गोविंद मेरो है, गोपाल मेरो है.. भजन के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ आगाज
सीतापुर। गोविंद मेरो है, गोपाल मेरो है.. भजन के साथ नैमिषारण्य के हनुमानगढ़ी में हरिद्वार के पूज्य संत सत्यदेव जी महाराज के मुखारबिंदु से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के दौरान सत्यदेव महाराज ने श्रोताओं को नैमिषारण्य के महत्व को विस्तार से बताया। कथा के दौरान महाराज जी के द्वारा सुनाए गए भजन चली जा रही है, उम्र धीरे-धीरे..पर कथा मण्डप पूरी तरह से भक्तिमय हो गया।
कथा के प्रथम दिवस सत्यदेव महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के माहात्म्य का विस्तार से वर्णन किया। कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हनुमानगढ़ी से हुआ जो कि चक्रतीर्थ पर पहुंची। वहां कलश में पवित्र जल भरकर सभी श्रद्धालु पुन: हनुमानगढ़ी स्थित कथा मण्डप पहुंचे। जहां कलश की विधिवत स्थापना की गई। इस दौरान महंत पवन दास, कथा के मुख्य यजमान पवन गुप्ता, सुमन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Dec 20 2023, 19:14