*न्यायालय के आदेश पर माता पिता व भाइयों पर केस दर्ज*
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) कोर्ट के आदेश पर छह माह बाद माता पिता व भाइयों पर दहेज उत्पीडन व आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज |
सकरन थाना क्षेत्र के बडहरपुरवा मजरा महाराजनगर गांव निवासी रूचि (23) की शादी चार वर्ष पूर्व थाना मानपुर के सजनापुर मजरा तेंदुआ गांव निवासी कौशल के साथ हुयी थी शादी में मिले दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नही थे दहेज में बाइक की मांग करते हुये ससुराल वाले आये दिन रूचि को प्रताडित किया करते थे।
रूचि का आरोप है कि उसका पति उसके पक्ष में था जिसकी वजह से उसकों भी प्रताडित किया जाता था विगत मई माह में ससुराल वालों ने रूचि को दहेज के लिए मारपीट कर घर से भगा दिया था उसके बाद उसके पति कौशल को भी मारा पीटा था 25 मई को कौशल रूचि को बिदा कराने अपनी ससुराल आ रहा था घर वालों की प्रताडना से तंग आकर उसने रास्ते में जहरीला पदार्थ खा लिया ।
जिससे उसकी तबीयत बिगड गयी और वह गांव के बाहर बेहोस होकर गिर गया खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना रूचि को दी गयी तो उसके परिजन उसे सीएचसी बिसवां लेकर गये जहां हालत गम्भीर देखते हुये डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया लखनऊ ले जाते समय रास्ते में कौशल की मौत हो गयी थी।
मामले में रूचि ने ससुर रामजीवन सास मालती जेठ दिनेश व लवलेश के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी थी मगर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी तब रूचि ने 156/3 के तहत जनपद न्यायालय में वाद दायर किया था न्यायालय द्वारा उक्त मामले में चारों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश सकरन पुलिस को दिया गया था ।
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मृतक के माता पिता व भाइयों के बिरूद्ध दहेज प्रताडना आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
एसओ गिग्विजय पांडेय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |
Dec 15 2023, 15:15