*प्रतिभागी शिक्षकों ने समूह चर्चा कर अपनी प्रस्तुति दी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र पर,निपुण भारत मिशन, के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के पांचवे बैच का शुभारंभ प्रार्थना शारीरिक व्यायाम एवं योगासन से किया गया।
प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागी शिक्षकों को विभिन्न विषयों पर गतिविधियों और समूह चर्चा के द्वारा जानकारी दी गई।
खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि ,सभी शिक्षक प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव और जानकारियों को अपने विधालय में व्यवहार में लाकर, निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को समय से प्राप्त करने हेतु पूरी क्षमता और निष्ठा से कार्य करें।
क्योंकि निपुण भारत मिशन सरकार की प्राथमिकता में है, विधालय के प्रधानाध्यापक सभी घटकों से सक्रिय सहयोग लेकर लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करें। ए आर पी सुरेश कुमार और पुष्पेंद्र मौर्य ने भाषा और गणित विषय को कक्षा शिक्षण करते समय आने वाली कठिनाईयों, चुनौतियों और समस्याओं की पहचान कर उनका समाधान करने की जानकारी दी।
संदर्भ दाता अनवर अली तथा संदीप कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या फ्रेम वर्क और साप्ताहिक शिक्षण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रतिभागी शिक्षकों ने समूह चर्चा कर अपनी प्रस्तुति दी, संदर्भ दाताओं के द्वारा जिसपर फीडबैक दिया गया। शिक्षक पवन कुमार मित्तल, कृष्ण मोहन लेखाकार, सुनील तिवारी तथा कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया।
इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामचन्द्र वर्मा, शिवसागर, आरती देवी, अनीशा उमराव, पूजा सिंह, महफूज ख़ान आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।
Dec 18 2023, 16:16