गरीब युवा नहीं रहेंगे बेरोजगार, बसेगी गृहस्थी, मिलेगा रोजगार


14 दिसंबर को 25 जोड़ों का कराएंगे सामूहिक विवाह वर-वधू को भेंट करेंगे टोटो समेत घर बसाने के कई उपहार

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल बतौर जनप्रतिनिधि सदैव आमजनमानस की मदद के लिए कुछ अनोखा करने की कोशिश में जुटे रहते हैं। इसी कड़ी में वह 14 दिसंबर 2023 को 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराएंगे। 

विवाह मंडप का स्थल होगा डीपीएस शंकरपुर का विशाल प्रांगण और यह भव्य आयोजन सामूहिक विवाह समारोह की शुरूआत सुबह 10:00 बजे से होगी जो सूर्यास्त से पूर्व संपन्न होगा। वहां न सिर्फ वर-वधू एक-दूजे का दामन थाम जिंदगी के सफर को आगे बढ़ाएंगे, बल्कि सुखद दांपत्य जीवन के आरंभिक चरण में उन्हें सदर विधायक की ओर से भरपूर सहयोग भी मिलेगा। 

एक तो शादी का बीड़ा भी सदर विधायक ने ही उठाया है, तो उनकी गृहस्थी की शुरूआत कराने की जिम्मेवारी भी ली है। उनका उद्देश्य है कि गरीब युवा गृहस्थी में उलझकर बेरोजगारी का दंश न झेलें, बल्कि रोजगार से जुड़कर नए जीवन का आरंभ उल्लास, खुशी और सुखमय तरीके से करें। इसी परिकल्पना के तहत उन्होंने इन नवदंपतियों को उपहार में टोटो समेत गृहस्थी से जुड़े कई सामान बतौर सौगात भेंट करेंगे।

 हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल अपने क्षेत्र में इस अनोखे परोपकार के इकलौते ऐसे सूत्रधार हैं, जिन्होंने न सिर्फ गरीब युवक-युवतियों को परिणय सूत्र में बांधने की पहल की, बल्कि उनके रोजी-रोजगार की व्यवस्था भी की। 

इस संबंध में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल कहते हैं कि उन्होंने पहली बार एक छोटी-सी शुरूआत की है। उनकी कोशिश होगी कि इस शुभ कार्य में वह साल-दर-साल भागीदार बनें। उन्होंने यह भी कहा की हमारी कोशिश है की जीवन बसे भी और चले भी। समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी उन्होंने ऐसे पुनीत और मानवीय कार्यों के लिए आगे बढ़ने का अपील किया ।

राज्यपाल समेत कई गणमान्य को निमंत्रण

विधायक मनीष जायसवाल ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मिलकर उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया है। उनके अलावा अन्य कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। डीपीएस स्कूल मैदान में आयोजित होनेवाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही है। टेंट, पंडाल और मंडप बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

 

दूल्हा-दुल्हन को कई सामान देने की है योजना

सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन को गृहस्थी के कई सामान देने की योजना है। बेरोजगारों को टोटो भेंट करने या जो पूर्व से रोजगार से जुड़े हैं, उन्हें बाइक या फिर दुल्हन के नाम से एफडी भेंट करने के साथ सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान सहित कई उपहार भी देने की योजना है। इनमें टीवी, फ्रिज, अलमारी, कंबल, दो अटैची ट्रॉली, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, बाल्टी सेट, बर्तन सेट, वर्तन स्टैंड, सब्जी स्टैंड, पांच पीस साड़ी और पांच पीस सूट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट, शृंगार बॉक्स, 10 पीस शर्ट और पैंट, दो चादर, कैसरोल आदि भी बतौर उपहार बेटी विदाई के वक्त बतौर उपहार दिए जाएंगे।

जनता के हर सुख-दु:ख में रहे हैं भागीदार

बतौर जनप्रतिनिधि हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल जनता के हर सुख-दु:ख में भागीदार बनकर खड़े रहना उनकी आदतों में शुमार है। कोरोना काल में इसकी बड़ी झलक देखने को मिली थी। इसके अलावा पढ़ाई, खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों के विकास में सदर विधायक सदैव लोगों का सहयोग करते रहे हैं।

सदर विधायक के दोनों जुड़वा छोटे भाइयों के 25 वें शादी सालगिरह को यागदार बनाने का सौगात है यह कार्यक्रम

