Sitapur

Dec 17 2023, 11:51

*एनएसवी पखवारे में मील का पत्थर बना सीएचसी सांडा, पखवारे के चारों नसबंदी ऑपरेशन सीएचसी अधीक्षक ने किए*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सीएचसी सांडा के अधीक्षक डॉ. अनिल सचान के साझा प्रयासों ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए एक नई इबारत लिखी है। दरअसल परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बीती 21 नवम्बर से चार दिसम्बर के मध्य पुरुष नसबंदी (एनएसवी) पखवारा का आयोजन किया गया। “स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा” थीम पर इस अभियान को दो चरणों में चलाया गया। इस पूरे अभियान के दौरान जिले भर में कुल चार पुरुष नसबंदी (एनएसवी) हुई हैं, जिनमें से तीन एनएसवी ऑपरेशन सीएचसी सांडा पर और एक सीएचसी सिधौली पर हुआ है।

यह सभी ऑपरेशन सांडा सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अनिल सचान ने किए हैं। सांडा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल सचान ने बताया कि एनएसवी (नॉन स्काल्पल वेसेक्टोमी) की शुरूआत वर्ष 1974 में चीन से हुई थी। इस विधि से किए जाने वाले पुरुष नसबंदी ऑपरेशन में चीरा-टांका नहीं लगता है। इससे पुरुष की पौरुष क्षमता में कमी भी नहीं आती है। यह सरल ऑपरेशन मात्र 10 मिनट में हो जाता है। ऑपरेशन के एक घंटे बाद व्यक्ति घर जा सकता है और दो-तीन दिन बाद रोजमर्रा का कामकाज आम दिनों की तरह कर सकता है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के लिए पुुरुषों को ही आगे आना चाहिए, क्योंकि पुरुषों की शारीरिक संरचना महिलाओं की अपेक्षा अधिक सुरक्षित और सरल होती है।

एनएसवी ऑपरेशन करवाने वाले व्यक्ति का शादीशुदा होना और एक बच्चा होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले चरण में एएनएम और आशा द्वारा पुरुषों की पहचान कर उन्हें परिवार नियोजन में पुरुषों की भागेदारी के संबंध में जागरूकता किया गया। इसके बाद इच्छुक पुरुषों का उनकी सहमति से ऑपरेशन किया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम की काउंसलर नीतू गुप्ता बताती हैं कि अभियान के पहले चरण में एएनएम और आशा द्वारा पुरुष गर्भनिरोधक साधनों के प्रयोग के लिए इच्छुक दंपति की की पहचान की गई। इनमें से नसबंदी कराने वाले पुरुषों को परिवार नियोजन में पुरुषों की भागेदारी के संबंध में जागरूकता किया गया। इसके बाद उनकी सहमति से सीएचसी पर अधीक्षक डॉ. अनिल सचान स्वयं आगे आकर उनका ऑपरेशन किया।

मिलती है प्रोत्साहन राशि

परिवार नियोजन कार्यक्रम के जिला प्रबंधक जावेद खान ने बताया कि नसबंदी ऑपरेशन के मामले में महिलाओं की तुलना में पुरुषों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि अधिक रखी गई है। नसबंदी करवाने पर पुरुष लाभार्थी को 3,000 रुपया और प्रेरक को प्रति लाभार्थी 400 रुपया उनके बैंक खाते के माध्यम से मिलता है। वहीं महिला लाभार्थी को 2,000 रुपया और प्रेरक को 300 रुपया की प्रोत्साहन राशि मिलती है।

पूर्व में बना है रिकॉर्ड

जिले में नवंबर 2004 में तत्कालीन जिलाधिकारी आमोद कुमार एवं सीएमओ डॉ. एसपी राम के प्रयासों से पुरुष नसबंदी को लेकर मेगा कैंप का अयोजन किया गया था। इस कैंप में एक ही दिन में 1,619 एनएसवी ऑपरेशन कर स्वास्थ्य विभाग ने एक कीर्तिमान स्थापित किया गया था।

बोले सीएमओ

सीएचसी सांडा के अधीक्षक डॉ. अनिल सचान की पहल सराहनीय है। उन्होंने पखवारे के बाद भी एक एनएसवी की है। अन्य सीएचसी अधीक्षकों को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पुरुष नसबंदी कराना सुनिश्चित करें, जिससे परिवार नियोजन कार्यक्रम को और गति मिल सके।

