पार्षद राम नरेश रावत ने अली नगर में डामर सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
लखनऊ। वार्ड सरोजनी नगर द्वितीय के अली नगर सुनहरा गांव मे सुरेश सिंह के घर से भानु प्रताप सिंह के कालेज होकर रेलवे लाइन तक कच्ची जर्जर पड़ी सड़क का पार्षद राम नरेश रावत द्वारा 300 मीटर लंबी और 3 मीटर चौंडी डामर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
अली नगर सुनहरा गांव की यह सड़क जो कि 300 मीटर लंबी 3 मीटर चौंडी डामर सड़क नाली निर्माण कार्य नगरनिगम निधि द्वारा करवाया जा रहा है। वार्ड के पार्षद राम नरेश रावत नेवार्ड सरोजनी नगर प्रथम की अपनी पुरानी प्रथा को जारी रखते हुए वार्ड केभाजपा कार्यकर्ता गौरव उपाध्याय, सुभाष रावत, राम शंकर, प्रीतम सिंह से अपनी उपस्थिति में नारियल तुड़वाकर विधि विधान से पूजा पाठ करवाकर निर्माण कार्य का शिलान्यास करवाया।
डामर सड़क का निर्माण कार्य बीस लाख रुपए की लागत से नगर निगम विभाग द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के साथ प्रीतम सिंह , राम शंकर यादव ,सुभाष रावत, गौरव उपाध्याय, कमलेश सिंह, अभयद्रिवेदी, मयंकतिवारी, गीताप्रजापति, नंदनी, अशोक बाजपाई, गणेशयादव, अशोक वर्मा, अनुज कुमार पांडेय , बालकरण यादव, जयराम यादव , सुरेंद्ररावत, सुनील रावत , चंदनसिंह , भानुप्रतापसिंह व गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पार्षद राम नरेश रावत ने बाल करण यादव से फावड़ा मरवा कर कार्य शुरू करवाया। उसके बाद पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट ने सभी को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। लोगो ने रोड निर्माण की खुशी में आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर विधायक राजेश्वर सिंह , केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, महापौर सुषमा खर्कवाल को धन्यवाद दिया और कहा कि विधायक राजेश्वर सिंह , सांसद कौशल किशोर , महापौर सुषमा खर्कवाल के अथक प्रयास से ही अलीनगर सुनहरा गांव की सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है।
बीस वर्षो से यहां के निवासी दलदल वा कच्ची सड़क पर रह रहे थे। स्कूल के बच्चो को स्थानीय लोगो को आने जाने में बहुत समस्या होती थी। अब यहां के निवासियों को पक्की सड़क नाली निर्मित होकर मिलने जा रही है। सभी ने स्थानीय पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट का आभार व्यक्त किया।



Dec 15 2023, 19:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k