जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में फरियादियों की सुनी गयी शिकायतें

बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन में आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील तुलसीपुर में उप जिलाधिकारी तुलसीपुर अभय कुमार सिंह द्वारा उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की गयी तथा शीघ्र की शिकायतों का निस्तारण करने का अस्वासन दिया गया। इस दौरान कुल 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर 08 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया।

इस दौरान तहसीलदार प्रमेश कुमार, नायब तहसीलदार, सीएमओ डा0 मुकेश कुमार रस्तोगी, पी0डी0 चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय, सीओ राघवेन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि नरेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, बीएसए कल्पना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, खाद्य विपणन अधिकारी, डीपीओ सतीश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता नलकूल जय प्रकाश ओझा, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

तहसील बलरामपुर संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम राजेन्द्र बहादुर द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर में कुल 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 05 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान सीओ नगर एवं सीओ देहात एवं अन्य तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम प्रदीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आये हुये फरियादियों की शिकायतें गम्भीरता पूर्वक सुनकर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 01 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम उतरौला अवधेष कुमार, तहसीलदार, सीओ व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

*नगर में होल्डिंग बैनर लगाने पर नगर पालिका में जमा करना होगा शुल्क*

बलरामपुर। नगरसीमा में अब किसी भी जगह अपना या अपने किसी भी संस्थान का प्रचार प्रसार करने के लिए होल्डिंग या बेनर पालिका द्वारा नामित कार्यदायी संस्था के अनुमति के बिना नही लगा सकते है बिना अनुमति के होल्डिंग बैनर के जरिए प्रचार प्रसार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई संस्था वैधानिक कार्रवाई भी कर सकती है।

नगर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि नगर पालिका सीमा में कही भी अपना या अपने किसी भी संस्थान या किसी भी तरीके से विधुत पोल या सड़क पटरी या कही भी प्रचार प्रसार का बेनर या होल्डिंग लगाने से पूर्व पालिका में उसको लगाने के लिए रसीद कटवाना अनिवाये होता है ।

लेकिन बहुत से लोग बिना अनुमति व रसीद कटवाए ही अपना प्रचार प्रसार का होल्डिंग और बैनर लगा लेते हैं ।जिससे पालिका के राजस्व को नुकसान पहुंचता है इसको देखते हुए नगर पालिका परिषद अब बेनर होल्डिंग की देख रेख का जिमा प्राइवेट कार्यवाही संस्था को देने की तैयारी में जुट गया है ।

जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया का कार्य पूरा किया जा रहा है जल्द ही शहर में लगने वाले किसी भी तरह की होल्डिंग और बैनर की देखरेख करवाई संस्था ही करेगी और उसका शुल्क भी वासूलेगी।

*अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पलटी, दो की मौत, नौ घायल*

बलरामपुर । लखनऊ से बड़नी जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर तुलसीपुर सड़क मार्ग के बीच लौकहवा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर जिला प्रशासन की टीम व पुलिस ने पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया है।

जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा जिला मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया गया तथा सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की। दुर्घटना स्थल पर डीएम एवं एसपी द्वारा पहुंचकर बस दुर्घटना के कारणों का पता किया गया। उन्होंने बताया कि बस दुर्घटना में घायल नौ लोगों के बेहतर इलाज के लिए जिला मेमोरियल चिकित्सालय में मजिस्ट्रेट लगाए गए है।

सभी के पहचान करते हुए उनके परिवारजनों को सूचित किया जा रहा है। परिवहन विभाग से मृतकों के परिजनों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा, यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करा दिया गया है।

*भूख प्यास से से जूझ रही गौ माता ,प्रधान अधिकारी है बेखबर*

बलरामपुर / तुलसीपुर । लसीपुर ग्राम सभा मनकौरा काशीराम योगी सरकार की गौशाला मवेशियों के लिए परेशानी बनती जा रही है। बलरामपुर जिला में एक के बाद एक गौशाला की स्थिति बद से बदतर निकल रही है गैसड़ी विकासखंड के ग्राम मनकोरा काशीराम की गौशाला का भी यही हाल सामने आया है। जहां भूख प्यास के कारण उसमे बंद गौबंशो को काला पानी की तरह सजा मिल रही है।

