मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में की गई अनियमिताओं की शिकायत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत मूसेपुर में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में की गई अनियमिताओं की शिकायत राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम इटारी ने आइजीआरएस पोर्टल पर की थी।

जिसमें आरोप लगाया गया था कि ग्राम पंचायत में एक वर्ष पूर्व लगभग 80 लाख रुपए से हाट बाजार का निर्माण कार्य में मानक विहीन सामग्री का उपयोग किया गया है।

मंगलवार को जिसकी जांच के लिए ब्लॉक से

जेई एमआई दीपक चौहान, एडीओ एजी जावेद अख्तर, व जेई कंसल्टिंग संजय वर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया, ग्राम मूसेपर में मनरेगा से किए गए कार्य अभी से ही क्षतिग्रस्त होने लगे है और हाट बाजार में बनाए गए चबूतरे काफी क्षतिग्रस्त हो गए है।

इस संबंध में जेईं एम आई दीपक चौहान ने बताया कि जांच में खामियां मिली है जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।

विकासखंड परसेंडी के ग्राम पंचायत गढ़ी में मुख्यमंत्री के संजीव कार्यक्रम का प्रसारण किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड परसेंडी के ग्राम पंचायत गढ़ी में मुख्यमंत्री के संजीव कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम को खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी एवं भाजपा नेता मनोज कुमार त्रिवेदी त्रिवेदी ने संबोधित किया। इस मौके खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने सरकार की उपलब्धियां का बखान करते हुए महिला सशक्तिकरण और सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम को भाजपा नेता मनोज त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि योगी और मोदी की डबल इंजन की सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है अकेले परसेडी ब्लॉक में ही किसान सम्मान निधि के द्वारा 35000 से अधिक किसानों को ₹6000 प्रतिवर्ष का लाभ दिया जा रहा है, ब्लॉक में ही 13 स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं व प्रत्येक गांव में पंचायत भवन बनाकर पंचायत सहायक की नियुक्ति कर गांव में ही ऑनलाइन सारे कार्य संपादित कर ग्रामीणों को लाभ देने का कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर विकास खंड के सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर संबंधित विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई एवं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संजीव प्रसारण का कार्यक्रम दिखाया गया।

*राशन न मिलने पर ग्रामीण नाराज, डीएम से की शिकायत*

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम तलवीपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी को पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन्हें अभी तक उचित दर विक्रेता के यहां से राशन प्राप्त नहीं हुआ है।

ग्राम के कार्ड धारक यूनुस अली, सलीम, अहमद हुसैन, महेश, मायावती ,उषा देवी, भगवती प्रसाद आदि ने आरोप लगाया है कि उनकी ग्राम पंचायत की उचित दर दुकान, ग्राम पंचायत टकेली से अटैच कर दी गई है टकेली के उचित दर विक्रेता के यहां जब हम लोग खाद्यान्न लेने गए तो विक्रेता ने कहा कि तुम लोगों का स्टॉक मेरे पास नहीं है।इसलिए हम तुम्हें खाद्यान्न नहीं दे पाएंगे।

कार्ड धारकों ने आरोप लगाया है कि दुकानदार द्वारा खाद्यान्न न देने से अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के कार्ड धारक खाद्यान्न पाने से वंचित होकर इधर-उधर भटक रहे हैं, कार्ड धारकों ने उप जिला अधिकारी से खाद्यान्न दिलाए जाने की मांग की है।

इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक रूपेश जैन ने बताया कि, ग्राम तलवीपुर की उचित दर विक्रेता रेनू देवी के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज कराई जा चुकी है और उनसे अवशेष खाद्यान्न को उचित दर विक्रेता टकेली मिथिलेश कुमारी को हस्तांतरित करने के लिए निर्देशित किया गया है, परंतु रेनू देवी द्वारा अभी तक अवशेष खाद्यान्न मिथिलेश कुमारी उचित दर विक्रेता टकेली को हस्तांतरित नहीं किया गया है।

