राजकीय आईटीआई लखनऊ में 16 दिसम्बर को कैंपस ड्राइव का आयोजन

लखनऊ। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि 16 दिसम्बर 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में हिन्दूस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, सूमेरपुर, हमीरपुर, उत्तर प्रदेश के कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम ए खाँ ने बताया कि कम्पनी में परमानेन्ट जाॅब के अवसर है। जिसमें शैक्षिक योग्यता आईटीआई के फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, इन्ट्रूमेन्ट मैकेनिक एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रीकल, मैकेनिक के उत्तीर्ण किया हो वे ही प्रतिभाग कर सकते है तथा 1 वर्ष का अनुभव प्राप्त किया हो या अप्रेन्टिसशिप या सीआईटीएस किया हो वे पात्र होंगे तथा जिसकी आयुसीमा 20 से 30 वर्ष हो। वेतन 10 हजार से 12 हजार रुपये प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दी जायेगी। मेले में केवल महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कुल 200 पदों पर चयन किया जायेगा।

इच्छूक अभ्यर्थी 16 दिसम्बर 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

*संसद में हंगामा करने वाला एक युवक लखनऊ का निकला ,युवक के घर पहुंची पुलिस ,तीन दिन पहले धरना प्रदर्शन की बात कहकर दिल्ली गया था युवक*

लखनऊ । संसद पर हमले की बरसी के दिन ही वहां सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो शख्स नीचे कूद गए। सांसदों ने दोनों शख्स को घेर लिया। लोकसभा की सुरक्षा में लगे मार्शल भी तुरंत दौड़कर आए और दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए दो युवकों में एक युवक सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है। इसका परिवार आलमबाग के रामनगर में किराये के कमरे में रहता है।

जानकारी मिलते ही पुलिस सागर शर्मा के घर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी है। युवक के पास से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान सागर शर्मा पुत्र रोशन लाल शर्मा निवासी रामनगर आलमबाग के रूप में हुई। मामला प्रकाश में आने के बाद मानकनगर की पुलिस उसके घर पहुंची। सागर शर्मा के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि तीन दिन पहले वह दिल्ली में धरना प्रदर्शन में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। सागर शर्मा कक्षा नौ तक की पढ़ाई की है। पिता रोशन लाल शर्मा कारपेंटर हैं। सागर शर्मा दो महीने पहले बेंगलुरू से आया था।

सागर का परिवार आलमनगर में किराये पर रह गया है। इसके अलावा परिवार वाले कुछ बता नहीं पा रहे है। प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सरोज मानकनगर ने बताया कि सागर शर्मा लखनऊ में ई रिक्शा चलाता है। दिल्ली में धरना प्रदर्शन में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। इसके अलावा परिवार वाले कुछ नहीं बता पा रहे है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

*एसटीएफ ने पचीस हजार के इनामी गिरफ्तार*

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को जनपद चन्दौली से पचीस हजारा के पुरस्कार घोषित अभियुक्त अरविन्द मिश्र को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों जनपद लखनऊ में सक्रिय वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुक्रम में धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय के पर्यवेक्षण मे अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान नि. राघवेंद्र सिंह, उ.नि. अतुल चतुवेर्दी, मु.आरक्षी नीरज पाण्डेय, मु.आरक्षी सुशील सिंह,मु.आ. रामनिवास शुक्ला, आरक्षी अमित त्रिपाठी, आरक्षी अमर श्रीवास्तव व मुख्य आरक्षी चालाक राम मिलान सिंह की एक टीम जौनपुर मे मौजूद थी। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुयी कि जनपद चन्दौली के थाना धानापुर से वांछित 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अरविन्द मिश्रा थाना धीना क्षेत्र में बभनियाव पोखरा के पास अपने साथियो से मिलने आया है।

इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर खास को लेकर मुखबिर की निशानदेही पर अरविन्द मिश्र उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछने पर बताया की कुछ दिन पहले ही जेल से बहार आया हूँ, मैं पिछले कुछ सालों से अपने साथियों के साथ मिलकर गौ-वंश तस्करी कर रहा हूँ, जिस कारण गौवंश तस्करी के कई मुकदमे पंजीकृत है। मैं गौ वंश की तस्करी उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य के कई जिलों में करता रहा हूँ। अभियुक्त के खिलाफ जनपद चन्दौली के थाना धानापुर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

