Aurangabad

Dec 14 2023, 19:05

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सुदृढ़ीकरण हेतु बैठक, साथ ही साथ व्यय की समीक्षा

औरंगाबाद : स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सरकारी भवनों में संचालित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु एक बैठक का आयोजन क्षेत्रीय प्रशिक्षण कक्ष सदर अस्पताल, औरंगाबाद में आयोजित हुई. 

उक्त बैठक में डीपीएम मो. अनवर आलम द्वारा संस्थानवार शौचालय, पानी, भवन की स्थिति, बिजली की व्यवस्था आदि की जानकारी ली गई. इस क्रम में सभी स्वास्थ्य प्रबंधकों को आदेश दिया गया कि शनिवार तक असेसमेंट कर आकलित कमियों से अवगत कराया जाए. 

विदित हो कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग एवं कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना द्वारा राज्य के विभिन्न संस्थानों का भ्रमण किया गया तथा स्थिति को असंतोषनक हालत में पाया. इसके उपरांत बिहार राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन, डीपीएम, जिला लेखा प्रबंधक एवं डीपीसी को ऊर्जा ऑडिटोरियम, पटना में एक कार्यशाला के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया है. इस क्रम में आज जिला स्तर पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीयों को अग्रतर कार्रवाई हेतु आदेशित किया गया. डेवलपमेंट पार्टनर् जपाइगो के प्रोग्राम ऑफिसर नवीन पात्रा के द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया तथा विषय वस्तु से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. 

साथ ही साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023- 24 के दौरान व्यय के प्रगति प्रतिवेदन की भी समीक्षा हुई. व्यय की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के लंबीत विपत्रों के आलोक में भुगतान की कार्रवाई नियमानुकूल किया जाए. निर्धारित बजट से अधिक व्यय को अनियमितता मानी जाएगी. स्कूल हेल्थ प्रोग्राम, सास बहू सम्मेलन, परिवार नियोजन दिवस, हेल्थ मेला का आयोजन एवं अन्य गतिविधियों को प्रभावी तरीके से आयोजित किया जाए तथा उक्त मद में व्यय सुनिश्चित कराया जाए.

इस बैठक में सभी उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल एवं स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, एफआरयू एवं प्रखंड लेखापाल भाग लिए तथा जिला स्तर से जिला लेखा प्रबंधक अफरोज हैदर, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, जिला एमएंडई पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Dec 14 2023, 15:37

परता पंचायत के मुखिया की दबंगई : निजी पोर्टल के पत्रकार को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी डंडों से पीटा, प्राथमिकी दर्ज

औरंगाबाद : जिले के परता गांव में एक मुखिया के द्वारा दबंगई किए जाने और एक निजी पोर्टल के पत्रकार आलोक कुमार की पिटाई किए जाने का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस लाइव विडियो को पत्रकार ने खुद मीडिया को उपलब्ध कराया है और अपने ऊपर हुए जानलेवा हमला से संबंधित मामले में कारवाई से संबंधित थाने में आवेदन दिया है।

अंबा थानाध्यक्ष के नाम से दिए आवेदन में घायल पत्रकार ने बताया है कि उनके द्वारा मुखिया के कार्यों एवं उनके पुत्रवधू के फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजन की खबर को अपने पोर्टल पर प्रकाशित कर कारवाई की मांग की गई थी। तत्पश्चात मुखिया द्वारा थाने में एससी एसटी एक्ट के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया और आज अपने समर्थको के साथ मिलकर पिटाई की गई और पिस्टल से फायर करने की कोशिश की गई मगर ग्रामीणों ने उन्हे रोक दिया नही तो मेरे साथ बड़ी घटना हो सकती थी।

उन्होंने बताया कि यह घटना उस वक्त की गई जब वे अपने बेटे अंबुज कुमार के साथ स्कूटी से भालुवाही खुर्द स्थित मिल से आटा लेकर आ रहे थे तभी मृत्युंजय राय के घर पर मुखिया श्याम बिहारी राय एवं उनके पुत्र नवनीत राय एवं अन्य ने रोककर उनपार जानलेवा हमला कर दिया और ग्रामीणों के बीच बचाव से उनकी जान बची। उधर परता पंचायत के मुखिया श्याम बिहारी राय से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि नाली का काम करा रहे थे तभी आलोक कुमार और उसका पुत्र अंबुज कुमार पांडेय वहां पहुंचा और काम रोकने को कहा और लेवी की मांग करने लगा। कहा कि 2 दिन के अंदर अगर पैसे नहीं दिया तो जान से मारने की धमकी दी है।मैंने जब इसका विरोध किया तो वह मुझे मारने लगा।

