Hazaribagh

Dec 22 2023, 17:28

हज़ारीबाग: नारायण सेवा संस्थान जोधपुर राजस्थान की हजारीबाग शाखा ने गरीबों के बीच बांटा कंबल दो दिव्यांगो को दिया ट्राइसाइकिल

*

हज़ारीबाग: नारायण सेवा संस्थान जोधपुर राजस्थान की हजारीबाग शाखा विगत 2013 से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था के संयोजक डूंगरमल जैन ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा का कार्य संस्थान द्वारा किया जाता है अभी तक संस्थान द्वारा 2 अस्पताल खोले जा चुके हैं साथ ही बेसहारा गरीब गुरबा लोगों को स्वरोजगार करने में मदद करती है ।

संस्थान द्वारा आज कटकमदाग प्रखंड के सिरसी वार्ड नंबर 33 में 50 गरीबों को कंबल तथा दो दिव्यागों को ट्राइसाइकिल दिया है। सभी दान दाताओं से दान लेकर यह संस्थान कंबल और अन्य वस्तुओं का वितरण करती है।कम्बल मिलने पर ग्रामीण बहुत ही खुश दिखाई दिये तथा संस्थान को धन्यवाद दिया जिन्हें ट्राइसाइकिल मिला वे बहुत खुश हुए तथा इन्होंने भी संस्थान की सराहना की ।

 आज के कार्यक्रम में संस्थान संयोजक डूंगरमल जैन सरिता देवी जैन शशि प्रभा बिहारी पासवान ललन पासवान अरूण पति सतल राम कल्याणि देवी इत्यादि अनेक लोग गई मौजूद थे।

Hazaribagh

Dec 21 2023, 19:32

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक सम्पन्न सुरक्षा के प्रावधानों को प्रभावी तरीके से अमल में लाने पर हुई चर्चा

हज़ारीबाग: सड़क हादसों को नियंत्रित करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रावधानों को प्रभावी तरीके से अमल में लाने समेत अन्य संबंधित विषयों को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आज गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की गई।

बैठक में सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन कराने के साथ ही आये दिनों में हो रहे सड़क दुर्घटना के रोकथाम व बचाव हेतु उपायुक्त द्वारा कई आवश्यक बिंदुओं पर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, जिसमें जिले में सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन व सड़क हादसे में कमी लाने, ब्लैक स्पॉट, वल्नरेबल एक्सीडेंटल पॉइंट्स एवं सड़कों के कर्व (टेढ़ी सड़क) स्थलों को चिन्ह्ति करते हुए आवश्यकतानुसार सुधार करने, जिले के सभी मीडिल व हाई स्कूलों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति बच्चों को जागरूक करने, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट एवं स्टंट करने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने, ब्लड डोनेशन कैम्प के अलावा जिले के सभी थानों में पुलिस कर्मियों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण देने एवं कॉलेज व स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों को कार्यशाला के माध्यम से जागरूक करने, हिट एण्ड रन से जुड़े लंबित मामलों का ससमय निराकरण करने, गुड समारिटन का परिचय देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने आदि को लेकर चर्चा की गई।

इस दौरान उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावे उपायुक्त श्रीमति सहाय ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा के दौरान ब्लैक स्पॉट को चिन्ह्ति करते हुए उन स्थानों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कार्य करने का निदेश दिया, ताकि ब्लैक स्पॉट वाली जगह हादसों में कमी लाई जा सके। एनएचएआई से संबंधित पथों पर ब्लैक स्पॉट एवं वल्नरेबल एक्सीडेंटल पॉइंट्स आदि पर विभिन्न आवश्यक सामग्रियों यथा- स्पीड ब्रेकर, कन्वैक्स मिरर तथा सोलर ब्लिंकर आदि को इंस्टॉल करा दिए जाने की जानकारी परियोजना निदेशक एनएचएआई के द्वारा दी गई।

शहरी क्षेत्र के अलावा स्कूल, कॉलेज के आसपास छोटे व बड़े वाहनों द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपल लोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इन्होंने नो हेलमेट नो पेट्रोल का बैनर हर पेट्रोल पंप में लगाने को कहा।

साथ ही जिले में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ सभी अस्पतालों में इससे संबंधित बैनर-पोस्टर का अधिष्ठापन करने का निदेश दिया गया ताकि सड़क दुर्घटना के गोल्डेन पिरियड के भीतर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करने वाले व्यक्ति को बिना पुछताछ किये पुरस्कृत किया जा सके। जागरूकता के उद्देश्य से जिले में ब्लड डोनेशन कैम्प के आयोजन का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई करने की बात कही, ताकि अन्य लोग भी इससे सबक लेते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।

