*प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षकों द्वारा भाषा और गणित पर दी जानकारी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर,(सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षकों द्वारा भाषा और गणित विषय को शिक्षण योजनाओं के अनुसार तथा संदर्शिका आधारित कक्षा शिक्षण की जानकारी दी।
प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा शिक्षण में आने वाली कठिनाईयों एवं चुनौतियों पर समूह चर्चा कर अपने अनुभव के आधार पर समाधान प्रस्तुत किए।के आर पी अनवर अली ने रोचक गतिविधियों के माध्यम से टीम वर्क की अवधारणा, और महत्व के बारे में जानकारी दी। संदर्भदाता संदीप वर्मा ने भाषा शिक्षण के कालांशों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य एवं सुरेश कुमार ने उपचारात्मक शिक्षण एवं अभ्यास कार्य की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण में शिक्षक मोहम्मद रफीक, चन्द्र भान वर्मा, रमाशंकर शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Dec 14 2023, 16:31