नगरपालिका के पूर्व नामित वरिष्ठ सदस्य डीपी सिंह बैस ने दिये महत्वपूर्ण सुझाव

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद के स्वकर निर्धारण प्रणाली 2018 के अनुसार कर लगाने,वसूली करने हेतु कर निरीक्षक साधना सिंह ने कर विभाग के कर्मचारियों की बैठक कर समस्याओं को संज्ञान में लेकर समाधान पर चर्चा करते हुए निम्न निर्णय लिए गए।

सरकारी विभागों को कर निर्धारण व बकाया हुए एक नोटिस जारी करने दस हजार से ऊपर बड़े बकायेदारों की सूची तैयार करना,कर मुक्त भवनों को कर से आच्छादित करना,कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक दिवस का कार्य विवरण,बड़े बकायेदारों की वसूली हेतु नोटिस,व्यवसायिक भावनाओं की सूची व का निर्धारण करना,वित्तीय वर्ष 2023-2024 समाप्त की ओर है।

वसूली कार्य में शिथिलता बरतने वाले संबंधित कर्मचारियों का वेतन रोकने हेतु अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी ऐसा निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में नगर पालिका के वरिष्ठ सदस्य डीपी सिंह बैस,अरविंद कुमार सिंह,गौरी शंकर सिंह,अजय कुमार पांडे,अतीक अहमद,विजय कुमार,मोहम्मद इरफान खान,श्रीकांत पांडे,रोहित देव त्रिपाठी,अब्दुल वाहिद कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभी कार्यालयों में आंतरिक परिवाद समिति का गठन जरूरी: डीएम

बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के दिशा-निर्देश एवं मार्ग दर्शन में महिला कल्याण विभाग द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम-2013 के अन्तर्गत ‘शक्ति कार्यशाला’ का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। कार्यशाला में स्थानीय व आंतरिक परिवाद समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने बताया कि जनपद में जिन भी कार्यालयों में, चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी कार्यालय हों और वहां 10 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, वहां पर अनिवार्य रूप से आंतरिक परिवाद समिति गठित होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न होने पर वह अपने कार्यालय में गठित समिति के समक्ष 90 दिवस के भीतर शिकायत दर्ज करा सकती हैं। उन्होंने बताया कि जिन कार्यालयों में 10 से कम कर्मी तैनात हैं, वहां आंतरिक परिवाद समिति गठित नहीं होगी। उन कार्यालयों में यौन उत्पीड़न की शिकायत के लिए जनपद स्तर पर स्थानीय परिवाद समिति गठित है।

डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय ने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी व समस्त खंड शिक्षा अधिकारी इस पर विशेष ध्यान देकर समिति का गठन करायें।

इस दौरान आबकारी निरीक्षक सदर बलरामपुर आनंद मिश्रा, सीएमएस महिला अस्पताल, एनआरएलएम डीसी मंजू त्रिवेदी, विधि सह परवीक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, जिला समवन्यक दीपिका तिवारी, राधिका मिश्रा, कनिष्ठ सहायक अमित कुमार, आकडा विशेषज्ञ सुनील वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार पासवान, परामर्शदाता बद्री विशाल, राजेश, चिनकान प्रसाद, रमेश व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

विकास कार्यों का मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

बलरामपुर । जिलाधिकारी अरविंद सिंह के दिशा-निर्देशन में जल प्रबन्धन समिति महादेव मिश्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत महादेव मिश्र विकास खण्ड बलरामपुर में उतरौला रजवाहा के कुलाबा संख्या-7 एवं 9 में निर्मित पक्की नाली का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य के द्वारा किया गया तथा तत्काल कच्ची गूल बनवाने के निर्देश डाॅ0 अशीष कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग बलरामपुर को दिये गये।

पूर्व में प्रधानमंत्री के द्वारा जनपद में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सरयू नहर परियोजना फेज-3 का भव्य उद्घाटन किया जा चुका है, जिसका उद्देश्य जनपद में हर खेत को पानी उपलब्ध कराया जाना है, जिसके क्रम में भूमि संरक्षण अधिकारी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग बलरामपुर प्रथम के द्वारा कच्ची एवं पक्की नाली का कार्य कराया जा रहा है। प्रक्षेत्र विकास कार्यों की प्रगति हेतु पिछले माह डॉ० हीरा लाल आई०ए०एस० अध्यक्ष एवं प्रशासक महोदय ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी /परियोजना, लखनऊ का भ्रमण कार्यक्रम भी हो चुका है। जिन्होंने कृषकों व जल प्रबन्धन समिति के सदस्यों से कार्यों में सहयोग की अपेक्षा की गई है।

निरीक्षण के दौरान डाॅ 0 आशीष कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी, हरिश्चंद्र, आनंद कुमार निदेशक अभियन्ता पवन सिंह, महेंद्र गौतम, आशीष कुमार वर्मा सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी एवं जल प्रबंधन समिति महादेव मिश्र के सदस्यगण उपस्थित रहें।