बैठक में उपायुक्त के आलावा जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय राजीव कुमार, एनएचएआई के प्रतिनिधि एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Hazaribagh

Dec 21 2023, 18:06

नगर निगम हजारीबाग के विभिन्न कोषांगों की बैठक हुई सम्पन्न

गुरुवार को नगर निगम के जन्म-मृत्यु शाखा, नक्शा विभाग एवं सफाई शाखा की बैठक सम्पन्न हुई।

इस मौके पर नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र लाल की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु की कार्यशाला आहूत हुई। जिसमें नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वैसे निजी अस्पताल जहाँ जन्म मृत्यु की घटनाएं होती है, उन्हें जन्म मृत्यु का निबंधन करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इसमें 73 प्रतिभागियों को भाग लेना अनिवार्य था।इसमे से केवल 38 अस्पताल के प्रतिनिधि ही उपस्थित हुए।नगर आयुक्त ने अनुपस्थित रहे अस्पतालों को नोटिस निर्गत करने का आदेश दिया।

सफाई शाखा में नगर आयुक्त ने शहर की सफाई कराने को और बेहतर करने के लिए सफाई जमादार, कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह की अध्यक्षता में नक्शा विभाग की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नगर निगम के पंजीकृत एल टी पी उपस्थित हुए।बैठक में एल टी पी को नई नियमावली के तहत फ़ाइल मूवमेंट की जानकारी दी गई।बिल्डिंग पास करने में जो तकनीकी दिक्कतें एल टी पी को हो रही थी, उसके निराकरण का उपाय बताया गया।एल टी पी की समस्याओं को त्वरित निष्पादन का आस्वासन दिया गया।

Hazaribagh

Dec 21 2023, 17:24

ओल्ड एज होम में जरूरतमंद वृद्धो के बीच कंबल वितरण

हजारीबाग के बढ़ते ठंड को देखते हुए उपायुक्त नैंसी सहाय के निदेशानुसार गुरुवार को सामाजिक सुरक्षा विभाग से सहायक निदेशक श्रीमती निवेदिता राय तथा समाज कल्याण विभाग पदाधिकारी श्रीमती इंदु प्रभा खालखो के द्वारा संयुक्त रूप से ओल्ड एज होम में 30 जरूरतमंद वृद्धजनों के बीच कंबल वितरण किया गया।

Hazaribagh

Dec 21 2023, 16:07

कमरे में कोयला जला कर सो रहे 4 लोगों की दम घुटने से मौत, तीन गंभीर

हज़ारीबाग़ जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के सिरसी वार्ड नं 33 में एक दिल दहला देने वाली घटना में, कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता के कारण चार लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है।

यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बुधवार रात को सामने आई है जहां रॉयल हेल्थ इंडिया नामक कंपनी के लिए नेटवर्किंग की पढ़ाई करनेवाले विद्यार्थियों ने गर्मी के स्रोत के रूप में अपने कमरे में कोयला जलाकर कड़कड़ाती ठंड से लड़ने का फैसला किया और सो गए गहरी नींद में होने के कारण किसी को पता नहीं चला सुबह जब बगल में रहने वाले विद्यार्थियों ने इन्हें जगाना चाहता तो किसी प्रकार की हलचल न देख सहपाठियों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो हतप्रद रह गये।

घायलों को तत्काल इलाज के लिए ले गये एवं कटकमदाग पुलिस को घटना की सूचना दी ।

दुख की बात है कि कमरे का दरवाज़ा बंद था, जिससे घातक धुएं के कारण चार लोगों की असामयिक मृत्यु हो गई। सभी पीड़ित, बिहार के बक्सर के निवासी बताये जा रहे है संभावित खतरों से अनजान होकर, इस पद्धति का उपयोग करके ठंड से बचने की कोशिश कर रहे थे।

कटकमदाग पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्वयं को अपने क़ब्ज़े में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कालेज भेज दी है तथा प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुटी है।

वहीं तीन का इलाज आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है घटना में मृतकों एवं घायलों हुए लोगों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दिया है ।

Hazaribagh

Dec 21 2023, 14:02

हजारीबाग के कटकम दाग थाना क्षेत्र में रात कोयला जलाकर सोये लोगों में चार की मौत

हजारीबाग कटकम दाग थाना क्षेत्र के रसूलीगंज में कुछ लोग बुधवार की रात कोयला जलाकर सोये थे. कमरे का दरवाजा बंद था. बताया जा रहा है कि चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी बिहार के रहने वाले थे.

