धूमधाम से मनाया गया एस.आर. पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव,
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था एस.आर. पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ विद्यालय प्रांगण में संपन्न। कार्यक्रम का शुभारंभ, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसे उपस्थित लोगों ने जमकर सराहा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोफेसर डॉ आर एस मिश्रा पूर्व विभाग अध्यक्ष आरएमपी डिग्री कॉलेज, प्रोफेसर डॉ पीके शुक्ला कानपुर, प्रोफेसर डॉ रजत श्रीवास्तव कानपुर, प्रोफेसर रंजीत सिंह उन्नाव, धनंजय मिश्रा प्रबंधक यशोदा महाविद्यालय हरदोई, संतोष पांडे, सचिन नाथ सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को शिक्षा अर्जित करने के लिए जागरूक किया।
इस मौके पर पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं के साथ उनके जीवन में अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका को बताया। वार्षिक उत्सव के अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम अनपढ़ नेता का साक्षात्कार, लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय प्रबंधक प्रमोद मिश्रा ने अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था की कोषाध्यक्ष रानी रमा मिश्रा, प्रधानाचार्य अनुपम श्रीवास्तव, इंद्र शरण मिश्र, श्री राम भार्गव, प्रमोद बाजपेई, डॉ अनिल शुक्ला ,अरविंद वर्मा ,नवल किशोर मिश्रा, सलाउद्दीन गौरी, देवेंद्र पांडे,जेड आर रहमानी, कमल किशोर शुक्ला, करुणा शंकर वर्मा, डॉक्टर प्रदीप निगम, संतोष कश्यप, संजीव शुक्ला, समीर राइन, गोविंद शुक्ला, सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Dec 16 2023, 20:02