*यूपी बार काउंसिल ने एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष को किया तलब*
आरएन सिंह
बिसवां (सीतापुर)। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने लॉयर्स एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष को 18 दिसंबर को प्रयागराज तलब किया है।
इसके लिए जारी नोटिस के द्वारा जिला अधिकारी सीतापुर, जिला जज एवं उप जिला अधिकारी बिसवां को नोटिस तामिला करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन द्वारा बिना नोटिस और अविष्वास प्रस्ताव के बिना आम सभा में अध्यक्ष राज किशोर यादव, सचिव इंद्रपाल वर्मा तथा प्रमोद यादव की सदस्यता समाप्त कर दी थी।
सदस्यता समाप्त करने का प्रकरण उत्तर प्रदेश विधिज्ञ परिषद प्रयागराज को अध्यक्ष राज किशोर यादव ने शिकायती पत्र भेजकर इस निर्णय को असंवेधानिक तथा गलत क़रार देते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश बारकाउंसिल ने यह कदम उठाया है।
बताते चले कि बिसवां लॉयर्स एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष राज किशोर यादव द्वारा 5 दिसंबर की हाउस मीटिंग में संघ से सुनील मौर्य एडवोकेट को एक वर्ष के लिए बाहर कर दिया था तथा 6 दिसंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी थी।
चूंकि अधिसूचना के बाद एल्डर कमेटी का काम होता है अगली कार्यकारिणी हेतु चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराना एल्डर्स कमेटी ने अधिसूचना जारी होने के बाद बिना किसी एजेंडे के अर्जेंट मीटिंग बुलाकर चुने हुए अध्यक्ष राज किशोर यादव,सचिव इंदरपाल वर्मा व संयुक्त सचिव प्रशाशन प्रमोद कुमार यादव की बार से सदस्यता समाप्त कर दी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नईम अंसारी को कार्यवाहक अध्यक्ष तथा राम किशोर वर्मा जो संयुक्त सचिव पुस्तकालय है सचिव का कार्यभार सौप दिया।
कार्यवाही रजिस्टर न मिलने के कारण नया कार्रवाई रजिस्टर बनाकर उस पर सारी कार्रवाई की गई। जिसे भी अधिवक्ता असंवैधानिक बता रहे हैं। इस आदेश विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र 8 दिसंबर को दिया गया कि चुने हुए पदाधिकारियो को पुनः बहाल किया जाए। जिसकी आम सभा में ईल्डर्स कमेटी चेयरमैन ने बहाली के लिए पुराना कार्यवाही रजिस्टर तलब किया तथा बिना रजिस्टर के बहाली संभव नही बताया। जबकि सदस्यता और पुराने रजिस्टर में लिखे प्रस्ताव की पुष्टि/ अपुस्टि नए रजिस्टर पर करते रहे।
इसी बात ने तूल पकड़ा और अध्यक्ष राज किशोर यादव ने बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसका संज्ञान बार कौंसिल अध्यक्ष ने लेते हुए जांच समिति गठित कर एल्डर कमेटी चेयरमैन लालजी वर्मा को सभी प्रपत्रो सहित 18 दिसंबर को प्रयागराज तलब किया है। इस संबंध में यादव का कहना है कि उनके विरुद्ध सारी कार्रवाई असंवैधानिक है और गलत तरीके से की गई है इस कारण उन्हें बार काउंसिल जाना पड़ा जबकि एल्डर कमेटी के अध्यक्ष लाल जी वर्मा का कहना है कि बैठक उनके द्वारा नहीं बुलाई गई थी बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे और उन्होंने बैठक करके उक्त निर्णय ले लिया मेरी सिर्फ उक्त बैठक में उपस्थित ही थी निर्णय बैठक में अधिवक्ताओं द्वारा लिया गया उनका यह भी कहना है कि जो भी हुआ है ।
वह गलत है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता हमें सदस्यों को जोड़ने की बात करनी चाहिए न कि संघ को तोड़ने की उन्होंने कहा चुनाव की घोषणा हो चुकी है जो निर्धारित समय पर ही होंगे उन्होंने बताया अध्यक्ष द्वारा उन्हें करवाई रजिस्टर उपलब्ध करा दिया गया है।
Dec 12 2023, 20:34