हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सुदृढ़ीकरण हेतु बैठक, साथ ही साथ व्यय की समीक्षा
औरंगाबाद : स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सरकारी भवनों में संचालित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु एक बैठक का आयोजन क्षेत्रीय प्रशिक्षण कक्ष सदर अस्पताल, औरंगाबाद में आयोजित हुई.
उक्त बैठक में डीपीएम मो. अनवर आलम द्वारा संस्थानवार शौचालय, पानी, भवन की स्थिति, बिजली की व्यवस्था आदि की जानकारी ली गई. इस क्रम में सभी स्वास्थ्य प्रबंधकों को आदेश दिया गया कि शनिवार तक असेसमेंट कर आकलित कमियों से अवगत कराया जाए.
विदित हो कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग एवं कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना द्वारा राज्य के विभिन्न संस्थानों का भ्रमण किया गया तथा स्थिति को असंतोषनक हालत में पाया. इसके उपरांत बिहार राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन, डीपीएम, जिला लेखा प्रबंधक एवं डीपीसी को ऊर्जा ऑडिटोरियम, पटना में एक कार्यशाला के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया है. इस क्रम में आज जिला स्तर पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीयों को अग्रतर कार्रवाई हेतु आदेशित किया गया. डेवलपमेंट पार्टनर् जपाइगो के प्रोग्राम ऑफिसर नवीन पात्रा के द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया तथा विषय वस्तु से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.
साथ ही साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023- 24 के दौरान व्यय के प्रगति प्रतिवेदन की भी समीक्षा हुई. व्यय की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के लंबीत विपत्रों के आलोक में भुगतान की कार्रवाई नियमानुकूल किया जाए. निर्धारित बजट से अधिक व्यय को अनियमितता मानी जाएगी. स्कूल हेल्थ प्रोग्राम, सास बहू सम्मेलन, परिवार नियोजन दिवस, हेल्थ मेला का आयोजन एवं अन्य गतिविधियों को प्रभावी तरीके से आयोजित किया जाए तथा उक्त मद में व्यय सुनिश्चित कराया जाए.
इस बैठक में सभी उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल एवं स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, एफआरयू एवं प्रखंड लेखापाल भाग लिए तथा जिला स्तर से जिला लेखा प्रबंधक अफरोज हैदर, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, जिला एमएंडई पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Dec 15 2023, 20:03