*स्व. केपी सिंह की पुण्यतिथि एवं स्थापना दिवस पर कंबल वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम पारा स्थित केपी सिंह मेमोरियल फार्मेसी संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय केपी सिंह की पुण्यतिथि एवं स्थापना दिवस पर कंबल वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन। इस अवसर पर संस्थान में अखंड रामायण का पाठ एवं 500 क्षेत्र के गरीब व निर्धन लोगों को कंबल वितरण किया गया। करोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने स्वर्गीय केपी सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए क्षेत्र की गरीब जनता को कंबल वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में 100 बेड का हॉस्पिटल बनाया जा रहा है इससे क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी और उनको लखनऊ सीतापुर नहीं जाना पड़ेगा जिसके लिए उन्होंने संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह को बधाई दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला चिकित्सा अधिकारी हरपाल सिंह ने डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को शील्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
समापन अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्थान की वाइस चेयरमैन सच्ची सिंह, दिनेश सिंह, टीपी सिंह, अनिल सिंह, ब्लाक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, परसेडी सीएससी अधीक्षक डॉ आनंद सिंह, डॉक्टर संजय, डॉक्टर बालकृष्ण, अशरफ बिलाल, संस्थान के डायरेक्टर अनूप सरर्वैया, शिवपूजन सिंह, ऐश्वर्या प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, बी एन सिंह, अमित चौधरी, वैशाली मंगलानी, विकास पांडे, सुनील यादव, दीप वर्मा, लालता प्रसाद, राजीव वर्मा, मुकेश, वेद, प्रखर, दानिश एवं प्रधान व छात्र तथा छात्राएं उपस्थित थे।
Dec 14 2023, 17:04