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के दो जुड़वा भाई प्रशांत जायसवाल उर्फ़ राजा एवं निशांत जायसवाल उर्फ़ राजू के 25 वें शादी सालगिरह को यादगार बनाने का यह कार्यक्रम सौगात भी होगा। विधायक मनीष जायसवाल के दोनों भाइयों की शादी एक ही मंडप पर 12 दिसंबर 1998 को हजारीबाग के लक्ष्मी सिनेप्लेक्स सभागार में हुई थी। वर्तमान साल उनके शादी का 25 वां साल पूर्ण हो रहा है। ऐसे में इसे यागदार बनाने के लिए जायसवाल परिवार की ओर से यह पहल किया जा रहा है। जहां एक साथ 25 जोड़े का गठबंधन होगा और इस स्मृति को वे सदैव अपने साथ रखेंगे ।

लक्ष्मी देवी जायसवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब लगातर दूसरी बार एंजल्स हाई स्कूल टीम ने जीता

हज़ारीबाग: लक्ष्मी देवी जायसवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 का फाइनल रविवार को वेल्स क्रिकेट मैदान में हुआ। 

फाइनल मैच एंजल्स हाई स्कूल हज़ारीबाग और एलेक्स पब्लिक स्कूल बरही के बीच खेला गया। जिसमें एलेक्स पब्लिक ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में 10 विकेट पर कुल 93 रन बनाए। इसके जवाब में एंजल्स हाई स्कूल की टीम ने 32.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 94 रन बनाए और 4 विकेट से जीतकर विजेता का खिताब एंजेल्स हाई स्कूल टीम ने अपने नाम कर लिया।

 एंजल्स हाई स्कूल की टीम ने लगातार दूसरी बार यह ख़िताब जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया है ।

एलेक्स के तरफ से नीतीश कुमार ने 20 रन बनाए और एंजल्स के दानिश और यथार्थ ने 4- 4 विकेट लिए। एंजल्स के अविरल राज ने 32 रन और दानिश ने 21 रन बनाए। एलेक्स के शिव यादव ने 2 विकेट लिए। फाइनल मैन के ऑफ द मैच एंजल्स के यथार्थ बने। फाइनल मैच में अंपायर मनोहर सिंह और रंजीत कुमार ने अहम भूमिका निभाया। 

हजारीबाग के प्रतिष्ठित जायसवाल परिवार की ओर से एचडीसीए के सहयोग से पीछले 17 वर्षों से हजारीबाग में उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान बरस टूर्नामेंट में जिले भर के कुल 15 इंटर स्कूल क्रिकेट टीम ने भाग लिया था ।

मौके पर एचडीसीए के विकास चौधरी, आशीष दा, बंटी तिवारी रितेश सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए और विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी भेंट किया ।

*जिले के तापमान में लगातार गिरावट व बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की*


आवासहीन, गरीब, दिव्यांग, अतिवृद्ध, निःसहाय व्यक्तियों को वितरित करें कंबल : उपायुक्त

हज़ारीबाग: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, रांची से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखण्ड राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है जिससे हजारीबाग जिला में भी शीतलहर,ठण्ड, कुहासा के प्रकोप की संभावना बन रही है। इसके आलोक में शीतलहर व ठण्ड से बचाव के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, हजारीबाग ने जिले वासियों की सुरक्षा के लिए कई निर्देश जारी किये हैं। 

उपायुक्त नैंसी सहाय ने अपने अधीनस्थों को इन निर्देशों का अनुपालन सक्रियता से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। 

उपायुक्त ने शीतलहर, ठण्ड की दृष्टि से सभी जगह विशेषकर ज्यादा संवेदनशील इलाको, नदियों , नालों , डैम के किनारे बसे गाँव, सार्वजनिक स्थल यथा रैन बसेरा, अस्पताल परिसर, रेल , बस , रिक्शा पड़ाव, मुसाफिरखाना इत्यादि में अलाव का जलाया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

शहरी क्षेत्रों में रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, असहायों, आवास विहीन एवं सदृश्य श्रेणी के ऐसे गरीब निःसहाय व्यक्तियों के रहने हेतु रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था करने तथा जहाँ रैन बसेरा उपलब्ध न हों, वहाँ वैकल्पिक व्यवस्था करने, इस कार्य में गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग लेने, सभी रैन बसेरों, शरणस्थलों में अलाव, कम्बल इत्यादि की समुचित व्यवस्था के साथ आम जनमानस की सूचना के लिए इसका प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। 

