गाजे बाजे के साथ निकाली गयी शोभा यात्रा

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) गाजे बाजे के साथ निकाली गयी जल कलश शोभा यात्रा

सकरन क्षेत्र के सुमरावां स्थित बृम्हचारी बाबा स्थान पर आयोजित सात दिवशीय श्री रूद्र महायज्ञ व प्रवचन कार्यक्रम की जल कलश मंगल शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गयी।

यह कलश यात्रा सुमरावां से चलकर

उमराखुर्द,सकरन,प्यारापुर,लालूपुरवा होते हुये श्री त्यागी जी महाराज की कुटी के किनारे स्थित किवानी नदी से जल भरकर बैदिक मंत्रोच्चारण व पूजन के बाद यज्ञशाला में प्रवेश किया गया इस दौरान आयोजक राममोहन राजपूत के अलावा भारी संख्या में पुरूष व महिला भक्तगण मौजूद थे |

*मुदस्सिर अली पत्रवाहक के आकस्मिक निधन पर विकासखंड में शोक की लहर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी में कार्यरत मुदस्सिर अली पत्रवाहक 51 वर्ष का बुधवार को आकस्मिक निधन हो जाने से विकासखंड में शोक की लहर। खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में ब्लॉक कर्मियों ने शोक सभा का आयोजन कर 2 मिनट मौन रखकर मृत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, अवर अभियंता लघु सिंचाई दीपक चौहान, नौशाद अली, अनिलेश यादव, अख्तर सहित सभी ब्लॉक कर्मी उपस्थित थे। शोक सभा के उपरांत खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी एवं उनके स्टाफ ने मृतक पत्रवाहक मुदस्सिर के घर खैराबाद के महेंद्री टोला में पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।

*प्रशिक्षण में विभिन्न शैक्षिक योजनाओं एवं गतिविधियों पर चर्चा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बी आर सी में चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा कक्षा शिक्षण को सरल, रोचक और प्रभावी बनाने वाली विभिन्न शैक्षिक योजनाओं एवं गतिविधियों पर चर्चा की और अभ्यास कराया, प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा समूह चर्चा कर अपनी प्रस्तुति दी गई।

संदर्भदाता अनवर अली ने गणित शिक्षण के सूत्र इ एल पी एस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए दैनिक शिक्षण योजना के तीनों कालांश में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। ए आर पी सुरेश कुमार व पुष्पेंद्र मौर्य ने गणित किट तथा शिक्षण सामग्री के उपयोग के बारे में चर्चा की।

संदर्भदाता संदीप ढ़खेरा ने विभाग द्वारा प्राप्त कराए गए गणित शिक्षण से सम्बन्धित 16 पोस्टर, चार्ट के प्रयोग करने के बारे में प्रकाश डाला। शिक्षक संदीप कुमार वर्मा तथा पवन मित्तल ने वैदिक गणित की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, महफूज ख़ान, रामचन्द्र वर्मा, कुलदीप कुमार वर्मा, अमिता वर्मा, रेखा देवी, पूजा सिंह, अनीशा उमराव तथा मोहम्मद आसिफ खान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

*सरकारी योजनाओं के बारे में बच्चों के अभिभावकों को किया जागरूक*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। समग्र शिक्षा अभियान कें अंतर्गत समेकित शिक्षा विभाग की ओर से ब्लाक संसाधन केंद्र पर ,परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों का द्वितीय चरण का एक दिवसीय अभिभावक परामर्श शिविर का किया गया आयोजन। शिविर में अभिभावकों को बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने एवं शिक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने तथा दिव्यांग बच्चों से सम्बन्धित कल्याण कारी सरकारी योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया।

खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने दिव्यांग छात्रों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि, दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह परवरिश पाने ,पढ़ने लिखने और सम्मान के साथ जीवन में आगे बढ़ने का अधिकार है, हमें अपने सामान्य बच्चों की तरह ही दिव्यांग बच्चे को भी पढ़ाने और प्रति दिन विधालय भेजने का प्रयास करना चाहिए। के आर पी अनवर अली ने उपस्थित अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि, सरकार द्वारा दिव्यांग छात्रों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है हैं उन का लाभ प्राप्त करके बच्चे को जीवन में आगे बढ़ने में सहयोग करें।

