Hazaribagh

Dec 12 2023, 17:32

माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल ने किया आदर्श ग्राम जरबा में किसानों के बीच बीज वितरण


हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत जरबा के आदर्श ग्राम जरबा में भूत पूर्व मुखिया राम दुलार साव के आवास में बीज वितरण के बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड विधानसभा के सचेतक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी के शुभ हांथों से फीता काट कर विधिवत उद्घघाटन किए। एवं लाभुकों के बीच पैक्स भण्डार से गेहूं,खाद,यूरिया,

दावा,का बीज,वितरण किया गया।

 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चुरचू प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक,चुरचू जिला परिषद सदस्य बासुदेव करमाली,मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बहेरा मुखिया देवकी महतो,विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी,चरही उप मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि अभिजीत सिंह,महिला मोर्चा विधायक प्रतिनिधि बीणा मिश्रा, भाजपा नेता बांसी ठाकुर,सांति देवी,मीना देवी,जैबून निशा,भगिया देवी,मीना देवी,

सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।।

Hazaribagh

Dec 12 2023, 17:29

कार्य स्थल पर महिलाओं के यौन शोषण से बचाव के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन


POSH Act 2013 (कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन शोषण से बचाव) एवं ICC (इंटरनल कंप्लेन कमिटी) विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजन किया गया।

महिला कर्मियों की सुरक्षा हेतु कार्यालयों में इंटरनल कम्प्लेन कमिटी जरुरी है- सचिव डालसा

 जेo एसo एलo पीo एसo ह.बाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार हज़ारीबाग के संयुक्त तत्वावधान में जेo एसo एलo पीo एसo के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों का POSH Act 2013 (कार्य स्थल पर महिलाओं का योन शोषण से बचाव) एवं ICC (इंटरनल कंप्लेन कमिटी) विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में DLSA सचिव गौरव खुराना ने अपने संबोधन POSH Act 2013 एवं ICC के बारे में विस्तृत रूप से समझाते हुए कहा कि किसी भी कार्यस्थल चाहे वो सरकारी हो या गैर सरकारी, दोनों स्थलों ओर ICC समिति की गठन किया जाना अनिवार्य है। 

कार्यस्थल में वर्क कल्चर अच्छा होना चाहिए। महिला कर्मी के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव का नहीं होना चाहिए।

कार्यक्रम में चीफ LADC श्रीमती रिना वर्मा एवं एडवोकेट नेहा अंजुम ने POSH एवं ICC की संरचना एवं भूमिका को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा किया।

इस कार्यशाला में JSLPS की जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती शांति मारडी, जिला प्रबंधक,सभी प्रखंड के कार्यक्रम प्रबंधक, FTC एवं क्लस्टर कोऑर्डिनेटर एवं कर्मी उपस्थित थे।

Hazaribagh

Dec 11 2023, 17:31

ई-कोर्ट, म्यूटेशन समेत अन्य राजस्व के मामलों का स-समय करें निष्पादन : उपायुक्त

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित समीक्षा बैठक

समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय राजस्व संबंधित समीक्षा बैठक की गई। बैठक में पीजी पोर्टल, ई- रेवेन्यू कोर्ट, परिशोधन पोर्टल, जीआईएस फोटोग्राफी, वनाधिकार पट्टा, फोरेस्ट से जुड़े मामले, सरकारी भूमि का राज्य स्तरीय अंर्तविभागीय निशुल्क हस्तांतरण से संबंधित लंबित मामले आदि की की गई समीक्षा बैठक।

 विभिन्न मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई निर्देश दिए। बैठक में पूर्व के बैठक से संबंधित अनुपालन रिपोर्ट की भी चर्चा की गई। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए। 

पीजी पोर्टल के लंबित मामले की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने बड़कागांव तथा चौपारण अंचलाधिकारी को उनके लॉगिन में प्राप्त शिकायतों को यथाशीघ्र अनिवार्य रूप से निष्पादित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यालय जिनके स्तर से शिकायत लंबित है। उन्हें बैठक में दिये गये समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। 