इस संबंध में रेनू देवी उचित दर विक्रेता तलवीपुर को नोटिस देकर अवशेष खाद्यान्न को मिथिलेश कुमारी उचित दर विक्रेता टकेली को हस्तांतरित करने के निर्देश दिया गया है ग्राम तलवीपुर के कार्ड धारकों को शीघ्र ही खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया जाएगा।

*यूपी बार काउंसिल ने एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष को किया तलब*

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने लॉयर्स एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष को 18 दिसंबर को प्रयागराज तलब किया है। 

इसके लिए जारी नोटिस के द्वारा जिला अधिकारी सीतापुर, जिला जज एवं उप जिला अधिकारी बिसवां को नोटिस तामिला करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन द्वारा बिना नोटिस और अविष्वास प्रस्ताव के बिना आम सभा में अध्यक्ष राज किशोर यादव, सचिव इंद्रपाल वर्मा तथा प्रमोद यादव की सदस्यता समाप्त कर दी थी।

सदस्यता समाप्त करने का प्रकरण उत्तर प्रदेश विधिज्ञ परिषद प्रयागराज को अध्यक्ष राज किशोर यादव ने शिकायती पत्र भेजकर इस निर्णय को असंवेधानिक तथा गलत क़रार देते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश बारकाउंसिल ने यह कदम उठाया है।

बताते चले कि बिसवां लॉयर्स एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष राज किशोर यादव द्वारा 5 दिसंबर की हाउस मीटिंग में संघ से सुनील मौर्य एडवोकेट को एक वर्ष के लिए बाहर कर दिया था तथा 6 दिसंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी थी।

चूंकि अधिसूचना के बाद एल्डर कमेटी का काम होता है अगली कार्यकारिणी हेतु चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराना एल्डर्स कमेटी ने अधिसूचना जारी होने के बाद बिना किसी एजेंडे के अर्जेंट मीटिंग बुलाकर चुने हुए अध्यक्ष राज किशोर यादव,सचिव इंदरपाल वर्मा व संयुक्त सचिव प्रशाशन प्रमोद कुमार यादव की बार से सदस्यता समाप्त कर दी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नईम अंसारी को कार्यवाहक अध्यक्ष तथा राम किशोर वर्मा जो संयुक्त सचिव पुस्तकालय है सचिव का कार्यभार सौप दिया।

कार्यवाही रजिस्टर न मिलने के कारण नया कार्रवाई रजिस्टर बनाकर उस पर सारी कार्रवाई की गई। जिसे भी अधिवक्ता असंवैधानिक बता रहे हैं। इस आदेश विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र 8 दिसंबर को दिया गया कि चुने हुए पदाधिकारियो को पुनः बहाल किया जाए। जिसकी आम सभा में ईल्डर्स कमेटी चेयरमैन ने बहाली के लिए पुराना कार्यवाही रजिस्टर तलब किया तथा बिना रजिस्टर के बहाली संभव नही बताया। जबकि सदस्यता और पुराने रजिस्टर में लिखे प्रस्ताव की पुष्टि/ अपुस्टि नए रजिस्टर पर करते रहे।

इसी बात ने तूल पकड़ा और अध्यक्ष राज किशोर यादव ने बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसका संज्ञान बार कौंसिल अध्यक्ष ने लेते हुए जांच समिति गठित कर एल्डर कमेटी चेयरमैन लालजी वर्मा को सभी प्रपत्रो सहित 18 दिसंबर को प्रयागराज तलब किया है। इस संबंध में यादव का कहना है कि उनके विरुद्ध सारी कार्रवाई असंवैधानिक है और गलत तरीके से की गई है इस कारण उन्हें बार काउंसिल जाना पड़ा जबकि एल्डर कमेटी के अध्यक्ष लाल जी वर्मा का कहना है कि बैठक उनके द्वारा नहीं बुलाई गई थी बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे और उन्होंने बैठक करके उक्त निर्णय ले लिया मेरी सिर्फ उक्त बैठक में उपस्थित ही थी निर्णय बैठक में अधिवक्ताओं द्वारा लिया गया उनका यह भी कहना है कि जो भी हुआ है ।

