यज्ञ से सारे विश्व का कल्याण होता है

शिवकुमार जायसवाल*

सकरन (सीतापुर)सकरन के सुमरावां स्थित बृम्हचारी बाबा स्थान पर आयोजित सात दिवशीय श्री रूद्र महायज्ञ में नैमिष से पधारे कथा ब्यास रामू रामायणी ने श्रोताओं को यज्ञ के महत्व बारे में बताते हुये कहा कि यज्ञ से सारे विश्व का कल्याण होता है।

यज्ञशाला में पड़ने वाली आहूतियों हवन से जहां वातावरण की शुद्धि होती है वहीं हवन से देवी देवता प्रसन्न होते है उन्होने बताया कि यज्ञ के अनुष्ठान के समय तैंतीस कोटि देवताओं का वास यज्ञ मंडप में रहता है जिससे यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने से प्राणी इस जीवन के सारे दुखों से मुक्त हो कर परम गति की प्राप्ति करता है |

फाइलेरियाग्रस्त अंगों की सूजन कम करने को आसान व्यायाम करें: डॉ. अर्चना

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ऐलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को फाइलेरिया मरीजों को रोग प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर मरीजों को रुग्णता प्रबन्धन व दिव्यांगता निवारण (एमएमडीपी) किट के जरिए फाइलेरियाग्रस्त अंग की नियमित सफाई के तरीके बताए गए।

प्रशिक्षण में बीसीपीएम स्मृति शुक्ला सहित सभी अधिकारियों ने 27 फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी किट प्रदान की।सहायक मलेरिया अधिकारी डॉ. अर्चना मिश्रा ने बताया कि यह बीमारी कभी ठीक नहीं होती है बस इसका रोकथाम और प्रबंधन किया जा सकता है। इसलिए फाइलेरिया प्रभावित अंगों की साफ सफाई रखना जरूरी होता है।

इस बीमारी में आपको दवा के साथ-साथ हल्के व्यायाम भी बहुत आवश्यक है जितना ज्यादा व्यायाम करेंगे आप उतना ज्यादा अपनी सूजन को कम कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोगी यदि नियमित साफ सफाई रखें और व्यायाम करें तो बीमारी नियंत्रण में रहती है।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इस मच्छर के काटने से फाइलेरिया के परजीवी शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। मच्छरों से बचाव कर हम लोग फाइलेरिया से बच सकते हैं।

मच्छरों से बचने के लिए सभी को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। खुली नालियों के होने से जल भराव होता है, जिससे उसमें मच्छर पनपते हैं। ऐसे में मच्छरों को नष्ट करने के लिए जल भराव वाले स्थानों में प्रयोग किया हुआ मोबिल ऑयल डाल दें।

फाइलेरिया निरीक्षक आर्यन शुक्ला ने एमएमडीपी किट का प्रदर्शन करते हुए उसके प्रयोग और फाइलेरिया ग्रस्त अंगों की साफ-सफाई के तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक एमएमडीपी किट में एक तसला, एक बाल्टी, मग, तौलिया, साबुन और क्रीम होती है।

क्या कहते हैं मरीज ---

पसनैका गांव की पिंकी देवी के दाहिने पैर में बीते 12 सालों से फाइलेरिया है। वह बताती हैं कि आज साफ-सफाई और व्यायाम के बारे में बताया गया है। पहले न तो बीमारी के बारें मे पता था न ही देखभाल के तरीके के बारे में पता था। मैं आज से ही अपने पैर के साफ-सफाई व व्यायाम करने पर ध्यान दूंगी।

इससे दर्द में और चलने में आराम तो मिलेगा। कचनार की संतोषी ने बताया कि फाइलेरियाग्रसित अंगों की साफ-सफाई और पैर धोने व पोछने के बारे में जानकारी मिली है। मैं डॉक्टर के बताए अनुसार रोजना दिन में दो बार अपने पैरों की सफाई करूंगी। इमलिया गांव के विजय कुमार ने कहा कि आज की मीटिंग में बताया गया कि मच्छर काटने से फाइलेरिया होता है।

अब मच्छरदानी लगाकर ही सोने से बचाव होगा। घर के आसपास साफ सफाई रखकर हमें मच्छरों को पनपने नहीं देना है।