बालाजी के जागरण में झूमे भक्त व गौरी-साक्षी बहनों की जोड़ी ने मचाया धमाल

बलरामपुर । गोंडा में श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में सोमवार की रात्रि श्री मेंहदीपुर बालाजी के नाम रहा श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार द्वारा दि हेरिटेज इन शहर के नगर कोतवाली के सामने स्वर्गीय पंडित सिंह जी के आवास पर छठवां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

जिसमें भजनों की शुरूआत जनपद के सुप्रसिद्ध भजन गायक रोहित शर्मा दीपक ने गाया देना हो तो दीजिए जनम-जनम का साथ..लाल लंगोटो हाथ में सोठो..कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है...पलकें ही पलकें बिछाए गे एक दिन बालाजी घर मेरे आयेंगे...मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे राम आयेगे..फिर मथुरा-वृंदावन से चलकर गोंडा जनपद में पहली बार आयी भजन गायिका गौरी - साक्षी की जोड़ी ने भजनों की हाजिरी लगाई उन्होंने गाया ''दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं...मेरी राम जी से कह देना सिया राम..मेरे सिर पर हमेशा तेरा हाथ रहें बालाजी सदा मेरे साथ रहें....वो बालाजी मुझे तेरी जरूरत है....साथी हमारा कौन बनेगा....वृंदावन जाऊंगी सखी मैं लौट के न आऊंगी...कानपुर से भजन गायक ने गाया संदीप मस्ताना ने गाया श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में..मेरे प्रभु जानते हैं..बजाएं जा तू प्यारे हनुमान चुटकी..तेरी जीवन नैया को प्रभु पार लगाएंगे।

तू राम नाम रट ले हनुमान जी आयेंगे...सीता से जाकर बोलें अंजनी के लाला काले काले बालों में..कारोबार मेरा बालाजी चलावें..और पियूष चावला बरेली और चिराग दिल्ली द्वारा श्री राम दरबार,राधाकृष्ण, फूलों की होली,भोले नाथ आदि कई तरह की झांकी दिखाई गई कार्यक्रम में भजन गायिका गौरी -साक्षी का सम्मान ऊषा रस्तोगी ने दुप्पटा पहनाकर सम्मानित किया कार्यक्रम में श्री मेंहदीपुर उसके बाद सभी भजन गायकों को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया जागरण में बालाजी धाम के गुरूवर अरविंद शर्मा जी,गोंडा कामाख्या दरबार की माता पूजा मिश्रा,भाजपा नेता उमेश शुक्ला के डी मिश्रा,आलोक सिंह,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,सोनी सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आर एस एस के नगर कार्य धर्मेन्द्र जी ने आयोजक श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार को 22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या के लिए निमंत्रण पत्र दिया और अयोध्या चलने के लिए आह्वान भी किया जागरण में बाबा का भव्य व मनमोहक दरबार सजा हुआ था भक्त पंक्ति में लाइन लगाकर बाबा का दर्शन किया और आशीर्वाद लिया म्यूजिक में विनय म्यूजिशियन ग्रुप रहा मंच का संचालन रोहित शर्मा ने किया दरबार पर पं राजनाथ उपाध्याय रहे जागरण में भगवतीगंज बलरामपुर,पयागपुर मोतीगंज,मनकापुर आदि कई जगहों से बालाजी के भक्त शामिल हुए इस कार्यक्रम में सुनील रस्तोगी,अजय कसौधन बीनू कुशवाहा,शानू कसौधन गौरव,अभिषेक,सत्यम वेद प्रकाश सोनी,अमन,त्रिलोकी गुप्ता,विवेक सिंह,चंदन आर्य,अविनाश मोदनवाल शुभम,प्रतीक टंडन अंकित मिश्रा,अनुराग शर्मा,प्रखर रोहित,शिवम,माधव गुप्ता लकी कमलापुरी सहित भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

*शादी अनुदान के लिए पात्र व्यक्ति कराये आवेदन*

बलरामपुर तुलसीपुर।जिलाधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशानुसार जिला पिछड़ा कल्याण/ जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि शादी अनुदान के तहत जनपद बलरामपुर के पिछड़ी जाति (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) के समस्त व्यक्ति जिन्होनें वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपनी पुत्रियों की शादी 90 दिनों के अन्दर कर दी है अथवा वित्तीय वर्ष के भीतर करने वाले है, वे तत्काल शादी अनुदान हेतु www.shadianudan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करा लें।

उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजनान्तर्गत आवेदक की आय गरीबी सीमा के अन्तर्गत होनी चाहिये अर्थात शहरी क्षेत्र में रू0 56460.00 प्रतिवर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080.00 प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।