*सीएम योगी आज आजमगढ़ और वाराणसी में होंगे*

लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ आज आजमगढ़ और वाराणसी में होंगे। इसके लिए प्रशासन पूरे दिन तैयारियों में जुटा रहा। आजमगढ़ में सीएम अकबेलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शरीक होंगे। इसके बाद राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे फिर जनपद से रवाना हो जाएंगे।

जनपद में सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम बुधवार को ही प्रस्तावित था, लेकिन देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव के बाद हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में उनके शामिल होने के कारण कार्यक्रम को बृहस्पतिवार के लिए टाल दिया गया।

कार्यक्रम टलने के बाद भी अधिकारी जहानागंज विकास खंड के अकबेलपुर गांव में अपनी तैयारियां मुकम्मल करने में जुटे रहे। बुधवार को जैसे ही उनके आने का कार्यक्रम तय हुआ, अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मैदान में उतर गई। एक तरफ लोगों के बैठने के लिए टेंट, कुर्सी आदि लगाने के साथ ही मंच का निर्माण किया जा रहा था तो दूसरी ओर अकबेलपुर और महराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय परिसर में हेलीपैड का निर्माण शुरू हो गया। सीडीओ परीक्षित खटाना ने बताया कि कार्यक्रम के लिए टेंट लगाया जा रहा है। कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर का है, इसलिए 3000 लोगों के बैठने के लिए कुर्सी लगवाई जा रही है। दो स्थानों पर हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है।

*फर्जी आधार ,पैन कार्ड व वोटर कार्ड बनाकर दोपहिया वाहन व अन्य उपकरण पर लोन कराकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश*

लखनऊ। एसटीएफ यूपी को फर्जी आधार,पैन कार्ड,वोटर कार्ड बनाकर दोपहिया वाहन व अन्य उपकरण पर लोन कराकर कम दामों पर विक्रय कर ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्य जनपद आगरा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम संजेश कुमार वर्मा पुत्र मेहीलाल सिंह, निवासी 1शमाईथान बंसन्त सिनेमा के पास, थाना कोतवाली आगरा,राहुल वर्मा पुत्र घनश्याम दास, निवासी पंजा मदरसा पथवारी बेलनगंज, थाना छत्ता आगरा ,किशन सिंह पुत्र रामसिंह, निवासी नई आवादी भक्ति गढ़ी रोड़ लाइन पार, टूण्डला, फिरोजाबाद है।

अभियुक्तों के कब्जे से यह सामान किया बरामद

इनके कब्जे से सात एण्ड्रोइड मोबाइल, चार एयर कंडीशनर यूनिट ,दो टेलीविजन, दो एक्टिवा स्कूटी, एक लैपटॉप एसीआर कम्पनी, एक सिंगल फिंगर डिवाइस मन्त्रा कम्पनी,एक फिंगर डिवाइस कोजेन्ड कम्पनी,एक फिंगर डिवाइस आईरस कोजेन्ड कम्पनी,एक माउस प्रोडर कम्पनी,एक जीपीएस डिवाइस,छह पेन कार्ड कूट रचित, छह पेन कार्ड, छह आधार कार्ड,एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक निर्वाचन कार्ड,आठ एटीएम कार्ड भिन्न भिन्न बैंकों, दो आरसी बरामद किया है।

एसटीएफ को काफी दिनों से थी इनकी तलाश

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश व आसपास के राज्यों में फर्जी आधार व पैन कार्ड से दोपहिया वाहन व अन्य उपकरण पर लोन कराकर ठगी करने वाले गैंग सक्रिय होकर कार्य करने की सूचना प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों व इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक उदय प्रताप सिंह, एसटीएफ फील्ड इकाई आगरा के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची एसटीएफ

बुधवार को निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा ,हे.का. रामनरेश सिंह, हे.का. बृजराज सिंह, हे.का. विवेक कुमार सिंह, हे.का. दिनेष चौधरी,हे.का. कृष्णवीर सिंह,का. प्रदीप सिंह ,आ. चालक बृजकिशोर मय सरकारी वाहन के आगरा क्षेत्र में अभिसूचना के क्रम में भ्रमणशील थे। अभिसूचना संकलकन के दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुछ लोग जो फर्जी तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड व निर्वाचन कार्ड बनाकर बैंकों में फर्जी खाते खुलवाकर दुकानों से सामान खरीद लेते है व उन्हें बेच देते है ऐसा करने वाला गैंग सक्रिय है यदि जल्दी की जाए तो पकड़ा जा सकता है।

