*ग्राम उदनापुर कला में बन रहे कचरा निस्तारण केंद्र में मानक विहीन पीली ईंटों का किया जा रहा प्रयोग*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के ग्राम उदनापुर कला में बन रहे कचरा निस्तारण केंद्र में मानक विहीन पीली ईंटों का किया जा रहा प्रयोग, जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष। ज्ञातव्य है कि ग्राम उदनापुर कला में कचरा निस्तारण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है निर्माण स्थल पर कोई भी निर्माण संबंधी जानकारी के लिए कोई भी सूचना पट नहीं लगाया गया है। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी अनिलेश ने बताया कि 5 लाख 84000 हजार की लागत से ग्राम पंचायत के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है।
क्षेत्र के निवासी अरविंद वर्मा ,कौशल जैसवाल, निसार मंसूरी, राधेश्याम, राकेश वर्मा, ध्रुव वर्मा, रामचंद्र वर्मा, असलम आदि ने आरोप लगाया है कि कचरा निस्तारण केंद्र के निर्माण में व्यापक अनियमितताएं बरती जा रही हैं और जमकर पीली ईटों का प्रयोग किया जा रहा है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी परसेंडी राजेश तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, जानकारी मिली है, मौके पर जाकर जांच की जाएगी यदि कोई भी अनियमितता बरती जा रही है तो कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Dec 17 2023, 16:14