ई-कोर्ट से संबंधित समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को ई कोर्ट अंतर्गत उनके लॉगिन के लंबित मामले की समीक्षा करने तथा विधिसम्मत आदेश पारित करते हुए यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया। 

म्युटेशन के मामले में उपायुक्त ने विष्णुगढ़, सदर, दारू, चौपारण, बड़कागांव, टाटीझरिया अंचल अधिकारी को अधिकतम 30 दिनों के भीतर ही मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया। वहीं वनाधिकार पटटे के मामले में ग्रामसभा का अनुमोदन लेकर, महत्वपूर्ण लोगों से बातचीत कर मामलों का फॉलोअप करने का निर्देश दिया गया। 

बैठक में बरही एसडीओ पूनम कुजूर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार, बरही भू अर्जन पदाधिकारी अजय भगत, सभी अंचल अधिकारी आदि मौजूद थे।

Hazaribagh

Dec 11 2023, 17:27

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 100 लाभुकों के बीच कंबलों का होगा वितरण


हज़ारीबाग: बरही प्रखंड के पंचायत कोल्हुआकला में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उदघाटन बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के द्वारा किया गया। 

साथ ही 100 लाभुको के बीच कंबल वितरण किया गया। बिरसा कूप संवर्धन निर्माण योजना के तहत 04 लाभुको को स्वीकृति पत्र दिया गया। जेएसएलपीएस के द्वारा 2 सखी मंडल के बीच प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही खाद्य एवम आपूर्ति विभाग के द्वारा सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया गया। 

साथ ही कल्याण विभाग की ओर से 164 विद्यार्थियों के बीच साईकिल खरीद हेतु डीबीटी के माध्यम से 4500 रुपया भेजा गया।

इस अवसर पर मुखिया मंगलदेव यादव,प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रिस्टीना रिचा इंदवार ,कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक एवम अन्य कर्मी उपस्थिति थे।

Hazaribagh

Dec 11 2023, 17:23

गरीब युवा नहीं रहेंगे बेरोजगार, बसेगी गृहस्थी, मिलेगा रोजगार


14 दिसंबर को 25 जोड़ों का कराएंगे सामूहिक विवाह वर-वधू को भेंट करेंगे टोटो समेत घर बसाने के कई उपहार

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल बतौर जनप्रतिनिधि सदैव आमजनमानस की मदद के लिए कुछ अनोखा करने की कोशिश में जुटे रहते हैं। इसी कड़ी में वह 14 दिसंबर 2023 को 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराएंगे। 

विवाह मंडप का स्थल होगा डीपीएस शंकरपुर का विशाल प्रांगण और यह भव्य आयोजन सामूहिक विवाह समारोह की शुरूआत सुबह 10:00 बजे से होगी जो सूर्यास्त से पूर्व संपन्न होगा। वहां न सिर्फ वर-वधू एक-दूजे का दामन थाम जिंदगी के सफर को आगे बढ़ाएंगे, बल्कि सुखद दांपत्य जीवन के आरंभिक चरण में उन्हें सदर विधायक की ओर से भरपूर सहयोग भी मिलेगा। 

एक तो शादी का बीड़ा भी सदर विधायक ने ही उठाया है, तो उनकी गृहस्थी की शुरूआत कराने की जिम्मेवारी भी ली है। उनका उद्देश्य है कि गरीब युवा गृहस्थी में उलझकर बेरोजगारी का दंश न झेलें, बल्कि रोजगार से जुड़कर नए जीवन का आरंभ उल्लास, खुशी और सुखमय तरीके से करें। इसी परिकल्पना के तहत उन्होंने इन नवदंपतियों को उपहार में टोटो समेत गृहस्थी से जुड़े कई सामान बतौर सौगात भेंट करेंगे।

 हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल अपने क्षेत्र में इस अनोखे परोपकार के इकलौते ऐसे सूत्रधार हैं, जिन्होंने न सिर्फ गरीब युवक-युवतियों को परिणय सूत्र में बांधने की पहल की, बल्कि उनके रोजी-रोजगार की व्यवस्था भी की। 

इस संबंध में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल कहते हैं कि उन्होंने पहली बार एक छोटी-सी शुरूआत की है। उनकी कोशिश होगी कि इस शुभ कार्य में वह साल-दर-साल भागीदार बनें। उन्होंने यह भी कहा की हमारी कोशिश है की जीवन बसे भी और चले भी। समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी उन्होंने ऐसे पुनीत और मानवीय कार्यों के लिए आगे बढ़ने का अपील किया ।

राज्यपाल समेत कई गणमान्य को निमंत्रण

विधायक मनीष जायसवाल ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मिलकर उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया है। उनके अलावा अन्य कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। डीपीएस स्कूल मैदान में आयोजित होनेवाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही है। टेंट, पंडाल और मंडप बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

 

दूल्हा-दुल्हन को कई सामान देने की है योजना

सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन को गृहस्थी के कई सामान देने की योजना है। बेरोजगारों को टोटो भेंट करने या जो पूर्व से रोजगार से जुड़े हैं, उन्हें बाइक या फिर दुल्हन के नाम से एफडी भेंट करने के साथ सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान सहित कई उपहार भी देने की योजना है। इनमें टीवी, फ्रिज, अलमारी, कंबल, दो अटैची ट्रॉली, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, बाल्टी सेट, बर्तन सेट, वर्तन स्टैंड, सब्जी स्टैंड, पांच पीस साड़ी और पांच पीस सूट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट, शृंगार बॉक्स, 10 पीस शर्ट और पैंट, दो चादर, कैसरोल आदि भी बतौर उपहार बेटी विदाई के वक्त बतौर उपहार दिए जाएंगे।

जनता के हर सुख-दु:ख में रहे हैं भागीदार

बतौर जनप्रतिनिधि हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल जनता के हर सुख-दु:ख में भागीदार बनकर खड़े रहना उनकी आदतों में शुमार है। कोरोना काल में इसकी बड़ी झलक देखने को मिली थी। इसके अलावा पढ़ाई, खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों के विकास में सदर विधायक सदैव लोगों का सहयोग करते रहे हैं।

सदर विधायक के दोनों जुड़वा छोटे भाइयों के 25 वें शादी सालगिरह को यागदार बनाने का सौगात है यह कार्यक्रम

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के दो जुड़वा भाई प्रशांत जायसवाल उर्फ़ राजा एवं निशांत जायसवाल उर्फ़ राजू के 25 वें शादी सालगिरह को यादगार बनाने का यह कार्यक्रम सौगात भी होगा। विधायक मनीष जायसवाल के दोनों भाइयों की शादी एक ही मंडप पर 12 दिसंबर 1998 को हजारीबाग के लक्ष्मी सिनेप्लेक्स सभागार में हुई थी। वर्तमान साल उनके शादी का 25 वां साल पूर्ण हो रहा है। ऐसे में इसे यागदार बनाने के लिए जायसवाल परिवार की ओर से यह पहल किया जा रहा है। जहां एक साथ 25 जोड़े का गठबंधन होगा और इस स्मृति को वे सदैव अपने साथ रखेंगे ।

Hazaribagh

Dec 10 2023, 20:28

लक्ष्मी देवी जायसवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब लगातर दूसरी बार एंजल्स हाई स्कूल टीम ने जीता

हज़ारीबाग: लक्ष्मी देवी जायसवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 का फाइनल रविवार को वेल्स क्रिकेट मैदान में हुआ। 

