समेकित शिक्षा के नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण ब्लाक संसाधन केंद्र में आयोजित किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले समेकित शिक्षा के नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण ब्लाक संसाधन केंद्र में आयोजित किया गया, जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा विधालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों की शिक्षा तथा उनके लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
समग्रशिक्षा के समेकित शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को संबोधित करते हुए के आर पी अनवर अली ने कहा कि, दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना हम सब की जिम्मेदारी है क्यों कि दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह परवरिश पाने और शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। विशेष शिक्षक राजीव कुमार ने दिव्यांगता के कारण प्रकार तथा उसे चिन्हित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
संदर्भदाता इन्दु देवी ने दिव्यांग जन हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शिक्षक दुर्गेश कुमार व एआरपी सुरेश कुमार ने भी शिक्षण विधियां एवं सहायक उपकरणों के प्रयोग के बारे में चर्चा की। इस मौके पर शिक्षक रामचन्द्र वर्मा, कुलदीप कुमार वर्मा, अल्पना वर्मा,विशुन कुमार वर्मा तथा संजय कुमार आदि ने शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रयोग करने जानकारी दी।
Dec 22 2023, 16:31