चार दिवसीय प्रशिक्षण के चौथे बैच का शुभारंभ
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर,(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के चौथे बैच का शुभारंभ बुधवार को प्रार्थना और योगाभ्यास से किया गया।
प्रभारी खण्डशिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य ने प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, निपुण भारत मिशन सरकार की प्राथमिकता में है इसलिए सभी शिक्षक अपने विधालयों को निपुण बनाने के लिए पूरी क्षमता से प्रयास करें जिससे तय समय सीमा में सभी छात्रों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणों के माध्यम से शिक्षकों के कार्य में निखार आता है,इस लिए प्रशिक्षण की सभी गतिविधियों में पूरी सक्रियता से जुड़े तभी प्रशिक्षण के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर के आर पी अनवर अली, संदर्भ दाता संदीप कुमार ए आर पी सुरेश कुमार एवं पुष्पेंद्र मौर्य ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
शिक्षक कृष्ण मोहन, पवन कुमार मित्तल लेखाकार सुनील तिवारी तथा कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया।
Dec 14 2023, 16:24