फर्जी आईडी से दुकानों से खरीदते थे सामान

इस सूचना पर विष्वास करते हुए,स्थानीय थाना हरीपर्वत पुलिस को साथ लेकर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंचकर, मुखबिर की निशानदेही पर आवश्यक बल प्रयोग कर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनसे पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।अभियुक्त संजेश व राहुल वर्मा ने पूछतांछ पर बताया कि यह लोग किशन सिंह उपरोक्त व साहिल पोनिया निवासी ट्रान्स यमुना कॉलोनी आगरा से कूट रचित आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि बनवाकर दुकानदारों से फर्जी आईडी से सामान खरीद लेते है तथा दुकानदारों को उनकी किस्त जमा नहीं करते तथा सामान को अन्य जगहों पर कम दामों पर बेच देते है आज यह लोग उक्त सामान को एक जगह बेचने जा रहे थे इन लोगों को पकड़ लिया गया ।

आगरा में दर्ज किया जा रहा मुकदमा

किशन सिंह उपरोक्त ने बताया कि वह आधार कार्ड बनाने का टेण्डर जफायर प्रा. लि.कम्पनी से ले रखा है। इसका ऑफिस कैनरा बैंक एमजी रोड़ पर है । यह लोग इस काम में आपस में सहयोगी हैं यह लोग एक दूसरे से पैसों का लेन देन करते हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना हरिपर्वत कमिश्नरेट आगरा अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई थाना स्थानीय द्वारा की जा रही है।

*अन्तर्जनपदीय दो शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार ,अकेली महिला को देखकर वारदात को देते थे अंजाम*

लखनऊ। क्राइम/सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना विकासनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विकासनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत व जनपद लखनऊ के विभिन्न थानों के अन्तर्गत चैन स्नैचिंग करने वाले अन्तर्जनपदीय दो शातिर चैन स्नैचर व लुटेरों को गिरफ्तार करते हुये घटना का किया गया सफल अनावरण ।पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस एम कासिम आब्दी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आठ नवंबर को आवेदिका वन्दना द्विवेदी पत्नी अनिल कुमार द्विवेदी निवासिनी एलआईजीसेक्टर-जी जानकीपुरम थाना गुडम्बा के प्रस्तुत प्रार्थना पत्र बावत दो बाइक सवार व्यक्ति नाम -पता अज्ञात द्वारा वादिनी की चेन खीच लेने के आधार पर दो बाइक सवार व्यक्ति नाम- पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कर अज्ञात अभियुक्तों की तलाश प्रारम्भ की गयी।

क्राइम व सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना विकासनगर पुलिस टीम द्वारा तलाश संदिग्ध व्यक्ति व वाहन क्षेत्र में भ्रमणशील होकर जमीनी सूचना तंत्र व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस का सहारा लेते हुए सब्जी मण्डी के पास मौजूद थी और आपस में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चर्चा कर रही थी कि जरिये अभिसूचक सूचना प्राप्त हुई कि दिन दहाड़े लूट व छिनैती करने वाले दो अपराधी जनगणना कालोनी के पास रिंग रोड पर मौजूद है। साथ ही लूट का सामान बेचने की फिराक में है उनके पास लूट करने वाली घटना में शामिल लाल रंग की सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल भी है। इस सूचना पर क्राइम व सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना विकासनगर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुँची तो देखा कि सुपर स्पेलेण्डर लाल रंग की बाइक के पास दो व्यक्ति खड़े थे जिनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर घेरघार कर दोनों व्यक्तियो को मौके पर पकड़ लिया गया ।

पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम शिवम रस्तोगी उर्फ बासु पुत्र राजेन्द्र रस्तोगी निवासी पूर्व पता कैम्पवेल रोड एकता नगर मानस अस्पताल के पास बालागंज थाना ठाकुरगंज उम्र 33 वर्ष हाल पता शेखपुर रोड नियर एमजे प्लाजा राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ बताया जिसकी जामा तलाशी से एक चैन पीली धातु की बरामद हुई तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुमित वर्मा उर्फ विष्णु पुत्र स्व. दिलीप कुमार वर्मा निवासी 433/428 रामनगर बाला गंज थाना सहादतगंज लखनऊ उम्र 34 वर्ष बताया। बरामद शुदा माल के सम्बंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि साहब आज से लगभग एक माह पहले हम दोनों ने साथ मिलकर कुर्सी रोड सब्जी मण्डी के पास स्कूटी के साथ खड़ी एक महिला के गले से चेन छीन लिया था।

