Sitapur

Dec 14 2023, 16:31

*पाइप से बांधा कर तिरंगे का किया गया अपमान*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत महाराज नगर में गौशाला पर लगे तिरंगे झंडे को लपेट कर एक पाइप से बांध दिया गया है जिसका फोटो शोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है |

विकास खंड की ग्राम पंचायत महाराज नगर में बने गौशाला के मेन गेट पर प्रधान द्वारा तिरंगा झंडा लगाया गया था उसके बाद जिम्मेदार प्रधान व सचिव द्वारा उस झंडे को बगल में लगे एक पाइप में लपेट कर बांध दिया गया जिससे तिरंगे का अपमान हुआ है ।

पाइप से तपेट कर बांधे गये तिरंगे झंडे का फोटो शोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है

Sitapur

Dec 14 2023, 16:30

*प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षकों द्वारा भाषा और गणित पर दी जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर,(सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षकों द्वारा भाषा और गणित विषय को शिक्षण योजनाओं के अनुसार तथा संदर्शिका आधारित कक्षा शिक्षण की जानकारी दी।

प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा शिक्षण में आने वाली कठिनाईयों एवं चुनौतियों पर समूह चर्चा कर अपने अनुभव के आधार पर समाधान प्रस्तुत किए।के आर पी अनवर अली ने रोचक गतिविधियों के माध्यम से टीम वर्क की अवधारणा, और महत्व के बारे में जानकारी दी। संदर्भदाता संदीप वर्मा ने भाषा शिक्षण के कालांशों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य एवं सुरेश कुमार ने उपचारात्मक शिक्षण एवं अभ्यास कार्य की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण में शिक्षक मोहम्मद रफीक, चन्द्र भान वर्मा, रमाशंकर शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Sitapur

Dec 14 2023, 16:28

*भगवान की सृष्टि में जितने भी देह धारी हैं उनमें मानव शरीर ही सर्वश्रेष्ठ*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रसिद्ध श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए अयोध्या धाम से आए संत शिरोमणि श्री 1008 श्री राम वल्लभा कुंज पीठाधीश्वर अनंत विभूषित पंडित राम शंकर दास महाराज ने श्री राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि उल्टा नाम जपत जग जाना बाल्मिक भए ब्रह्म समाना।

जब महर्षि वाल्मीकि प्रभु श्री राम का नाम उल्टा मरा मरा जप कर ब्रह्म के समान हो गए तो जो लोग प्रभु श्री राम का नाम राम नाम जपते हैं ।उन्हें इस नाम का क्या फल मिलता होगा उन पर प्रभु सदैव अपनी कृपा सदैव करते हैं उन्होंने कहा की श्री राम नाम ही ऐसा है जिसका उल्टा या सीधा जाप करने से सदैव शुभ फल प्राप्त होता है।

उन्होंने कहा भगवान की सृष्टि में जितने भी देह धारी हैं उनमें मानव शरीर ही सर्वश्रेष्ठ है देव दुर्लभ शरीर भगवान श्री राम की कृपा से ही आपको प्राप्त हुआ है इसे भगवान के चरण कमलों से प्रेम व अनुराग कर भगवान की कथा का श्रवण करें, इस कलिकाल में श्री राम नाम का नाम ही भवसागर को पार करने का सबसे सरल आधार है।

संत शिरोमणि ने कहा सत हर भजन जगत सब सपना, श्री राम नाम व श्री राम कथा अमृत तुल्य है इसलिए अपने गृहस्थ जीवन का पालन करते हुए प्रभु श्री राम के चरणों में प्रेम करें अनुराग करें। प्रातः बेला में भक्त घनश्याम लाल शुक्ला के आवास पर नित्य हो रही आरती पूजन में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों में आरती में प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

Sitapur

Dec 14 2023, 16:26

*किशोरी को बहला फुसला कर भगाने पर आरोपी को जेल*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर भगाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा |

सकरन इलाके की एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को गांव का ही युवक रतनेश सोमवार को बहला फुसला कर भगा ले गया था मंगलवार की रात पुलिस ने किशोरी व आरोपी को बरामद कर लिया था किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया था |