साथ में ही इन गौबंशो की बुरी हालत है इसके बावजूद ग्राम प्रधान जोखू ग्राम पंचायत सचिव जोगिंदर कुमार के द्वारा अभी तक गौबंशो के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है कि गैसड़ी में अन्य पशुओं की देखरेख के लिए योगी सरकार ने गौशाला बनवाई है । जिससे मवेशियों को सरंक्षित किया जा सके लेकिन इसकी सच्चाई लगातार लोगो के सामने आ रही है जो कि गैसड़ी की गौसलाओ में अव्यवस्थाओ का अंबार लगा है ।

इसी वजह से प्रतिदिन गौशालाओ में दर्जनों मवेशियों की मौत हो रही है । विकासखंड गैसड़ी के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत मनकौरा काशीराम में बनी अस्थाई गौशाला में 125 गाय भूसे और चारे की व्यवस्था न होने के कारण सारी गौवंश भूख और प्यास से जूझ रहे हैं और इन गौबंशो को सुखा भूसा खिलाया जा रहा है और नाही इन गौबंशो को खड़ा परली खिलाया जाता है और ना चराने के लिए ले जाया जाता है और नही आते है ग्राम प्रधान और सचिव जोगिंदर कुमार गांव में गौशाला की देखरेख के लिए इस गांव के न तो प्रधान और न ही सचिव आते हैं।

जिस कारण यहां पर अव्यस्थाओं का अंबार लगा हुआ है इसके बावजूद भी यहां तैनात सचिव व प्रधान लापरवाही बरतने में लगे हैं। जब हमारे संवाददाता ने यहां की गौशाला के मौजूदा हालात देखें तो वहा के लोगों ने बताया है कि रात को सारी गायों को छुट्टा कर दिया जाता है। जिससे किसानों की सारी फसल चौपट हो जाती है और किसानों को बड़ी ही परेशानी होती है संवाददाता फोन से संपर्क करने कोशिश की जोगिंदर कुमार सचिव फोन नहीं रिसीव करते हैं।

*जांच के नाम पर मरीजों के सेहत से हो रहा खिलवाड़, स्वास्थ्य विभाग बेखबर*

जय सिंह

बलरामपुर । स्वास्थ विभाग के मानक और नियमों के पालन व जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यकुशलता की बात की जाय तो शासन के निर्देशों और नियमों का स्वास्थ्य महकमा शत प्रतिशत पालन करने और कराने के दावे तो करता है लेकिन सिर्फ कागजों में बाकी तस्वीरों में जो सच सामने दिखता है वह भृष्ट अधिकारियों व जिम्मेदारों के पोल खोलने के लिए पर्याप्त साबित हो रहा है ।जिसकी बानगी जनपद बलरामपुर तहसीलों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में फैले प्राइवेट नर्सिंगहोम व अल्ट्रासाउंड पैथालॉजी के हजारों की संख्या में फैले मकड़जाल से ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

फर्जी तरीके से बड़े पैमाने पर संचालित हो रही नर्सिंग होम व पैथालॉजी सेंटर

जिसमें सिर्फ मरीजों के साथ जांच ,दवा व अन्य सुविधाओं के नाम पर धन अर्जित करने का खुला खेल हो रहा है साथ ही स्वास्थ विभाग के मिलीभगत से कितने नर्सिंगहोम व पैथालॉजी का संचालन बिना किसी वैध चिकित्सक और वैध प्रपत्र के सहारे अप्रशिक्षित व्यक्तियों के द्वारा इलाज किया किया जाता है ।जिसमे मरीजों को जान से हाथ धोने की घटना आम सी बात हो गई है। जिससे आये दिन मरीजों को जान से हाथ धोना पड़ता है लेकिन स्वास्थ महकमा सिर्फ कागजी शेर साबित हो रहा और उसके यहां मौसम गुलाबी की बात होती है जबकि धरातल पर कई ऐसे उदाहरण मौजूद है ।