वहीं उपायुक्त ने रैन बसेरों की व्यवस्था एवं रख-रखाव स्थानीय नगर निकायों के माध्यम से समुचित निगरानी करते हुए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

 शीतलहर से प्रभावित जनता विशेषकर आवासहीन, गरीब, रिक्शाचालक, दिव्यांग, अतिवृद्ध, निःसहाय व्यक्तियों को चिन्हित6 करते हुए आवश्यकतानुसार कम्बल का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

उपायुक्त ने शीतलहर से बचाव के उपायों का आम जनता के बीच जागरूकता एवं बचाव हेतु प्रचार-प्रसार, विशेषकर स्कूल, कॉलेज, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से शहरी- ग्रामीण क्षेत्रों में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

उन्होंने शीतलहर से बचाव के उपाय के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के पम्पलेटों, समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, होर्डिंग एवं बैनर के माध्यम से भी जनता को अवगत कराने,

शीतलहर से मृत्यु की सूचना आने के साथ इसके तथ्यों की जाँच व उनके आश्रितों को नियमानुसार समुचित सहयोग करने का निर्देश दिया है। 

उपायुक्त ने कुहासे के दौरान नदियों / डैम के आस-पास एवं पुल से लगी सड़कों पर विशेष ट्रैफिक निगरानी करने तथा पीसीआर वैन, हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर निःसहाय एवं वृद्ध व्यक्तियों के ठण्ड से बचाव हेतु विशेष निगरानी बरतने का निर्देश जारी किया है।

उपायुक्त ने जिलेवासियों से ठंड से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन के निर्देशों का अनुपालन करने की अपील की है।

मुख्यमंत्री के हजारीबाग के प्रस्तावित दौरे को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण


हज़ारीबाग: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 18 दिसंबर के हजारीबाग में आगमन को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी है। इस संबंध बीते शुक्रवार को उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को लेकर आवश्यक तैयारियों के बाबत कई निर्देश दिए गए थे।

 इसी क्रम में आज शानिवार को उपायुक्त के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक समेत जिले के आला अधिकारियों ने ईचाक प्रखंड के मुख्य आयोजन स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। 

उन्होंने हेलीपैड लैंडिंग स्थल,पार्किंग, बैठने की व्यवस्था,रोड मरम्मती, साफ सफ़ाई, सुरक्षा आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का आपकी योजना आपके सरकार,आपके द्वार के तहत् आयोजित कार्यक्रम में हजारीबाग का दौरा प्रस्तावित है।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित व कई अधिकारी मौजूद रहे।

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से तीन सौ करोड़ से अधिक की राशि बरामद होने पर भाजपा हुई हमलावर

जमशेदपुर कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से तीन सौ करोड़ से अधिक की राशि बरामद होने पर भाजपा हुई हमलावर।

विधायक सीपी सिंह ने कहा- कांग्रेस नेता के यहाँ पैसा मिलना आश्चर्य की बात नही, कांग्रेस का मतलब करप्शन, अब ईडी करे मामले की विस्तृत जांच।

विधायक सीपी सिंह

जमशेदपुर। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। जिसमें अबतक विभाग को 300 करोड़ से अधिक नकद मिला है। इतनी बड़ी मात्रा में नकद बरामद होने पर एक ओर जहां आम से लेकर खास लोग हैरान हैं। तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी एवं इंडी अलायंस पर हमलावर है।

 शनिवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर के द्वारा कांग्रेस पार्टी और इंडी अलायंस के भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर प्रेस-वार्ता आयोजित की गई। प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक सीपी सिंह ने कांग्रेस और इंडी अलायंस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के यहां से पैसा मिलना कोई आश्चर्य की बात नही है। इतने अधिक मात्रा में नकद राशि बरामद किया जाना ही आश्चर्य की बात है।

