Aurangabad

Dec 21 2023, 15:31

बिहार के 2 वरिष्ठ पत्रकारों समेत 5 को कबीर कोहिनूर सम्मान, औरंगाबाद के वरिष्ट पत्रकार गणेश प्रसाद दोहरे सम्मान से होंगे सम्मानित

औरंगाबाद : बिहार के दो वरिष्ठ पत्रकार समेत देश के पांच पत्रकार प्रतिष्ठित कबीर कोहिनूर सम्मान-2024 से नवाजे जाएंगे। सम्मान के लिए चयनित बिहार के पत्रकारों में दूरदर्शन समाचार पटना के सहायक समाचार संपादक शोभित सुमन और औरंगाबाद के वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय सहारा(दैनिक) के ब्यूरो चीफ गणेश प्रसाद शामिल है। 

इसके अलावा मध्य प्रदेश के फरकार सैयद खालिद कैस, राजस्थान के इकरामुद्दीन और नई दिल्ली के ओमप्रकाश प्रजापति शामिल है। इन सभी पत्रकारों को यह सम्मान अगले वर्ष 25 फरवरी 2024 को देश की राजधानी नई दिल्ली के जनपथ रोड स्थित डॉ. अम्बेडकर हॉल में सद्गुरू कबीर आश्रम सेवा संस्थान, बड़ी खाटू, नागौर(राजस्थान) द्वारा आयोजित कबीर कोहिनूर सम्मान समारोह-2024 में प्रदान किया जाएगा. 

समारोह के कार्यक्रम संयोजक और राष्ट्र लेखक सम्मान से सम्मानित साहित्यकार डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि बिहार के दोनों वरिष्ठ पत्रकारों को यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जाएंगा। 

सम्मान समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र के अलावा भामाशाह(दान), समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण, संगीतकार-गीतकार, नशा मुक्ति, नेतृत्वकर्ता, भारतीय कला-संस्कृति, लोक नाट्य, गौ सेवा, तकनीक नवाचार, वरिष्ठ कवि-कवयित्री, ज्योतिष शास्त्री, चित्रकारिता, बाल साहित्यकार, उत्कृष्ट शिक्षा सेवा, वरिष्ठ साहित्यकार, राष्ट्र हित में अन्य विशिष्ट सेवा, फिल्म अभिनेता, चिकित्सा सेवा एवं आदिवासी-जनजति प्रोत्साहन कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देशभर के असाधारण हस्तियों को भी कबीर कोहिनूर सम्मान प्रदान किया जाएगा.

वही औरंगाबाद में 31 मार्च को दिनकर मंच के बैनरतले होने वाली दिनकर कोहनूर सम्मान समारोह में भी दिनकर सम्मान से नवाजे जायेगे गणेश प्रसाद।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Dec 21 2023, 14:17

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाईक में मारा जोरदार टक्कर, एक ही गांव के तीन युवकों की मौके पर मौत

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र में नबीनगर- बारून मुख्य पथ पर जोगाबांध गांव के पास गुरूवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर द्वारा बाईक में जोरदार टक्कर मार दिए जाने से एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। 

दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की मौत नबीनगर रेफरल अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किए जाने के बाद रास्ते में हो गई। 

मृतकों की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी सुनील चौहान के 15 वर्षीय पुत्र चंदन चौहान, शम्भू चौहान के 16 वर्षीय पुत्र अभय चौहान एवं स्व. सुनील चौहान के 17 वर्षीय पुत्र अजीत चौहान के रूप में की गई है। 

चंदन और अजीत अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे। दोनों की मौत से दोनों के घर का चिराग बुझ गया है। हादसे के बाद मौके पर आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। 

मौके पर पहुंची नबीनगर थाना की पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया। जाम हटवाने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में हाहाकार मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Dec 21 2023, 13:28

मजदूरी कर घर लौट रहे 6 महिला मजदूर सड़क दुघर्टना में घायल, अस्पताल मे चल रहा इलाज

औरंगाबाद – जिले के रफीगंज के पराव बीघा से मजदूरी कर घर लौट रहे 6 महिला मजदूर सड़क दुघर्टना में कड़सारा पेट्रोल पंप के पास घायल हो गई। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

