जिले के पुलिस महकमें मे भारी फेरबदल, 9 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती

नवादा : जिले के पुलिस कप्तान अम्बरीष राहुल ने मुख्यमंत्री के प्रस्थान करने के तत्काल बाद अपने कार्यकाल में पहली बार थोक भाव में पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। 

ऐसा तब हुआ जब कई थानाध्यक्ष पर रिश्वत के गंभीर आरोपों की पुष्टि हुई। वैसे लोगों को निलंबित न कर सिर्फ और सिर्फ तबादला कर बचाने का प्रयास किया गया। इस क्रम में नौ थानाध्यक्षों का तबादला किया गया। इससे संबंधित आदेश निर्गत कर दिये गये हैं। वैसे अभी कई और थानाध्यक्ष का तबादला होना शेष है। 

एसपी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कुल सोलह पुलिस इंस्पेक्टर समेत पुअनि कि तबादला किया गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से योगदान देने का निर्देश दिया गया है। 

जानिए किसको कहां की गयी तैनाती:-

हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार का तबादला कर व्यवहार न्यायालय के प्रभारी अभियोजन कोषांग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जबकि वहां पूर्व में रहे राजीव कुमार पटेल को गोविन्दपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुनि अश्वनी कुमार को पुलिस केन्द्र से मुफ्फसिल थानाध्यक्ष बनाया गया है। धर्मेन्द्र कुमार यादव को मेसकौर के बजाय हिसुआ थानाध्यक्ष बनाया गया है जबकि सूरज कुमार को सीतामढ़ी के बजाय कौआकोल थानाध्यक्ष बनाया गया है। 

इसी प्रकार पुअनि नेमदारगंज से शाहपुर ओपी अध्यक्ष पद से नवाजा गया है जबकि शाहपुर ओपी अध्यक्ष संजीत राम का तबादला सिरदला थानाध्यक्ष के पद पर किया गया है। अकबरपुर के अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार को मेसकौर थानाध्यक्ष बनाया गया है जबकि नरहट अपर थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी को सीतामढ़ी थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है। 

पुअनि हिमांशु कुमार पपू हिसुआ को वहीं अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है। रजौली अविनाश कुमार को सिरदला अपर थानाध्यक्ष, पूजा भारती को महिला थाना अपर थानाध्यक्ष, कुमार गौरव कौआकोल को मेसकौर अपर थानाध्यक्ष, नवनीत कुमार अकबरपुर को वहीं अपर थानाध्यक्ष, श्याम कुमार पाण्डेय गोविन्दपुर थानाध्यक्ष को नरहट अपर थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष महिला थाना ज्योति शिखा का तबादला हिसुआ थाना किया गया है। 

वैसे अभी कुछ और थानाध्यक्ष जिनका कार्यकाल या तो पूरा हो गया है या पूरा होने वाला है वैसे लोगों का भी तबादला संभावित है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

हरनारायणपुर जंगल मे पुलिस ने छापेमारी कर 15 लीटर महुआ शराब किया बरामद, 1200 लीटर जावा महुआ को किया नष्ट

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हरनाराणपुर जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। 

वहीं मौके पर एक शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए 1200 लीटर जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। 

बताया गया कि पुलिस को देख शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। 

फिलहाल पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारियों को चिन्हित करने में जुट गई है। 

बता दें कि पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करने में जुटी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा में थी पानी की किल्लत अब होने लगी गंगा जल की आपूर्ति, मुख्यमंत्री ने आज किया लोकार्पण लोगों में उत्साह।

गंगा उद्भव योजना के तहत बिहार के जल संकट से जूझते जिलों में गंगा जल आपूर्ति करने की योजना का एक और चरण सफल हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भगीरथी प्रयास अब नवादा में भी साकार हो गया।

सीएम नीतीश ने शुक्रवार को नवादा में गंगा जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। कभी पानी संकट से जूझने वाले नवादा में अब लोगों के घरों तक गंगा जल की आपूर्ति शुरू हो गई। 

लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को जिले के पौरा गांव पहुंचे। उन्होंने गांव में नवर्निमित शोधित जलसंयंत्र परिसर में गंगा जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही नवादा नगर को एक बड़ी सौगात प्रदान की। नगर के 17 वार्डों के 13 हजार से अधिक घरों में प्रतिदिन गंगा जल की आपूर्ति घरेलू कार्यों के लिए कर दी गई है।

मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा और उद्योग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ उपस्थित रहे। बता दें कि मोकामा के हाथीदह से पाइप लाइन के जरिए राजगीर के समीप पहले गंगा जल को लाया गया। यहां से नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के मोतनाजे गांव स्थित डिटेंशन कैंप तक गंगा जल लाया गया। इसके बाद 20 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए नवादा के पौरा गांव स्थित शोधित जलसंयंत्र तक गंगा का पानी लाया गया।

