और पत्नी के साथ अपने मामा के घर मदनपुर आया था और आज वह अपने गांव बाइक से जा रह था।लेकिन हादसे का शिकार हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र मदनपुर कराया गया।मगर स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया।मगर यहां इलाज के दौरान बिट्टू की पत्नी की मौत हो गई।

घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।इधर नगर थाना पुलिस शव के पोस्टमार्टम के प्रक्रिया में जुट गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत डेमो विद्यालयो के प्रधानाध्यापकों की प्रोफ़ेशनल लर्निग कम्यूनिटी हुई संपन्न

औरंगाबाद – जिले के रफीगंज प्रखंड के बीआरसी भवन में आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत डेमो विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संपन हुवा। इस कार्यशाला में डेमो विद्यालयों के लगभग 23 विद्यालयो के प्रधानाध्यापको ने भाग लिया। 

इस कार्यक्रम की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर - शुभम वाघ और गांधी फैलो - कुशल मोंडल, मास्टर ट्रेनर -गौरव कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, अभय कुमार के सहयोग से कार्यशाला सम्पन्न हुई।

इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए मास्टर ट्रेनर्स ने प्रतिभागियों को चेतना सत्र, विद्यालय समय - प्रबंधन, चाइल्ड प्रोफाइल, मिशन दक्ष, बाल संसद, पुस्तकालय आदि अवधारणाओं पर जोर दिया गया। विद्यालय और समुदाय को जोड़ने पर जोर दिया गया। चेतना सत्र को कैसे रोचक बना सकते है, बाल सांसद को गठीत करने के फायदे और बुनियादी भाषा और संख्याज्ञान जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला गया। 

इस कार्यक्रम में 23 विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे, आगे आने वाले समय में हम किस तरह से शिक्षा क्षेत्र में अच्छे तरीके से बदलाव लाया जा सकता है, इस पर भी चर्चा संपन्न हुई।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नबीनगर के एनएसटीपीएस परिसर स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक खेल दिवस

औरंगाबाद – जिले के नबीनगर के एनएसटीपीएस परिसर स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के खेल प्रस्तुतियों एवं कला के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। 

इस दौरान सभी स्टूडेंट्स ने विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। साथ ही अभिभावकों के लिए भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने भी उत्सापूर्वक हिस्सा लिया। विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पदक एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनएसटीपीएस के मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंता, स्वरा लेडीज क्लब की अध्यक्षा राखी सामंता, एनएसटीपीएस प्लांट के अन्य गणमान्य पदाधिकारी, अभिभावक, शिक्षक संगठन के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 

कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय प्राचार्या सारिका कुट्टे ने खेल प्रतियोगिताओं के विजेता विद्याथियों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रबंधन की ओर से उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों , अध्यापकों, विद्यार्थियों एवं विद्यालय के सहायक कर्मियों का धन्यवाद किया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

कांवरिया पथ में भव्य धर्मशाला बनाएगा नीलकंठ महादेव सेवा समिति, धर्मशाला निर्माण के लिए 61 डिसमिल जमीन की खरीदारी की

औरंगाबाद - बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा धाम में जाने वाले लाखों कांवरियों की सुविधा के लिए नीलकंठ महादेव सेवा समिति, औरंगाबाद द्वारा एक भव्य धर्मशाला का निर्माण किया जाएगाष जो सभी तरह के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसके लिए समिति द्वारा 61 डिसमिल जमीन की खरीदारी की गई है। यह जमीन बांका जिला स्थित कुमारसार नदी से लगभग 3 किलोमीटर आगे जोरी पार में खरीदा गया है जो औरंगाबाद जिले के लिए गर्व की बात है। यह बातें नीलकंठ महादेव सेवा समिति के संस्थापक लखन प्रसाद गुप्ता एवं नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता ने शुक्रवार को शहर के धर्मशाला मोड़ स्थित एक निजी सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। 