बुधवार की रात्रि करीब 8:00 बजे के आसपास दो टेंपो की कर सारा पेट्रोल पंप के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें करीब 6 लोग घायल हो गए घायलों में रफीगंज शहर के हाजीपुर गोला निवासी जनेश्वर मांझी के 45 वर्षीय पत्नी सुमन देवी उर्फ कालिया देवी,देवराज राम के 18 वर्षीय पुत्री पार्वती कुमारी, सत्येंद्र मांझी की पुत्री बिंदिया कुमारी, जगदीश चौधरी के पुत्री ममता कुमारी, अंतू मांझी की पत्नी सोनी देवी चालक अनोज कुमार घायल हो गये। 

चालक अनुज कुमार को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं अन्य को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जिसमें सुमन उर्फ कालिया देवी को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। 

डॉ संतोष कुमार ने बताया कि सभी को प्राथमिक की उपचार कर दी गई है। सभी लोग खतरे से बाहर हैं। घायल पार्वती कुमारी ने बताई की पराव बीघा से मजदूरी कर लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही टेंपो ने टक्कर मार दी, जिससे हम लोग घायल हो गए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Dec 20 2023, 20:04

पूजित अक्षत कलश पहुंचा नबीनगर,निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

औरंगाबाद - अयोध्या धाम से आए हुए पूजित अक्षत कलश बुधवार को नबीनगर पहुंचा। नगर पंचायत के बसन बिगहा मोड पर भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा अक्षत कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। बसन बिगहा मोड से चला अक्षत कलश यात्रा बस स्टैंड,जनकपुर पोखरा, दास मोहल्ला,शर्नीचर बाजार,मंगल बाजार, न्यू एरिया होते हुए थाना के निकट स्थित गायत्री मंदिर पहुंच कर संपन्न हुआ।

आगामी 22 जनवरी 2024 को सैकड़ो वर्ष प्रतीक्षा के बाद प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं इसी उपलक्ष्य में भारत के सभी सनातनियों के घर-घर अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत कलश से निमंत्रण दिया जा रहा है।

नगरध्यक्ष मुकेश साव ने बताया कि यह कार्यक्रम 1 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीराम टोली द्वारा प्रखंड के सभी घरों में अक्षत पहुंचाया जाएगा। 22 जनवरी को रामलला विराजमान हो रहे हैं उस दिन सभी मंदिर विशेष पूजा अर्चना एवं गांव घरों दीपावली मनाया जाएगा। इन्हीं सभी बातों को जागरूक करने के लिए कलश यात्रा निकाला गया। 

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष उमेश सिंह, बैरिया मंडलध्यक्ष अशोक पाण्डेय, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह,लल्लू सिंह, मुन्ना सिंह,प्रदीप कुमार सच्चिदानंद तिवारी समेत सैकड़ो राम भक्त शामिल थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Dec 20 2023, 20:00

बीपीएससी की अनुशंसा पर हुई शिक्षक बहाली में बड़ी गड़बड़ी, परीक्षा अनुतीर्ण और अपात्र 11 अभ्यर्थियों की हुई नियुक्ति


औरंगाबाद - बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) की अनुशंसा पर हुई शिक्षक बहाली में औरंगाबाद में शिक्षक पात्रता परीक्षा अनुतीर्ण और अपात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति का भंडाफोड़ हुआ है। औरंगाबाद जिले में इस तरह के अपात्र 11अभ्यर्थियों की शिक्षक पद पर बहाली हुई है। इन अपात्र अभ्यर्थियों की बहाली का खुलासा खुद शिक्षा विभाग ने ही इनके शैक्षिक-प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच में किया है। विभाग ने प्रमाण पत्रों की जांच प्रथमदृष्टया इन अभ्यर्थियों की बहाली को त्रुटिपूर्ण माना है। इसे लेकर विभाग ने इन अभ्यर्थियों को एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है। माना जा रहा है कि इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति रद्द की जा सकती है।    