एआर पी सुरेश कुमार ने पैरेंटस काउंसिलिंग कैम्प में मौजूद अभिभावकों और समुदाय का आवाहन किया कि ,दिव्यांग बच्चों के प्रति सिर्फ सहानुभूति ही नहीं बल्कि ऐसे बच्चों को सम्मान का एहसास कराने की आवश्यकता है। विशेष शिक्षक राजीव कुमार एवं दुर्गेश कुमार ने दिव्यांग बच्चों को प्राप्त सहायक उपकरणों के रख रखाव तथा उनके प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विशेष शिक्षक इन्दु देवी तथा राहुल ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।

*अनुज जिलाध्यक्ष व शिवदीन मीडिया प्रभारी बने*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) ।ब्राम्हण चेतना परिषद सीतापुर के जिलाध्यक्ष पद पर अनुज त्रिवेदी को मनोनीत किया गया,वहीं संगठन का मीडिया प्रभारी शिवदीन दीक्षित को मनोनीत किया गया अनुज त्रिवेदी को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर संगठन के संरक्षक जितिन प्रसाद लोक निर्माण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, प्रदेशाध्यक्ष विश्वदीप अवस्थी, कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष कुमकुम अवस्थी, संगठन के प्रदेश महासचिव व पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी एडवोकेट,प्रदेश महासचिव सुशील मिश्रा, प्रदेश सचिव राजेश मिश्रा ने बधाई व शुभकामनायें दी है और आशा जताई कि अनुज त्रिवेदी व शिवदीन दीक्षित समाज हित में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।

*सांड ने वृद्ध का उठाकर पटका, मौत, बाजार लेने गए थे सामान*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी के ग्राम शेखनापुर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध पर सांड ने हमला कर किया गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान हुई मौत पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी के ग्राम शेखनापुर निवासी शम्भू पुत्र रामासरे 70 वर्ष विगत 6 दिसंबर को शाहपुर बाजार सामान लेने गए थे जहां पर एक आवारा सांड ने उन्हे उठाकर पटक दिया।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए,परिजनों के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए लखीमपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां पर घायल शम्भू का करीब एक सप्ताह तक इलाज चलता रहा उसके बाद परिजन उन्हें घर ले आए, मंगलवार देर रात अचानक शम्भू की तबीयत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई, परिजनों के द्वारा सुबह घटना की सूचना भदफर पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही भदफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।..

विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचना

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन परसेंडी विकास खंड की ग्राम पंचायत उमरिया खान पुर एवं ग्राम पंचायत मदनापुर में नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचना है। उन्होंने इस मौके पर देश एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं स्वास्थ्य, बिजली, रोजगार ,आयुष्मान भारत, पीएम अन्न गरीब कल्याण योजना, पीएम आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और उसका लाभ उठाने की अपील की।

उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये ।इस मौके पर भाजपा नेता मनोज त्रिवेदी ने सरकार की योजनाओं की बारे में अवगत कराते हुए कहा कि सरकार की मंशा है की सबको समान रूप से योजनाओं का लाभ प्राप्त हो उन्होंने इस मौके पर सरकार की उपलब्धियां का बखान किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारी संख्या में ग्रामीण, लाभार्थी ग्राम प्रधान उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई।

ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समितियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पार्टिसिपेटरी एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट, पेस संस्थान लखनऊ एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को ब्लॉक सभागार में स्थानीय हितभागियों एवं एवं ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समितियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम प्रवर्तन अधिकारी लीलाधर पाल थे। बैठक में बाल कल्याण समिति सदस्य संजय शुक्ला , सहायक विकास अधिकारी राजकुमार वर्मा (कृषि), अध्यक्ष प्रधान संघ महेश वर्मा, प्रधान शुभम श्रीवास्तव,प्रधान जितेन्द्र गोस्वामी,प्रधान वीरेंद्र कुमार, जयद्रथ वर्मा सहित अन्य प्रधानों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित करीब एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर परियोजना के तहत अब तक किए गए कार्यों की मुख्य उपलब्धियां को डिजिटल प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सभी के बीच प्रस्तुत किया गया,साथ ही वर्तमान समय में सीतापुर में बाल विवाह, बाल व्यापार,बाल यौन हिंसा,बाल मजदूरी आदि मुद्दों पर वर्तमान स्थिति को आंकड़ों के माध्यम से रखा गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से संजय शुक्ला अनवर अली एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी लीलाधर पाल ने हितधरियो से उक्त मुद्दों के निराकरण हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई जिस पर सभी के द्वारा बाल शोषण को रोकने हेतु एक स्वर में सकारात्मक स्वीकृति दी गई ।

