परता पंचायत के मुखिया की दबंगई : निजी पोर्टल के पत्रकार को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी डंडों से पीटा, प्राथमिकी दर्ज
औरंगाबाद : जिले के परता गांव में एक मुखिया के द्वारा दबंगई किए जाने और एक निजी पोर्टल के पत्रकार आलोक कुमार की पिटाई किए जाने का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस लाइव विडियो को पत्रकार ने खुद मीडिया को उपलब्ध कराया है और अपने ऊपर हुए जानलेवा हमला से संबंधित मामले में कारवाई से संबंधित थाने में आवेदन दिया है।
अंबा थानाध्यक्ष के नाम से दिए आवेदन में घायल पत्रकार ने बताया है कि उनके द्वारा मुखिया के कार्यों एवं उनके पुत्रवधू के फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजन की खबर को अपने पोर्टल पर प्रकाशित कर कारवाई की मांग की गई थी। तत्पश्चात मुखिया द्वारा थाने में एससी एसटी एक्ट के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया और आज अपने समर्थको के साथ मिलकर पिटाई की गई और पिस्टल से फायर करने की कोशिश की गई मगर ग्रामीणों ने उन्हे रोक दिया नही तो मेरे साथ बड़ी घटना हो सकती थी।
उन्होंने बताया कि यह घटना उस वक्त की गई जब वे अपने बेटे अंबुज कुमार के साथ स्कूटी से भालुवाही खुर्द स्थित मिल से आटा लेकर आ रहे थे तभी मृत्युंजय राय के घर पर मुखिया श्याम बिहारी राय एवं उनके पुत्र नवनीत राय एवं अन्य ने रोककर उनपार जानलेवा हमला कर दिया और ग्रामीणों के बीच बचाव से उनकी जान बची। उधर परता पंचायत के मुखिया श्याम बिहारी राय से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि नाली का काम करा रहे थे तभी आलोक कुमार और उसका पुत्र अंबुज कुमार पांडेय वहां पहुंचा और काम रोकने को कहा और लेवी की मांग करने लगा। कहा कि 2 दिन के अंदर अगर पैसे नहीं दिया तो जान से मारने की धमकी दी है।मैंने जब इसका विरोध किया तो वह मुझे मारने लगा।
इस बारे में जब अंबा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की आलोक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। जांच कर मामले में कारवाई की जाएगी दोषी चाहे मुखिया ही क्यों न हो।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Dec 14 2023, 19:05