जिसे हम दोनों छीनकर भाग गये थे हम लोगों ने काफी बेचने का प्रयास किया लेकिन कोई भी व्यक्ति चैन खरीदने को तैयार नहीं हुआ था। हम दोनों इस चैन को बेचने के लिए किसी ग्राहक की तलाश कर रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर व कागजात मांगे जाने पर कोई प्रपत्र उपलब्ध नहीं करा सके तथा बताया कि इसी मोटर साइकिल से हम दोनों लोग एक साथ लूट व छिनैती का काम करते है। हमने पकड़े जाने के डर से नम्बर प्लेट नहीं लगाया है। पकड़ी गयी मोटरसाइकिल भी चोरी की निकली। इसके अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।

*सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार*

लखनऊ । सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले युवक को आखिरकार एसटीएफ टीम ने पकड़ ही लिया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर पचीस हजार का इनाम घोषित कर रखा था। अभियुक्त का नाम वैष्णव कौशिक है, जिसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। यह पुलिस से बचने के लिए अपना मोबाइल फोन बंद करके अलग-अलग स्थानों पर रह रहे थे।

एसटीएफ को काफी दिनों से इसकी तलाश

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत दिनों से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर धोखाधड़ी कर आपराधिक घटनाएं कारित करने की सचूनाएं प्राप्त हो रही थीं। जिसके परिप्रेक्ष्य में विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण मे मुख्यालय स्थित साइबर टीम को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में जानकारी मिली कि थाना बेलीपार, गोरखपुर में वांछित व 25,000 रुपाये पुरस्कार घोषित अभियुक्त वैष्णव कौशिक पुत्र ध्रुवचन्द्र कौशिक जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस से छिप कर लखनऊ में ही कहीं रह रहा है।

मुखबिर की सूचना पर चिनहट से किया गिरफ्तार

इसी क्रम में एसटीएफ टीम को मुखबिर खास द्वारा मिली सूचना के आधार पर मंगलवार को वैष्णव कौशिक पुत्र ध्रुवचन्द्र कौशिक उपरोक्त को अभियुक्त के निवास भारती पुरम कालोनी सतरिख रोड, चिनहट लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त वैष्णव कौशिक ने बताया कि उसने प्रयागराज में रह कर मेजर कालसी कोचिंग सेन्टर कटरा प्रयागराज से सीएपीएफ व एसी की तैयारी वर्ष 2015 से 2018 तक की। परन्तु कहीं भी सेलेक्शन नहीं हुआ। इसके बाद वर्ष 2019 में वह लखनऊ में स्थित अपने मकान भारतीपुरम कालोनी,सतरिख रोड, चिनहट, जनपद लखनऊ में रहने लगा। इसी बीच उसकी मुलाकात आजमगढ़ निवासी भानू प्रताप सिंह व हिमान्शू से पालीटेक्निक चौराहे के पास पराठे वाली गली में हुई।

लोहिया अस्पताल में नौकरी दिलवाने के नाम पर कईयों से ले रखा था पैसा

भानू प्रताप सिंह व हिमान्शू उपरोक्त ने बताया कि गार-इन्फोटेक साइबर हाइट्स टावर विभूतिखण्ड को राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में वार्ड ब्वाय व मैनपावर सप्लाई का टेन्डर मिला है। इस कम्पनी में हमारी सेटिंग है, यदि तुम्हारे पास 12वीं पास लड़के हों तो बताओ हम लोग 40,000 रुपये प्रति अभ्यर्थी संविदा पर नौकरी दिला देंगे, भविष्य में यही कर्मचारी परमानेन्ट हो जायेंगे। मैंने अपने जानने वाले रोहित चन्द्र विश्वकर्मा से इस सम्बन्ध में बात किया कि 50,000 रुपये में राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में वार्ड ब्वाय की नौकरी लगवा दूंगा।