झोलाछापों के इलाज से लगातार हो रही लोगों की मौत

जिसमें अप्रशिक्षत चिकित्सकों के इलाज से कई जाने अबतक जा चुकी उसके बाद भी स्वास्थ विभाग बलरामपुर मौन धारण किये हुए है जबकि इस विषय पर जिलाधिकारी बलरामपुर का जिम्मेदारों के संग इस विषय पर मंथन लगातार चल रहा और बिना मानक के संचालन किया जा रहा नर्सिंगहोम व पैथालॉजी पर कड़ा कार्यवाही किये जाने का निर्देश भी दिया जा रहा लेकिन कार्यवाही के नाम पर जिम्मेदार अधिकारियों का सिर्फ कागजी खानापूर्ति करते देखे जा रहे की तस्वीर सिर्फ नजर आती है बाकी संरक्षण का खुला खेल चल रहा ।

जांच के नाम पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की जा रही खानापूरी

जिसकी जानकारी अक्सर सूत्रों से मिल रही जिसमे जांच के नाम पर वसूली का खेल चल रहा और हफ्ता वसूलने की बात देखी जा रही है जबकि नर्सिंगहोम व पैथालॉजी संचालन के नियमां का कितने संस्थानों में पालन किया जा रहा जांच का विषय है जिसकी अगर निष्पक्षता से किसी अन्य एजेंसी द्वारा जांच हो जाये तो कितने संचालको पर गाज गिरेगी और कितने सेंटर बन्द होंगे और कितने सलाखों के पीछे होंगे लेकिन यहां कहावत चरितार्थ हो रही कि बिल्ली के गले मे घण्टा आखिर बांधे तो कौन ।

सरकारी अस्पताल से प्राइवेट में मरीजों को ले जाने का चल रहा खेल

वही सूत्र बताते है कि सरकारी चिकित्सकों के कई ऐसे सेंटर खुले हुए है जंहा सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को अच्छे इलाज के लालच देकर अपने नर्सिंगहोम में आने को बताया जाता है । जिसमे सरकारी कर्मचारियों के साथ आशा व एनएम तक शामिल होकर बड़ी कमाई का खेल खेल रही और लगातार कमीशन खोरी का खेल फलफूल रहा जिस पर अंकुश लगाया जाना अति आवश्यक है ।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते मरीजों को नहीं मिल पा रहा बेहतर उपचार

इसके साथ सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाले सुविधाओं के स्थान पर बाहर भेजने और बाहर की जांच और दवा की कवायद भी होते देखी जा रही। जिसमें मरीजों को लंबा चपत लगाया जा रहा और इसमें हुए आमदनी में सरकारी अस्पताल के चिकित्सको तक का कमीशन होने की बात सामने आती है जबकि अस्पतालों में सारी सुविधाओं के होने की बात की जाती है लेकिन कहीं दवा नही तो कही जांच नही का खेल अक्सर होता है ।

।।।।।।।।।।।।।।

शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जनपद में चलाया गया प्रवर्तन अभियान

बलरामपुर।आयुक्त खादय, सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम में आम जनमानस को सुरक्षित एवं विशुद्ध पनीर उपलब्ध कराए जाने हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडे के नेतृत्व में संपूर्ण जनपद में विशेष अभियान चलाया गया ।

अभियान के दौरान आदित्य रेस्टोरेंट एवं बार बलरामपुर रोड तुलसीपुर देवेंद्र कुमार, गैंसङी बृजेश मौर्या, द पिज़्ज़ा डाउन उतरौला सुधांशु मोहन वाल, दीपक स्वीट हाउस एवं रेस्टोरेंट चिरकुरिया एवं बलरामपुर यादव कुलहरी से पनीर का नमूना संग्रह कर प्रयोगशाला भेजा गया ।

अभियान के दौरान प्रतिष्ठान साफ-सुथरा रखने विशुद्ध एवं ताजा खाद्य पदार्थों की बिक्री करने का निर्देश दिया गया । बिना अपेक्षित खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण प्राप्त किया किसी भी दशा में खाद्य पदार्थ का विक्रय न करने का निर्देश दिया गया ।

अभियान दल में खाद सुरक्षा अधिकारी बृजेश कुमार वर्मा, सत्यवीर सिंह, शंकर दयाल तिवारी एवं श्री राम मौर्य शामिल रहे।