वह गलत है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता हमें सदस्यों को जोड़ने की बात करनी चाहिए न कि संघ को तोड़ने की उन्होंने कहा चुनाव की घोषणा हो चुकी है जो निर्धारित समय पर ही होंगे उन्होंने बताया अध्यक्ष द्वारा उन्हें करवाई रजिस्टर उपलब्ध करा दिया गया है।

*ग्राम मुद्रासन में अवैध कब्जा को लेकर गरजा बाबा का बुलडोजर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम मुद्रासन में अवैध कब्जा को लेकर गरजा बाबा का बुलडोजर।

ज्ञातव्य है कि सोमवार को देर शाम ग्राम मुद्रासन गाटा संख्या 500 / 0.1 405 हैक्टेयर बाजार व मेला मैदान धनुष यज्ञ के नाम सरकारी अभिलेखों में दर्ज है जिस पर लोगों द्वारा अस्थाई एवं स्थाई कब्जा कर लिया गया था जिसको लेकर तहसील प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर से अवैध कब्जा हटवाया ।

मेला एवं बाजार मैदान में सईद के द्वारा स्थाई निर्माण एवं इंदर व भारत के द्वारा अस्थाई कब्जा कर लिया गया था, प्रशासन ने अवैध कब्जे को संज्ञान में लेते हुए बाजार एवं मेला मैदान के अवैध कब्जे को हटवाया।

इस मौके पर नायब तहसीलदार दिलीप कुमार, बलराम यादव, राजकुमार पांडे, शिष्य कुमार, अवध यादव, पवन यादव, अमित कटियार, सौरभ सिंह, घनश्याम यादव, सचिन श्रीवास्तव, बृजेंद्र वर्मा की राजस्व टीम ने भारी पुलिस बल के साथ मेला मैदान व बाजार से अवैध कब्जा हटवाया।

*प्राइवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर महिला टीचर ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के एक प्राइवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर महिला टीचर ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप,पुलिस को दी तहरीर।

 पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला टीचर ने नगर के एक प्राइवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए। 

 पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि लगभग दो माह पूर्व नगर के एक प्राइवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज में बतौर अध्यापन के लिए गई थी जहां पर विद्यालय के प्रबंधक ने जरूरी दस्तावेज लेकर प्रतिमाह ₹10000 इस शर्त पर देने को कहा कि वह स्कूल टाइम के बाद ऑफिस का कार्य करेगी।

 एक दिन, विद्यालय अवकाश के बाद प्रबंधक ने पीड़िता को अकेले में बुलाकर गंदी नियत से छेड़छाड़ करने लगा जिसका पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर प्रबंधक ने पीड़िता को विद्यालय से निष्कासित कर दिया व दो माह की सैलरी ₹20000 भी नहीं दिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

 इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

*टप्पा खजुरिया में भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी के ग्राम कसरैला व टप्पा खजुरिया में भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख परसेंडी एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता मनोज कुमार त्रिवेदी थे।

ग्राम टप्पा खजुरिया में आयोजित कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी और सभी से इसका लाभ उठाने की अपील की, उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख ने सरकार की उपलब्धियां का बखान किया।

इस मौके पर मनोज कुमार त्रिवेद्वी ने भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी से सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पाने की अपील की और कहा कि डबल इंजन सरकार ने संपूर्ण देश के अंदर विकास की गंगा बहाने का काम किया है तथा अनगिनत योजनाओं को धरातल पर लाकर पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का काम किया है। इस मौके पर राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है एवं 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है ।