 आजाद भारत के इतिहास में यह पहली घटना है जब 300 करोड़ से अधिक की नकद राशि इनकम टैक्स के द्वारा बरामद की गई है। कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह राशि झारखंड के लूट-खसोट का है जो नकली गांधी परिवार के लिए रखे गए थे, जिसे दिल्ली पहुंचाने की योजना थी। इसी बीच आयकर विभाग को भनक लगने पर यह कार्रवाई की गई और पैसे बरामद किए गए। संभावना यह भी है कि यह पैसा छत्तीसगढ़ में हंग असेंबली होने पर विधायकों के 'खरीद पॉलिटिक्स' और रिजॉर्ट पॉलिटिक्स' के लिए रखा गया था। सीपी सिंह ने कहा कि अब यह मामला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का बनता है। 

ईडी इस मामले में हस्तक्षेप कर इसकी विस्तृत जांच करें और एक-एक पैसे का हिसाब कर इसका खुलासा करें। 

विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लंबे शासनकाल के सभी दौर में लूट और भ्रष्टाचार के मामले उजागर हुए हैं। पंडित नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक के कार्यकाल में बड़े घोटाले और भ्रष्टाचार हुए। उन्होंने कहा कि आज सभी दल अपना और अपने परिवार के राजनीतिक भविष्य को बचाने के लिए एक साथ आ रहे हैं। कहा कि इस गठबंधन में शामिल दलों को देखे तो दरअसल ये इंडी गठबंधन नही है बल्कि भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है। 

सीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट कहना है कि जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी जी की गारंटी है। 

सांसद विद्युत वरण महतो

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में भ्रष्टाचार और लूट शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए संकल्पित है। पीएम नरेंद्र का संकल्प है "न खायेंगे, न खाने देंगे और जिन्होंने भी जनता का पैसा खाया उसको भी बाहर निकालेंगे।" सांसद विद्युत महतो ने कहा कि यह भी चर्चा है कि झारखंड के लूट का पैसा उड़ीसा क्षेत्र को सुरक्षित मानकर वहीं गाड़ियों में भरकर ले जाया जाता रहा है। यह भ्रष्टाचार कोई साधारण नहीं है जिसकी गहन जांच होनी चाहिए।

 कहा कि भाजपा मांग करती है कि भ्रष्टाचार में आकंठ लिप्त सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी हो, उनकी कड़ाई से पूछताछ हो। पार्लियामेंट से सांसद को बर्खास्त कर प्रवर्तन निदेशालय इस मामले को अपने अधीन लें। सांसद विद्युत महतो ने कहा कि इंडी गठबंधन स्वार्थी दलों का गठबंधन मात्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और लालू प्रसाद यादव जैसे नेता व परिवार वाली अन्य पार्टी देश के विकास के बजाय राजनीति में अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अधिक सक्रिय हैं। 

उनका मकसद सिर्फ परिवारवाद और अपना राजनीतिक भविष्य है। इनके पास न तो नीति है, न नीयत और न ही नेता। विद्युत महतो ने पिछले दिनों मानगो क्षेत्र में दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर की घटना पर चिंता जताते हुए इसे हेमंत सरकार की विफलता बताया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में अपराधी और माफिया पूरी तरह से बेखौफ और बेलगाम हैं। पूरे राज्य में लोग भयाक्रांत हैं।

खनन विभाग की कारवाई,ईचाक के टेप्सा में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन के विरूद्ध छापामारी


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षकमनोज रतन चोथे,हजारीबाग के आदेशानुसार जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश पर हजारीबाग जिलान्तर्गत ईचाक थाना के मौजा टेप्सा में अवैध रूप से पत्थर खदान में पत्थर उत्खनन के विरूद्ध छापामारी खान निरीक्षक एवं ईचाक थाना के पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से दिनांक 09.12.2023 को किया गया। 

छापामारी में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन में प्रयुक्त एक्सप्लोडर, डेटोनेटर, तार, टेस्टर, पानी निकालने वाले मोटर का मोटर स्टाटर, मोटर स्वीच एवं अन्य सामग्री को जप्त करते हुए मुख्य अवैधकर्ता राज किशोर प्रसाद उर्फ राज किशोर मेहता, पिता पोखनाथ मेहता, साकिन गुँजा, थाना ईचाक एवं अन्य अज्ञात संलिप्तों के विरूद्ध ईचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

फिल्म जगतगुरु श्री रामकृष्ण का प्रचार अभियान का प्रारंभ हजारीबाग से किया गया


हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित किया गया और इसके साथ ही प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया गया। 