पौरा गांव से करीब 13 किलोमीटर दूरी तय करते हुए नवादा नगर में लोगों के घरों तक गंगा का पानी पहुंचाया जाएगा। इसके पहले राजगीर, गया व बोधगया में लोगों के घरों तक गंगा का पानी पहुंचाया जा रहा है। इस साल पितृपक्ष मेला व राजगीर मलमास मेला में भी लोगों को पेयजल के रूप में गंगा जल उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल, विधायक विभा देवी, नीतू देवी, प्रकाशवीर, अशोक यादव, अल्पसंख्यक आयोग के राज्य सदस्य अफरोजा खातुन, पूर्व विधायक कौशल यादव, पूर्व एमएलसी सह जदयू जिलाध्यक्ष सलमान रागीब, राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन आदि उपस्थित रहे। पौरा गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग के कई अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

योजना को धरातल पर उतारने में अपना योगदान देने वाले जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद समेत दर्जन भर अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सीएम अपने ड्रीम प्रोजेक्ट से काफी खुश नजर आ रहे थे। बता दे कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

फलस्वरूप आमजन आयोजन से पूरी तरह दूर रहे। केवल पास दिखाने वाले लोगों को परिसर के भीतर जाने की अनुमति थी। गांव में आयोजन होने के बाद पौरा के ग्रामीण पूरी तरह अलग-थलग नजर आए। हालांकि सीएम के वापस जाते ही ग्रामीणों की भीड परिसर के अंदर घुस गईगई।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट नवादा में हुआ पूरा, आज होगा लोकार्पण

नवादा :- मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा जलापूर्ति योजना की आज शुरुआत हो रही है और इसको लेकर शहर में काफी खुशी का माहौल है। गंगा जलापूर्ति योजना के दूसरे चरण में नवादा शहर के लोगों को हर घर तक गंगा जल पहुंचाया जाएगा। 

नवादा के कादिरगंज में गंगा का पानी शुद्ध कर शहर लाया जा रहा है, जहां हर घर नल के जरिए लोगों के घरों तक गंगा का पानी पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा शहर के चार अलग-अलग स्थान पर शुरुआती दौर में गंगाजल का प्याऊ बनाया गया है। 

पानी की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री की यह योजना आज नवादा में धरातल पर उतर रही है। जिसको लेकर शहर में खुशी का माहौल है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

सीएम के आगमन से पहले 300 लोगों का बना राशनकार्ड, 4 साल से लोग लगा रहे थे चक्कर, गलियां और सड़के हुई चकाचक

नवादा :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सदर प्रखंड स्थित पौरा गांव सज-धज कर तैयार है। 15 दिसम्बर से पूर्व मिनी कलेक्ट्रेट बन गया है। 

पौरा गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत शहरी क्षेत्र में गंगा का पानी पहुंचाने की योजना का विधिवत उद्घाटन करने 15 दिसम्बर को मुख्यमंत्री नवादा पहुंच रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक जिले के सारे अधिकारी यहां मौजूद हैं।

डीएम और एसपी के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी लगातार यहां या तो कैम्प कर रहे हैं अथवा आना-जाना कर रहे हैं। पौरा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गांव के ग्रामीण राशन कार्ड के लिए 4 साल प्रखंड कार्यालय लोग दौड़ रहे थे लेकिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बन रहा था। इसकी शिकायत कहीं मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच जाय इसलिये आनन फानन में 300 राशनकार्ड बना लाभुकों के हवाले कर दिया गया।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

उन्नत पशुपालन एवं वैज्ञानिक पद्धति से बकरीपालन को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

नवादा :- जिले के कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा गांव अवस्थित जेपी आश्रम परिसर के राजेन्द्र भवन में कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मंडल के बैनर तले आत्मा, नालंदा प्रायोजित प्रगतिशील कृषकों का राज्य के अंदर "उन्नत पशुपालन एवं वैज्ञानिक पद्धति से बकरी पालन" विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 

कार्यक्रम की शुरुआत वरीय वैज्ञानिक वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ० रंजन कुमार सिंह, विषय संचालक डॉ. धनंजय कुमार,डॉ. जयवंत कुमार सिंह, नंदलाल कुमार (तकनीकी प्रबंधक आत्मा- नालंदा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में नालंदा जिले के 19 प्रखंडों से आए 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

इस दौरान वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. रंजन कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन तथा बकरी पालन संबंधित दी गई जानकारी को आत्मसात कर बड़े स्तर पर पशुपालन तथा बकरी पालन को व्यवसाय के रूप में अपने पर जोर दिया। साथ ही बताया कि पशुपालन एवं बकरी पालन जीविकोपार्जन का काफी अच्छा स्रोत है। 