स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर,(सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, समारोह पूर्वक संपन्न। इस मौके पर प्रतिभागी शिक्षकों ने प्रशिक्षण में सीखीं गई शैक्षिक गतिविधियों का अभ्यास किया और उनकी प्रस्तुति दी।

खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने प्रशिक्षण के समापन समारोह में शामिल शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि,बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा कक्षा शिक्षण से सम्बन्धित जो भी जानकारी दी गई है उसे अपने विधालयों में प्रतिदिन व्यवहार में लाकर निपुण भारत मिशन को सफल बनाने का प्रयास करें। क्योंकि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रत्येक छात्र अपने कक्षा के अनुरूप निपुण लक्ष्य प्राप्त कर सकें। इस मौके पर संदर्भदाता अनवर अली एवं संदीप ने शैक्षिक गतिविधियों और खेलों का कक्षा शिक्षण में प्रभावी प्रयोग के बारे में जानकारी दी।

ए आर पी सुरेश कुमार और पुष्पेंद्र मौर्य ने शिक्षण योजनाओं तथा सामाजिक ट्रेकर के बारे में जानकारी दी। शिक्षक पवन कुमार मित्तल, कृष्ण मोहन, लेखाकार सुनील तिवारी, कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया। शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, महफूज ख़ान, रामचन्द्र वर्मा, अनीशा उमराव, अमिता वर्मा, पूजा सिंह, रेखा देवी, जमील अहमद, आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर सभी प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित थे।

ग्राम कला बहादुरपुर में दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम कला बहादुरपुर में दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कला बहादुर पुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र दुखहरन नाथ ने कोतवाली तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि, उनका पुत्र अशोक कुमार 46 वर्ष विगत 12 दिसंबर को शाम को साइकिल से सीतापुर से घर आ रहा था।

तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कसरैला गांव के सामने धर्म कांटे के पास टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया दुर्घटना की सूचना पर एंबुलेंस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया, विगत 15 दिसंबर को इलाज के दौरान घायल अशोक कुमार की मृत्यु हो गई और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।

मृतक के पिता ओमप्रकाश ने तालगांव कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात वाहन के विरुद्ध धारा 279, 304 A,427 के तहत अपराध दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी ताल गांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण कर लोगों को शांति एवं सुरक्षा का संदेश दिया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली प्रभारी एवं भारी पुलिस बल ने नगर के विभिन्न मार्गो पर पैदल भ्रमण कर लोगों को शांति एवं सुरक्षा का संदेश दिया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने देर शाम नगर के मजासाह चौराहा, गुरखेत बाजार शहर बाजार, विश्वा तिराहा गेट, खतराना बाजार, सरार्फा बाजार आदि स्थानों पर पैदल मार्च कर स्थानीय लोगों में व्यापारियों से संपर्क कर सुरक्षा संबंधी जानकारी ली और लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की उन्होंने इस मौके पर कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है।

गोविंद मेरो है, गोपाल मेरो है.. भजन के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ आगाज

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। गोविंद मेरो है, गोपाल मेरो है.. भजन के साथ नैमिषारण्य के हनुमानगढ़ी में हरिद्वार के पूज्य संत सत्यदेव जी महाराज के मुखारबिंदु से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के दौरान सत्यदेव महाराज ने श्रोताओं को नैमिषारण्य के महत्व को विस्तार से बताया। कथा के दौरान महाराज जी के द्वारा सुनाए गए भजन चली जा रही है, उम्र धीरे-धीरे..पर कथा मण्डप पूरी तरह से भक्तिमय हो गया।

कथा के प्रथम दिवस सत्यदेव महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के माहात्म्य का विस्तार से वर्णन किया। कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हनुमानगढ़ी से हुआ जो कि चक्रतीर्थ पर पहुंची। वहां कलश में पवित्र जल भरकर सभी श्रद्धालु पुन: हनुमानगढ़ी स्थित कथा मण्डप पहुंचे। जहां कलश की विधिवत स्थापना की गई। इस दौरान महंत पवन दास, कथा के मुख्य यजमान पवन गुप्ता, सुमन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