इस फिल्म में सभी कलाकार झारखन्ड के हैं। संगीत और पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुम्बई में कराया गया है। भजन सम्राट अनूप जलोटा, सुरेश वाडकर एवं महालक्ष्मी अइयर ने गीतों को गाया है। 

गीतकार डा हरेराम पांडेय और गजानंद पाठक हैं। फिल्म के निर्देशक डा बिमल कुमार मिश्रा और निर्माता गजानंद पाठक हैं।

माननीय सांसद महोदय ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस पर इस फिल्म का प्रीमियर शो हजारीबाग में कराने का प्रस्ताव रखा है। निर्माता टीम ने सहमति जताई है।गजानंद पाठक ने प्रस्ताव दिया कि फिल्म जगतगुरू श्री रामकृष्ण को भारतीय संसद के ऑडीटोरियम में दिखाया जाए। माननीय सांसद महोदय ने कहा कि वे इसका पुरा प्रयास करेंगे। माननीय सांसद महोदय ने स्वामी विवेकानन्द की वाणी और जगतगुरू श्री रामकृष्ण परमहंस की वाणी को जन जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। श्री रामकृष्ण परमहंस के शिष्य स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि सत्य एक ही है और ज्ञानी जन उसे विविध प्रकार से कहते हैं। सांसद महोदय ने इसके प्रचार की आवश्यकता पर जोर दिया।

स्कूल वैन और सवारी बस में हुई टक्कर वैन चालक की हो गई मृत्यु


हजारीबाग के कटकमसांडी में स्कूल वैन और सवारी बस में हुई टक्कर इसमें वैन चालक की दुखद मृत्यु हो गई है और कई बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं। 

सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत रांची रेफर किया गया है।

सांसद हजारीबाग जयंत सिन्हा ने कहा कि स्कूल वैन और सवारी बस में हुई टक्कर की दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें वैन चालक की दुखद मृत्यु हो गई है और कई बच्चे बुरी तरह घायल हैं।

हमारे प्रतिनिधि घटनास्थल पर मौजूद हैं और हर संभव सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं।

घायलों को हर बेहतर इलाज मिले, यह सुनिश्चित करवा रहे हैं।

माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल ने किया चरही में किसानों के बीच बीज वितरण

हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत चरही स्थित बिरसा मैदान के समीप पैक्स भण्डार से  इस बीज वितरण के मुख्य अतिथि झारखण्ड विधानसभा के सचेतक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी के शूभ हाथों से विधिवत फीता कटकर उद्धघाटन किए। 

और किसानों के बीच गेहूं,यूरिया,दवा, लिकविड का बिज वितरण किया गया।। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चुरचू प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, जिला परिषद सदस्य बासुदेव करमाली,चुरचू मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह,विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी, चरही उप मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि अभिजीत सिंह,चरही पंचायत समिति सदस्य आशा राय,पूर्व पैक्स अध्यक्ष भूनेशर ठाकुर,पैक्स अध्यक्ष संदीप ठाकुर,पूर्व मुखिया उमेस सिंह, फुलेश्वर महतो,रोहन ठाकुर समाज सेवी,रामचरण करमाली, रतन सिंहा, जीतू ठाकुर,सूरज सिंह, सकुर अंसारी,जमाहिर करमाली,निर्मल ठाकुर,बालेसर महतो,मोहन ठाकुर,जागो महतो,रबीना खातून,नर्सिंग राय,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थें।।

नगर निगम हजारीबाग द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लगाया गया शिविर


हज़ारीबाग: वार्ड संख्या 18 और 19 के लिए आरईओ कार्यालय इंद्रपुरी चौक में शिविर लगाया गया। इस कार्यक्रम में शहरी निवासियों के लिए सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को रूबरू कराते हुए उन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जा रहा है ताकि कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न हो। 

नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल ने लाभुकों के बीच कंबल, धोती सारी का वितरण किया।इस शिविर में नगर निगम से तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाया गया।शिविर में होल्डिंग टैक्स से 9, ट्रेड लाइसेंस से 6, सावित्री योजना में 9,सर्वजन पेंशन योजना में 2 आवेदन प्राप्त हुआ।

 जरूरत मंदो के बीच 180 कंबल तथा 83 धोती साड़ी वितरण किया गया एवं 50 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। अगला शिविर कदमा-2 नवाटर में दिनांक 12-12-2023 को वार्ड 23 एवं 24 के लिए लगाया जाएगा।