आरोपी लडकियों को बहला फुसला कर भगाने का आदी है इससे पहले जनपद व गैर जनपद से तीन लडकियों को भगा चुका है पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है |

Sitapur

Dec 14 2023, 16:24

*स्व. केपी सिंह की पुण्यतिथि एवं स्थापना दिवस पर कंबल वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम पारा स्थित केपी सिंह मेमोरियल फार्मेसी संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय केपी सिंह की पुण्यतिथि एवं स्थापना दिवस पर कंबल वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन। इस अवसर पर संस्थान में अखंड रामायण का पाठ एवं 500 क्षेत्र के गरीब व निर्धन लोगों को कंबल वितरण किया गया। करोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने स्वर्गीय केपी सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए क्षेत्र की गरीब जनता को कंबल वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में 100 बेड का हॉस्पिटल बनाया जा रहा है इससे क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी और उनको लखनऊ सीतापुर नहीं जाना पड़ेगा जिसके लिए उन्होंने संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह को बधाई दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला चिकित्सा अधिकारी हरपाल सिंह ने डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को शील्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

समापन अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्थान की वाइस चेयरमैन सच्ची सिंह, दिनेश सिंह, टीपी सिंह, अनिल सिंह, ब्लाक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, परसेडी सीएससी अधीक्षक डॉ आनंद सिंह, डॉक्टर संजय, डॉक्टर बालकृष्ण, अशरफ बिलाल, संस्थान के डायरेक्टर अनूप सरर्वैया, शिवपूजन सिंह, ऐश्वर्या प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, बी एन सिंह, अमित चौधरी, वैशाली मंगलानी, विकास पांडे, सुनील यादव, दीप वर्मा, लालता प्रसाद, राजीव वर्मा, मुकेश, वेद, प्रखर, दानिश एवं प्रधान व छात्र तथा छात्राएं उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 13 2023, 17:51

चार दिवसीय प्रशिक्षण के चौथे बैच का शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर,(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के चौथे बैच का शुभारंभ बुधवार को प्रार्थना और योगाभ्यास से किया गया।

प्रभारी खण्डशिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य ने प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, निपुण भारत मिशन सरकार की प्राथमिकता में है इसलिए सभी शिक्षक अपने विधालयों को निपुण बनाने के लिए पूरी क्षमता से प्रयास करें जिससे तय समय सीमा में सभी छात्रों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणों के माध्यम से शिक्षकों के कार्य में निखार आता है,इस लिए प्रशिक्षण की सभी गतिविधियों में पूरी सक्रियता से जुड़े तभी प्रशिक्षण के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर के आर पी अनवर अली, संदर्भ दाता संदीप कुमार ए आर पी सुरेश कुमार एवं पुष्पेंद्र मौर्य ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

शिक्षक कृष्ण मोहन, पवन कुमार मित्तल लेखाकार सुनील तिवारी तथा कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया।

Sitapur

Dec 13 2023, 16:57

*आपको जो प्राप्त हुआ है यह देवताओं को भी दुर्लभ है: पंडित राम शंकर दास*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रसिद्ध श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा में श्री राम वल्लभाकुंज पीठाधीश्वर पंडित राम शंकर दास महाराज ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि बड़े भाग मानुष तन पावा सूर दुर्लभ सब ग्रंथन गावा, उन्होंने कहा कि मानव शरीर आपको जो प्राप्त हुआ है यह देवताओं को भी दुर्लभ है ।

इसलिए इससे सत्कर्म करें संत शिरोमणि ने कहा कि मनुष्य का आहार सात्विक होना चाहिए आप जिस आहार का भगवान को भोग लगाते हैं उसी को ही ग्रहण करना चाहिए आहार का मनुष्य के जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है जो जिस तरीके का भोजन करता है उसके आचार विचार भी उसी प्रकार के होते हैं, यदि आपको प्रभु की कृपा पाना है तो शुद्ध आहार का सेवन करें, उन्होंने कहा कि भगवान तो भक्ति वत्सल हैं और अपने भक्तों की कामना को पूर्ण करने वाले हैं।