Hazaribagh

Dec 20 2023, 18:34

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत उपायुक्त ने निष्पादित प्रपत्रों का किया सुपर चेकिंग


हजारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, हजारीबाग नैन्सी सहाय के द्वारा हजारीबाग जिला में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत् निष्पादित प्रपत्रों-6, 7 एवं 8 का सुपरचेकिंग किया गया।

 इस क्रम में इनके द्वारा     25-हजारीबाग विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या-190-राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, नूरा, पूर्वी भाग में पहुँचकर संबंधित बी0एल0ओ0 से प्रपत्र-7 के माध्यम से विलोपन हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में जानकारी ली एवं नियम संगत सावधानीपूर्वक नाम विलोपन की कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया।

 इस क्रम में 20-बरकट्ठा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत ईचाक प्रखण्ड के मतदान केन्द्र संख्या-341-म0वि0 बरियठ नया भवन पू0 भाग तथा मतदान केन्द्र संख्या-334- के0एन0 उच्च विद्यालय, ईचाक, पश्चिम भाग में पहुँचकर प्रपत्र-8 के माध्यम से सुधार एवं प्रपत्र-6 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम निबंधन हेतु निष्पादित प्रपत्रों का सुपरचेकिंग किया गया एवं संबंधित बी0एल0ओ0 सुपरवाईजर को शेष छूटे हुए मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु प्रपत्र-6 भरने का निदेश दिया गया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी माँ देव प्रिया एवं जिला निर्वाचन शाखा के कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

Hazaribagh

Dec 19 2023, 18:16

हजारीबाग में हवाई अड्डे के निर्माण की मांग को लेकर विधायक मनीष जायसवाल ने फिर उठाया सवाल


कहा वर्ष 2022 में मेरे सवाल पर सरकार ने यथाशीघ्र भूमि अधिग्रहण करने की कही थी बात, लेकिन अबतक नहीं हुआ अमल

हज़ारीबाग: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 के दौरान हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने उड़ान योजनांतर्गत हजारीबाग में हवाई अड्डे निर्माण की स्वीकृति से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दे पर सदन पटल पर सवाल उठाया।

 विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की वर्ष 2022 में गैर सरकारी संकल्प के जवाब में सरकार द्वारा वर्णित हवाई अड्डा के निर्माण हेतु यथाशीघ्र भूमि अधिग्रहण करने की बात कही गई थी, परन्तु उक्त संबंध में सरकार के लापरवाही में अबतक भूमि अधिग्रहण से संबंधित कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

 हजारीबाग में हवाई सेवा शुरू होने से सरकार को राजस्व की प्राप्ति होने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ हवाई सेवा हेतु अन्य हवाई अड्डे पर निर्भरता समाप्त होगी।

विधायक मनीष जायसवाल ने सदन के माध्यम से हजारीबाग के सर्वांगीण विकास के लिए यह अति महत्वपूर्ण मांग सरकार के समक्ष रखा ।

Hazaribagh

Dec 19 2023, 18:13

हजारीबाग में सरकारी स्कूलों में आपूर्ति की गई स्कूल ड्रेस में पोशाक घोटाला के आरोप,


 हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने सदन के बाहर मामले को लेकर दिया धरना

हजारीबाग जिले में सरकारी स्कूलों में आपूर्ति की गई स्कूल ड्रेस में शिक्षा विभाग के कारनामे इन दिनों सुर्खियों में है। मंगलवार को यह मामला तब भयावह रूप ले लिया जब जब हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन इसे पोशाक घोटाले का नाम देकर सदन पटेल के बाहर धरने पर बैठ गए। 

उन्होंने यहां अपने सामने एक डिस्प्ले भी लगा रखा था जिसमें बच्चों को आपूर्ति किए गए स्कूल ड्रेस और घटिया क्वालिटी के ड्रेस संबंधित विभिन्न अखबारों में छपी खबरों की प्रति के साथ बड़े अक्षरों पर लिखा था "पोशाक घोटाला शिक्षा विभाग हजारीबाग शर्म करो।" 

विधायक मनीष जायसवाल नासिर इस मामले विधायक मनीष जायसवाल ना सिर्फ इस मामले को लेकर सदन पटेल के बाहर धरने पर बैठे बल्कि उन्होंने अल्प सूचित प्रश्न कल के दौरान भी इस मामले को पुरजोर तरीके से सदन पटल पर रखा ।

