तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर स्वास्थ टीम ने मारा छापा,एक सीज

धर्मेंद्र कुमार गुप्ता

(यूपी )महराजगंज जिले के निचलौल शहर में संचालित तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर मंगलवार को स्वास्थ विभाग की टीम छापा मारा। इस दौरान टीम एक सेंटर को सीज कर दिया। जबकि छापा की भनक लगते ही दो सेंटर संचालक बंद कर फरार हो गए।

स्वास्थ विभाग की टीम के कारवाई से शहर में अवैध तरीके से संचालित करने वाले मेडिकल स्टोर सहित अन्य दुकानदारों में कई घंटों तक हड़कंप मचा रहा।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों से शिकायत मिल रही थी,कि निचलौल शहर में संचालित मार्डन डायगोनास्टिक सेंटर,शीतला और उज्ज्वल अल्ट्रासाउंड सेंटर बगैर डॉक्टर के संचालित की जा रही है।

उक्त सूचना के बाद नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी की मौजूदगी में सबसे पहले सिसवा मार्ग स्थित मार्डन डायगोनास्टिक सेंटर पर छापा मारा गया। जहां पर देखा गया कि सेंटर खुला हुआ है। जबकि मौके से कोई डॉक्टर मौजूद नहीं है।

ऐसे में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मार्डन डायगोनास्टिक सेंटर को सील कर दिया गया। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गेट से सटे पश्चिम शीतला अल्ट्रासाउंड और चमनगंज पुल के पास स्थित उज्ज्वल अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा गया।

लेकिन सेंटर बंद मिला। पता चला की दोनों सेंटर संचालक को कारवाई की पहले ही भनक लग गई थी। इन्होंने आगे कहा कि आगामी दिनों में इन सेंटरों पर छापा मारा जाएगा।

बेंगलुर कमाने जा रहा युवक ट्रेन से गिरा,दर्दनाक मौत

धर्मेंद्र कुमार गुप्ता

(यूपी) महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत में नेपाल बॉर्डर से सटे गांव बहुआर खुर्द निवासी एक युवक बीते दिन शुक्रवार को रोजी रोटी के सिलसिले में बेंगलूर कमाने के लिए घर से निकला था। युवक भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचे से पहले अचानक ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

 वही हादसे की सूचना पाकर युवक के परिजनों शव लेने भोपाल पहुंच गए। युवक का शव मंगलवार को घर पहुंचा,तो परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक बहुआर खुर्द गांव निवासी कुतुबुद्दीन का लड़का गुलाम (18) बीते शुक्रवार को रोजी रोटी के सिलसिले में कुछ दोस्तों के साथ घर से बेंगलूर जाने के लिए निकला था। अभी युवक गुलाम ट्रेन से भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाला था। इसी गुलाम ट्रेन से अचानक नीचे गिर गया। जिस दौरान गुलाम की दर्दनाक मौत हो गई।

 जिसकी जानकारी दोस्तों ने मोबाइल फोन के जरिये युवक के परिजनों को दी। मृत युवक गुलाम चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। युवक गुलाम के मौत से भाई गुलाम मोहम्मद,मोहम्मद वजीर,हसरत तथा बहन रुखसाना तथा मां कुतुबुद्दीन का रो रोकर हाल बेहाल हो चुका था। 

वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बता रहे थे।

तस्करी को लेकर भारत नेपाल बॉर्डर पर बढ़ाई गई निगरानी


धर्मेंद्र कुमार गुप्ता

महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर पर अपराध और अवैध सामानों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियां निगरानी बढ़ा दी है। मंगलवार को दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से बॉर्डर पर गस्त की। उसके बाद बॉर्डर के पगडंडियों सहित अन्य मार्गों से होकर गुजरने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर चेतावनी भी दी।

सुरक्षा एजेंसियों में शामिल बहुआर ने कहा कि ठंड के दिनों में भारत नेपाल बॉर्डर की खुली सीमा पर आरोपी सक्रिय हो।जाते है। 

क्योंकि ठंड के घने कोहरे में अवैध सामानों की तस्करी और अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर अधिकांश आरोपी बचने में सफल हो जाते है। ऐसे में भारत नेपाल बॉर्डर की खुली सीमा पर भारत और नेपाल की संयुक्त सुरक्षा एजेंसियों के साथ गस्त बढ़ा दी गई है। ऐसे में बॉर्डर से आने जाने वालों पर निगरानी कर सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है। वही संदिग्ध लोगों कड़ी चेतावनी भी दी गई है। इस अवसर पर झुलनीपुर बीओपी के एसएसबी उपनिरीक्षक अभिताब, पदम बहादुर, चकरा बहादुर,दीपेंद्र आदि मौजूद रहे।