- डॉ. हरपाल सिंह, सीएमओ

Sitapur

Dec 16 2023, 20:02

लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये: डीएम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील सदर में जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आये हुये शिकायतकर्ताओं को एक-एक करके सुना एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें। सभी अधिकारी अपने कार्य को पूरी तत्परता, गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल भी वितरित किये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कहां कितनी शिकायतें प्राप्त और निस्तारित हुई

तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 63 शिकायतों में से 07 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिधौली में प्राप्त 91 प्रार्थना पत्रों में से 13, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 46 प्रार्थना पत्रों में से 07, तहसील बिसवां में प्राप्त 62 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 55 प्रार्थना पत्रों में से 07, तहसील लहरपुर में प्राप्त 47 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील महोली में प्राप्त 49 प्रार्थना-पत्रों में से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

Sitapur

Dec 16 2023, 18:58

धूमधाम से मनाया गया एस.आर. पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव,

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था एस.आर. पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ विद्यालय प्रांगण में संपन्न। कार्यक्रम का शुभारंभ, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसे उपस्थित लोगों ने जमकर सराहा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोफेसर डॉ आर एस मिश्रा पूर्व विभाग अध्यक्ष आरएमपी डिग्री कॉलेज, प्रोफेसर डॉ पीके शुक्ला कानपुर, प्रोफेसर डॉ रजत श्रीवास्तव कानपुर, प्रोफेसर रंजीत सिंह उन्नाव, धनंजय मिश्रा प्रबंधक यशोदा महाविद्यालय हरदोई, संतोष पांडे, सचिन नाथ सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को शिक्षा अर्जित करने के लिए जागरूक किया।

इस मौके पर पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं के साथ उनके जीवन में अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका को बताया। वार्षिक उत्सव के अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम अनपढ़ नेता का साक्षात्कार, लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय प्रबंधक प्रमोद मिश्रा ने अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था की कोषाध्यक्ष रानी रमा मिश्रा, प्रधानाचार्य अनुपम श्रीवास्तव, इंद्र शरण मिश्र, श्री राम भार्गव, प्रमोद बाजपेई, डॉ अनिल शुक्ला ,अरविंद वर्मा ,नवल किशोर मिश्रा, सलाउद्दीन गौरी, देवेंद्र पांडे,जेड आर रहमानी, कमल किशोर शुक्ला, करुणा शंकर वर्मा, डॉक्टर प्रदीप निगम, संतोष कश्यप, संजीव शुक्ला, समीर राइन, गोविंद शुक्ला, सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 16 2023, 18:07

समाधान दिवस उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न, कुल 47 शिकायतें हुईं प्राप्त

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापर- स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को तहसील समाधान दिवस उप जिला अधिकारी राखी वर्मा के अध्यक्षता में संपन्न। तहसील समाधान दिवस में कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण के लिए दिया गया।

समाधान दिवस में प्रमुख रूप से पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार अशोक यादव, नगर अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, उप वन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा, अवर अभियंता लघु सिंचाई नवीन कुमार, अवर अभियंता एमपी गौतम शारदा प्रखंड, व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 16 2023, 18:06

स्कूली बालिकाओं को गुड टच-बैड टच तथा मासिक धर्म के बारे में दी गई जानकारी

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- बालिकाओं को जीवन कौशल के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल डिगुंरापुर में गुड टच तथा मासिक धर्म के बारे में जानकारी देने के साथ बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का किया गया आयोजन। कार्यक्रम में शिक्षिका त्रिवेंद्रम चौधरी ने पोस्टर निर्माण ,पिंक बाक्स का प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए गुड टच एवं बैड टच के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक , पोस्टर निर्माण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और प्रतियोगिता में प्रतिभागी विजयी बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।

विधालय के प्रधानाध्यापक मुशीर अहमद ने छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि, सभी बच्चों को अपने जीवन को बेहतर बनाने केलिए अपने अधिकारों के बारे में जागरूक रहना चाहिए और अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए, जिससे वह जीवन में आगे बढ़ सकें। शिक्षका त्रिवेंद्रम चौधरी ने बालिकाओं को मासिक धर्म तथा शारीरिक समस्या, बदलाव एवं गुड़ टच तथा बैड टच की जानकारी दी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के बारे में जागरूक किया।

