राईन गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही एवं कालेज की मान्यता रद्द करने की मांग
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारतीय सवर्ण संघ ने राईन गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही एवं कालेज की मान्यता रद्द करने की मांग की और कार्यवाही न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी।
भारतीय स्वर्ण संघ ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन नायाब तहसीलदार को नगर के राईन गर्ल्स इंटर कालेज के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर दिया। भारतीय सवर्ण संघ के जिला संरक्षक प्रमोद अवस्थी निवासी लवकुश नगर के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष प्रमोद अवस्थी निवासी ग्राम अरुवा के द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन नायाब तहसीलदार अशोक कुमार यादव को दिया।
ज्ञापन में मांग की गयी है कि नगर में स्थित राइन गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक के द्वारा भिन्न धर्म समुदाय की एक कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ किए जाने के कारण स्थानीय थाना कोतवाली में धारा 354, 506 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था, पुलिस की कार्यवाही विधिक ढंग से जारी है, परन्तु शिक्षा विभाग मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा है, लेकिन प्रबंधक के गिरफ्तार न होने के कारण हिंदू संगठनों एवं समाज में आक्रोश बढ़ रहा है।
अभियुक्त ने अमर्यादित, असामाजिक एवं समुदाय विरोधी घृणित कार्य किया है, भारतीय सवर्ण संघ सीतापुर अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी एवं पीड़ित को मुआवजा दिलाने तथा विद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग करता है, ऐसा न होने की दशा में संगठन द्वारा किए जाने वाले अग्रिम आंदोलन की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस पर मौके प्रमुख रूप से जिला संरक्षक प्रमोद अवस्थी निवासी लवकुश नगर,, जिला अध्यक्ष प्रमोद अवस्थी,नगर अध्यक्ष रंजीत, कुमत मिश्रा, सुरेश शुक्ला, संदीप मिश्रा, अमन मिश्रा, मुनेंद्र मिश्रा, जनार्दन प्रसाद मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Dec 15 2023, 17:54