10,000 रुपये प्रति अभ्यर्थी के लालच में मैंने रोहित चन्द्र विश्वकर्मा के माध्यम से लगभग 40 अभ्यर्थियों का 13,50,000 रुपये लेकर अपने खाते से हिमांशू के खाते में 11,70,000 रुपये ट्रान्सफर कर दिया। भानू व हिमान्शू गार इन्फ्राटेक से राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में वार्ड ब्वाय की भर्ती का फार्म लेकर आये व भरवा कर अपने पास रख लिया। इसके बाद भानू व हिमान्शू दोनों अपने-अपने मोबाइल बन्द कर गायब हो गए। पुलिस से बचने के लिए स्थान बदल कर रह रहे थे।

*यूपी में महिलाओं के अलावा बच्चे भी यौन उत्पीड़न के हो रहे शिकार, यह शासन व प्रशासन के लिए शर्म की बात है: अखिलेश यादव*

लखनऊ । पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में अपराध थम नहीं रहे हैं। मुख्यमंत्री के अपराध नियंत्रण के दावे सिर्फ जुमले भर रह गए हैं। जनता भय के माहौल में जीने को विवश है। जीरो टॉलरेंस अब जीरो हो गया है। महिलाओं के अलावा बच्चे भी यौन उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं। यह शासन और प्रशासन के लिए शर्म की बात है।

अखिलेश ने जारी बयान में कहा कि लखनऊ में ही महिलाएं-बच्चियां सुरक्षित नहीं है। मुख्यमंत्री का एंटी रोमियो स्क्वाएड और गश्ती पुलिस दल वारदातों के समय कहीं दिखाई नहीं देता है। सोमवार को एक अधिकारी की बेटी के साथ लखनऊ से बाराबंकी के 20 किलोमीटर रास्ते में दुष्कर्म की घटना हुई, जबकि इस बीच छह थाना क्षेत्र भी पड़ते हैं।

आरोपी खुलेआम नशा करते दिखे, उन्होंने युवती को भी जबरन नशीला पदार्थ पिलाया, पर कहीं कोई हलचल नहीं हुई। ऐसे ही बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए के स्टेनो पर परेशान करने की शिकायत की है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हर चार दिन में एक बच्चा यौन शोषण का शिकार हो रहा है। अपराध की ये घटनाएं विचलित करने वाली हैं।

*अफसर की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म मामले में चौकाने वाला तथ्य आया सामने, सहेली की थी काल और भेजी थी लोकेशन फिर भी नहीं मिली मदद*

लखनऊ । राजधानी में अफसर की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। आरोपियों की नीयत भांप कर युवती ने अपनी एक सहेली को कॉल की थी। यही नहीं उसने व्हाट्सएप पर उसे अपनी लोकेशन भी भेजी थी। पर, उस सहेली ने न तो पुलिस को इसकी जानकारी दी और न ही युवती के परिवारीजनों को बताया।

सहेली ने ऐसा क्यों किया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। महिला सिपाहियों की एक टीम उसके यहां पूछताछ के लिए भेजी जाएगी। एडीसीपी सीएन सिन्हा ने बताया कि पीड़िता की सहेली ने कॉल रिसीव करने और लोकेशन मिलने के बाद भी पुलिस या परिवारीजनों को सूचना क्यों नहीं दी, तफ्तीश में इसका पता लगाना बेहद जरूरी है। उससे पूछताछ के लिए महिला सिपाहियों की टीम गठित कर दी गई है। वहीं, डीसीपी पश्चिम राहुल राज का कहना है कि पुलिस की पूरी कोशिश है कि 72 घंटे के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो जाए। केस की सुनवाई एफटीसी में हो, इसके लिए जिला जज को पत्र भेजा जाएगा। एफटीसी में सुनवाई होने से दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जा सकेगी।

*डॉक्टर अब जींस-टीशर्ट पहनकर अस्पताल नहीं आ सकेंगे*

लखनऊ । बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर अब जींस-टीशर्ट पहनकर अस्पताल नहीं आ सकेंगे। सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को फॉर्मल ड्रेस में ही आने के महानिदेशालय के आदेश के बाद अस्पताल प्रशासन ने यह निर्देश जारी किए हैं। अस्पताल के सीएमएस डॉ. अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि महानिदेशालय के आदेश का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। सभी डॉक्टरों को फॉर्मल ड्रेस में ही अस्पताल में हाजिरी लगानी होगी।