फाइनल मैच एंजल्स हाई स्कूल हज़ारीबाग और एलेक्स पब्लिक स्कूल बरही के बीच खेला गया। जिसमें एलेक्स पब्लिक ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में 10 विकेट पर कुल 93 रन बनाए। इसके जवाब में एंजल्स हाई स्कूल की टीम ने 32.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 94 रन बनाए और 4 विकेट से जीतकर विजेता का खिताब एंजेल्स हाई स्कूल टीम ने अपने नाम कर लिया।

 एंजल्स हाई स्कूल की टीम ने लगातार दूसरी बार यह ख़िताब जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया है ।

एलेक्स के तरफ से नीतीश कुमार ने 20 रन बनाए और एंजल्स के दानिश और यथार्थ ने 4- 4 विकेट लिए। एंजल्स के अविरल राज ने 32 रन और दानिश ने 21 रन बनाए। एलेक्स के शिव यादव ने 2 विकेट लिए। फाइनल मैन के ऑफ द मैच एंजल्स के यथार्थ बने। फाइनल मैच में अंपायर मनोहर सिंह और रंजीत कुमार ने अहम भूमिका निभाया। 

हजारीबाग के प्रतिष्ठित जायसवाल परिवार की ओर से एचडीसीए के सहयोग से पीछले 17 वर्षों से हजारीबाग में उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान बरस टूर्नामेंट में जिले भर के कुल 15 इंटर स्कूल क्रिकेट टीम ने भाग लिया था ।

मौके पर एचडीसीए के विकास चौधरी, आशीष दा, बंटी तिवारी रितेश सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए और विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी भेंट किया ।

Hazaribagh

Dec 10 2023, 16:02

*जिले के तापमान में लगातार गिरावट व बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की*


आवासहीन, गरीब, दिव्यांग, अतिवृद्ध, निःसहाय व्यक्तियों को वितरित करें कंबल : उपायुक्त

हज़ारीबाग: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, रांची से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखण्ड राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है जिससे हजारीबाग जिला में भी शीतलहर,ठण्ड, कुहासा के प्रकोप की संभावना बन रही है। इसके आलोक में शीतलहर व ठण्ड से बचाव के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, हजारीबाग ने जिले वासियों की सुरक्षा के लिए कई निर्देश जारी किये हैं। 

उपायुक्त नैंसी सहाय ने अपने अधीनस्थों को इन निर्देशों का अनुपालन सक्रियता से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। 

उपायुक्त ने शीतलहर, ठण्ड की दृष्टि से सभी जगह विशेषकर ज्यादा संवेदनशील इलाको, नदियों , नालों , डैम के किनारे बसे गाँव, सार्वजनिक स्थल यथा रैन बसेरा, अस्पताल परिसर, रेल , बस , रिक्शा पड़ाव, मुसाफिरखाना इत्यादि में अलाव का जलाया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

शहरी क्षेत्रों में रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, असहायों, आवास विहीन एवं सदृश्य श्रेणी के ऐसे गरीब निःसहाय व्यक्तियों के रहने हेतु रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था करने तथा जहाँ रैन बसेरा उपलब्ध न हों, वहाँ वैकल्पिक व्यवस्था करने, इस कार्य में गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग लेने, सभी रैन बसेरों, शरणस्थलों में अलाव, कम्बल इत्यादि की समुचित व्यवस्था के साथ आम जनमानस की सूचना के लिए इसका प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। 

वहीं उपायुक्त ने रैन बसेरों की व्यवस्था एवं रख-रखाव स्थानीय नगर निकायों के माध्यम से समुचित निगरानी करते हुए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

 शीतलहर से प्रभावित जनता विशेषकर आवासहीन, गरीब, रिक्शाचालक, दिव्यांग, अतिवृद्ध, निःसहाय व्यक्तियों को चिन्हित6 करते हुए आवश्यकतानुसार कम्बल का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

