*सरकारी योजनाओं के बारे में बच्चों के अभिभावकों को किया जागरूक*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। समग्र शिक्षा अभियान कें अंतर्गत समेकित शिक्षा विभाग की ओर से ब्लाक संसाधन केंद्र पर ,परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों का द्वितीय चरण का एक दिवसीय अभिभावक परामर्श शिविर का किया गया आयोजन। शिविर में अभिभावकों को बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने एवं शिक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने तथा दिव्यांग बच्चों से सम्बन्धित कल्याण कारी सरकारी योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया।
खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने दिव्यांग छात्रों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि, दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह परवरिश पाने ,पढ़ने लिखने और सम्मान के साथ जीवन में आगे बढ़ने का अधिकार है, हमें अपने सामान्य बच्चों की तरह ही दिव्यांग बच्चे को भी पढ़ाने और प्रति दिन विधालय भेजने का प्रयास करना चाहिए। के आर पी अनवर अली ने उपस्थित अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि, सरकार द्वारा दिव्यांग छात्रों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है हैं उन का लाभ प्राप्त करके बच्चे को जीवन में आगे बढ़ने में सहयोग करें।
एआर पी सुरेश कुमार ने पैरेंटस काउंसिलिंग कैम्प में मौजूद अभिभावकों और समुदाय का आवाहन किया कि ,दिव्यांग बच्चों के प्रति सिर्फ सहानुभूति ही नहीं बल्कि ऐसे बच्चों को सम्मान का एहसास कराने की आवश्यकता है। विशेष शिक्षक राजीव कुमार एवं दुर्गेश कुमार ने दिव्यांग बच्चों को प्राप्त सहायक उपकरणों के रख रखाव तथा उनके प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विशेष शिक्षक इन्दु देवी तथा राहुल ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।
Dec 20 2023, 16:50