*मुख्यमंत्री आवास पाने के लिए दर-दर भटक रहा दिव्यांग*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम करस्यौरा निवासी दृष्टिबाधित 100% दिव्यांग जुनेद आलम पुत्र हिदायत अली मुख्यमंत्री आवास पाने के लिए दर-दर भटक रहा ह।
छ बार शिकायत के बावजूद भी उसे आवास का लाभ नहीं मिल सका है, जबकि उसे प्राप्त हो रही विकलांग पेंशन भी विभागीय लापरवाही के चलते बंद कर दी गई जिससे उसके सामने जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गई।
जुनेद आलम ने मुख्यमंत्री से लेकर उप जिलाधिकारी तक कई बार मुख्यमंत्री आवास हेतु गुहार लगाई जिसमें डाकघर का खाता न मानकर राष्ट्रीयकृत बैंक के खाते को लगाने के लिए कहा गया, राष्ट्रीयकृत बैंक का खाता लगाने के बाद भी उसे आवाज का लाभ न देकर कम प्रतिशत दिव्यांग अपात्र को आवास का लाभ दिया गया, दिलचस्प बात यह है कि दिव्यांग जुनेद आलम को दिव्यांग पेंशन प्राप्त हो रही थी जिसे भी यह कहकर रोक दिया गया कि तुम्हारा नाम पात्र गृहस्थी के कार्ड में सम्मिलित नहीं है, जुनेद आलम के द्वारा जब अपना नाम पात्र गृहस्थी कार्ड में बढ़ाए जाने के लिए आवेदन किया गया तो पूर्ति निरीक्षक ने आख्या दी की आवंटित लक्ष्य पूर्ण हो चुका है।
इसलिए यूनिट बढ़ाया नहीं जा सकता है, जिसके कारण दिव्यांग जुनेद आलम को विकलांग पेंशन भी मिलना बंद हो गई जिसके चलते जीवन यापन हेतु उसे भारी परेशानी उठानी पड़ रही है । जुनेद आलम ने जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेज कर आवास एवं विकलांग पेंशन दिलाए जाने की मांग की है।
इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि डाकघर में खाता होने के कारण आवास का लाभ नहीं मिल सका है, जांच कर शीघ्र ही आवास का लाभ दिलाया जाएगा।
Dec 18 2023, 18:42