अपने ससुराल से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य, खुद दी यह बड़ा संकेत

औरंगाबाद : लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य भले ही सामने से बिहार की राजनीति में शामिल नहीं है। लेकिन हर मुद्दे पर जिस तरह से वह अपनी प्रतिक्रिया देती है, उसके बाद उनके राजनीति में आने की संभावना की चर्चा जरुर होती है। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर अब चर्चा शुरू हो गई है कि रोहिणी आचार्य काराकाट से राजद की उम्मीदवार बन सकती है। रोचक तथ्य यह है कि अब तक राजनीति में नहीं आने की बात करती रही रोहिणी आचार्य ने पहली बार खुद इस बात के संकेत दिए हैं कि जनता चाहेगी तो वह चुनाव लड़ सकती हैं। बता दें कि अभी काराकाट सीट से जदयू के महाबली सिंह सांसद हैं और उन्हें फिर से टिकट देने की बात कही जा रही है।

बता दें कि काराकाट लोकसभा के दाउदनगर में रोहिणी आचार्य का ससुराल है, जहां गुरूवार को वह अपने ससुर स्वर्गीय राव रणविजय सिंह की 10वीं पुण्यतिथि पर पहुंची थीं। उनके साथ उनकी सास और पति समरेश सिंह थे। इस दौरान मीडिया ने उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बात की तो पहले रोहिणी ने इससे इनकार किया, लेकिन फिर उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र की चाहेगी तो इस पर विचार कर सकती हैं।

काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के सवाल पर पहले तो ना कहा, लेकिन जब यह कहा गया कि यदि आप काराकाट की सांसद रहेंगी तो इस इलाके का विकास तेज गति से होगा। इस पर कहा कि अभी तक तो वह अपने मां और पिताजी की सुन रही हैं। जनता कहेगी तो उनकी भी सुन सकती हैं। फिलहाल वे जमीन पर कोई ऐसा काम नहीं कर रही हैं तो टिकट कैसे मिलेगा। जनता के बीच रहेंगी तब न टिकट मिलेगा।

यहां उपस्थित अरवल के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह ने कहा कि आपको कौन नहीं जानता। सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। फील्ड बना हुआ है। आपको टिकट मांगने की जरूरत नहीं है। तब रोहिणी आचार्या ने कहा कि हवा-हवाई वाला कोई काम नहीं। तमाम बातचीत के क्रम में उन्होंने यह जरूर कहा कि जनता बोलेगी तो जरूर सुनेंगी।

21 साल पहले हुई थी शादी

बता दें कि लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहिणी की शादी हिच्छन बिगहा निवासी मुंबई में आयकर अधिकारी रहे राव रणविजय सिंह के पुत्र समरेश सिंह के साथ 23 मई 2002 को हुई थी। तब यहां बारात आई थी। व्यापक चर्चा इस विवाह समारोह की थी। रोहिणी का विवाह तब सबसे महंगी शादी के साथ सत्ताधीश की पुत्री की शादी होने के कारण इलाके में सुर्खी बना था।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल की कार्यशैली गजब, इनका अंक ज्ञान तो ठीक हैं लेकिन शब्द ज्ञान थोड़ा तंग, जानिए पूरा मामला

औरंगाबाद : जिले के दाउदनगर स्थित ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल की कार्यशैली गजब की है। यह कार्य प्रमंडल कमाल का है। इनका अंक ज्ञान तो ठीक हैं लेकिन शब्द ज्ञान थोड़ा तंग है। यही वजह हैं कि विभाग में कमाल हो जाता है। हद तो यह कि विभाग में कमाल हो जाता है और कार्यपालक अभियंता उस कमाल पर आंख मूंद कर हस्ताक्षर भी कर देते है। ऐसे ही कमाल का विभाग द्वारा जारी किया गया एक चेक इन दिनों चर्चा में है।

यह है खेल-विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार और प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी रितेश रंजन के संयुक्त हस्ताक्षर से एक ठेकेदार रिषभ शांडिल्य को कार्य के एवज में 16 लाख 28 हजार 773 रूपये का भारतीय स्टेट बैंक का चेक 6 दिसम्बर को काटा गया है। चेक में अंक में राशि तो सही है पर शब्दों में ही पूरा गड़बड़ झाला है। शब्दों में अंग्रेजी में राशि सिक्सटीन लैक टवेंटी एट लैक सेवन हंड्रेड लिखा है। मतलब साफ है कि अंकित पूरी राशि ही झोलम झोल है। 

