*राशन न मिलने पर ग्रामीण नाराज, डीएम से की शिकायत*
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम तलवीपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी को पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन्हें अभी तक उचित दर विक्रेता के यहां से राशन प्राप्त नहीं हुआ है।
ग्राम के कार्ड धारक यूनुस अली, सलीम, अहमद हुसैन, महेश, मायावती ,उषा देवी, भगवती प्रसाद आदि ने आरोप लगाया है कि उनकी ग्राम पंचायत की उचित दर दुकान, ग्राम पंचायत टकेली से अटैच कर दी गई है टकेली के उचित दर विक्रेता के यहां जब हम लोग खाद्यान्न लेने गए तो विक्रेता ने कहा कि तुम लोगों का स्टॉक मेरे पास नहीं है।इसलिए हम तुम्हें खाद्यान्न नहीं दे पाएंगे।
कार्ड धारकों ने आरोप लगाया है कि दुकानदार द्वारा खाद्यान्न न देने से अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के कार्ड धारक खाद्यान्न पाने से वंचित होकर इधर-उधर भटक रहे हैं, कार्ड धारकों ने उप जिला अधिकारी से खाद्यान्न दिलाए जाने की मांग की है।
इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक रूपेश जैन ने बताया कि, ग्राम तलवीपुर की उचित दर विक्रेता रेनू देवी के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज कराई जा चुकी है और उनसे अवशेष खाद्यान्न को उचित दर विक्रेता टकेली मिथिलेश कुमारी को हस्तांतरित करने के लिए निर्देशित किया गया है, परंतु रेनू देवी द्वारा अभी तक अवशेष खाद्यान्न मिथिलेश कुमारी उचित दर विक्रेता टकेली को हस्तांतरित नहीं किया गया है।
इस संबंध में रेनू देवी उचित दर विक्रेता तलवीपुर को नोटिस देकर अवशेष खाद्यान्न को मिथिलेश कुमारी उचित दर विक्रेता टकेली को हस्तांतरित करने के निर्देश दिया गया है ग्राम तलवीपुर के कार्ड धारकों को शीघ्र ही खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Dec 12 2023, 17:29