Sitapur

Dec 16 2023, 18:05

संत शिरोमणि अनंत विभूषित ने किया श्री राम कथा का सुंदर वर्णन

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के श्री राम जानकी मंदिर में चल रहे श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए संत शिरोमणि अनंत विभूषित पंडित राम शंकर दास महाराज वेदांती ने प्रभु श्री राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान के श्री चरणों से अनुराग करो, प्रेम करो तभी सच्चे प्रेम की अनुभूति होगी उन्होंने कहा कि श्री राम कथा सुनने से प्रभु के प्रति प्रेम अनुराग के साथ भक्ति की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि प्रभु सर्वज्ञ हैं उन्हें सब पता है परंतु हम भगवान से अपने कर्मों को छुपाते हैं।

संत शिरोमणि ने इस मौके पर जनकपुर धाम में प्रभु श्री राम लक्ष्मण एवं ऋषि विश्वामित्र की कथा का सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम लक्ष्मण के दर्शन को पाने के लिए सभी जनकपुर के बालक सुंदर-सदन के दरवाजे पर जमा हो जाते हैं परंतु पहरेदार उनको आज्ञा नहीं देते परंतु बालक हठ करके वहीं पर बैठ जाते हैं संत शिरोमणि ने श्री राम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि प्रभु से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है वह तो सर्वज्ञ है उन्हें सब पता है कि -क्या हो रहा है, बालकों के हठ को देखकर प्रभु श्री राम, सुंदर सदन के दरवाजे पर आकर बालकों को दर्शन देकर कृतार्थ करते हैं। उसके उपरांत प्रभु श्री राम ऋषि विश्वामित्र से नगर दर्शन की आज्ञा मांगते हैं जिस पर मुनिश्रेष्ठ उन्हें सबको दर्शन देने की आज्ञा प्रदान करते हैं, प्रभु श्री राम जनक धाम की प्रत्येक गलियों से गुजर कर लोगों को दर्शन देकर कृतार्थ करते हैं।

उसके बाद संत शिरोमणि ने पुष्प वाटिका की कथा का सुंदर एवं मार्मिक वर्णन किया, उन्होंने कहा जहां राम है वहां काम नहीं जहां काम है वहां श्री राम नहीं, राम नाम का जप करने से काम नष्ट हो जाता है। इस मौके पर उन्होंने जानकी जी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, जानकी जी प्रभु से भी लोगों पर कृपा करने में आगे हैं अगर उनकी कृपा मिल जाए तो भगवान श्री राम भी कृपा करते हैं, संत शिरोमणि ने इस मौके पर उपस्थित भक्त जनों से कहा कि प्रभु श्री राम कथा कोटि-कोटि के जन्मों के पुण्य के बाद रसपान करने को मिलती है। प्रातः काल की बेला में भक्त घनश्याम लाल शुक्ल के आवास पर एक महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्त जनों ने प्रतिभाग किया इस मौके पर भगवान का 56 भोग लगाया गया और लोगों को प्रसाद वितरित किया गया आरती के उपरांत भारी संख्या में लोगों ने संत शिरोमणि महाराज से दीक्षा ली।

Sitapur

Dec 16 2023, 15:07

*शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन* *कमलेश मेहरोत्रा*

सीतापुर- ब्लॉक संसाधन केंद्र में चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, शनिवार को समारोह पूर्वक संपन्न। प्रशिक्षकों द्वारा निपुण भारत मिशन को सफल बनाने तथा कक्षा शिक्षण को रोचक और सरल बनाने वाली विभिन्न गतिविधियों का अभ्यास कराया गया।