साफ सुथा गन्ना सप्लाई करने पार दिया जोर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोंसरी स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर बुधवार को गन्ना किसानों की एक महत्वपूर्ण बैठक का किया गया आयोजन। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम सोंसारी गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना किसानों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संचालक महेंद्र दत्त मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए मिल प्रबन्ध समिति के ए सीएमओ नरेंद्र शर्मा ने किसानों से अपील की आप लोग साफ सुथरा गन्ना एवं ताजा सप्लाई के अनुकूल गन्ना क्रय केंद्र पर लायें जिससे मिल व गन्ना किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा।जिसका करुणा शंकर मिश्र, संजय मिश्रा, संतोष दीक्षित, संजय दीक्षित, राजीव मिश्रा ने समर्थन किया।

बैठक को डेवलपमेंट सीडीओ शिवम गिरी, सचिन मौर्य ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मौजूद किसानों ने गन्ना सेंटर पर हो रही अपनी-अपनी समस्याओं को अवगत कराया जिसे जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमित शुक्ला, सतीश यादव, सज्जन मिश्रा, शिव कुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

गाजे बाजे के साथ निकाली गयी शोभा यात्रा

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) गाजे बाजे के साथ निकाली गयी जल कलश शोभा यात्रा

सकरन क्षेत्र के सुमरावां स्थित बृम्हचारी बाबा स्थान पर आयोजित सात दिवशीय श्री रूद्र महायज्ञ व प्रवचन कार्यक्रम की जल कलश मंगल शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गयी।

यह कलश यात्रा सुमरावां से चलकर

उमराखुर्द,सकरन,प्यारापुर,लालूपुरवा होते हुये श्री त्यागी जी महाराज की कुटी के किनारे स्थित किवानी नदी से जल भरकर बैदिक मंत्रोच्चारण व पूजन के बाद यज्ञशाला में प्रवेश किया गया इस दौरान आयोजक राममोहन राजपूत के अलावा भारी संख्या में पुरूष व महिला भक्तगण मौजूद थे |

*मुदस्सिर अली पत्रवाहक के आकस्मिक निधन पर विकासखंड में शोक की लहर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी में कार्यरत मुदस्सिर अली पत्रवाहक 51 वर्ष का बुधवार को आकस्मिक निधन हो जाने से विकासखंड में शोक की लहर। खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में ब्लॉक कर्मियों ने शोक सभा का आयोजन कर 2 मिनट मौन रखकर मृत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, अवर अभियंता लघु सिंचाई दीपक चौहान, नौशाद अली, अनिलेश यादव, अख्तर सहित सभी ब्लॉक कर्मी उपस्थित थे। शोक सभा के उपरांत खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी एवं उनके स्टाफ ने मृतक पत्रवाहक मुदस्सिर के घर खैराबाद के महेंद्री टोला में पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।

*प्रशिक्षण में विभिन्न शैक्षिक योजनाओं एवं गतिविधियों पर चर्चा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बी आर सी में चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा कक्षा शिक्षण को सरल, रोचक और प्रभावी बनाने वाली विभिन्न शैक्षिक योजनाओं एवं गतिविधियों पर चर्चा की और अभ्यास कराया, प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा समूह चर्चा कर अपनी प्रस्तुति दी गई।

संदर्भदाता अनवर अली ने गणित शिक्षण के सूत्र इ एल पी एस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए दैनिक शिक्षण योजना के तीनों कालांश में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। ए आर पी सुरेश कुमार व पुष्पेंद्र मौर्य ने गणित किट तथा शिक्षण सामग्री के उपयोग के बारे में चर्चा की।

संदर्भदाता संदीप ढ़खेरा ने विभाग द्वारा प्राप्त कराए गए गणित शिक्षण से सम्बन्धित 16 पोस्टर, चार्ट के प्रयोग करने के बारे में प्रकाश डाला। शिक्षक संदीप कुमार वर्मा तथा पवन मित्तल ने वैदिक गणित की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, महफूज ख़ान, रामचन्द्र वर्मा, कुलदीप कुमार वर्मा, अमिता वर्मा, रेखा देवी, पूजा सिंह, अनीशा उमराव तथा मोहम्मद आसिफ खान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।