प्रमाण पत्रों की जांच में पाई गई त्रुटियां-औरंगाबाद के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रमाण पत्रों की जांच में औरंगाबाद जिले में 11 अभ्यर्थियों की बहाली त्रुटिपूर्ण पाई गई है। इसे लेकर उन्होने संबंधित सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। 

पत्र में कहा है कि बीपीएससी की ओर से अनुशंसित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच में 11 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र में गड़बड़ी पाई गई है। इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति को त्रुटिपूर्ण पाया गया है।     

इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र पाए गए त्रुटिपूर्ण- 

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) ने बताया कि जिन शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र त्रुटिपूर्ण पाया गया है, उनमें नबीनगर प्रखंड के दीपक कुमार, अंकुश कुमार, रफीगंज के कुंदन कुमार, किरण, ओबरा की रम्भा कुमारी, कुटुम्बा की कुमारी सुशिला, देव के सतीश, गोह की कुमारी श्वेता, औरंगाबाद के राकेश कुमार, मदनपुर की सोनी कुमारी एवं रफीगंज की कुमारी शशिकला शामिल है। 

इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति सीटेट, एसटेट, छह महीने का पीडीपीईटी, बीएड और सेकेंडरी टीचर ट्रेनिंग प्रमाण पत्र के आधार पर हुई हैं, जिसमें त्रुटि पाई गई है।

पांच अभ्यर्थी सीटेट व एक एसटेट अनुतीर्ण-इन अभ्यर्थियों में पांच अभ्यर्थी सीटेट-एसटेट अनुतीर्ण है। इनमें नबीनगर के दीपक कुमार, अंकुश कुमार, रफीगंज के कुंदन कुमार, ओबरा की रम्भा कुमारी एवं देव के सतीश सीटेट अनुतीर्ण है। वही रफीगंज की किरण एसटेट अनुतीर्ण है। वही कुटुम्बा की कुमारी सुशिला छः माह की पीडीपीईटी कोर्स उतीर्ण है, जो वर्ग-1 से पांच के लिए शिक्षक पद पर बहाली के लिए वैध नही है। 

वही गोह की कुमारी श्वेता और औरंगाबाद के राकेश कुमार बीएड डिग्रीधारी है। इनकी नियुक्ति वर्ग-1 से 5 के लिए प्राईमरी टीचर के पद पर हुई है, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बीएड योग्यताधारी की बहाली प्राथमिक शिक्षक के पद पर नही की जानी है। इसके अलावा मदनपुर की सोनी कुमारी के साथ एसटेट प्रमाण पत्र की वैधता-अवैधता का मामला है जबकि रफीगंज की कुमारी शशिकला की वर्ग-1से 5 के लिए शिक्षक पद पर नियुक्ति सेकंड्री टीचर ट्रेनिंग प्रमाण पत्र पर हुई है। यह शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वर्ग-1 से पांच के शिक्षक की बहाली के लिए अमान्य है।   

इन सभी 11 शिक्षक अभ्यर्थियों के संबंध में एक सप्ताह के अंदर अपना पक्ष मंतव्य के साथ रखने का आदेश दिया है ताकि इन शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में आवश्यक निर्णय लिया जा सके। इस आदेश के बाद सभी संबंधित बीईओ ने इन अभ्यर्थियों से कारणपृच्छा मांगी है, जिसके आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Dec 20 2023, 19:15

जज की मां के गले से सोने के चेन छीनने वाले एक स्नैचर को नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरंगाबाद - बीते सोमवार की दोपहर सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे न्यायाधीशों के आवासीय परिसर में मास्क पहने बाइक सवार उचक्कों ने व्यवहार न्यायालय के एडीजे वन के मां के गले से सोने की चेन छीन ली थी। मामले में नगर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर शहर से ही एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है।