उन्होंने कहा कि समिति वर्ष 2019 से बाबा धाम जाने वाले कांवरिया पथ में अस्थायी रूप से शिविर लगाकर सावन माह में निःशुल्क रूप से सेवा कर रही है लेकिन समिति शुरू से ही पूरे वर्ष कांवरियों की सेवा करने के उद्देश्य से कार्य कर रही थी। क्योंकि पूरे वर्ष कांवरिया बाबा धाम जाते रहते हैं। इसी के मद्देनजर कांवरिया पथ में जमीन की खरीदारी की गई है जहां अभी बाउंड्री और गेट लगाने का कार्य चल रहा है। यहां पर बहुत जल्द ही एक भव्य धर्मशाला बनाया जाएगा जहां कांवरियों को हर तरह की सुविधा निशुल्क रूप से मुहैया कराई जाएगी। 

लखन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि समिति द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य में संजय कुमार, जयराम केशरी, पवन कुमार, अनुज कुमार, जितेन्द्र कुमार उर्फ बाबू, डॉ प्रदीप, मधुप गुप्ता आदि का भी बहुत अहम योगदान है। ये सभी लोग दिन-रात समिति के लिए कार्य किए हैं। 

विदित हो कि नीलकंठ महादेव सेवा समिति अपने शिविर के माध्यम से कांवरियों के रहने, खाने-पीने, शौचालय, चिकित्सा, भक्ति जागरण आदि की व्यवस्था नि:शुल्क रूप से करती है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च आपरेशन में कोबरा 205 को मिली सफलता, प्रेसर आईडी को बरामद कर किया विनिष्ट

औरंगाबाद - जिले के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के सुदूर दक्षिणी इलाको में स्थित छकरबंधा के जंगलों में आज सर्च अभियान के दौरान कोबरा 205 को आज बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आज मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में नक्सलियों की टोह में लगे कोबरा 205 ने लगभग 3 किलो का 2 प्रेसर आईडी को बरामद किया। प्रेसर आईडी को मौके पर ही विनिष्ट किया गया है।

बताया जा रहा है कि यह आईडी नक्सल अभियान में आगे सुरक्षा बलो को भारी नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने लगाया था।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

विवाहिता की हत्या मामले में पति और सास को आजीवन कारावास की सज़ा

औरंगाबाद - आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे चार ब्रजेश कुमार सिंह ने ओबरा थाना कांड संख्या -275/21 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए मृतका रिंकी देवी के पति सुमन पटेल भरुब ओबरा और सास लालती कुंवर को रिंकी देवी के हत्या और दहेज हत्या में दोषी करार देते हुए सज़ा सुनाई है। 

एपीपी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि काराधीन बंदी पति और सास को भादंवि धारा 302 में आजीवन कारावास की सजा और पच्चीस हजार जुर्माना लगाया है। जुर्माना न देने पर एक साल अतिरिक्त कारावास होगी। वहीं भादंवि धारा 304 बी में दस साल की सजा होगी, दोनों सजाएं साथ साथ चलेंगी। 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि एक अन्य अभियुक्त सुमन पटेल के दोस्त सिकंदर यादव को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर रिहा कर दिया है। प्राथमिकी मृतका के भाई आदित्य राज बड़ोखर हसपुरा ने 03/11/21 को मृतका के पति,सास और पति के दोस्त सिकंदर यादव पर अपनी बहन के हत्या के आरोप लगाते हुए दर्ज कराई थी और कहा था कि 2016 में बहन की शादी हुई थी। कुछ माह बाद एक लाख और चार चक्का गाड़ी के मांग पुरी ने होने पर हत्या कर दी गई थी। 

उस समय ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने अनुसंधान और तत्काल अभियुक्तों को गिरफ्तारी किये थेय़ मोबाइल सी डी आर के अवलोकन से सुमन पटेल अनुग्रह नारायण रोड़ स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था। तब से अभी तक जेल में बंद हैं। 

थाना प्रभारी ने 09/01/22 को सभी अभियुक्तों पर भादंवि धारा 304 बी और 302 में समर्पित किया था, बचाव पक्ष से अधिवक्ता अवध किशोर पांडे ने लालती कुंवर के अधिक उम्र होने के कारण और सुमन पटेल के पहली अपराध के कारण कम सज़ा की मांग की थी। 

अभियोजन कि तरफ से अधिवक्ता नकूल मेहता , मृतका के मां और बुआ उपस्थित थींय़ जिन्होंने ने कोर्ट के शीघ्र निर्णय पर प्रसन्नता जताई। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र