कब्जा प्राप्ति पर जिलाधिकारी ने पूरे विधि विधान के साथ किया पूजा अर्चना, काश्तकारों को मीठा खिलाकर खुशी की जाहिर

बलरामपुर। जनपद में मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय निर्माण की प्रक्रिया जिलाधिकारी अरविंद सिंह के दिशा निर्देशन में अति तीव्र गति से आगे बढ़ रही है। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।

जिलाधिकारी के निरंतर समीक्षा के परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय निर्माण की एक और प्रक्रिया कब्जा प्राप्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

ग्राम सिरसिया में मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय के लिए काश्तकारों द्वारा बैनामा की गई की गई भूमि पर जिला प्रशासन द्वारा कब्जा प्राप्ति पर जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इस दौरान उन्होंने भूमि विक्रय करने वाले काश्तकारों को मीठा खिलाकर खुशी जाहिर की।

भूमि का बैनामा करने वाले काश्तकारों ने जिलाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से मिले सम्मान से गदगद दिखे। जिलाधिकारी से वार्ता के दौरान भूमि का बैनामा करने वाले काश्तकार रामचंद्र, चंद्रभान एवं रामसागर ने बताया कि मुआवजा का पैसा उनके खातों में तत्काल आ गया है। तत्काल मुआवजा प्राप्त होने पर जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी के पुण्यभूमि पर मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है। राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होने से जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में अहम बदलाव देखने को मिलेगा। जनपद शिक्षा के क्षेत्र में एक हब तौर पर उभरेगा। उच्च शिक्षा के लिए जनपद के छात्रों को अन्य जनपदों की ओर भागना नहीं पड़ेगा। उनको जनपद में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।

बताते चले की मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय निर्माण के लिए चार काश्तकारों से भूमि का बैनामा काराया जा चुका है और मंगलवार को 20 और काश्तकारों से बैनामा करने की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है।

जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को शीघ्र जमीन बनाने की कार्रवाई पूर्ण करते हुए मुआवजा की रकम किसानों के खातों में भेजे जाने का निर्देश दिया।

विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्थल पर जाकर का सर्वे का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दे जिससे कि भवन के निर्माण कार्य की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ हो सके।

इस अवसर पर एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह में कुल 109 जोड़ों का विवाह रीति-रिवाज के साथ हुआ सम्पन्न

बलरामपुर। मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा गरीबों, असहायों व निर्धनों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुवात की थी, जो सफल साबित हो रहा है। इसी क्रम में आज तहसील सदर अन्तर्गत समस्त ब्लाकों व नगर पालिका परिसर क्षेत्र के गरीबों, असहायों व निर्धनों के हितार्थ विकास खण्ड, बलरामपुर परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी समारोह का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सदर पल्टूराम व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधायक सदर द्वारा उपस्थित वर-वधुओं को आर्शीवाद देते हुये खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सम्बन्ध में गरीबों के हितार्थ सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याण कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी एमपी0श सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद बलरामपुर में जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के निर्देशन एवं कुशल मार्ग-दर्शन में विकास खण्ड परिसर बलरामपुर में 12 दिसम्बर, 2023 को 56 जोड़ों तथा विकास खण्ड परिसर हर्रैया-सतघरवा में 53 जोड़ों, कुल 109 जोड़ो का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया, जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 24 एवं 85 अन्य वर्ग के जोड़े सम्मिलित रहे।

कार्यक्रम में पल्टूराम विधायक सदर बलरामपुरए कैलाश नाथ शुक्ल विधायक तुलसीपुरए एवं सभी ब्लांक प्रमुख एवं सभी नगर पंचायत चेयरमैन, प्रधानगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, नोडल अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सभी विवाहित जोड़ां को शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये सामग्री किट, मिष्ठान व प्रमाण पत्र जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किया गया। विकास खण्ड बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी बलरामपुर द्वारा अपने स्तर से सभी 56 नव-दम्पत्तियों को दीवाल घड़ी प्रदान की गयी। सामूहिक विवाह सकुशल एवं धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गया।

सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिलास्तरीय अधिकारीगण सहित सभी अतिथियों ने नवदम्पत्तियों को अशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की गयी।

मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह में कुल 109 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। प्रत्येक वधू के बैंक खाते में 35-35 हजार रुपये भेज दिये गये हैं। प्रत्येक की शादी पर 51 हजार रुपये खर्च किए गए है। इसमें वधू को 10 हजार रुपये के उपहार दिए गए तथा छह-छह हजार रुपये मंडप को सजाने एवं वर-वधू के स्वजन के भोजन पर खर्च किए गए।

इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, खण्ड विकास अधिकारी सागर सिंह, सुमित कुमार, लेखाकार अभिषेक ंिसंह, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण, विवाहित जोड़े आदि मौजूद रहे।

*नगरपालिका में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला संपन्न*

बलरामपुर।आदर्श नगर पालिका परिषद सभागार में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अधिनियम 2003 की धारा 4 का सार्वजनिक स्थानों पर धूम पान करना दंडनीय अपराध है यूपी हेल्थ वॉलिंटियर दिलीप पांडे ने तंबाकू नियंत्रण कानून के बारे में एंव तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाला में तंबाकू नियंत्रण के बारे वेंडर लाइसेंस के बारे में विस्तृत चर्चा की गई और दंड संबंधित नियमों के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी /अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार नगर पालिका परिषद में आयोजित किया गया।

उक्त अवसर पर अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,सफाई निरीक्षक बहोरन सिंह,दिलीप कुमार पटेल,मो0 नासिर खान व नगर पालिका के अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया

बलरामपुर।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर के तत्ववाधान में आज अनिल कुमार झा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश बलरामपुर की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

विमल प्रकाश आर्य, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश बलरामपुर द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी, राजस्व, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र के अलावा वैवाहिक व भरण पोषण वादों आदि के निस्तारित वादों का निस्तारण किया गया।

अनिल कुमार झा, जनपद एवं सत्र न्यायाधीश बलरामपुर द्वारा फौजदारी के कुल 01 वाद का निस्तारण कर 500/-रु० का जुर्माना वसूल किया गया। श्री राम मिलन सिंह पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बलरामपुर द्वारा कुल 14 वाद का निस्तारण कर 4917615/- रूपये का प्रतिकर धनराशि जारी करने का आदेश दिया गया।

विनोद कुमार बरनवाल, प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय बलरामपुर द्वारा पारिवारिक मामलों से संबंधित कुल 36 वादों का निस्तारण किया गया। श्री इफ्तेखार अहमद, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम बलरामपुर द्वारा फौजदारी के कुल 04 बाद का निस्तारण कर 4000/-रु० का जुर्माना वसूल किया गया तथा 110 सिविल वादों का निस्तारण किया गया।

ज्ञानेन्द्र कुमार ।। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलरामपुर द्वारा कुल 3285 फौजदारी वादों का निस्तारण किया गया एवं रु० 359300/- का जुर्माना वसूल किया गया। रत्नेश दीप कमल आनन्द, अपर सिविल जज (प्रवर खण्ड) बलरामपुर द्वारा सिविल के कुल 05 वादों का निस्तारण किया गया। अतुल कुमार नायक, सिविल जज (सी० डि०) / ए०सी० जे०एम० न्यायालय, बलरामपुर द्वारा 1000 फौजदारी तथा 05 सिविल वादों का निस्तारण कर 5820 रु० का जुर्माना वसूल किया गया तथा रु० 5674159.4 का उत्तराधिकार का प्रमाणपत्र जारी किया गया।

योगेश कुमार चैधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम बलरामपुर द्वारा फौजदारी के कुल 2198 वादों तथा एन०आई० एक्ट से संबंधित 01 बाद का निस्तारण कर 19960/-रु० का जुर्माना वसूल किया गया।

तहसील विधिक सेवा समितियाँ, बलरामपुर द्वारा फौजदारी के 356 वाद, राजस्व न्यायालयों द्वारा 580 वाद, प्रीलिटिगेशन स्तर पर 26431 वाद व श्रम विभाग के 281 वाद एवं 596 बैंक वाद का निस्तारण सुलह-समझौता के आधार पर किया गया है।

इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 35302 वादों का निस्तारण किया गया एवं रु० 392080/- जुर्माना वसूल किया गया।

मां विंध्यवासिनी एवं काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित होगा देवीपाटन मन्दिर

