शिक्षकों को प्रशिक्षित कर उन्हें फर्स्टएड बाक्स वितरित किए गये
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकास खंड क्षेत्र के समस्त जूनियर हाईस्कूलों में छात्रों को फर्स्टएड की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिक्षकों को प्रशिक्षित कर उन्हें फर्स्टएड बाक्स वितरित किए गये।
समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर सैय्यद राशिद अली ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी विधालयों में फर्स्ट एड बॉक्स का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि विधालय में खेलते समय या अन्य किसी समय किसी भी छात्र को कोई चोट लग जाती है तो फर्स्ट एड बॉक्स में मौजूद दवाओं को प्रयोग करके बच्चे को तत्काल राहत पहुंचाई जा सकती है उसके बाद आवश्यकता के अनुसार उसका इलाज कराया जा सकता है।
इस मौके पर डाक्टर खुशनूद आलम, डाक्टर सरोज लता एवं नेत्र सहायक कवींद्र बाजपेई ने भी प्राथमिक उपचार तथा विभिन्न दवाईयों के प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया। इस मौके पर शिक्षक संजय सिंह वर्मा, रामपाल, किरण बाला भार्गव, कुलदीप कुमार वर्मा ज्ञान प्रभा , विशुन कुमार वर्मा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में परिषदीय जूनियर हाईस्कूल, सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को 50 फर्स्टएड बाक्स वितरित किए गये।
Dec 22 2023, 20:08