Sitapur

Dec 18 2023, 18:42

विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत को मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाना

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन परसेंडी विकास खंड की ग्राम पंचायत राही एवं ग्राम पंचायत कैमहारा वजीरपुर में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवृत मान भाजपा विधायक सुनील वर्मा थे।ग्राम पंचायत राही व कैमहरा वजीरपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत को मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने इस मौके पर देश एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना है।

उन्होंने इस मौके पर सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं स्वास्थ्य, बिजली, रोजगार ,आयुष्मान भारत, पीएम अन्न गरीब कल्याण योजना, पीएम आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया है और उसका लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने सरकार की योजनाओं की बारे में अवगत कराते हुए कहा कि सरकार की मंशा है की सबको समान रूप से योजनाओं का लाभ प्राप्त हो।

इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र राजवंशी, भाजपा नेता मनोज त्रिवेदी, राम नरेश त्रिवेदी, अनूप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राही ओमप्रकाश शुक्ला सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई।

Sitapur

Dec 18 2023, 16:16

*मुख्यमंत्री आवास पाने के लिए दर-दर भटक रहा दिव्यांग*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम करस्यौरा निवासी दृष्टिबाधित 100% दिव्यांग जुनेद आलम पुत्र हिदायत अली मुख्यमंत्री आवास पाने के लिए दर-दर भटक रहा ह।

छ बार शिकायत के बावजूद भी उसे आवास का लाभ नहीं मिल सका है, जबकि उसे प्राप्त हो रही विकलांग पेंशन भी विभागीय लापरवाही के चलते बंद कर दी गई जिससे उसके सामने जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गई।

जुनेद आलम ने मुख्यमंत्री से लेकर उप जिलाधिकारी तक कई बार मुख्यमंत्री आवास हेतु गुहार लगाई जिसमें डाकघर का खाता न मानकर राष्ट्रीयकृत बैंक के खाते को लगाने के लिए कहा गया, राष्ट्रीयकृत बैंक का खाता लगाने के बाद भी उसे आवाज का लाभ न देकर कम प्रतिशत दिव्यांग अपात्र को आवास का लाभ दिया गया, दिलचस्प बात यह है कि दिव्यांग जुनेद आलम को दिव्यांग पेंशन प्राप्त हो रही थी जिसे भी यह कहकर रोक दिया गया कि तुम्हारा नाम पात्र गृहस्थी के कार्ड में सम्मिलित नहीं है, जुनेद आलम के द्वारा जब अपना नाम पात्र गृहस्थी कार्ड में बढ़ाए जाने के लिए आवेदन किया गया तो पूर्ति निरीक्षक ने आख्या दी की आवंटित लक्ष्य पूर्ण हो चुका है।

इसलिए यूनिट बढ़ाया नहीं जा सकता है, जिसके कारण दिव्यांग जुनेद आलम को विकलांग पेंशन भी मिलना बंद हो गई जिसके चलते जीवन यापन हेतु उसे भारी परेशानी उठानी पड़ रही है । जुनेद आलम ने जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेज कर आवास एवं विकलांग पेंशन दिलाए जाने की मांग की है।

इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि डाकघर में खाता होने के कारण आवास का लाभ नहीं मिल सका है, जांच कर शीघ्र ही आवास का लाभ दिलाया जाएगा।

Sitapur

Dec 18 2023, 16:15

*प्रतिभागी शिक्षकों ने समूह चर्चा कर अपनी प्रस्तुति दी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र पर,निपुण भारत मिशन, के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के पांचवे बैच का शुभारंभ प्रार्थना शारीरिक व्यायाम एवं योगासन से किया गया।

प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागी शिक्षकों को विभिन्न विषयों पर गतिविधियों और समूह चर्चा के द्वारा जानकारी दी गई।

खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि ,सभी शिक्षक प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव और जानकारियों को अपने विधालय में व्यवहार में लाकर, निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को समय से प्राप्त करने हेतु पूरी क्षमता और निष्ठा से कार्य करें।

