वरिष्ठ कवि आलोक सीतापुरी के संयोजन में एक वृहद काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील परिसर स्थित बार सभागार में तुलसी परिवार एवं आलोक लोक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में काव्य प्रतिभा विकास समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में तुलसी परिवार के अध्यक्ष निखिल मेहरोत्रा ,महामंत्री सरोज अवस्थी एवं आलोक लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष कुंवर आलोक सीतापुरी एवं महामंत्री एडवोकेट जितेंद्र सिंह ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
वरिष्ठ कवि आलोक सीतापुरी के संयोजन में एक वृहद काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एक दर्जन से अधिक कवि एवं कवित्रियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। काव्य गोष्ठी का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष आलोक सीतापुरी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित पुष्पर्चन कर किया गया।
काव्य गोष्ठी का शुभारंभ कवियित्री बिंदु प्रभा ने मां सरस्वती की वंदना कर किया, इसके पश्चात गोष्ठी में इंजीनियर अम्बरीष अंबर ,मयंक मोहन दीक्षित, राम किशोर श्रीवास्तव, इंद्रपाल वर्मा, पंकज मिश्रा आचार्य, अंबिका अंबुज, अरुण शर्मा बेधड़क, शिवांश सिंह सुंदरम, अक्षय मिश्रा एहसान , गीता किशोर, दिवाकर राज एवं महेंद्र द्विवेदी ने अपना काव्य पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन एल्डर्स कमेटी कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल तिवारी ने की l इस अवसर पर प्रमुख रूप से शासकीय अधिवक्ता प्रमोद बाजपेई , बालकृष्ण वर्मा , रवि वर्मा, श्रवण जायसवाल, कुन्नू तिवारी , दिलीप मेहरोत्रा , जेड आर रहमानी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता व श्रोता उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता व कवि अपूर्व कुमार त्रिवेदी द्वारा किया।
Dec 18 2023, 13:30