*आजाद घूम रहे जंगली सुअर का मांस पकाने वाले आरोपी,शिकंजा कसने से बच रहें विभाग के जिम्मेदार*

धर्मेंद्र कुमार गुप्ता

महराजगंज। जिले में मधवलिया वन्य रेंज अंतर्गत सिहाभार गांव में जंगली सुअर का मांस पकाने वाले सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे है। वन विभाग के जिम्मेदार आरोपियों को पकड़ना तो दूर तलाश के नाम पर खानापूर्ति कर रहे है। 18 दिन बीत चुके है,लेकिन घटना को लेकर जिम्मेदारों में खामोशी छाई हुई है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक मामले में अब गोलमाल का खेल शुरू हो गया है।

बीते 24 नवंबर को वन विभाग के जिम्मेदारों को मुखबिर से सूचना मिली की जंगल से सटे गांव सिहाभार में कुछ लोग जंगली सुअर के मांस को पका रहे है। उक्त सूचना के बाद वन कर्मियों की टीम गांव में पहुंच छापा मारी। जिस दौरान गांव निवासी चंद्रिका के घर के सामने से बर्तन में पक रहा एक किलो सुअर का मांस बरामद किया गया। जबकि वनकर्मियो की ओर से छापा मारने की आहट पाकर सभी आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। वन विभाग की टीम बरामद जंगली सुअर के मांस को कब्जे में लेकर आस पास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर तलाश में जुट गई।

सूत्रों का कहना है कि विभाग के जिम्मेदार जिन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए इतना वक्त लगा दिया है। उसके पीछे कुछ राज छुपा है। यही कारण है कि विभाग के जिम्मेदार आरोपियों की गिरफ्तारी के नाम पर सिर्फ हाथ पर हाथ धरी बैठी है। ऐसे में जंगलों से वन्य जीवों की शिकार करने वाले आरोपियों पर भला कैसे शिकंजा कसा जाएगा। इसपर संयम बढ़ता चला जा रहा है।

इस संबंध में वन रेंज क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापा मारा जा रहा है। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

*एयर इंडिया सेट्स में रोजगार मिलने से युवाओं के खिले चेहरे*

धर्मेंद्र कुमार गुप्ता

यूपी।महराजगंज जिले में निचलौल क्षेत्र के सरस्वती देवी महाविद्यालय परिसर में बुधवार को एयर इंडिया सेट्स की ओर से डायरेक्ट भर्ती के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान साक्षात्कार के लिए शिविर में युवाओं का भीड़ उमड़ पड़ा।

साक्षात्कार के बाद 450 युवाओं को रोजगार मिली। जिससे इन युवाओं के चेहरे खिल उठे। शिविर में कंपनी की ओर से कंपनी के सीएफओ पंकज जायसवाल समेत कुल नौ प्रतिनिधिमंडल का इंटरव्यू पैनल आया था।

कंपनी के सीएफओ पंकज जायसवाल ने कहा कि देश के सात प्रमुख एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी एयर इंडिया सेट्स है। कंपनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन ग्लोबल इन्वेस्टर यूपी समिट के तहत मुंबई में आयोजित यूपी डायस्पोरा के रोड शो में प्रदेश में जॉब फेयर आयोजित करने को लेकर एक एमओयू साइन किया है।

जिसके क्रियान्वयन के तहत कंपनी,इन्वेस्ट यूपी और जिलाधिकारी अनुनय झा की पहल पर सरस्वती देवी महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हैदराबाद एवं बैंगलोर एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग रैंप अस्सिटैंट जॉब के लिए 370 एवं एयरपोर्ट के अंदर वाहन चलाने हेतु 80 ड्राईवर सहित कुल 450 लोगों की कंपनी द्वारा डायरेक्ट चयन हेतु साक्षात्कार लिया गया।

पहले दिन करीब 800 बच्चों ने इंटरव्यू दिया जिसमें 300 लोग चयनित किये गये। यह मेला वृहस्पतिवार को भी चलेगा।

इस दौरान उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा,आईटीआई के प्रधानाचार्य मसूद इशरत,महाविद्यालय के प्रबंधक पवन दुबे सुनील पांडेय आदि मौजूद रहें।

*नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी की ओर से 30 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण*