क्योंकि निपुण भारत मिशन सरकार की प्राथमिकता में है, विधालय के प्रधानाध्यापक सभी घटकों से सक्रिय सहयोग लेकर लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करें। ए आर पी सुरेश कुमार और पुष्पेंद्र मौर्य ने भाषा और गणित विषय को कक्षा शिक्षण करते समय आने वाली कठिनाईयों, चुनौतियों और समस्याओं की पहचान कर उनका समाधान करने की जानकारी दी।

संदर्भ दाता अनवर अली तथा संदीप कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या फ्रेम वर्क और साप्ताहिक शिक्षण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रतिभागी शिक्षकों ने समूह चर्चा कर अपनी प्रस्तुति दी, संदर्भ दाताओं के द्वारा जिसपर फीडबैक दिया गया। शिक्षक पवन कुमार मित्तल, कृष्ण मोहन लेखाकार, सुनील तिवारी तथा कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया।

इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामचन्द्र वर्मा, शिवसागर, आरती देवी, अनीशा उमराव, पूजा सिंह, महफूज ख़ान आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।

Sitapur

Dec 18 2023, 16:13

*मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, माता जानकी का विवाह विधि विधान पूर्वक एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धूमधाम से संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रविवार देर रात श्री राम विवाह पंचमी के अवसर पर ग्राम केसरी गंज स्थित ठाकुरद्वारा परिसर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, माता जानकी का विवाह विधि विधान पूर्वक एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धूमधाम से संपन्न।

हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी नबीनगर शिवालय परिसर में संचालित रानी पृथ्वी पाल कुंवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से भगवान राम की बारात बैंड बाजा आतिशबाजी और श्रद्धालुओं के साथ ठाकुरद्वारा केसरी गंज पहुंचने पर आयोजक मुकुंदे लाल त्रिवेदी के नेतृत्व में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री राम बारात की अगवानी की और महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए द्वाराचार की रस्म आरती उतार कर की।

इस मौके पर नाचते थिरकते भगवान राम के बारातियों का भव्य स्वागत आयोजक मंडल द्वारा किया गया, इसके पश्चात योग्य पुरोहितों द्वारा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जानकी जी का परिणय भगवान श्री राम के साथ कन्यादान की रस्म निभाते हुए संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में वर एवं कन्या पक्ष दोनों की भूमिका निभा रहे भक्त जनों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञातव्य है कि श्री राम विवाह उत्सव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो जनकपुरी साक्षात कार्यक्रम स्थल पर उतर आई हो।

इस पावन अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयं संघ के नगर संघ चालक श्रीनारायण मल्होत्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी, अपूर्व त्रिवेदी एडवोकेट, राकेश मल्होत्रा, भगवान दीन त्रिवेदी, हरीश रस्तोगी,विशाल कपूर, अभिनव त्रिवेदी, शिव शंकर गुप्ता, शिव संतोष तिवारी , रामनरेश त्रिवेदी, प्रमोद बाजपेई एडवोकेट, राम बाजपेई सहित भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व श्रद्धालु जन उपस्थित थे l

Sitapur

Dec 18 2023, 13:30

*शिक्षिका से छेड़छाड़ करने के मामले में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दी चेतावनी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय राईन गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक द्वारा शिक्षिका से छेड़छाड़ करने के मामले में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दी गई चेतावनी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सीनू मिश्रा बजरंगी जिला सहसंयोजक बजरंग दल के नेतृत्व में श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ पर भारी संख्या में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमा होकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपराध निरीक्षक राम मनी यादव व पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को समझने का प्रयास किया, उसके उपरांत कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए तहसील प्रांगण उप जिलाधिकारी राखी वर्मा को ज्ञापन देकर कॉलेज जैसे पवित्र विद्या मंदिर में प्रबंधक के द्वारा घृणित कृत्य की निंदा की और चेतावनी दी, यदि एक सप्ताह के अंदर कॉलेज के प्रबंधक आमिर जमाल की गिरफ्तारी और विद्यालय के ध्वस्तीकरण व पीड़िता को मुआवजा न दिया गया तो बजरंग दल आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने बताया कि जांच करके आरोपी के विरुद्ध शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सतीश मिश्रा, अशोक कुमार गुप्ता, दिव्यांश अवस्थी, शिवम कुमार मिश्रा, लक्ष्मन पाल बजरंगी, अजय सोनी, प्रमोद अवस्थी, रंजीत मिश्रा, नीरज कुमार, दीपक गुप्ता, रोहित गुप्ता, अनुपम मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 17 2023, 18:03