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने मामले के संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री से पूछा की सरकार के निर्देश के बावजूद हजारीबाग सहित पूरे राज्य में लगभग 17 लाख सरकारी स्कूलों के बच्चों को पोशाक वितरण नहीं की गई जबकि झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशालय द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में जुलाई 2023 में ही पोशाक मद की राशि उपलब्ध करा दी गई थी। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग को पोशाक वितरण हेतु 12 करोड रुपए राशि का आवंटन दी गई है परंतु उक्त जिले के संबंधित पदाधिकारी द्वारा कल 1.72 लाख़ उक्त बच्चों को पोशाक की राशि खाते में न देकर मनमानी तरीके से लोहरदगा के प्रगति महिला उत्पादक समूह एवं हजारीबाग के चरही- चुरचू में संचालित मार्शल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति को उक्त पोशाक की आपूर्ति का जिम्मा बिना निविदा/विज्ञापन के आपूर्ति आदेश के दे दी गई जो जांच का विषय है। 

सरकार द्वारा वर्णित राशि को कक्षा एक एवं कक्षा दो के बच्चों को छोड़कर से सभी बच्चों को उक्त राशि का भुगतान खाते में करने का आदेश दी गई है जिसका संबंधित पदाधिकारी द्वारा उल्लंघन किया गया है। उन्होंने कहा की सरकार हजारीबाग सहित राज्य के अन्य जिलों के बच्चों को पोशाक की राशि उनके खाते में देने पर विचार रखती है या नहीं। विधायक मनीष जायसवाल के इस प्रश्न के जवाब में संबंधित विभाग के प्रभारी मंत्री द्वारा बताया गया कि समग्र शिक्षा के समग्र कक्षा 1 से 8 के कुल 3493402 के विरुद्ध 2856617 सरकारी विद्यालयों के बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराया जा चुका है।

 शेष 636785 बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है जिसे मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कक्षा तीन से आठ के लिए पोशाक की उपलब्धता निम्नांकित तीन माध्यमों से की जाती है जिसमें स्वयं सहायता समूह, सखी मंगल और डीबीटी के माध्यम शामिल हैं। जिला शिक्षा अधीक्षक हजारीबाग से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार जिला स्तरीय समिति द्वारा उक्त संकल्प के अंकित प्रावधान के अनुरूप स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जिले के सरकारी विद्यालयों की कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को पोशाक स्वेटर एवं जूता- मौजा उपलब्ध कराया गया है। यद्दपि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पोशाक लिया जाना सरकार के संकल्प के अनुरूप है परंतु शिकायत के आलोक में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जिले में पोशाक के कराई में किसी तरह की विसंगति/ अनियमितता के संदर्भ में जांच कराई जा रही है। किसी तरह की विसंगति/ अनियमित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई की जाएगी ।

उक्त मामले के संबंध में सदन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक मनीष जायसवाल ने अपने हाथ में शिक्षा विभाग द्वारा आपूर्ति किए गए पोशाक पकड़ते हुए कहा की हेमंत सोरेन की सरकार में खराब क्वालिटी के कपड़े देकर बड़े पैमाने पर शिक्षा विभाग में लूट मचा रखा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहती तो छात्रों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे पैसे भेज सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और पोशाक घोटाला हो गया। विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग सहित राज्य के अन्य जिलों में आपूर्ति किए गए स्कूल ड्रेस में हुई अनियमितता और लूट की उच्च स्तरीय जांच करने एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग सरकार से की।

Hazaribagh

Dec 19 2023, 15:20

बड़कागांव रोड के ओदरना गांव के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में हुई.एक युवक की मौत, आक्रोशित गामीणो ने किया सड़क जाम


 हजारीबाग-बड़कागांव रोड के ओदरना गांव के पास एक सड़क दुर्घटना हुई. इसमें छोटू गंझू की मौत हो गयी. विरोध में ग्रमीणों ने मंगलवार की सुबह 08 बजे से सड़क जाम कर दिया .मृतक बड़कागांव प्रखंड के जुबरा गांव के पननवा टांड का रहनेवाला बताया जाता है. घटना सोमवार की शाम की है. 

घटना के बाद युवक को हॉस्पिटल भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मंगलवार सुबह मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. कटकमदाग थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति के समझाने बुझाने के बाद जाम हटा लिया गया. इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजनों को लाभ दिलाया जायगा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.