Sitapur

Dec 17 2023, 18:03

वरिष्ठ कवि आलोक सीतापुरी के संयोजन में एक वृहद काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील परिसर स्थित बार सभागार में तुलसी परिवार एवं आलोक लोक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में काव्य प्रतिभा विकास समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में तुलसी परिवार के अध्यक्ष निखिल मेहरोत्रा ,महामंत्री सरोज अवस्थी एवं आलोक लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष कुंवर आलोक सीतापुरी एवं महामंत्री एडवोकेट जितेंद्र सिंह ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

वरिष्ठ कवि आलोक सीतापुरी के संयोजन में एक वृहद काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एक दर्जन से अधिक कवि एवं कवित्रियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। काव्य गोष्ठी का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष आलोक सीतापुरी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित पुष्पर्चन कर किया गया।

काव्य गोष्ठी का शुभारंभ कवियित्री बिंदु प्रभा ने मां सरस्वती की वंदना कर किया, इसके पश्चात गोष्ठी में इंजीनियर अम्बरीष अंबर ,मयंक मोहन दीक्षित, राम किशोर श्रीवास्तव, इंद्रपाल वर्मा, पंकज मिश्रा आचार्य, अंबिका अंबुज, अरुण शर्मा बेधड़क, शिवांश सिंह सुंदरम, अक्षय मिश्रा एहसान , गीता किशोर, दिवाकर राज एवं महेंद्र द्विवेदी ने अपना काव्य पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन एल्डर्स कमेटी कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल तिवारी ने की l इस अवसर पर प्रमुख रूप से शासकीय अधिवक्ता प्रमोद बाजपेई , बालकृष्ण वर्मा , रवि वर्मा, श्रवण जायसवाल, कुन्नू तिवारी , दिलीप मेहरोत्रा , जेड आर रहमानी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता व श्रोता उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता व कवि अपूर्व कुमार त्रिवेदी द्वारा किया।

Sitapur

Dec 17 2023, 18:02

सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड की ग्राम पंचायत परसेंडी व ग्राम चांदपुर में भारत विकसित संकल्प यात्रा का कार्यक्रम मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ उठाने की अपील के साथ संपन्न।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निवृत मान भाजपा विधायक लहरपुर सुनील वर्मा थे, उन्होंने इस मौके पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है ,सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति का विकास करना है। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता मनोज त्रिवेदी ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख लहरपुर उमाशंकर वर्मा, ब्लॉक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र राजवंशी , भाजपा नेता मनोज त्रिवेदी ने भी सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।

कार्यक्रम में, खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने किसानों महिलाओं ग्रामीण के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सरकारी कर्मचारी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचने के लिए कृत संकल्पित है। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुनील वर्मा ने कैंप लगाकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर बालकृष्ण मिश्रा फार्मासिस्ट, सुनील शुक्ला, संजय वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 17 2023, 18:00

पुलिस चौकी पर बच्ची को सौंपा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। एक सात वर्षीय बालिका को क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज में स्थानीय लोगों द्वारा रोते हुए देखकर उससे पूछताछ की गई उसके द्वारा कोई भी जानकारी न देने पर उसे प्रदीप जैन की दुकान पर बैठाकर लोगों ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी,।

प्रदीप जैन ने केशरी गंज स्थित पुलिस चौकी पर बच्ची को सौंप दिया, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर नगर के मोहल्ला अंबर सराय निवासी अनुज कुमार शुक्ला और उसकी पत्नी रुचि शुक्ला ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर अपनी पुत्री कावेरी शुक्ला की पहचान की, उन्होंने बताया कि खेलते समय बालिका भटककर केशरीगंज पहुंच गई थी।

सोशल मीडिया पर जानकारी होने पर वह लोग पुलिस चौकी पर पहुंचे जहां उपनिरीक्षक योगिता नेगी, विजय प्रताप सिंह,संदीप कुमार,नीरज त्रिवेदी ने बालिका कावेरी शुक्ला को परिजनों के हवाले कर दिया, जिस पर जिन्होंने सोशल मीडिया और पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।

