*चार दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन, प्रतिभागियों द्वारा गणित शिक्षण को रोचक सरल और आकर्षक बनाने के बारे में समूह चर्चा कर प्रस्तुति दी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। निपुण भारत मिशन, को सफल बनाने तथा बच्चों को बुनियादी भाषा एवं गणित विषय की कक्षा के सापेक्ष दक्षताएं प्राप्त कराने के लिए शिक्षकों में शिक्षण के कौशलों को विकसित करने के उद्देश्य से ब्लाक संसाधन केंद्र में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन, प्रतिभागियों द्वारा गणित शिक्षण को रोचक सरल और आकर्षक बनाने के बारे में समूह चर्चा कर प्रस्तुति दी और प्रशिक्षकों के द्वारा फीडबैक दिया गया।
संदर्भ दाता सुरेश कुमार ने गणित किट की उपयोगिता तथा आई सी टी के प्रयोग के बारे में प्रतिभागी शिक्षकों को जानकारी दी। संदर्भदाता अनवर अली ने कार्यपुस्तिका एवं अभ्यास पत्रक के महत्व और उसके प्रभावी प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया। संदर्भदाता संदीप कुमार वर्मा, पवन कुमार मित्तल, लेखाकार सुनील तिवारी तथा कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला ने तकनीकी सपोर्ट दिया। इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद हुसैन, राष्ट्रीय कुमार, रूक्मिणी देवी, रामावती वर्मा, मोहम्मद अहमद, पुनीता देवी आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।
Dec 11 2023, 16:26