इस बारे में जब अंबा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की आलोक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। जांच कर मामले में कारवाई की जाएगी दोषी चाहे मुखिया ही क्यों न हो।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Dec 13 2023, 19:24

*अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत*

औरंगाबाद – जिले के गोह थाना क्षेत्र के NH 120 गया दाउदनगर मुख्य मार्ग पर दधपी गांव के समीप अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू एरिया (रघुवीर बिगहा ) गांव निवासी बिजेन्द्र यादव के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। 

घटना के सबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम सोनू अपने अपाची बाइक से आवश्यक कार्य को लेकर देवहरा बाजार गया हुआ था। करीब रात्रि आठ बजे घर वापस लौटने के क्रम में जैसे ही युवक दधपी गांव के समीप पाईप उद्योग के पास पहुंचा की एक अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सोनू यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

हालांकि जिंदा समझ के स्थानीय लोगों ने गोह सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गोह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज कर परिजनों को सौंप दिया। 

वहीं मृतक का तीन संतान हैं, जिसमें दो पुत्र व एक पुत्री शामिल हैं। इधर मौत के बाद पत्नी एवं मां बैजन्ती देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं बड़े पुत्र सोनू की अर्थी उसके बूढ़े पिता ने अपने कंधे पर उठाया तो सभी मौजूद लोगों के आंख से आंसू छलकने लगे। तो वहीं नन्हे बच्चे की चित्कार से आस पास के लोग गम में डूब गए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Dec 13 2023, 17:57

*कोर्ट ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर को जारी किया शोकोज नोटिस*

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे तीन प्रंनव शंकर ने दाउदनगर थाना कांड संख्या -210/05 सेशन ट्राइल संख्या -462/23 में सुनवाई करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर के विरुद्ध शोकोज किया है।

कोर्ट ने कहा कि क्यों नहीं वाद निष्पादन में विलम्ब के दोषी मानते हुए आपके विरुद्ध अवमानना की कार्यवाही शुरू किया जाए।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वाद अठारह साल पुरानी है। पिछले सात सालों से यह वाद चिकित्सक की गवाही और सूचक चंद्रशेखर शर्मा कोढिया ओबरा के ज़ख्म प्रतिवेदन पर लंम्बित हैं। 

पत्रांक 2020 में स्मार पत्र 2021 में पुनः स्मारपत्र 2022 में भेजा गया था। आज के आदेश का एक पत्र सिविल सर्जन को भी भेजा गया है। साक्ष्य पर अगली तिथि 24/01/24 निर्धारित किया गया है। यह वाद भादंवि धारा 307 और 27 आर्म्स एक्ट से सम्बंधित है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Dec 13 2023, 17:51

*कोर्ट ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर को जारी किया शोकोज नोटिस*

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे तीन प्रंनव शंकर ने दाउदनगर थाना कांड संख्या -210/05 सेशन ट्राइल संख्या -462/23 में सुनवाई करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर के विरुद्ध शोकोज किया है।

कोर्ट ने कहा कि क्यों नहीं वाद निष्पादन में विलम्ब के दोषी मानते हुए आपके विरुद्ध अवमानना की कार्यवाही शुरू किया जाए।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वाद अठारह साल पुरानी है। पिछले सात सालों से यह वाद चिकित्सक की गवाही और सूचक चंद्रशेखर शर्मा कोढिया ओबरा के ज़ख्म प्रतिवेदन पर लंम्बित हैं। 

पत्रांक 2020 में स्मार पत्र 2021 में पुनः स्मारपत्र 2022 में भेजा गया था। आज के आदेश का एक पत्र सिविल सर्जन को भी भेजा गया है। साक्ष्य पर अगली तिथि 24/01/24 निर्धारित किया गया है। यह वाद भादंवि धारा 307 और 27 आर्म्स एक्ट से सम्बंधित है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Dec 13 2023, 13:13

नहर के खाई में गिरा लकड़ी लदा ट्रैक्टर, दो लोगों की मौत

औरंगाबाद - जिले के देव प्रखंड अंतर्गत ढिबरा थाना क्षेत्र के वन मझौली बिहारी चौक के सामने नहर के खाई में लकड़ी लदे ट्रैक्टर के गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि एक व्यक्ति की पहचान हो पाई है जबकि एक अज्ञात बताया जा रहा है।

सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह खाई में गिरे ट्रैक्टर से दबे शव को निकाला। एक व्यक्ति की पहचान राजेश्वर राम उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय भदई राम ग्राम तेंदुई टोले आजाद बिगहा थाना ढिबरा के रूप में हुआ है। जबकि एक व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। 

