स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर,(सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, समारोह पूर्वक संपन्न। इस मौके पर प्रतिभागी शिक्षकों ने प्रशिक्षण में सीखीं गई शैक्षिक गतिविधियों का अभ्यास किया और उनकी प्रस्तुति दी।
खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने प्रशिक्षण के समापन समारोह में शामिल शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि,बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा कक्षा शिक्षण से सम्बन्धित जो भी जानकारी दी गई है उसे अपने विधालयों में प्रतिदिन व्यवहार में लाकर निपुण भारत मिशन को सफल बनाने का प्रयास करें। क्योंकि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रत्येक छात्र अपने कक्षा के अनुरूप निपुण लक्ष्य प्राप्त कर सकें। इस मौके पर संदर्भदाता अनवर अली एवं संदीप ने शैक्षिक गतिविधियों और खेलों का कक्षा शिक्षण में प्रभावी प्रयोग के बारे में जानकारी दी।
ए आर पी सुरेश कुमार और पुष्पेंद्र मौर्य ने शिक्षण योजनाओं तथा सामाजिक ट्रेकर के बारे में जानकारी दी। शिक्षक पवन कुमार मित्तल, कृष्ण मोहन, लेखाकार सुनील तिवारी, कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया। शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, महफूज ख़ान, रामचन्द्र वर्मा, अनीशा उमराव, अमिता वर्मा, पूजा सिंह, रेखा देवी, जमील अहमद, आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर सभी प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित थे।
Dec 21 2023, 16:37