जनपद में धार्मिक रीति-रिवाज के साथ 170 जोड़ों की कराई गई शादी

बलरामपुर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद बलरामपुर में जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के निर्देशन एवं कुशल मार्ग दर्शन में विकास खण्ड परिसर गैसड़ी में दिनांक 14 दिसम्बर 2023 को 115 जोड़ों तथा विकास खण्ड परिसर उतरौला में 55 जोड़ों, कुल 170 जोड़ो का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के साथ सकुशल सम्पन्न कराया गया, जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 43 एवं 127 अन्य वर्ग के जोड़े सम्मिलित रहे। 

कार्यक्रम में श्री राम प्रताप वर्मा मा0 विधायक उतरौला, ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायत चेयरमैन, प्रधानगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी,नोडल अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

सभी विवाहित जोड़ां को शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये सामग्री किट, मिष्ठान व प्रमाण पत्र जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किया गया। सामूहिक विवाह सकुशल एवं धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गया। सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिलास्तरीय अधिकारीगण सहित सभी अतिथियों ने नवदम्पत्तियों को अशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की ।

*"मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना" में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर*

बलरामपुर ।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, बलरामपुर राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक / नवयुवतियों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित की जा रही है।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक, नवयुवतियां, परम्परागत कारीगर जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है अपने ही गांव में स्वरोजगार के लिए रूपया 10.00 लाख तक के ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान किये जाते है।

सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थी को (4% ब्याज स्वयं वहन करना होगा) व महिला तथा अन्य आरक्षित वर्ग के लाभार्थी को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

इच्छुक व्यक्ति योजना के ई-पोर्टल www.cmegp.data-center.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति/निवास प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट व परिवार रजिस्टर की नकल /राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ ऑनलाइन उपरान्त हार्ड कॉपी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट रानी धर्मशाला, नौशहरा, बलरामपुर में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए मो0नं0 9580503170/9598782988 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों को स्कोर कार्ड के माध्यम से चयन किया जायेगा तथा आवेदकों के ऋण आवेदन पत्र नियमानुसार ऑनलाइन बैंको को वित्तपोषण हेतु अग्रसारित किये जायेंगे।

उन्होंने जनपद के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियों से अपील किया है इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें और स्वावलम्बी बन कर प्रदेश के विकास में अपना योगदान प्रदान करें।

सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पिछले 2 वर्षों का सर्वे करते हुए दुर्घटना बहुल्य स्थलों को चिन्हित करते हुए करे प्रभावी कार्रवाई - जिलाधिकारी

बलरामपुर:सड़क दुर्घटनाओ एवं उसमें होने जनहानि को न्यून करने के लिए जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

चीनी मिल के पेराई सत्र चालू होने के कारण गन्ना से लदे ट्रक ट्रालियों से शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने गन्ना ट्रक ट्रालियों के प्रवेश के समय को निर्धारित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की इसका कड़ाई से अनुपालन हो। चीन मिल भी जिम्मेदारी लेते हुए प्रभावी कार्ययोजना बनाए। चीनी मिल प्रबंधन को निर्देश दिया कि चीनी मिल में आने वाले गन्ना लदे वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाना सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा की एनएच पर होने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट एवं तीव्र मोड़ पर स्ट्रिप एवं साइनेज बोर्ड लगाने की कार्यवाही करे। पिछले 02 वर्षों का सर्वे करते हुए दुर्घटना बहुल्य स्थलों को चिन्हित किया जाए एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों में चलने वाली सभी स्कूल बसों का डाटा बेस इकट्ठा करते हुए सभी में सुरक्षा मानकों का कड़ाई अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

सरकारी एवं प्राइवेट बसों की भी नियमित फिटनेस जांच कराते हुए सभी जरूरी सुरक्षा मानक पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एआरटीओ अरविंद यादव समेत अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*बाइक यात्रा का आयोजन*

बलरामपुर । भारतीय जनता युवा मोर्चा गौरा मंडल में मंडल सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत बाइक यात्रा का आयोजन राप्ती पुल से बेल्हा मोड़ तक किया गया।

बाइक यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री/मंडल प्रवासी जयंत सिंह धर्मू जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में गौरा मंडल अध्यक्ष रजनीश पांडे के नेतृत्व में भाजपा गौरा मंडल अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, संजय सिंह, निखिल, प्रमोद मिश्रा, गिरी बाबा, सुरेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता बंधुओं की उपस्थिति रही ।