*भगवान की सृष्टि में जितने भी देह धारी हैं उनमें मानव शरीर ही सर्वश्रेष्ठ*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रसिद्ध श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए अयोध्या धाम से आए संत शिरोमणि श्री 1008 श्री राम वल्लभा कुंज पीठाधीश्वर अनंत विभूषित पंडित राम शंकर दास महाराज ने श्री राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि उल्टा नाम जपत जग जाना बाल्मिक भए ब्रह्म समाना।
जब महर्षि वाल्मीकि प्रभु श्री राम का नाम उल्टा मरा मरा जप कर ब्रह्म के समान हो गए तो जो लोग प्रभु श्री राम का नाम राम नाम जपते हैं ।उन्हें इस नाम का क्या फल मिलता होगा उन पर प्रभु सदैव अपनी कृपा सदैव करते हैं उन्होंने कहा की श्री राम नाम ही ऐसा है जिसका उल्टा या सीधा जाप करने से सदैव शुभ फल प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा भगवान की सृष्टि में जितने भी देह धारी हैं उनमें मानव शरीर ही सर्वश्रेष्ठ है देव दुर्लभ शरीर भगवान श्री राम की कृपा से ही आपको प्राप्त हुआ है इसे भगवान के चरण कमलों से प्रेम व अनुराग कर भगवान की कथा का श्रवण करें, इस कलिकाल में श्री राम नाम का नाम ही भवसागर को पार करने का सबसे सरल आधार है।
संत शिरोमणि ने कहा सत हर भजन जगत सब सपना, श्री राम नाम व श्री राम कथा अमृत तुल्य है इसलिए अपने गृहस्थ जीवन का पालन करते हुए प्रभु श्री राम के चरणों में प्रेम करें अनुराग करें। प्रातः बेला में भक्त घनश्याम लाल शुक्ला के आवास पर नित्य हो रही आरती पूजन में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों में आरती में प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।
Dec 14 2023, 16:30