धर्मेंद्र कुमार गुप्ता

महराजगंज। जिले में भारत नेपाल बॉर्डर से सटे सीमावर्ती गांव झुलनीपुर में बुधवार को झुलनीपुर बीओपी के एसएसबी की ओर से 30 दिवसीय नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वितीय कमांडेंट पशु चिकित्सा अधिकारीसुशांत शाहा परिकर ने किया। शिविर में सीमावर्ती क्षेत्र के युवा अब गांवों में ही कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेंगे। यह प्रशिक्षक युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में काफी मदद करेगी।

इस दौरान मुख्य अतिथि सुशांत शाहा परिकर ने कहा कि भारत नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे एसएसबी की ओर से बॉर्डर से सटे गांव झुलनीपुर में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। यह कार्यक्रम 30 दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षक दिया जाएगा। ताकि इसमें सीमावर्ती क्षेत्र के युवा आत्मनिर्भर बन सके।

आगे इन्होंने बताया की एसएसबी बार्डर से सटे सीमावर्ती गांवों के युवाओं और लोगों को जागरूक करने के लिए निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। ताकि सीमावर्ती क्षेत्र के युवा अपराध के रास्ते पर जाने से पहले बच सके। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामप्रवेश,बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल,शालिनी सिंह, साधना आदि मौजूद रहे।

लड़की को भगाने के मामले में युवक पर अपरहण का केस दर्ज

महराजगंज। जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को एक युवक के खिलाफ अपरहण का केस दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने कहा की क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस से बताया है कि उसकी लड़की को चौक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिस मामले में आरोपी युवक मैराजुद्दीन उर्फ सोनू अंसारी निवासी नक्शा बक्शा थाना चौक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

निर्माण कार्य में लापरवाही बरने पर ठेकेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

धर्मेंद्र कुमार गुप्ता

महराजगंज। जिले के निचलौल नगर पंचायत के घोड़हवा और हरेडीह वार्ड में निमार्ण कार्य चल रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया ने सभासदों के साथ मौके पर पहुंच निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर अध्यक्ष ने मौजूद जिम्मेदारों को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर चेतावनी भी दी।

नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया ने कहा कि शहर के घोड़हवा और हरेडीह वार्ड में नाली तथा इंटरलॉकिंग का निमार्ण कार्य चल रहा है। जहां पर सभासदों के साथ पहुंच सामाग्री का जायजा लिया गया। वही गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित ठेकेदारों को निर्देशित किया गया।

जबकि निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को कार्रवाई के लिए चेतावनी भी दी गई। इसके साथ ही डंपिंग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया गया। जहां पर किसी प्रकार का कोई कमी न रहने के लिए मातहतों को सख्त निर्देश दिया गया। इस दौरान सभासद संजय पांडे,धीरज विश्वकर्मा महेश मद्धेशिया,साबिर अली,अजीत उर्फ गोलू बाबू,जय सिंह यादव मौजूद रहे।

पल्स पोलियो अभियान में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों को चेताया

महराजगंज। जिले के निचलौल ब्लॉक सभागार में मंगलवार को तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कीगई।

जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी शमा सिंह ने की। बैठक में राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के भी जिम्मेदार शामिल रहे। जबकि मुख्य अतिथि तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव रहें। बैठक में आगामी 10,11 और 15 दिसंबर को चलने वाली सघन पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गई।

इस दौरान तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि पोलियो अभियान में कोई बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए। जिसके लिए यह बैठक आयोजित की गई है। इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्ती से कारवाई की जाएगी।

इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक निचलौल डॉ० अंग्रेस सिंह,सिसवा डॉ० डीएन सिंह,रविंद्र नाथ मिश्रा,पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

गोल्ड मेडल पाने वाली छात्रा का हुआ स्वागत

धर्मेंद्र कुमार गुप्ता

महराजगंज। जिले के निचलौल शहर स्थित राजेंद्र प्रसाद तारा चंद महाविद्यालय में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सिद्धार्थ विश्विद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के सप्तम दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल पाने वाली छात्रा खुशबू चौबे का स्वागत किया गया। 

जबकि महाविद्यालय के संरक्षक अमरीश यादव,प्राचार्य डॉ० गोविन्द शरण सिंह और उपप्राचार्य उपेंद्र गुप्त ने खुशबू चौबे को माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

गोल्ड मेडल पाने वाली खुशबू चौबे ने कहा कि उनका सपना प्रोफेसर बनने का है। जिसके लिए वह हर कठनाइयों से जूझने और लड़ने के लिए तैयार है।

 इस सफलता का श्रेय उन्होंने माता पिता और भाइयों के साथ महाविद्यालय के शिक्षकों को दिया। इस अवसर राजन आर्या,सिद्धार्थ तिवारी आदि शिक्षक मौजूद रहे।