Sitapur

Dec 17 2023, 16:14

*बिना भगवान के भजन के संसार सागर से आप पार नहीं कर सकते:पंडित राम शंकर दास वेदांती*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित प्रसिद्ध श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में चल रही थी राम कथा में श्री राम वल्लभा कुंज पीठाधीश्वर अयोध्या धाम पंडित राम शंकर दास वेदांती ने कहा कि, बिना अनुराग के जीवन सफल नहीं हो सकता, जीवन का कष्ट दूर नहीं होगा, भगवान का भजन न करके इस संसार सागर से कोई भी पार नहीं हो सकता, बालू के पेरने से तेल निकल सकता है ,पानी के मथने से घी प्राप्त हो सकता हो, परंतु बिना भगवान के भजन के संसार सागर से आप पार नहीं कर सकते, भगवान ने आपको मौका दिया है इस संसार सागर से पार होने का इसलिए इस शरीर से भगवान का भजन करें और कथा का सेवन करें, श्री राम कथा का श्रवण करने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है।

इस मौके पर संत शिरोमणि ने पुष्प वाटिका, माता जानकी के स्वयंवर की कथा का सुंदर वर्णन किया और महाराज जनक की प्रतिज्ञा और शिव धनुष तोड़ने की कथा का वर्णन करके उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। अनंत विभूषित संत शिरोमणि ने कहा कि गुरु की कृपा के बिना संसार में कोई भी कार्य नहीं हो सकता है, इस मौके पर उन्होंने भगवान श्री राम के द्वारा धनुष तोड़े जाने की कथा का सुंदर वर्णन किया उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम ने गुरु विश्वामित्र को प्रणाम करके उसके बाद उपस्थित सभी गुरुजनों को प्रणाम करके धनुष को तिनके के समान तोड़ दिया, श्री राम विवाह की सुंदर कथा को सुनकर उपस्थित श्रद्धालु जन भाव विभोर हो उठे। श्री राम विवाह की सुंदर कथा के उपरांत श्री राम कथा को उन्होंने विराम दिया। श्री राम कथा का अमृत पान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं, बच्चे ,बुजुर्ग उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 17 2023, 15:40

*ग्राम उदनापुर कला में बन रहे कचरा निस्तारण केंद्र में मानक विहीन पीली ईंटों का किया जा रहा प्रयोग*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के ग्राम उदनापुर कला में बन रहे कचरा निस्तारण केंद्र में मानक विहीन पीली ईंटों का किया जा रहा प्रयोग, जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष। ज्ञातव्य है कि ग्राम उदनापुर कला में कचरा निस्तारण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है निर्माण स्थल पर कोई भी निर्माण संबंधी जानकारी के लिए कोई भी सूचना पट नहीं लगाया गया है। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी अनिलेश ने बताया कि 5 लाख 84000 हजार की लागत से ग्राम पंचायत के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है।

क्षेत्र के निवासी अरविंद वर्मा ,कौशल जैसवाल, निसार मंसूरी, राधेश्याम, राकेश वर्मा, ध्रुव वर्मा, रामचंद्र वर्मा, असलम आदि ने आरोप लगाया है कि कचरा निस्तारण केंद्र के निर्माण में व्यापक अनियमितताएं बरती जा रही हैं और जमकर पीली ईटों का प्रयोग किया जा रहा है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी परसेंडी राजेश तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, जानकारी मिली है, मौके पर जाकर जांच की जाएगी यदि कोई भी अनियमितता बरती जा रही है तो कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

Dec 17 2023, 15:03

*उचित दर विक्रेता के विरुद्ध वितरण में अनियमितता पाए जाने पर दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर में उचित दर विक्रेता के विरुद्ध वितरण में अनियमितता पाए जाने पर दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्ति निरीक्षक रूपेश जैन ने ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर के उचित दर विक्रेता फुरकान अली के विरुद्ध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज कराया अपराध।

ज्ञातव्य है कि गांव के रफीक, मोमिना, समाबानो, राबिया, इतर जहां, संगीता, उजमा, रेशमा, नूरजहां, मेराज सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने शपथ पत्र देकर मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक उचित दर विक्रेता के विरुद्ध अंगूठा लगवा कर खाद्यान्न न देना, प्रति यूनिट एक किलो खाद्यान्न कम देना, अभद्र व्यवहार करना आदि की शिकायत की गई थी ।