वरिष्ठ कवि आलोक सीतापुरी के संयोजन में एक वृहद काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील परिसर स्थित बार सभागार में तुलसी परिवार एवं आलोक लोक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में काव्य प्रतिभा विकास समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में तुलसी परिवार के अध्यक्ष निखिल मेहरोत्रा ,महामंत्री सरोज अवस्थी एवं आलोक लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष कुंवर आलोक सीतापुरी एवं महामंत्री एडवोकेट जितेंद्र सिंह ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

वरिष्ठ कवि आलोक सीतापुरी के संयोजन में एक वृहद काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एक दर्जन से अधिक कवि एवं कवित्रियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। काव्य गोष्ठी का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष आलोक सीतापुरी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित पुष्पर्चन कर किया गया।

काव्य गोष्ठी का शुभारंभ कवियित्री बिंदु प्रभा ने मां सरस्वती की वंदना कर किया, इसके पश्चात गोष्ठी में इंजीनियर अम्बरीष अंबर ,मयंक मोहन दीक्षित, राम किशोर श्रीवास्तव, इंद्रपाल वर्मा, पंकज मिश्रा आचार्य, अंबिका अंबुज, अरुण शर्मा बेधड़क, शिवांश सिंह सुंदरम, अक्षय मिश्रा एहसान , गीता किशोर, दिवाकर राज एवं महेंद्र द्विवेदी ने अपना काव्य पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन एल्डर्स कमेटी कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल तिवारी ने की l इस अवसर पर प्रमुख रूप से शासकीय अधिवक्ता प्रमोद बाजपेई , बालकृष्ण वर्मा , रवि वर्मा, श्रवण जायसवाल, कुन्नू तिवारी , दिलीप मेहरोत्रा , जेड आर रहमानी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता व श्रोता उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता व कवि अपूर्व कुमार त्रिवेदी द्वारा किया।

Sitapur

Dec 17 2023, 18:02

सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड की ग्राम पंचायत परसेंडी व ग्राम चांदपुर में भारत विकसित संकल्प यात्रा का कार्यक्रम मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ उठाने की अपील के साथ संपन्न।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निवृत मान भाजपा विधायक लहरपुर सुनील वर्मा थे, उन्होंने इस मौके पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है ,सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति का विकास करना है। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता मनोज त्रिवेदी ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख लहरपुर उमाशंकर वर्मा, ब्लॉक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र राजवंशी , भाजपा नेता मनोज त्रिवेदी ने भी सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।

कार्यक्रम में, खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने किसानों महिलाओं ग्रामीण के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सरकारी कर्मचारी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचने के लिए कृत संकल्पित है। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुनील वर्मा ने कैंप लगाकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर बालकृष्ण मिश्रा फार्मासिस्ट, सुनील शुक्ला, संजय वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 17 2023, 18:00

पुलिस चौकी पर बच्ची को सौंपा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। एक सात वर्षीय बालिका को क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज में स्थानीय लोगों द्वारा रोते हुए देखकर उससे पूछताछ की गई उसके द्वारा कोई भी जानकारी न देने पर उसे प्रदीप जैन की दुकान पर बैठाकर लोगों ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी,।

प्रदीप जैन ने केशरी गंज स्थित पुलिस चौकी पर बच्ची को सौंप दिया, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर नगर के मोहल्ला अंबर सराय निवासी अनुज कुमार शुक्ला और उसकी पत्नी रुचि शुक्ला ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर अपनी पुत्री कावेरी शुक्ला की पहचान की, उन्होंने बताया कि खेलते समय बालिका भटककर केशरीगंज पहुंच गई थी।

