*उचित दर विक्रेता के विरुद्ध वितरण में अनियमितता पाए जाने पर दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर में उचित दर विक्रेता के विरुद्ध वितरण में अनियमितता पाए जाने पर दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्ति निरीक्षक रूपेश जैन ने ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर के उचित दर विक्रेता फुरकान अली के विरुद्ध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज कराया अपराध।
ज्ञातव्य है कि गांव के रफीक, मोमिना, समाबानो, राबिया, इतर जहां, संगीता, उजमा, रेशमा, नूरजहां, मेराज सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने शपथ पत्र देकर मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक उचित दर विक्रेता के विरुद्ध अंगूठा लगवा कर खाद्यान्न न देना, प्रति यूनिट एक किलो खाद्यान्न कम देना, अभद्र व्यवहार करना आदि की शिकायत की गई थी ।
जिसको लेकर पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच की गई तो स्टाफ के भौतिक सत्यापन में 44 कुंतल 95 किलो गेहूं 7 कुंतल 32 किलो चावल एवं 24 किलो चीनी कम पाई गई, जिसको लेकर जिला अधिकारी के आदेश पर अनुबंध को निलंबित करते हुए उचित दर विक्रेता फुरकान अली के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत कोतवाली में अपराध दर्ज कराया गया।
Dec 17 2023, 15:40