पिछड़े वर्ग के आवेदकों को तहसील द्वारा आनलाईन निर्गत जाति/आया प्रमाण पत्र का क्रमांक आनलाईन अंकित करना अनिवार्य होगा। विवाह हेतु किये गये आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष एवं वर की आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी अनिवार्य है।

पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला अथवा विकलांग आवेदक को वरीयता प्रदान की जायेगी। एक परिवार से अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान अनुमन्य होगा। इस योजनान्तर्गत पात्रता के आधार पर अद्यतन जनपद के 25 लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी रू0 20000.00 उनके बचत खाते में आनलाईन भेजी जा चुकी है।

भूख प्यास से जूझ रही गाय, क़ाज़ी हाउस प्रभारी-ठेकेदार-अधिकारी है बेखबर

बलरामपुर- सरकार की क़ाज़ी गौशाला मवेशियों के लिए परेशानी बनती जा रही है। बलरामपुर जिला में एक के बाद एक क़ाज़ी गौशाला की स्थिति बद से बदतर हो रही है। हरैया सतघरवा विकासखंड के ग्राम सभा गूगल कला की क़ाज़ी हाउस गौशाला का भी यही हाल सामने आया है।जहां भूख प्यास के कारण उसमें बंद गौवंशो को काला पानी की तरह सजा मिल रही है। यहां इन गौवंशो की बुरी हालत है, इसके बावजूद काजी हाउस प्रभारी विजय चौधरी व ठेकेदार मुर्तुजा के द्वारा अभी तक गौवंशो के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है।

ग्राम सभा गूगल कला में अन्न पशुओं की देखरेख के लिए योगी सरकार ने काजी हाउस गौशाला बनवाई है। जिससे अन्न मवेशियों को सरंक्षित किया जा सके। लेकिन इसकी सच्चाई लगातार लोगो के सामने आ रही है जो कि ग्राम सभा गूगल कला की गौशालाओ में अव्यवस्थाओ का अंबार लगा है। इसी वजह से प्रतिदिन क़ाज़ी हाउस गौशालाओ में 1 पर 1 मवेशियो की मौत हो रही है।

बताते चलें कि यहां ना तो ठंड से बचने की कोई व्यवस्था बनाई गई है और ना खाने पीने की ही ढंग से व्यवस्था है। विकासखंड हरैया सतघरवा के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत ग्राम सभा गूगल कला में बनी अस्थाई क़ाज़ी गौशाला में भूसे और चारे की व्यवस्था न होने के कारण सारे गौवंश भूख और प्यास से जूझ रहे हैं और इन गौबंशो को सुखा भूसा खड़ा पराली खिलाया जा रहा है। ना ही इन गौवंशो को चराने के लिए ले जाया जाता है और ना ही आते है काजी हाउस प्रभारी विजय चौधरी ठेकेदार मुर्तुजा। गूगल कला गांव में काजी हाउस गौशाला की देखरेख के लिए इस क़ाज़ी हाउस प्रभारी विजया चौधरी आते हैं। जिस कारण यहां पर अव्यस्थाओ का अंबार लगा हुआ है। जब हमारे संवाददाता ने यहां की क़ाज़ी गौशाला के मौजूदा हालात देखा तो वहा के लोगो ने बताया है कि रात को सारी गायों को छुट्टा कर दिया जाता है जिससे किसानों की सारी फसल चौपट हो जाती है और किसानों को बड़ी ही परेशानी होती है

जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में फरियादियों की सुनी गयी शिकायतें

बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन में आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील तुलसीपुर में उप जिलाधिकारी तुलसीपुर अभय कुमार सिंह द्वारा उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की गयी तथा शीघ्र की शिकायतों का निस्तारण करने का अस्वासन दिया गया। इस दौरान कुल 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर 08 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया।

इस दौरान तहसीलदार प्रमेश कुमार, नायब तहसीलदार, सीएमओ डा0 मुकेश कुमार रस्तोगी, पी0डी0 चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय, सीओ राघवेन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि नरेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, बीएसए कल्पना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, खाद्य विपणन अधिकारी, डीपीओ सतीश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता नलकूल जय प्रकाश ओझा, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

तहसील बलरामपुर संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम राजेन्द्र बहादुर द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर में कुल 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 05 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान सीओ नगर एवं सीओ देहात एवं अन्य तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम प्रदीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आये हुये फरियादियों की शिकायतें गम्भीरता पूर्वक सुनकर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 01 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम उतरौला अवधेष कुमार, तहसीलदार, सीओ व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

*नगर में होल्डिंग बैनर लगाने पर नगर पालिका में जमा करना होगा शुल्क*

बलरामपुर। नगरसीमा में अब किसी भी जगह अपना या अपने किसी भी संस्थान का प्रचार प्रसार करने के लिए होल्डिंग या बेनर पालिका द्वारा नामित कार्यदायी संस्था के अनुमति के बिना नही लगा सकते है बिना अनुमति के होल्डिंग बैनर के जरिए प्रचार प्रसार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई संस्था वैधानिक कार्रवाई भी कर सकती है।