जिसको लेकर पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच की गई तो स्टाफ के भौतिक सत्यापन में 44 कुंतल 95 किलो गेहूं 7 कुंतल 32 किलो चावल एवं 24 किलो चीनी कम पाई गई, जिसको लेकर जिला अधिकारी के आदेश पर अनुबंध को निलंबित करते हुए उचित दर विक्रेता फुरकान अली के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत कोतवाली में अपराध दर्ज कराया गया।

Sitapur

Dec 17 2023, 15:01

*नवनिर्मित गौशालाओं का लोकार्पण सांसद राजेश वर्मा द्वारा किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम नयागांव नेवादा एवं पूरनपुर पांडेसराय में भाजपा सरकार की कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के अंतर्गत रविवार को नवनिर्मित गौशालाओं का लोकार्पण सांसद राजेश वर्मा द्वारा किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन गौशालाओं के निर्माण से निराश्रित गौवंशों को आश्रय मिलेगा व फसलों को भी पशुओं से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा। इस अवसर पर निवृत मान भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने कहा, सरकार की मंशा है कि किसानों को निराश्रित गौवंशो से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए गौवंशो को संरक्षित किया जाए जिसके लिए सरकार के द्वारा जगह जगह गौशालाओं का निर्माण कर गोवंशों को संरक्षित किया जा रहा है।

इस मौके पर विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा कार्यक्रम अधिकारी रजनीश शुक्ला, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत गौतम, एडीओ कोऑपरेटिव सिद्धार्थ कुमार आर्य, रूबी वर्मा अवर अभियंता, एडीओ पंचायत जय प्रकाश वर्मा, पंचायत सचिव अविनाश रस्तोगी, बृजेश गुप्ता ग्राम प्रधान एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 17 2023, 11:51

*एनएसवी पखवारे में मील का पत्थर बना सीएचसी सांडा, पखवारे के चारों नसबंदी ऑपरेशन सीएचसी अधीक्षक ने किए*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सीएचसी सांडा के अधीक्षक डॉ. अनिल सचान के साझा प्रयासों ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए एक नई इबारत लिखी है। दरअसल परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बीती 21 नवम्बर से चार दिसम्बर के मध्य पुरुष नसबंदी (एनएसवी) पखवारा का आयोजन किया गया। “स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा” थीम पर इस अभियान को दो चरणों में चलाया गया। इस पूरे अभियान के दौरान जिले भर में कुल चार पुरुष नसबंदी (एनएसवी) हुई हैं, जिनमें से तीन एनएसवी ऑपरेशन सीएचसी सांडा पर और एक सीएचसी सिधौली पर हुआ है।

यह सभी ऑपरेशन सांडा सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अनिल सचान ने किए हैं। सांडा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल सचान ने बताया कि एनएसवी (नॉन स्काल्पल वेसेक्टोमी) की शुरूआत वर्ष 1974 में चीन से हुई थी। इस विधि से किए जाने वाले पुरुष नसबंदी ऑपरेशन में चीरा-टांका नहीं लगता है। इससे पुरुष की पौरुष क्षमता में कमी भी नहीं आती है। यह सरल ऑपरेशन मात्र 10 मिनट में हो जाता है। ऑपरेशन के एक घंटे बाद व्यक्ति घर जा सकता है और दो-तीन दिन बाद रोजमर्रा का कामकाज आम दिनों की तरह कर सकता है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के लिए पुुरुषों को ही आगे आना चाहिए, क्योंकि पुरुषों की शारीरिक संरचना महिलाओं की अपेक्षा अधिक सुरक्षित और सरल होती है।

एनएसवी ऑपरेशन करवाने वाले व्यक्ति का शादीशुदा होना और एक बच्चा होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले चरण में एएनएम और आशा द्वारा पुरुषों की पहचान कर उन्हें परिवार नियोजन में पुरुषों की भागेदारी के संबंध में जागरूकता किया गया। इसके बाद इच्छुक पुरुषों का उनकी सहमति से ऑपरेशन किया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम की काउंसलर नीतू गुप्ता बताती हैं कि अभियान के पहले चरण में एएनएम और आशा द्वारा पुरुष गर्भनिरोधक साधनों के प्रयोग के लिए इच्छुक दंपति की की पहचान की गई। इनमें से नसबंदी कराने वाले पुरुषों को परिवार नियोजन में पुरुषों की भागेदारी के संबंध में जागरूकता किया गया। इसके बाद उनकी सहमति से सीएचसी पर अधीक्षक डॉ. अनिल सचान स्वयं आगे आकर उनका ऑपरेशन किया।