विषय संचालक डॉo धनंजय कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन, बकरीपालन, उन्नत नस्ल का चुनाव, उनके आवास, आहार, बीमारी, रखरखाव तथा अन्य प्रबंधन पर जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर आत्मा, नालंदा के सहायक तकनीकी प्रबंधक नंदलाल कुमार तथा कृषि विज्ञान केंद्र,नवादा के प्रक्षेत्र प्रबंधक सुमिताप रंजन तथा कार्यक्रम सहायक अनिल कुमार, सरवन रविदास, उदय कुमार आदि उपस्थित रहे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

दो बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी

नवादा :- जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचु पर मोहल्ला में दो बाइक की टक्कर में एक बाइक चालक जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया। 

जख्मी युवक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के गड़ुवा गांव निवासी रामधनी यादव के पुत्र बिरजू यादव के रूप में किया गया है। 

जख्मी युवक ने बताया कि बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक हमारे बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे हम जख्मी हो गए। फिलहाल जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

24 घंटे के अंदर 36 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

  श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 12 दिसम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, मद्य निषेध में 13, बलात्कार में 02, हत्या के प्रयास में 03, महिला उत्पीड़न के शीर्ष में आत्मसमर्पण 01 एवं अन्य गिरफ्तारी 17, कुल 36 गिरफ्तारियां हुई।

शराब की बरामदगी अन्तर्गत 121 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 32 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 690 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 01 लाख 51 हजार 500 रूपया वसूला गया है

    अन्य बरामदगी अन्तर्गत पिकअप वाहन 01, ट्रैक्टर 01, गैस सिलेंडर 01, गैस चुल्हा 01, महुआ घोल विनष्ट 3500 लीटर, चुलाई मषीन 02, तसला 03, पाईप 02, भट्ठी विनष्ट 03 एवं अपहृता 02 बरामद किया गया। 

     

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

जंगली क्षेत्र में कई शराब भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त, ढ़ाई हजार लीटर शराब बरामद

नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर को नवादा आएंगे। सीएम के आगमन के पूर्व एसपी अम्बरीष राहुल ने सभी थानों को अलर्ट किया है। 

बुधवार को जिले के रुपौ ओपी प्रभारी विनय कुमार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र अजय नगर में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 

पुलिस ने छापेमारी कर कई शराब भट्ठी को ध्वस्त कर 25 सौ लीटर शराब बरामद किया। 

सीएम के आने के पहले शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बावजूद शराब माफिया जंगल के इलाके में छुप-छुप कर शराब निर्माण कर रहे हैं। वही शराब को नष्ट करते हुए पूरी भट्टी को ध्वस्त कर आग के हवाले कर दिया। 

थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि माफिया के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और क्षेत्र में जो लोग शराब बेचेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई इसी तरह किया जाएगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

गौशाला से देर रात तीन भैंसों को चुरा ले गए अज्ञात चोर, पशुपालक परेशान

नवादा : जिले में इन दिनों मवेशी चोर काफी सक्रिय है। बीते बुधवार की रात जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोसला पंचायत के फतेहपुर गांव के एक गौशाला में खुटा पर बंधे तीन भैंसों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर चलता बने। घटना के

 बाद पशुपालकों में हड़कंप मच गया है।  

बताया गया है कि घटना की उस वक्त जानकारी हुई, जब भैंस के मालिक 65 वर्षीय सुरेंद्र यादव आज गुरुवार की सुबह जानवर को चारा देने के लिए गए। 

उन्होंने देखा कि उनके गौशाला में एक भी भैंस नहीं है, जबकि सभी चोरी गए भैंस का बच्चा वहीं गौशाला में ही बंधा हुआ है। 

आपको बता दें कि 65 वर्षीय सुरेंद्र यादव और उनकी पत्नी 60 वर्षीय सुनीता देवी को सात पुत्री है, जिसमें चार पुत्रियों का विवाह उन्होंने इसी भैंस से हुई आमदनी से कराया था और अगले और तीन पुत्री का विवाह इसी भैस के आमदनी से होना था। 

गांव के ग्रामीण कहते हैं कि यह पूरा परिवार तीनों भैंस का दूध बेचकर तथा गोबर-गोइठा कर जो भी पैसे आमदनी हुआ करता था, उसी पैसे से घर परिवार का भरण पोषण और अन्य जरूरत पूरा हुआ करता था। 

पीड़ित परिवार एक नंबर जारी कर +919113126609 भैंस ढूंढने की आम लोगों से गुहार लगाई और कहा कि हमने स्थानीय मुखिया झमन मांझी, नारदीगंज प्रशासन को इसकी जानकारी दी लेकिन कहीं से भी हमें मदद नहीं मिल रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट