*अनेक जन्मों के पुण्य से जब सत्संग मिलता है तभी संतों का दर्शन होता है :राम शंकर दास वेदांती*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए संत शिरोमणि अनंत विभूषित राम शंकर दास वेदांती महाराज अयोध्या धाम ने देव दुर्लभ सत्संग की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, सत्संग केवल प्रभु श्री राम की कृपा से मनुष्य को ही प्राप्त होता है उनकी कृपा के बिना यह संभव नहीं है ।
उन्होंने कहा कि अनेक जन्मों के पुण्य से जब सत्संग मिलता है तभी संतों का दर्शन होता है संसार में संतों का दर्शन मात्र ही, सभी पापों को नष्ट करने वाला है। संत शिरोमणि वेदांती महाराज ने कहा कि, जब सत्संग मिल जाता है तब अज्ञान से उत्पन्न मोह नष्ट हो जाता है और ज्ञान की प्राप्त हो जाती है, ज्ञान के उदय होने से मनुष्य की मोह माया और संसार की आसक्ति नष्ट हो जाती है।
कथा व्यास ने कहा कि मनुष्य रोज सोता है और जगाता है यही एक क्रम है परंतु उसे जागा हुआ तभी माना जाएगा जब सभी विषय भोगों से आसक्ति को त्याग कर संतों में आसक्ति करता है, उन्होंने कहा कि सत्संग से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है और ज्ञान के बिना सत्संग संभव नहीं है, बिन सत्संग विवेक न होई,राम कृपा बिन सुलभ न सोई। श्री राम कथा की अमृत वर्षा का पान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तिजन महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।
Dec 11 2023, 16:25