नगर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि नगर पालिका सीमा में कही भी अपना या अपने किसी भी संस्थान या किसी भी तरीके से विधुत पोल या सड़क पटरी या कही भी प्रचार प्रसार का बेनर या होल्डिंग लगाने से पूर्व पालिका में उसको लगाने के लिए रसीद कटवाना अनिवाये होता है ।

लेकिन बहुत से लोग बिना अनुमति व रसीद कटवाए ही अपना प्रचार प्रसार का होल्डिंग और बैनर लगा लेते हैं ।जिससे पालिका के राजस्व को नुकसान पहुंचता है इसको देखते हुए नगर पालिका परिषद अब बेनर होल्डिंग की देख रेख का जिमा प्राइवेट कार्यवाही संस्था को देने की तैयारी में जुट गया है ।

जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया का कार्य पूरा किया जा रहा है जल्द ही शहर में लगने वाले किसी भी तरह की होल्डिंग और बैनर की देखरेख करवाई संस्था ही करेगी और उसका शुल्क भी वासूलेगी।

*अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पलटी, दो की मौत, नौ घायल*

बलरामपुर । लखनऊ से बड़नी जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर तुलसीपुर सड़क मार्ग के बीच लौकहवा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर जिला प्रशासन की टीम व पुलिस ने पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया है।

जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा जिला मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया गया तथा सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की। दुर्घटना स्थल पर डीएम एवं एसपी द्वारा पहुंचकर बस दुर्घटना के कारणों का पता किया गया। उन्होंने बताया कि बस दुर्घटना में घायल नौ लोगों के बेहतर इलाज के लिए जिला मेमोरियल चिकित्सालय में मजिस्ट्रेट लगाए गए है।

सभी के पहचान करते हुए उनके परिवारजनों को सूचित किया जा रहा है। परिवहन विभाग से मृतकों के परिजनों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा, यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करा दिया गया है।

*भूख प्यास से से जूझ रही गौ माता ,प्रधान अधिकारी है बेखबर*

बलरामपुर / तुलसीपुर । लसीपुर ग्राम सभा मनकौरा काशीराम योगी सरकार की गौशाला मवेशियों के लिए परेशानी बनती जा रही है। बलरामपुर जिला में एक के बाद एक गौशाला की स्थिति बद से बदतर निकल रही है गैसड़ी विकासखंड के ग्राम मनकोरा काशीराम की गौशाला का भी यही हाल सामने आया है। जहां भूख प्यास के कारण उसमे बंद गौबंशो को काला पानी की तरह सजा मिल रही है।

साथ में ही इन गौबंशो की बुरी हालत है इसके बावजूद ग्राम प्रधान जोखू ग्राम पंचायत सचिव जोगिंदर कुमार के द्वारा अभी तक गौबंशो के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है कि गैसड़ी में अन्य पशुओं की देखरेख के लिए योगी सरकार ने गौशाला बनवाई है । जिससे मवेशियों को सरंक्षित किया जा सके लेकिन इसकी सच्चाई लगातार लोगो के सामने आ रही है जो कि गैसड़ी की गौसलाओ में अव्यवस्थाओ का अंबार लगा है ।

इसी वजह से प्रतिदिन गौशालाओ में दर्जनों मवेशियों की मौत हो रही है । विकासखंड गैसड़ी के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत मनकौरा काशीराम में बनी अस्थाई गौशाला में 125 गाय भूसे और चारे की व्यवस्था न होने के कारण सारी गौवंश भूख और प्यास से जूझ रहे हैं और इन गौबंशो को सुखा भूसा खिलाया जा रहा है और नाही इन गौबंशो को खड़ा परली खिलाया जाता है और ना चराने के लिए ले जाया जाता है और नही आते है ग्राम प्रधान और सचिव जोगिंदर कुमार गांव में गौशाला की देखरेख के लिए इस गांव के न तो प्रधान और न ही सचिव आते हैं।

जिस कारण यहां पर अव्यस्थाओं का अंबार लगा हुआ है इसके बावजूद भी यहां तैनात सचिव व प्रधान लापरवाही बरतने में लगे हैं। जब हमारे संवाददाता ने यहां की गौशाला के मौजूदा हालात देखें तो वहा के लोगों ने बताया है कि रात को सारी गायों को छुट्टा कर दिया जाता है। जिससे किसानों की सारी फसल चौपट हो जाती है और किसानों को बड़ी ही परेशानी होती है संवाददाता फोन से संपर्क करने कोशिश की जोगिंदर कुमार सचिव फोन नहीं रिसीव करते हैं।