*डॉ. आस्था खरे ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार में भाजपा नेत्री एवं डॉक्टर आस्था खरे ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, यदि आप स्वस्थ व निरोगी रहेंगे तो निश्चित ही आप अपना कार्य मन लगाकर और अच्छे ढंग से कर पाएंगे उन्होंने कहा कि जब शरीर स्वस्थ रहेगा तभी आप प्रगति और उन्नति कर सकते हैं। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उन्होंने और उनकी टीम ने 178 मरीज के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवायें वितरित की।

स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर मोहम्मद अकरम एमडी, डॉक्टर अली मकसूद, डा हर्षित मेहरोत्रा, डॉ मोहम्मद अमीन ने मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें परामर्श और दवाइयां दी। इस मौके पर प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता हसीन अंसारी, संदीप कुमार, दिव्य कृष्ण मिश्रा, अमन वर्मा, दिलीप वर्मा, डॉ जावेद अहमद सहित भारी संख्या में मरीज उपस्थित थे । स्वास्थ्य शिविर के अंत में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा डॉक्टर आस्था खरे को स्मृति चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया गया।

*चार दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन, प्रतिभागियों द्वारा गणित शिक्षण को रोचक सरल और आकर्षक बनाने के बारे में समूह चर्चा कर प्रस्तुति दी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। निपुण भारत मिशन, को सफल बनाने तथा बच्चों को बुनियादी भाषा एवं गणित विषय की कक्षा के सापेक्ष दक्षताएं प्राप्त कराने के लिए शिक्षकों में शिक्षण के कौशलों को विकसित करने के उद्देश्य से ब्लाक संसाधन केंद्र में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन, प्रतिभागियों द्वारा गणित शिक्षण को रोचक सरल और आकर्षक बनाने के बारे में समूह चर्चा कर प्रस्तुति दी और प्रशिक्षकों के द्वारा फीडबैक दिया गया।

संदर्भ दाता सुरेश कुमार ने गणित किट की उपयोगिता तथा आई सी टी के प्रयोग के बारे में प्रतिभागी शिक्षकों को जानकारी दी। संदर्भदाता अनवर अली ने कार्यपुस्तिका एवं अभ्यास पत्रक के महत्व और उसके प्रभावी प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया। संदर्भदाता संदीप कुमार वर्मा, पवन कुमार मित्तल, लेखाकार सुनील तिवारी तथा कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला ने तकनीकी सपोर्ट दिया। इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद हुसैन, राष्ट्रीय कुमार, रूक्मिणी देवी, रामावती वर्मा, मोहम्मद अहमद, पुनीता देवी आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।

*अनेक जन्मों के पुण्य से जब सत्संग मिलता है तभी संतों का दर्शन होता है :राम शंकर दास वेदांती*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए संत शिरोमणि अनंत विभूषित राम शंकर दास वेदांती महाराज अयोध्या धाम ने देव दुर्लभ सत्संग की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, सत्संग केवल प्रभु श्री राम की कृपा से मनुष्य को ही प्राप्त होता है उनकी कृपा के बिना यह संभव नहीं है ।

उन्होंने कहा कि अनेक जन्मों के पुण्य से जब सत्संग मिलता है तभी संतों का दर्शन होता है संसार में संतों का दर्शन मात्र ही, सभी पापों को नष्ट करने वाला है। संत शिरोमणि वेदांती महाराज ने कहा कि, जब सत्संग मिल जाता है तब अज्ञान से उत्पन्न मोह नष्ट हो जाता है और ज्ञान की प्राप्त हो जाती है, ज्ञान के उदय होने से मनुष्य की मोह माया और संसार की आसक्ति नष्ट हो जाती है।

कथा व्यास ने कहा कि मनुष्य रोज सोता है और जगाता है यही एक क्रम है परंतु उसे जागा हुआ तभी माना जाएगा जब सभी विषय भोगों से आसक्ति को त्याग कर संतों में आसक्ति करता है, उन्होंने कहा कि सत्संग से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है और ज्ञान के बिना सत्संग संभव नहीं है, बिन सत्संग विवेक न होई,राम कृपा बिन सुलभ न सोई। श्री राम कथा की अमृत वर्षा का पान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तिजन महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।