विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत को मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाना
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन परसेंडी विकास खंड की ग्राम पंचायत राही एवं ग्राम पंचायत कैमहारा वजीरपुर में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवृत मान भाजपा विधायक सुनील वर्मा थे।ग्राम पंचायत राही व कैमहरा वजीरपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत को मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने इस मौके पर देश एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना है।
उन्होंने इस मौके पर सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं स्वास्थ्य, बिजली, रोजगार ,आयुष्मान भारत, पीएम अन्न गरीब कल्याण योजना, पीएम आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया है और उसका लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने सरकार की योजनाओं की बारे में अवगत कराते हुए कहा कि सरकार की मंशा है की सबको समान रूप से योजनाओं का लाभ प्राप्त हो।
इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र राजवंशी, भाजपा नेता मनोज त्रिवेदी, राम नरेश त्रिवेदी, अनूप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राही ओमप्रकाश शुक्ला सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
Dec 19 2023, 13:11