बैंक में चेक जाने पर हुआ मामले का खुलासा-माम ले का रोचक पहलू यह है कि ठेकेदार ने चेक लेने के बाद भी राशि के शब्दों पर ध्यान नही दिया। इतना ही नही चेक को भी बैंक में जमा कर दिया। जब चेक की राशि को ठेकेदार के बैंक खाते में ट्रांसफर करने की बारी आई तो मामला प्रकाश में आया और बैंक ने राशि भुगतान हेतु काटे गए चेक को ठेकेदार को वापस कर दिया।

बैंक से चेक वापस होते ही विभाग में मची सनसनी-बैंक से वापस मिले चेक का जब ठेकेदार ने विभाग में वापस किया तब मामला विभाग के संज्ञान में आया। मामला संज्ञान में आते ही विभाग में सनसनी मच गई। आनन-फानन में चेक को सुधार कर ठेकेदार को दूसरा चेक देकर मामले की लीपापोती कर दी गई।

लाख टके का सवाल, गलती का दोषी कौन-मामले में सबसे बड़ा सवाल है कि इतने बड़े मिस्टेक का दोषी कौन है। किसकी गलती या लापरवाही से यह कमाल हो गया लेकिन इस मामले में विभाग का रवैया पर्दा डालने वाला है। यह कार्य विभाग की कार्यशैली को दर्शाता है, कि कैसे विभाग के लोगो को यह नही मालूम है कि 16,28,773/- की रकम को शब्दों में क्या भरा जाए। चेक से साफ जाहिर है कि चेक पर हस्ताक्षर करने वाले दोनों अधिकारी कार्य के प्रति कितने लापरवाह है।

कार्यपालक अभियंता ने कहा, सुधार कर दे दिया गया ठेकेदार को चेक-मामले में पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने क़ग्या कि गलती को सुधार लिया गया है। सुधारा हुआ चेक ठेकेदार को दे दिया गया है। बैंक से राशि का भुगतान भी हो गया है। यह एक मानवीय भूल है।

मामले की होगी जांच-वही मामले में पूछे जाने पर विभाग के अधीक्षण अभियंता मो. अरशद ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। यह गंभीर मामला है। मामले की जांच कराई जाएंगी। जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सुदृढ़ीकरण हेतु बैठक, साथ ही साथ व्यय की समीक्षा

औरंगाबाद : स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सरकारी भवनों में संचालित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु एक बैठक का आयोजन क्षेत्रीय प्रशिक्षण कक्ष सदर अस्पताल, औरंगाबाद में आयोजित हुई. 

उक्त बैठक में डीपीएम मो. अनवर आलम द्वारा संस्थानवार शौचालय, पानी, भवन की स्थिति, बिजली की व्यवस्था आदि की जानकारी ली गई. इस क्रम में सभी स्वास्थ्य प्रबंधकों को आदेश दिया गया कि शनिवार तक असेसमेंट कर आकलित कमियों से अवगत कराया जाए. 

विदित हो कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग एवं कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना द्वारा राज्य के विभिन्न संस्थानों का भ्रमण किया गया तथा स्थिति को असंतोषनक हालत में पाया. इसके उपरांत बिहार राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन, डीपीएम, जिला लेखा प्रबंधक एवं डीपीसी को ऊर्जा ऑडिटोरियम, पटना में एक कार्यशाला के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया है. इस क्रम में आज जिला स्तर पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीयों को अग्रतर कार्रवाई हेतु आदेशित किया गया. डेवलपमेंट पार्टनर् जपाइगो के प्रोग्राम ऑफिसर नवीन पात्रा के द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया तथा विषय वस्तु से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. 

साथ ही साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023- 24 के दौरान व्यय के प्रगति प्रतिवेदन की भी समीक्षा हुई. व्यय की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के लंबीत विपत्रों के आलोक में भुगतान की कार्रवाई नियमानुकूल किया जाए. निर्धारित बजट से अधिक व्यय को अनियमितता मानी जाएगी. स्कूल हेल्थ प्रोग्राम, सास बहू सम्मेलन, परिवार नियोजन दिवस, हेल्थ मेला का आयोजन एवं अन्य गतिविधियों को प्रभावी तरीके से आयोजित किया जाए तथा उक्त मद में व्यय सुनिश्चित कराया जाए.