आसपास के लोगों ने बताया कि नहर से थेथर की लकड़ी तोड़कर उसे ट्रैक्टर पर लाद कर दोनों ले जा रहे थे। तभी बुधवार की सुबह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिससे दब कर दोनों की मौत हो गई है।घटना की सूचना ढिबरा थाना को दी गई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Dec 12 2023, 18:46

औरंगाबाद : पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरंगाबाद जिले में अपनी पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी पति को मदनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।गिरफ्तार आरोपी मदनपुर थाना क्षेत्र के आजन टोले भुइयां बिगहा निवासी सीताराम भुइयां की गिरफ्तारी उसके घर से की गयी है।बताते चलें कि, आरोपी सीताराम भुइयां बीते 13 नवंबर 2023 की रात्रि अपनी पत्नी ललिता देवी की हत्या धारदार हथियार से कर दी थी।

इस मामले मे मदनपुर थाना कांड संख्या – 502/23 के तहत सीताराम भुइयां के ऊपर अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले मे प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।तब से वो फरार चल रहा था।थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि,फरार आरोपी को आजन से छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया है।

Aurangabad

Dec 12 2023, 18:45

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत जैविक खाद निर्माण विधि की जानकारी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

औरंगाबाद: आज दिनांक - 12 दिसंबर 2023 को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ग्राम पंचायतों में क्रियान्वित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत जैविक खाद निर्माण विधि की जानकारी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला योजना भवन सभागार में किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डीआरडीए, कृष्णा कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक, संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित हुए।

प्रशिक्षण में उपस्थित सदस्य को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि के द्वारा जैविक खाद निर्माण की संपूर्ण विधि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही जैविक खाद की उपयोगिता एवं इसके लाभ के बारे में बताई गई। बताया गया कि इससे लाभान्वित हो कर ग्राम पंचायत में संग्रहित किए जा रहे गीला अपशिष्ट से जैविक खाद का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर पर निर्मित नाडेप के माध्यम से किया जाएगा।

Aurangabad

Dec 12 2023, 17:30

*मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट, प्रयागराज की औरंगाबाद शाखा द्वारा स्वच्छता सह सदस्यता कार्यक्रम चलाया गया

औरंगाबाद: मां कामाख्या के उपासक व 10 महाविद्याओं के साधक संकर्षण जी महाराज(गुरुजी) द्वारा स्थापित संचालित मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट, प्रयागराज की औरंगाबाद शाखा द्वारा सदर प्रखंड के तेंदुआ दान गांव में स्वच्छता सह सदस्यता कार्यक्रम चलाया गया।

 इसके तहत गांव में स्थित प्राचीन देवी मंदिर, शीतला मंदिर तथा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। 

कार्यक्रम में संस्था के स्वच्छता कार्यक्रम प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिंह, उप प्रभारी अनिल कुमार, आशुतोष कुमार द्विवेदी, मृत्युंजय कुमार, सदस्य गौतम कुमार सिंह, रवि रंजन कुमार, सतीश के अलावा ग्रामीणों ने भाग लिया। गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। संस्था के मुख्य उद्देश्यों से अवगत कराया गया। 

इस अवसर पर कई ग्रामीणों ने संस्था की सदस्यता भी ग्रहण की। संस्था के प्रभारी ने बताया कि आज से इस अभियान की शुरुआत की गयी है। वर्तमान में यह कार्य सप्ताह में एक दिन जिले के एक गांव में चलाया जाएगा। आगे इसके विस्तार की योजना है।

Aurangabad

Dec 11 2023, 21:48

*द बिहार विकास बारूद गौ रक्षा टीम एवं गौ ज्ञान फाऊंडेशन के सदस्यों ने ट्रकों में ले जा रहे 45 गायों को पकड़ा, देवकुंड गौशाला में भेजा गया

औरंगाबाद: मवेशी तस्करों के खिलाफ जिला प्रशासन का सहयोग लेकर वर्षों से तस्करों के नाकों में दम कर रही संस्था द बिहार विकास बारूद गौ रक्षा टीम एवं दिल्ली से आई गौ ज्ञान फाऊंडेशन के सदस्यों ने सोमवार के अपराहन एक बार फिर ट्रकों में ठूस ठूसकर ले जा रहे 45 गायों को पकड़ा और इसकी सूचना ओबरा पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची ओबरा पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए।सभी मवेशियों को जप्त करते हुए देव के देवकुंड गौशाला में भेजा है और आवश्यक कारवाई में जुट गई है।

बताया जाता है कि सभी मवेशी यूपी से पटना की तरफ।ले जाए जा रहे थे लेकिन इसकी सूचना टीम के सदस्यों को लगी और उनके द्वारा इसकी जानकारी थाने को दी गई और थाने के सहयोग से सभी मवेशियों को जप्त किया गया।