अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक संघ ने आज शुक्रवार को प्रधान डाक घर परिसर में धरने का किया आयोजन
औरंगाबाद : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ संयुक्त संघर्ष समिति औरंगाबाद मंडल के तत्वाधान में 7 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को चौथे दिन प्रधान डाक घर परिसर में धरने का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने की।
धरने पर बैठे कर्मियों ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना एवं प्रदर्शन तथा भूख हड़ताल किए जा रहे हैं। उसके बावजूद भी डाककर्मियों की समस्याओं पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।इसलिए अपनी जायज मांगों को लेकर सभी कर्मी 12 दिसंबर से ही कार्य बंद करके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और अपनी एकजुट को प्रदर्शित कर रहे हैं।
कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को और भी विकराल स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
धरने पर बैठे कर्मियों ने कहा कि उनकी मांगों में 8 घंटे का काम पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ कमलेश चंद्र कमेटी की सभी सिफारिश को लागू करना ग्रामीण डाक सेवकों की एसडीपीएस में सेवा निर्माण लाभ 3% से बढ़कर 10% करना और ग्रामीण डाक सेवक को पेंशन प्रदान करना साथ ही साथ सभी प्रकार की प्रोत्साहन योजना को समाप्त कर आईपीपीबीएल, आरपीएलआई बचत योजना, मनरेगा भुगतान को बंद कर कार्यभार की गणना करना आदि शामिल है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Dec 15 2023, 17:15