इस बैठक में सभी उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल एवं स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, एफआरयू एवं प्रखंड लेखापाल भाग लिए तथा जिला स्तर से जिला लेखा प्रबंधक अफरोज हैदर, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, जिला एमएंडई पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

परता पंचायत के मुखिया की दबंगई : निजी पोर्टल के पत्रकार को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी डंडों से पीटा, प्राथमिकी दर्ज

औरंगाबाद : जिले के परता गांव में एक मुखिया के द्वारा दबंगई किए जाने और एक निजी पोर्टल के पत्रकार आलोक कुमार की पिटाई किए जाने का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस लाइव विडियो को पत्रकार ने खुद मीडिया को उपलब्ध कराया है और अपने ऊपर हुए जानलेवा हमला से संबंधित मामले में कारवाई से संबंधित थाने में आवेदन दिया है।

अंबा थानाध्यक्ष के नाम से दिए आवेदन में घायल पत्रकार ने बताया है कि उनके द्वारा मुखिया के कार्यों एवं उनके पुत्रवधू के फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजन की खबर को अपने पोर्टल पर प्रकाशित कर कारवाई की मांग की गई थी। तत्पश्चात मुखिया द्वारा थाने में एससी एसटी एक्ट के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया और आज अपने समर्थको के साथ मिलकर पिटाई की गई और पिस्टल से फायर करने की कोशिश की गई मगर ग्रामीणों ने उन्हे रोक दिया नही तो मेरे साथ बड़ी घटना हो सकती थी।

उन्होंने बताया कि यह घटना उस वक्त की गई जब वे अपने बेटे अंबुज कुमार के साथ स्कूटी से भालुवाही खुर्द स्थित मिल से आटा लेकर आ रहे थे तभी मृत्युंजय राय के घर पर मुखिया श्याम बिहारी राय एवं उनके पुत्र नवनीत राय एवं अन्य ने रोककर उनपार जानलेवा हमला कर दिया और ग्रामीणों के बीच बचाव से उनकी जान बची। उधर परता पंचायत के मुखिया श्याम बिहारी राय से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि नाली का काम करा रहे थे तभी आलोक कुमार और उसका पुत्र अंबुज कुमार पांडेय वहां पहुंचा और काम रोकने को कहा और लेवी की मांग करने लगा। कहा कि 2 दिन के अंदर अगर पैसे नहीं दिया तो जान से मारने की धमकी दी है।मैंने जब इसका विरोध किया तो वह मुझे मारने लगा।

इस बारे में जब अंबा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की आलोक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। जांच कर मामले में कारवाई की जाएगी दोषी चाहे मुखिया ही क्यों न हो।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

*अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत*

औरंगाबाद – जिले के गोह थाना क्षेत्र के NH 120 गया दाउदनगर मुख्य मार्ग पर दधपी गांव के समीप अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू एरिया (रघुवीर बिगहा ) गांव निवासी बिजेन्द्र यादव के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। 

घटना के सबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम सोनू अपने अपाची बाइक से आवश्यक कार्य को लेकर देवहरा बाजार गया हुआ था। करीब रात्रि आठ बजे घर वापस लौटने के क्रम में जैसे ही युवक दधपी गांव के समीप पाईप उद्योग के पास पहुंचा की एक अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सोनू यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

हालांकि जिंदा समझ के स्थानीय लोगों ने गोह सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गोह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज कर परिजनों को सौंप दिया। 

वहीं मृतक का तीन संतान हैं, जिसमें दो पुत्र व एक पुत्री शामिल हैं। इधर मौत के बाद पत्नी एवं मां बैजन्ती देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं बड़े पुत्र सोनू की अर्थी उसके बूढ़े पिता ने अपने कंधे पर उठाया तो सभी मौजूद लोगों के आंख से आंसू छलकने लगे। तो वहीं नन्हे बच्चे की चित्कार से आस पास के लोग गम में डूब गए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

*कोर्ट ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर को जारी किया शोकोज नोटिस*

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे तीन प्रंनव शंकर ने दाउदनगर थाना कांड संख्या -210/05 सेशन ट्राइल संख्या -462/23 में सुनवाई करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर के विरुद्ध शोकोज किया है।

कोर्ट ने कहा कि क्यों नहीं वाद निष्पादन में विलम्ब के दोषी मानते हुए आपके विरुद्ध अवमानना की कार्यवाही शुरू किया जाए।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वाद अठारह साल पुरानी है। पिछले सात सालों से यह वाद चिकित्सक की गवाही और सूचक चंद्रशेखर शर्मा कोढिया ओबरा के ज़ख्म प्रतिवेदन पर लंम्बित हैं। 