उपायुक्त ने शीतलहर से बचाव के उपायों का आम जनता के बीच जागरूकता एवं बचाव हेतु प्रचार-प्रसार, विशेषकर स्कूल, कॉलेज, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से शहरी- ग्रामीण क्षेत्रों में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

उन्होंने शीतलहर से बचाव के उपाय के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के पम्पलेटों, समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, होर्डिंग एवं बैनर के माध्यम से भी जनता को अवगत कराने,

शीतलहर से मृत्यु की सूचना आने के साथ इसके तथ्यों की जाँच व उनके आश्रितों को नियमानुसार समुचित सहयोग करने का निर्देश दिया है। 

उपायुक्त ने कुहासे के दौरान नदियों / डैम के आस-पास एवं पुल से लगी सड़कों पर विशेष ट्रैफिक निगरानी करने तथा पीसीआर वैन, हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर निःसहाय एवं वृद्ध व्यक्तियों के ठण्ड से बचाव हेतु विशेष निगरानी बरतने का निर्देश जारी किया है।

उपायुक्त ने जिलेवासियों से ठंड से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन के निर्देशों का अनुपालन करने की अपील की है।

Hazaribagh

Dec 09 2023, 21:43

मुख्यमंत्री के हजारीबाग के प्रस्तावित दौरे को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण


हज़ारीबाग: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 18 दिसंबर के हजारीबाग में आगमन को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी है। इस संबंध बीते शुक्रवार को उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को लेकर आवश्यक तैयारियों के बाबत कई निर्देश दिए गए थे।

 इसी क्रम में आज शानिवार को उपायुक्त के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक समेत जिले के आला अधिकारियों ने ईचाक प्रखंड के मुख्य आयोजन स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। 

उन्होंने हेलीपैड लैंडिंग स्थल,पार्किंग, बैठने की व्यवस्था,रोड मरम्मती, साफ सफ़ाई, सुरक्षा आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का आपकी योजना आपके सरकार,आपके द्वार के तहत् आयोजित कार्यक्रम में हजारीबाग का दौरा प्रस्तावित है।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित व कई अधिकारी मौजूद रहे।

Hazaribagh

Dec 09 2023, 21:38

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से तीन सौ करोड़ से अधिक की राशि बरामद होने पर भाजपा हुई हमलावर

जमशेदपुर कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से तीन सौ करोड़ से अधिक की राशि बरामद होने पर भाजपा हुई हमलावर।

विधायक सीपी सिंह ने कहा- कांग्रेस नेता के यहाँ पैसा मिलना आश्चर्य की बात नही, कांग्रेस का मतलब करप्शन, अब ईडी करे मामले की विस्तृत जांच।

विधायक सीपी सिंह

जमशेदपुर। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। जिसमें अबतक विभाग को 300 करोड़ से अधिक नकद मिला है। इतनी बड़ी मात्रा में नकद बरामद होने पर एक ओर जहां आम से लेकर खास लोग हैरान हैं। तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी एवं इंडी अलायंस पर हमलावर है।

 शनिवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर के द्वारा कांग्रेस पार्टी और इंडी अलायंस के भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर प्रेस-वार्ता आयोजित की गई। प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक सीपी सिंह ने कांग्रेस और इंडी अलायंस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के यहां से पैसा मिलना कोई आश्चर्य की बात नही है। इतने अधिक मात्रा में नकद राशि बरामद किया जाना ही आश्चर्य की बात है।

 आजाद भारत के इतिहास में यह पहली घटना है जब 300 करोड़ से अधिक की नकद राशि इनकम टैक्स के द्वारा बरामद की गई है। कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह राशि झारखंड के लूट-खसोट का है जो नकली गांधी परिवार के लिए रखे गए थे, जिसे दिल्ली पहुंचाने की योजना थी। इसी बीच आयकर विभाग को भनक लगने पर यह कार्रवाई की गई और पैसे बरामद किए गए। संभावना यह भी है कि यह पैसा छत्तीसगढ़ में हंग असेंबली होने पर विधायकों के 'खरीद पॉलिटिक्स' और रिजॉर्ट पॉलिटिक्स' के लिए रखा गया था। सीपी सिंह ने कहा कि अब यह मामला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का बनता है। 