सोशल मीडिया पर जानकारी होने पर वह लोग पुलिस चौकी पर पहुंचे जहां उपनिरीक्षक योगिता नेगी, विजय प्रताप सिंह,संदीप कुमार,नीरज त्रिवेदी ने बालिका कावेरी शुक्ला को परिजनों के हवाले कर दिया, जिस पर जिन्होंने सोशल मीडिया और पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।

Sitapur

Dec 17 2023, 16:14

*बिना भगवान के भजन के संसार सागर से आप पार नहीं कर सकते:पंडित राम शंकर दास वेदांती*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित प्रसिद्ध श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में चल रही थी राम कथा में श्री राम वल्लभा कुंज पीठाधीश्वर अयोध्या धाम पंडित राम शंकर दास वेदांती ने कहा कि, बिना अनुराग के जीवन सफल नहीं हो सकता, जीवन का कष्ट दूर नहीं होगा, भगवान का भजन न करके इस संसार सागर से कोई भी पार नहीं हो सकता, बालू के पेरने से तेल निकल सकता है ,पानी के मथने से घी प्राप्त हो सकता हो, परंतु बिना भगवान के भजन के संसार सागर से आप पार नहीं कर सकते, भगवान ने आपको मौका दिया है इस संसार सागर से पार होने का इसलिए इस शरीर से भगवान का भजन करें और कथा का सेवन करें, श्री राम कथा का श्रवण करने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है।

इस मौके पर संत शिरोमणि ने पुष्प वाटिका, माता जानकी के स्वयंवर की कथा का सुंदर वर्णन किया और महाराज जनक की प्रतिज्ञा और शिव धनुष तोड़ने की कथा का वर्णन करके उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। अनंत विभूषित संत शिरोमणि ने कहा कि गुरु की कृपा के बिना संसार में कोई भी कार्य नहीं हो सकता है, इस मौके पर उन्होंने भगवान श्री राम के द्वारा धनुष तोड़े जाने की कथा का सुंदर वर्णन किया उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम ने गुरु विश्वामित्र को प्रणाम करके उसके बाद उपस्थित सभी गुरुजनों को प्रणाम करके धनुष को तिनके के समान तोड़ दिया, श्री राम विवाह की सुंदर कथा को सुनकर उपस्थित श्रद्धालु जन भाव विभोर हो उठे। श्री राम विवाह की सुंदर कथा के उपरांत श्री राम कथा को उन्होंने विराम दिया। श्री राम कथा का अमृत पान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं, बच्चे ,बुजुर्ग उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 17 2023, 15:40

*ग्राम उदनापुर कला में बन रहे कचरा निस्तारण केंद्र में मानक विहीन पीली ईंटों का किया जा रहा प्रयोग*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के ग्राम उदनापुर कला में बन रहे कचरा निस्तारण केंद्र में मानक विहीन पीली ईंटों का किया जा रहा प्रयोग, जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष। ज्ञातव्य है कि ग्राम उदनापुर कला में कचरा निस्तारण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है निर्माण स्थल पर कोई भी निर्माण संबंधी जानकारी के लिए कोई भी सूचना पट नहीं लगाया गया है। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी अनिलेश ने बताया कि 5 लाख 84000 हजार की लागत से ग्राम पंचायत के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है।

क्षेत्र के निवासी अरविंद वर्मा ,कौशल जैसवाल, निसार मंसूरी, राधेश्याम, राकेश वर्मा, ध्रुव वर्मा, रामचंद्र वर्मा, असलम आदि ने आरोप लगाया है कि कचरा निस्तारण केंद्र के निर्माण में व्यापक अनियमितताएं बरती जा रही हैं और जमकर पीली ईटों का प्रयोग किया जा रहा है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी परसेंडी राजेश तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, जानकारी मिली है, मौके पर जाकर जांच की जाएगी यदि कोई भी अनियमितता बरती जा रही है तो कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।