*मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, माता जानकी का विवाह विधि विधान पूर्वक एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धूमधाम से संपन्न*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रविवार देर रात श्री राम विवाह पंचमी के अवसर पर ग्राम केसरी गंज स्थित ठाकुरद्वारा परिसर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, माता जानकी का विवाह विधि विधान पूर्वक एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धूमधाम से संपन्न।
हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी नबीनगर शिवालय परिसर में संचालित रानी पृथ्वी पाल कुंवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से भगवान राम की बारात बैंड बाजा आतिशबाजी और श्रद्धालुओं के साथ ठाकुरद्वारा केसरी गंज पहुंचने पर आयोजक मुकुंदे लाल त्रिवेदी के नेतृत्व में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री राम बारात की अगवानी की और महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए द्वाराचार की रस्म आरती उतार कर की।
इस मौके पर नाचते थिरकते भगवान राम के बारातियों का भव्य स्वागत आयोजक मंडल द्वारा किया गया, इसके पश्चात योग्य पुरोहितों द्वारा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जानकी जी का परिणय भगवान श्री राम के साथ कन्यादान की रस्म निभाते हुए संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में वर एवं कन्या पक्ष दोनों की भूमिका निभा रहे भक्त जनों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञातव्य है कि श्री राम विवाह उत्सव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो जनकपुरी साक्षात कार्यक्रम स्थल पर उतर आई हो।
इस पावन अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयं संघ के नगर संघ चालक श्रीनारायण मल्होत्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी, अपूर्व त्रिवेदी एडवोकेट, राकेश मल्होत्रा, भगवान दीन त्रिवेदी, हरीश रस्तोगी,विशाल कपूर, अभिनव त्रिवेदी, शिव शंकर गुप्ता, शिव संतोष तिवारी , रामनरेश त्रिवेदी, प्रमोद बाजपेई एडवोकेट, राम बाजपेई सहित भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व श्रद्धालु जन उपस्थित थे l
Dec 18 2023, 16:15