*प्रशिक्षण में विभिन्न शैक्षिक योजनाओं एवं गतिविधियों पर चर्चा*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बी आर सी में चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा कक्षा शिक्षण को सरल, रोचक और प्रभावी बनाने वाली विभिन्न शैक्षिक योजनाओं एवं गतिविधियों पर चर्चा की और अभ्यास कराया, प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा समूह चर्चा कर अपनी प्रस्तुति दी गई।
संदर्भदाता अनवर अली ने गणित शिक्षण के सूत्र इ एल पी एस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए दैनिक शिक्षण योजना के तीनों कालांश में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। ए आर पी सुरेश कुमार व पुष्पेंद्र मौर्य ने गणित किट तथा शिक्षण सामग्री के उपयोग के बारे में चर्चा की।
संदर्भदाता संदीप ढ़खेरा ने विभाग द्वारा प्राप्त कराए गए गणित शिक्षण से सम्बन्धित 16 पोस्टर, चार्ट के प्रयोग करने के बारे में प्रकाश डाला। शिक्षक संदीप कुमार वर्मा तथा पवन मित्तल ने वैदिक गणित की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, महफूज ख़ान, रामचन्द्र वर्मा, कुलदीप कुमार वर्मा, अमिता वर्मा, रेखा देवी, पूजा सिंह, अनीशा उमराव तथा मोहम्मद आसिफ खान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Dec 20 2023, 16:51