संदर्भदाता अनवर अली ने बच्चों के पठन क्षमता विकास के संसाधनों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, विधालय के रीडिंग कार्नर और पुस्तकालय की पुस्तकें बहुत महत्वपूर्ण हैं इसलिए बच्चों की पहुंच में होना चाहिए, जिससे वह अपनी रूचि और पसंद की किताबें स्वतन्त्रता पूर्वक पढ़ सकें।ए आर पी सुरेश कुमार और पुष्पेंद्र मौर्य ने साप्ताहिक पुनरावृत्ति एवं रेमीडियल शिक्षण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला। संदर्भदाता संदीप वर्मा ने, साप्ताहिक और मासिक ट्रेकर के बारे में जानकारी दी। शिक्षक संदीप कुमार ने शिक्षक डायरी के महत्व एवं अंकन पर चर्चा की। लेखाकार सुनील तिवारी, कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला तथा शिक्षक पवन कुमार मित्तल ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। प्रशिक्षण में शिक्षक रमाशंकर शर्मा, मोहम्मद रफीक, लोकेंद्र कुमार, अरूण कुमार, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, बृजेश प्रताप सिंह, कविता वर्मा, अंतिम कुमारी,अतीक अहमद तथा उमेश चन्द्र वर्मा आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।

Sitapur

Dec 16 2023, 15:03

*पच्चीस हजार रुपए के इनामी दो अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार*

कमलेश

सीतापुर- पच्चीस हजार रुपए के इनामी दो अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान लहरपुर भदफर मार्ग पर ग्राम पोगलीपुर शारदा नहर पुल पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी व भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का लिया जायजा।

जानकारी के अनुसार शनिवार प्रातः एसओजी एवं थाना लहरपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पोंगलीपुर शारदा नहर पुल के पास सूचना के आधार पर थाना तालगांव में वांछित पच्चीस हजार रूपए के इनामी दो अपराधी. हारुन पुत्र वसीर निवासी जालिमपुर थाना सकरन,. मो0 जलील उर्फ जल्ला पुत्र मो0 शरीफ निवासी गौराखर सुपाली थाना रेउसा को बाइक से आते समय जांच के लिए रोका गया जिस पर उनके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई पुलिस ने जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को पैर में गोली मार कर बंदी बना लिया।

गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक अवैध तमंचा, 03 जिंदा कारतूस, 03 खाली खोखा कारतूस, 02 मोबाइल फोन तथा 01 बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद की गई। पुलिस के अनुसार बंदी बनाए गए बदमाश एक शातिर अपराधी हैं और उनके विरुद्ध लूट, चोरी, नकबजनी, अवैध शस्त्र, हत्या का प्रयास, मादक द्रव्य पदार्थ तस्करी इत्यादि संगीन अपराधों के लगभग दो दर्जन अभियोग जनपद के विभिन्न स्थानों में पंजीकृत है।

Sitapur

Dec 15 2023, 17:56

भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेडी विकास खंड के ग्राम सूहेतारा एवं बन्नी शाहपुर में भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार त्रिवेदी ने मां सरस्वती को नमन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष राष्ट्रवाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को भाव भीनी पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा योगी और मोदी सरकार के द्वारा संचालित अनेक योजनाओं के द्वारा जनता को लाभान्वित करने का काम किया है किसान को किसान सम्मान निधि के माध्यम से ₹6000 प्रत्येक वर्ष दिए जा रहे हैं।

इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा कृषि विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करते हुए उर्वरकों एवं आधारित बीज एवं प्रमाणित बीजों के विषय में विस्तार से बताया गया , कार्यक्रम मे ड्रोन के द्वारा इफको नैनो यूरिया छिड़काव का भी प्रदर्शन किया गया।

Sitapur

Dec 15 2023, 17:55

जनता इंटर कॉलेज लालपुर बरेती जलालपुर में रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज लालपुर बरेती जलालपुर में रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

प्रतियोगिता में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की छात्राओं के समूहों ने प्रतिभाग कर रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कक्षा 12 के बालिकाओं के समूह को प्रथम स्थान, कक्षा 11 की बालिकाओं के ग्रुप को द्वितीय स्थान एवं कक्षा 9 की छात्राओं के समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतिभागी छात्राओं को राकेश कुमार वर्मा सेवानिवृत्ति जेल अधीक्षक ने पुरस्कृत किया । इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक सलिल कुमार वर्मा ने छात्रों को संबोधित हो करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं से छात्राओं को अपने कौशल को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है, विद्यालय सदैव उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने घोषणा की कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिभागी छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं एवं प्रतिभागी छात्राएं उपस्थित थीं।