बलरामपुर । 51 शक्तिपीठों में शामिल मां पाटेश्वरी मन्दिर देवीपाटन को काशी विश्वनाथ वनारस एवं मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर मिर्जापुर के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने शासन स्तर से इसके लिए सैद्धािन्तक सहमति मिलने के बाद आगामी सोमवार 11 दिसम्बर को बड़ी बैठक बुलाई है जिसमें बड़े मन्दिरों पर कार्य कर चुके हाइटेक आर्कीटेक्ट्स एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेगें। बैठक में आर्कीटेक्ट्स की टीम द्वारा मन्दिर के उच्चीकरण एवं सुन्दरीकरण का प्रजेन्टेशन किया जाएगा। मीटिंग के बाद जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों के साथ देवीपाटन मन्दिर का निरीक्षण कर आगे की रूप रेखा तय की जाएगी।

देपीपाटन मन्दिर के मुख्य मन्दिर, आउटर एरिया एवं पूरे परिक्षेत्र का विकास मन्दिरों के निर्माण की पौराणिक नागर शैली(उत्तर भारतीय शैली), द्रविड़ शैली(दक्षिण भारतीय शैली) तथा वेसर शैली (मध्य भारतीय शैली) एवं स्थापत्य वास्तुकला का गहन अध्ययन करने के उपरान्त किया जाएगा। मन्दिर के उच्चीकरण एवं सुन्दरीकरण में उपयुक्त वास्तुकला का पूरा ध्यान रखा जाएगा और उसी के अनुसार प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मन्दिर के विकास के लिए बड़े मन्दिरों के लिए काम कर चुकी आर्कीटेक्ट्स की टीम बुलाई गई है जिसके साथ बैठक कर शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में प्रस्तावित यूनीवर्सिटी के लिए भूमि की खरीद का कार्य पूरा होेने के तुरन्त बाद मन्दिर के विकास के लिए बड़े पैमाने पर जमीन खरीदने का काम शुरू होगा।

गौरतलब है कि शक्तिपीठ देवीपाटन 51 शक्तिपीठों में से एक है और अपना विशेष महत्व रखता है। मन्दिर को धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की सैद्धान्तिक सहमति शासन से प्राप्त हो चुकी है। आगामी वित्तीय वित्तीय वर्ष में मन्दिर के कायाकल्प का कार्य शुरू हो जाएगा। मन्दिर के विकास के साथ ही मन्दिर के आस-पास सम्पर्क एवं मुख्य मार्गों का बेतहरीन सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही पर्यटन सुविधाओं के हर बिन्दु को ध्यान में रखकर कार्य कराया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा विगत कुछ माह से मन्दिर के विकास की रणनीति पर कार्य किया जा रहा था जिस पर शासन से सैद्धान्तिक मुहर लग गई है।

इसके अलावा देवीपाटन मन्दिर पर आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्रि के मेले की महत्ता एवं राजकीय मेला होने के दृष्टिगत भारी भीड़ एवं वीवीआईपी आगमन को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग तुलसीपुर परिसर में चार अदद वीआईपी सूट के निर्माण के लिए 159 लाख रूपए की लागत का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद वीआईपी सूट के निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।

"मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना" में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

बलरामपुर तुलसीपुर।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक / नवयुवतियों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक, नवयुवतियां, परम्परागत कारीगर जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है अपने ही गांव में स्वरोजगार के लिए रूपया 10.00 लाख तक के ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान किये जाते है।

सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थी को (4% ब्याज स्वयं वहन करना होगा) व महिला तथा अन्य आरक्षित वर्ग के लाभार्थी को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति योजना के ई-पोर्टल www.cmegp.data-center.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति/निवास प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट,

व परिवार रजिस्टर की नकल/राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ ऑनलाइन उपरान्त हार्ड कॉपी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट रानी धर्मशाला, नौशहरा, बलरामपुर में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए मो0नं0 9580503170/9598782988 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों को स्कोर कार्ड के माध्यम से चयन किया जायेगा तथा आवेदकों के ऋण आवेदन पत्र नियमानुसार ऑनलाइन बैंको को वित्तपोषण हेतु अग्रसारित किये जायेंगे।

उन्होंने जनपद के शिक्षित बेरोजगारों नवयुवक / नवयुवतियों से अपील किया है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें और स्वावलम्बी बन कर प्रदेश के विकास में अपना योगदान प्रदान करें।

केंद्र एवं प्रदेश सरकार जनता के साथ हमेशा खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी : प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल

बलरामपुर।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के संकल्प भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सभी ग्राम पंचायत में किया जा रहा है।

जनपद के प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल द्वारा विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत बलरामपुर देहात में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद सिंह, विधायक बलरामपुर श्री पल्टूराम उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित आमजनमानस एवं लाभार्थीगणों ने एलईडी वैन के माध्यम से मा० प्रधानमंत्री का संदेश सुना।

इस अवसर प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारत देश विश्व के अग्रणी देश में शामिल हो इसके लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है और इसी संकल्प के साथ उन्होंने कार्ययोजना बनाई है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत में एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है एवं योजनाओं में पात्र लाभार्थियों के आवेदन लेकर उनको योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है।

देश के किसानों,नौजवानों महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा 2 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया है।

उन्होंने कहा कि किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि किसानों के लिए किसान सम्मान निधि जैसी योजना भी लाई जा सकती है। आज पूरे देश में 10 करोड़ परिवारों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से छह हजार रुपए उनके खातों में भेजा जा रहा है। गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 05 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के संकल्प विकसित भारत में सभी भागीदार बने।

जनपद के सभी अधिकारी गण अपने विभाग की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा जनता के साथ खड़ी है एवं खड़ी रहेगी।

इस दौरान विकसित भारत बनाने का शपथ ली गई। आधुनिक तकनीकी ड्रोन के माध्यम से खेतों में कीटनाशक छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक,जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

17 दिसंबर को मनाया जाएगा पेंशनर्स दिवस

बलरामपुर तुलसीपुर।वरिष्ठ कोषाधिकारी ने समस्त सम्मानित पेंशनरों को सूचित करते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 दिसम्बर, 2023 को पेंशनर दिवस मनाया जायेगा।

जिसमें समस्त पेंशनरों के पेंशन से सम्बंधित समस्याओं का समाधान कराने हेतु जनपद के समस्त विभागों के आहरण-वितरण अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कराया जायेगा जिसमें आप सभी पेंशनरों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।

इस अवसर पर सभी पेंशनर्स उपस्थित होकर अपनी-2 समस्याओं को अवगत कराते हुये निस्तारित कराये तथा पेंशन से सम्बन्धित अपना बहुमूल्य सुझाव भी प्रस्तुत करें।

नगर में डीजे के बढ़ते शोर ने लोगों का जीना किया मुहाल

बलरामपुर। तुलसीपुर बलरामपुर आजकल शादियों का दौर चल रहा है और लोग बिना डीजे थे शादी करना पसंद नहीं करते यहां तक तो ठीक है लेकिन जब सरकार का आदेश देश रात्रि के 10:00 बजे के बाद डीजे नहीं बजना चाहिए तब लोग रात्रि के 12:00 बजे के बाद भी पूरी आवाज में इसे बजाना पसंद कर रहे हैं वही आस पास मोहल्ले के लोगों का सोना दूभर हो जा रहा है।

ज्ञात हो की स्वतंत्र भारत मैदान में शादी की टेंट लगा कर रात में दावत और शादी करते हैं और देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाकर अपनी खुशी जाहिर करते हैं तथा आसपास के रहने वालों का नींद हराम कर देते हैं तथा खेल के मैदान में खाने का कचरा तथा झूठी प्लेटें वगैरा छोड़ कर चले जाते हैं जिससे खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस संबंध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष जय सिंह ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे पर रोक लगाई जाए इसी क्रम में विशाल ;वेद श्रीवास्तव राजेश कुमार पाल तथा यूपी मिश्रा सहित तमाम लोगों ने तेज आवाज तथा रात्रि के 10:00 बजे के बाद रोक लगा जाने की मांग की है।

*सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसंबर को मनाया जाएगा*


बलरामपुर ।सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों तथा शहीदों व उनके परिजनों के कल्याणार्थ धनसंग्रह हेतु आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ग्रुप कैप्टन सौरभ टण्डन ने बताया कि प्रतिवर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा मनाकर देशवासियों से सैनिकों के हित में धनदान की अपील की जाती है। इस दिन जिलाधिकारी को झण्डा भेंट कर अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा।

इस अवसर पर वार्षिक पुस्तक स्मारिका का विमोचन भी जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने जनपद के अधिकारियों व जनसामान्य से अपील की है कि अधिक से अधिक धनसंग्रह कर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जमा करवायें, जिससे शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।