ईडी इस मामले में हस्तक्षेप कर इसकी विस्तृत जांच करें और एक-एक पैसे का हिसाब कर इसका खुलासा करें। 

विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लंबे शासनकाल के सभी दौर में लूट और भ्रष्टाचार के मामले उजागर हुए हैं। पंडित नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक के कार्यकाल में बड़े घोटाले और भ्रष्टाचार हुए। उन्होंने कहा कि आज सभी दल अपना और अपने परिवार के राजनीतिक भविष्य को बचाने के लिए एक साथ आ रहे हैं। कहा कि इस गठबंधन में शामिल दलों को देखे तो दरअसल ये इंडी गठबंधन नही है बल्कि भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है। 

सीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट कहना है कि जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी जी की गारंटी है। 

सांसद विद्युत वरण महतो

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में भ्रष्टाचार और लूट शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए संकल्पित है। पीएम नरेंद्र का संकल्प है "न खायेंगे, न खाने देंगे और जिन्होंने भी जनता का पैसा खाया उसको भी बाहर निकालेंगे।" सांसद विद्युत महतो ने कहा कि यह भी चर्चा है कि झारखंड के लूट का पैसा उड़ीसा क्षेत्र को सुरक्षित मानकर वहीं गाड़ियों में भरकर ले जाया जाता रहा है। यह भ्रष्टाचार कोई साधारण नहीं है जिसकी गहन जांच होनी चाहिए।

 कहा कि भाजपा मांग करती है कि भ्रष्टाचार में आकंठ लिप्त सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी हो, उनकी कड़ाई से पूछताछ हो। पार्लियामेंट से सांसद को बर्खास्त कर प्रवर्तन निदेशालय इस मामले को अपने अधीन लें। सांसद विद्युत महतो ने कहा कि इंडी गठबंधन स्वार्थी दलों का गठबंधन मात्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और लालू प्रसाद यादव जैसे नेता व परिवार वाली अन्य पार्टी देश के विकास के बजाय राजनीति में अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अधिक सक्रिय हैं। 

उनका मकसद सिर्फ परिवारवाद और अपना राजनीतिक भविष्य है। इनके पास न तो नीति है, न नीयत और न ही नेता। विद्युत महतो ने पिछले दिनों मानगो क्षेत्र में दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर की घटना पर चिंता जताते हुए इसे हेमंत सरकार की विफलता बताया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में अपराधी और माफिया पूरी तरह से बेखौफ और बेलगाम हैं। पूरे राज्य में लोग भयाक्रांत हैं।

Hazaribagh

Dec 09 2023, 19:06

खनन विभाग की कारवाई,ईचाक के टेप्सा में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन के विरूद्ध छापामारी


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षकमनोज रतन चोथे,हजारीबाग के आदेशानुसार जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश पर हजारीबाग जिलान्तर्गत ईचाक थाना के मौजा टेप्सा में अवैध रूप से पत्थर खदान में पत्थर उत्खनन के विरूद्ध छापामारी खान निरीक्षक एवं ईचाक थाना के पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से दिनांक 09.12.2023 को किया गया। 

छापामारी में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन में प्रयुक्त एक्सप्लोडर, डेटोनेटर, तार, टेस्टर, पानी निकालने वाले मोटर का मोटर स्टाटर, मोटर स्वीच एवं अन्य सामग्री को जप्त करते हुए मुख्य अवैधकर्ता राज किशोर प्रसाद उर्फ राज किशोर मेहता, पिता पोखनाथ मेहता, साकिन गुँजा, थाना ईचाक एवं अन्य अज्ञात संलिप्तों के विरूद्ध ईचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।