प्रभु तो भक्तों की पीछे-पीछे चलते हैं, यदि आपको भगवान के दर्शन या कृपा पानी है तो उनके भक्तों और संतो की सेवा करें, भगवान की कृपा अपने आप प्राप्त हो जाएगी। श्री राम कथा का सेवन करने के लिए भारी संख्या में मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु महिलाएं, बच्चे और भक्तजन उपस्थित थे। रात्रि बेला में पंकज पुरी के आवास पर संत शिरोमणि वेदांती महाराज की आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया और आरती पूजन के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।

Sitapur

Dec 13 2023, 14:37

*दो बच्चों को आवारा कुत्ते ने बुरी तरह काट कर किया घायल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेवादा में बुधवार को अचानक घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों को आवारा कुत्ते ने बुरी तरह काट कर किया घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार परवेज पुत्र सकीउल्ला 12 वर्ष, राजा पुत्र बशीर 10 वर्ष अपने घर के बाहर खेल रहे थे तभी अचानक एक कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और पूरी तरह काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

परिजनों ने आनन -फानन में उन्हें घायल अवस्था में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों बालकों को कुत्ते ने बुरी तेरे काटा है और पैर का मांस निकाल लिया है। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि भारी संख्या में गांव में मुर्गी खाना बने हुए हैं और उनके द्वारा मरी हुई मुर्गियों को डाल दिया जाता है जिसे खाकर कुत्ते खूंखार हो रहे हैं।

Sitapur

Dec 13 2023, 13:45

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा के पिता जवाहरलाल 81 वर्ष का बीमारी के चलते स्वर्गवास*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा के पिता जवाहरलाल 81 वर्ष का बीमारी के चलते स्वर्गवास हो जाने पर स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया शोक सभा का आयोजन जिसमें डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने 2 मिनट का मौन रख कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर स्वास्थ्य सेवाओं से विरत रहे। इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉक्टर जामिद अली, डॉ प्रज्ञा शरण आनंद, डॉक्टर विनय भदोरिया, डॉक्टर तलत जहां, डॉ सरोज लता, बबली रावत, एसके चौधरी, धर्मेंद्र मौर्य, रितेश मल्होत्रा, इंद्रेश भार्गव, गौरव सक्सेना, भूपेंद्र सिंह, मनोज वर्मा, रतीभान, डीसी गुप्ता सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 12 2023, 20:34

मेले में कार का शीशा तोड़ किया लाखों का माल साफ

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य तीर्थ में मंगलवार को क्षेमकाया मंदिर से कुछ ही दूरी पर खड़ी एक कार से चोरों ने लाखों रुपए का माल पर हाथ साफ कर दिया । यह घटना अमावस्या मेले में स्नान के लिए आए लखीमपुर के श्रद्धालुओं के साथ हुई । घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस को की गई है ।

अमावस्या मेले में नैमिष तीर्थ आए  लखीमपुर खीरी जनपद अंतर्गत धौरहरा क्षेत्र निवासी अरविंद अवस्थी अपनी पत्नी मीनाक्षी अवस्थी, बहन-बहनोई रोशनी पांडेय, रवि पांडेय के साथ अपनी कार UP 15 BK6072 से नैमिषारण्य तीर्थ आए थे ।

पीड़ित अरविंद अवस्थी अपनी गाड़ी ललिता देवी मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित क्षेमकाया मंदिर के पास खड़ी कर मंदिर दर्शन करने चले गए, फिर जब वो करीब 10 बजे दर्शन पूजन के बाद अपनी गाड़ी पर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि गाड़ी की दाहिनी तरफ का पीछे का शीशा टूटा हुआ है, इसके बाद जब जब उन्होंने गाड़ी में रखे अपने सामान की जांच-पड़ताल की तो उसमें उनके करीब दो लाख की लागत का हार, 1 मोबाइल व 10 हजार रुपए नकद गायब मिले ।

गाड़ी में चोरी की घटना से पीड़ित सत्र रह गए और उन्होंने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने पीड़ितों से बात कर मुकदमा दर्ज करने व उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।