पत्रांक 2020 में स्मार पत्र 2021 में पुनः स्मारपत्र 2022 में भेजा गया था। आज के आदेश का एक पत्र सिविल सर्जन को भी भेजा गया है। साक्ष्य पर अगली तिथि 24/01/24 निर्धारित किया गया है। यह वाद भादंवि धारा 307 और 27 आर्म्स एक्ट से सम्बंधित है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

*कोर्ट ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर को जारी किया शोकोज नोटिस*

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे तीन प्रंनव शंकर ने दाउदनगर थाना कांड संख्या -210/05 सेशन ट्राइल संख्या -462/23 में सुनवाई करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर के विरुद्ध शोकोज किया है।

कोर्ट ने कहा कि क्यों नहीं वाद निष्पादन में विलम्ब के दोषी मानते हुए आपके विरुद्ध अवमानना की कार्यवाही शुरू किया जाए।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वाद अठारह साल पुरानी है। पिछले सात सालों से यह वाद चिकित्सक की गवाही और सूचक चंद्रशेखर शर्मा कोढिया ओबरा के ज़ख्म प्रतिवेदन पर लंम्बित हैं। 

पत्रांक 2020 में स्मार पत्र 2021 में पुनः स्मारपत्र 2022 में भेजा गया था। आज के आदेश का एक पत्र सिविल सर्जन को भी भेजा गया है। साक्ष्य पर अगली तिथि 24/01/24 निर्धारित किया गया है। यह वाद भादंवि धारा 307 और 27 आर्म्स एक्ट से सम्बंधित है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नहर के खाई में गिरा लकड़ी लदा ट्रैक्टर, दो लोगों की मौत

औरंगाबाद - जिले के देव प्रखंड अंतर्गत ढिबरा थाना क्षेत्र के वन मझौली बिहारी चौक के सामने नहर के खाई में लकड़ी लदे ट्रैक्टर के गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि एक व्यक्ति की पहचान हो पाई है जबकि एक अज्ञात बताया जा रहा है।

सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह खाई में गिरे ट्रैक्टर से दबे शव को निकाला। एक व्यक्ति की पहचान राजेश्वर राम उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय भदई राम ग्राम तेंदुई टोले आजाद बिगहा थाना ढिबरा के रूप में हुआ है। जबकि एक व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। 

आसपास के लोगों ने बताया कि नहर से थेथर की लकड़ी तोड़कर उसे ट्रैक्टर पर लाद कर दोनों ले जा रहे थे। तभी बुधवार की सुबह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिससे दब कर दोनों की मौत हो गई है।घटना की सूचना ढिबरा थाना को दी गई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद : पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरंगाबाद जिले में अपनी पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी पति को मदनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।गिरफ्तार आरोपी मदनपुर थाना क्षेत्र के आजन टोले भुइयां बिगहा निवासी सीताराम भुइयां की गिरफ्तारी उसके घर से की गयी है।बताते चलें कि, आरोपी सीताराम भुइयां बीते 13 नवंबर 2023 की रात्रि अपनी पत्नी ललिता देवी की हत्या धारदार हथियार से कर दी थी।

इस मामले मे मदनपुर थाना कांड संख्या – 502/23 के तहत सीताराम भुइयां के ऊपर अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले मे प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।तब से वो फरार चल रहा था।थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि,फरार आरोपी को आजन से छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया है।

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत जैविक खाद निर्माण विधि की जानकारी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

औरंगाबाद: आज दिनांक - 12 दिसंबर 2023 को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ग्राम पंचायतों में क्रियान्वित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत जैविक खाद निर्माण विधि की जानकारी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला योजना भवन सभागार में किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डीआरडीए, कृष्णा कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक, संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित हुए।

प्रशिक्षण में उपस्थित सदस्य को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि के द्वारा जैविक खाद निर्माण की संपूर्ण विधि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही जैविक खाद की उपयोगिता एवं इसके लाभ के बारे में बताई गई। बताया गया कि इससे लाभान्वित हो कर ग्राम पंचायत में संग्रहित किए जा रहे गीला अपशिष्ट से जैविक खाद का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर पर निर्मित नाडेप के माध्यम से किया जाएगा।