*प्रशिक्षण के दूसरे दिन मौखिक भाषा के विकास तथा शिक्षण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लॉक संसाधन केंद्र में चल रहे चार दिवसीय शिक्षकों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन मौखिक भाषा के विकास तथा शिक्षण
योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने शिक्षकों का आवाहन किया कि विधालय में सभी शिक्षक मिलजुल कर टीम भावना से काम करें,बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए निर्धारित शैक्षिक टूल्स और शिक्षण योजनाओं का प्रयोग करते हुए ,निपुण भारत मिशन को सफल बनाने का प्रयास करें ।
संदर्भदाता अनवर अली ने प्रतिभागी शिक्षकों को दैनिक व साप्ताहिक शिक्षण योजना की विस्तार से जानकारी दी और साप्ताहिक शिक्षण चक्र पर चर्चा की ।
ए आर पी सुरेश कुमार एवं पुष्पेंद्र मौर्य ने शिक्षक संदर्शिका तथा कार्यपुस्तिका के उपयोग और महत्व के बारे में जानकारी दी । संदर्भ दाता संदीप कुमार ने शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रभावी प्रयोग के बारे में बताया ।
सुनील तिवारी, सौरभ शुक्ला, पवन मित्तल एवं कृष्ण मोहन ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया। इस अवसर पर शिक्षक सर्वेश कुमार, दीपक चौधरी,रामचन्द्र वर्मा, महफूज खां, सरोज कुमार वर्मा , अमिता वर्मा, रेखा देवी आदि ने भी अपने अनुभव और विचार प्रस्तुत किये।
Dec 19 2023, 13:12