मिलती है प्रोत्साहन राशि

परिवार नियोजन कार्यक्रम के जिला प्रबंधक जावेद खान ने बताया कि नसबंदी ऑपरेशन के मामले में महिलाओं की तुलना में पुरुषों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि अधिक रखी गई है। नसबंदी करवाने पर पुरुष लाभार्थी को 3,000 रुपया और प्रेरक को प्रति लाभार्थी 400 रुपया उनके बैंक खाते के माध्यम से मिलता है। वहीं महिला लाभार्थी को 2,000 रुपया और प्रेरक को 300 रुपया की प्रोत्साहन राशि मिलती है।

पूर्व में बना है रिकॉर्ड

जिले में नवंबर 2004 में तत्कालीन जिलाधिकारी आमोद कुमार एवं सीएमओ डॉ. एसपी राम के प्रयासों से पुरुष नसबंदी को लेकर मेगा कैंप का अयोजन किया गया था। इस कैंप में एक ही दिन में 1,619 एनएसवी ऑपरेशन कर स्वास्थ्य विभाग ने एक कीर्तिमान स्थापित किया गया था।

बोले सीएमओ

सीएचसी सांडा के अधीक्षक डॉ. अनिल सचान की पहल सराहनीय है। उन्होंने पखवारे के बाद भी एक एनएसवी की है। अन्य सीएचसी अधीक्षकों को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पुरुष नसबंदी कराना सुनिश्चित करें, जिससे परिवार नियोजन कार्यक्रम को और गति मिल सके।

- डॉ. हरपाल सिंह, सीएमओ

Sitapur

Dec 16 2023, 20:02

लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये: डीएम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील सदर में जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आये हुये शिकायतकर्ताओं को एक-एक करके सुना एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें। सभी अधिकारी अपने कार्य को पूरी तत्परता, गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल भी वितरित किये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कहां कितनी शिकायतें प्राप्त और निस्तारित हुई

तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 63 शिकायतों में से 07 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिधौली में प्राप्त 91 प्रार्थना पत्रों में से 13, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 46 प्रार्थना पत्रों में से 07, तहसील बिसवां में प्राप्त 62 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 55 प्रार्थना पत्रों में से 07, तहसील लहरपुर में प्राप्त 47 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील महोली में प्राप्त 49 प्रार्थना-पत्रों में से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

Sitapur

Dec 16 2023, 18:58

धूमधाम से मनाया गया एस.आर. पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव,

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था एस.आर. पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ विद्यालय प्रांगण में संपन्न। कार्यक्रम का शुभारंभ, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसे उपस्थित लोगों ने जमकर सराहा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोफेसर डॉ आर एस मिश्रा पूर्व विभाग अध्यक्ष आरएमपी डिग्री कॉलेज, प्रोफेसर डॉ पीके शुक्ला कानपुर, प्रोफेसर डॉ रजत श्रीवास्तव कानपुर, प्रोफेसर रंजीत सिंह उन्नाव, धनंजय मिश्रा प्रबंधक यशोदा महाविद्यालय हरदोई, संतोष पांडे, सचिन नाथ सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को शिक्षा अर्जित करने के लिए जागरूक किया।

इस मौके पर पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं के साथ उनके जीवन में अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका को बताया। वार्षिक उत्सव के अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम अनपढ़ नेता का साक्षात्कार, लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय प्रबंधक प्रमोद मिश्रा ने अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था की कोषाध्यक्ष रानी रमा मिश्रा, प्रधानाचार्य अनुपम श्रीवास्तव, इंद्र शरण मिश्र, श्री राम भार्गव, प्रमोद बाजपेई, डॉ अनिल शुक्ला ,अरविंद वर्मा ,नवल किशोर मिश्रा, सलाउद्दीन गौरी, देवेंद्र पांडे,जेड आर रहमानी, कमल किशोर शुक्ला, करुणा शंकर वर्मा, डॉक्टर प्रदीप निगम, संतोष कश्यप, संजीव शुक्ला, समीर राइन, गोविंद शुक्ला, सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।