प्रधानाध्यापिका को छुट्टी नहीं मिली तो विरोध स्वरूप विद्यालय में ही कटी पूरी रात
छुट्टी नहीं मिली तो औरंगाबाद के दाउदनगर की एक प्रधानाध्यापिका ने विरोध स्वरूप विद्यालय में ही रात गुजार दी।
वह भी इस कड़कड़ाती ठंड में मात्र एक शॉल के सहारे जबकि उनकी तबीयत भी ठीक नहीं थी
।मामला दाउदनगर के पटवा टोली स्थित राजकियाकृत मध्य विद्यालय संख्या-2 से जुड़ा है जहां की प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी ने विशेषावकास मांगा जो उन्हें नहीं मिला तो उन्होंने गुस्से में घर जाने की बजाय विरोध स्वरूप स्कूल में ही रात बिताने का फैसला लिया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का खौफ ऐसा है कि मारे भय के कोई छुट्टी का आवेदन लेने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाता है वह भी तब जबकि वह विशेषावकस मांग रही थी
।हालांकि इस बात को लेकर प्रधानाध्यापिका काफी चिंतित और सहमी नजर आईं कि कहीं उनका यह विरोध प्रदर्शन उनकी नौकरी पर ही भारी न पड़ जाए।
Dec 23 2023, 17:44