संस्था सचिव राजविंदर कौर के द्वारा सभी से विशेषकर बाल विवाह जैसे अपराध को रोकने हेतु विशेष अपील की गई। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे लोगों व विभिन्न पंचायतों के ग्राम प्रधान व समूह की महिलाओं द्वारा संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई ,साथ ही भविष्य में ऐसे मुद्दों की पहचान करने में मदद का आश्वासन भी दिया गया। मुख्य अतिथि लीलाधर पाल के द्वारा बच्चों से बाल श्रम न कराये जाने की विशेष अपील की गई ।कार्यक्रम का संचालन संस्था कार्यकर्ता हरिओम वाजपेई के द्वारा की गई। कार्यक्रम के सफल बनाने में पेस लखनऊ से टी एवं एक्सेस टू जस्टिस के परियोजना समन्वयक सर्वेश कुमार शुक्ला , डॉ रहमत अली,अमरजीत,फूलजहां, वर्षा श्रीवास्तव, अंजली श्रीवास्तव व अन्य कार्यकर्ता मोजूद रहे।

*मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिये एम्बुलेंस का प्रयोग करें: सीएमओ*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिले में संचालित हो रहीं चार एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एम्बुलेंस में से दो के कंडम हो जाने के बाद दो नई एएलएस को एम्बुलेंस बेड़े में शामिल किया गया है। जिन्हें सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि यह सभी एम्बुलेंस पुरानी एम्बुलेंस के स्थान पर संचालित की जाएंगी, जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर व्यक्ति तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें पहुॅचाने के लिये संकल्पित है। इन एम्बुलेसों की सहायता से लोगों को बेहतर सेवायें मिल सकेंगी।

इन सभी एम्बुलेंस में सभी जीवन रक्षक दवायें एवं आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहती है। इसलिये मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिये एम्बुलेंस का प्रयोग करना चाहिये, जिससें रास्ते मे कोई समस्या होने पर मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय मदद मिल सके।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक दिन चौबीसों घंटे किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर एम्बुलेंस सेवा प्राप्त की जा सकती है। जिले में चार एएलएस एम्बुलेंस में से दो के खराब हो जाने से ऑफ द रोड करते हुए नई एम्बुलेंस की मांग की गयी थी। नई एम्बुलेंस के मिलते ही उन्हें संचालित कर दिया गया है।

इन एम्बुलेंस का संचालन मेडकेयर 365 संस्थान द्वारा किया जा रहा है। मेडकेयर के क्लस्टर लीडर आकाश जौहरी ने बताया कि दो और नई एम्बुलेंस आगामी माह तक आ जाएंगी।

इस मौके पर एसीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव, डॉ. राज शेखर, डॉ. एमएल गंगवार, डॉ. अभिज्ञान सिंह सहित अन्य कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*प्रशिक्षण के दूसरे दिन मौखिक भाषा के विकास तथा शिक्षण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लॉक संसाधन केंद्र में चल रहे चार दिवसीय शिक्षकों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन मौखिक भाषा के विकास तथा शिक्षण

योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने शिक्षकों का आवाहन किया कि विधालय में सभी शिक्षक मिलजुल कर टीम भावना से काम करें,बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए निर्धारित शैक्षिक टूल्स और शिक्षण योजनाओं का प्रयोग करते हुए ,निपुण भारत मिशन को सफल बनाने का प्रयास करें ।

संदर्भदाता अनवर अली ने प्रतिभागी शिक्षकों को दैनिक व साप्ताहिक शिक्षण योजना की विस्तार से जानकारी दी और साप्ताहिक शिक्षण चक्र पर चर्चा की ।

ए आर पी सुरेश कुमार एवं पुष्पेंद्र मौर्य ने शिक्षक संदर्शिका तथा कार्यपुस्तिका के उपयोग और महत्व के बारे में जानकारी दी । संदर्भ दाता संदीप कुमार ने शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रभावी प्रयोग के बारे में बताया ।

सुनील तिवारी, सौरभ शुक्ला, पवन मित्तल एवं कृष्ण मोहन ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया। इस अवसर पर शिक्षक सर्वेश कुमार, दीपक चौधरी,रामचन्द्र वर्मा, महफूज खां, सरोज कुमार वर्मा , अमिता वर्मा, रेखा देवी आदि ने भी अपने अनुभव और विचार प्रस्तुत किये।