जबकि छिनतई की इस घटना में शामिल एक अभियुक्त फरार है। गिरफ्तार हुए स्नैचर की पहचान शहर के ही दानी बिगहा स्थित गौतम बुद्ध नगर मुहल्ला निवासी नथुनी साव के पुत्र राकेश गुप्ता के रूप में हुई है। एक अन्य स्नैचर मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज निवासी लाल महतो केपुत्र शक्ति कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी में निवास कर रहे न्यायाधीश निवासी एडीजे वन की मां रीता सिंह के गले से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा सोने की चेन की छिनतई कर ली गई थी।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी के नेतृत्व में टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गई, जिसके आलोक में अभियुक्त राकेश गुप्ता पकड़ा गया। इस दौरान आरोपित के पास से एक फोन भी बरामद की गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Dec 20 2023, 18:05

10 वर्ष पूर्व अविरल बहने वाली मंगरदह नदी बना बरसाती नाला, नदी की पहचान मिट रही है

औरंगाबाद : जिले नवीनगर मे बहनेवाले मंगरदह नदी की पहचान मिटने के कगार पर है।पहले इस नदी में सालोभर पानी रहता था। अब बरसात के दिनों में सूखा रहता है। नदी बरसाती नाला बनकर रह गया है। नदी के अस्तित्व को बचाने की जरूरत है। स्ट्रीट बज्ज के अभियान का लाभ ग्रामीणों को मिल सकता है।

मंगरदह नदी की बदहाल स्थिति

 मंगरदह नदी वर्षो पुरानी है। कंचन नहर और होल्या नदी के पानी से नदी बना है। नदी कई जगह अतिक्रमित हो गया है जिस कारण नाला का रूप ले लिया है। नदी का पानी जानवर पीते थे। अब जल गंदा रहता है जिस कारण जानवर भी नहीं पीते हैं। नदी को बचाने के लिए ग्रामीणों को आगे आने की जरूरत है।

बीते 10 वर्षों से नदी में पानी नहीं आती है। वर्षा होने पर पानी आती है नहीं तो सूखा रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि नदी का अतिक्रमण किया गया है। मंगरदह नदी नाउर गांव होते तेतरिया के पास जाकर सोन नदी में मिलता है। नदी के जीर्णोद्धार की जरूरत है परंतु किसी का ध्यान नहीं है। अगर ध्यान नहीं दिया गया तो मंगरदह नदी का अस्तित्व समाप्त हो जोएगा।

नदी की पानी से दो दर्जन से अधिक गांवों में होती थी खेती 

कंचन नहर एवं होल्या नदी के पानी से मिलकर बना मंगरदह नदी के अस्तित्व पर संकट है। 10 वर्ष पहले तक नदी में पानी रहता था। किसान नदी की पानी से खेती करते थे। परंतु अब नदी में पानी नहीं है। सालो भर पानी से भरा रहने वाला नदी सूखा पड़ा है। ग्रामीणों की माने तो यह बरसाती नाला बनकर रह गया है। 

पहले नदी का पानी जानवर पीते थे परंतु अब पीने लायक नहीं रहा। नदी की पानी से दो दर्जन से अधिक गांव के किसानों के खेत का पटवन होता था। नदी में जल की जगह में केवल जलकुंभी नजर आता है। 

तोल गांव के किसान प्रभु सिंह, चंदोखर के शिवकुमार सिंह, दरार के कामाख्या सिंह, मनोज सिंह, लखनपुर के अरुण कर्मा एवं पप्पू सिंह ने बताया कि शकि मंगरदह नदी के पानी से तोल, लखनपुर, बडीहा, पटना, बारा, चंदोखर, दुधार, बेलवा, सिमरी, पिपरा, न मखदुमपुर, कोयलाडीह समेत दो अधिक गांवों में इस नदी से पटवन होता था। इस नदी का अस्तित्व खत्म होने इन गांव की खेती समाप्त हो जाएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Dec 19 2023, 21:08

महाराणा फाउंडेशन द्वारा स्वागत समारोह और धन्यवाद यात्रा का आयोजन


औरंगाबाद जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता अजिताभ कुमार ऊर्फ रिंकू सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा की कल दिनाँक 20/12/2023 को महाराणा फाउंडेशन के अध्यक्ष विधान पार्षद संजय कुमार सिंह 11 बजे दिन में औरंगाबाद के महाराणा प्रताप चौक स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे तत्पश्चात 11.15 बजे वीर कुंअर सिंह के मूर्ति पर भी माल्यार्पण करेंगे।

वहां से फिर 12.00 बजे दिन में बभंडी गढ़ मैदान अम्बा में सभा को संबोधित करेंगे।पूर्व विधायक रफीगंज सह जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने औरंगाबाद के सभी युवाओं,बुजुर्गों,माताओं बहनों को इस अवसर पर सभी कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी एकता को मजबूत करने का आह्वाहन किया है।

Aurangabad

Dec 19 2023, 18:30

हत्या के आरोपी को कोर्ट ने दिया दोषी करार, 23 दिसंबर को सुनाई जायेगी सजा

औरंगाबाद - आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे चार ब्रजेश कुमार सिंह ने मदनपुर थाना कांड संख्या -108/08, एसटीआर -168/13 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एकमात्र अभियुक्त कृष्णा सिंह बाबु चौखड़ा मदनपुर को भादंवि धारा 302 और 427 में दोषी ठहराए है और बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया है।

एपीपी अनील कुमार चौबे ने बताया कि सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि -23/12/23 को निर्धारित किया गया है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता देवीनंदन सिंह ने बताया कि इस कांड के दो अभियुक्त मोहन सिंह और सतीश सिंह की मृत्यु हो गई है।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक प्रदीप सिंह बाबु चौखड़ा मदनपुर ने 04/07/08 को प्राथमिकी में बताया था कि अभियुक्तों ने मिलकर जान मारने के नीयत से कमात मोड़ मुख्य सड़क पर मेरी मारूति गाड़ी को विपरीत दिशा से ट्रक से जोरदार धक्का मारी। जिससे मेरा पुत्र सिनेश कुमार सिंह और भतीजी खुशबू कुमारी गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई।

सदर अस्पताल ने दोनों को मृत घोषित किया था, और में भी इस घटना में जख्मी हो गया था। घटना के पूर्व में दोनों पक्षों में अपराधिक वाद न्यायालय में चल रही थी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Dec 19 2023, 11:33

औरंगाबाद पुलिस के ये है 5 इनामी नक्सली,गिरफ्तार करने या सूचना देकर गिरफ्तारी में सहयोग देने वालों को मिलेंगे ढेर सारी राशि

औरंगाबाद : एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने सोमवार की रात्रि एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार सरकार के गृह विभाग आरक्षी शाखा द्वारा औरंगाबाद जिले के कुख्यात नक्सलियों के विरुद्ध अगले 2 वर्षों के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई है।

इस घोषणा के अनुसार कोई भी पुलिसकर्मी जो फरार नक्सली को गिरफ्तार करेगी या कोई भी नागरिक फरार नक्सली के संबंध में सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करेगा वह पुरस्कार की राशि प्राप्त करने के योग्य होगा।

ये है पांच नक्सली

एसपी ने बताया कि फरार नक्सलियों में गया जिला के मैगरा थाना क्षेत्र के तरवाडीह निवासी बबूई यादव के पुत्र नंदलाल यादव उर्फ नितेश जी उर्फ इरफान, गया के ही कोठी थाना क्षेत्र के कनेरगढ़ टोला समाथ गांव निवासी राजेंद्र यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सुनील यादव, एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सल्वा गांव निवासी सीताराम रजवार उर्फ रमन जी, झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगंज निवासी सरयू यादव के पुत्र संजय यादव उर्फ गोदराई तथा माली थाना क्षेत्र के सॉरी गांव निवासी राजेंद्र सिंह पर तीन-तीन लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

एसपी ने बताया कि नक्सली को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी एवं सूचना देने वाले आम नागरिकों को उपरोक्त राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।

सूचना देने के लिए व्हाट्सएप नंबर

9431822974, लैंडलाइन नंबर 06186 295201, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान का व्हाट्सएप नंबर 8544428349, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का नंबर 9431800106, माली थानाध्यक्ष का व्हाट्सएप नंबर 9431822248, खैरा थाना अध्यक्ष का व्हाट्सएप नंबर 8340712700 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर का व्हाट्सएप नंबर 9431800105 है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र